सोमवार, 13 सितंबर 2021

आरोपों की जांच के लिए पैनल गठित होगें: एससी


अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को पेगासस मामले पर सुनवाई हुई। सुनवाई में केंद्र सरकार ने साफ कर दिया कि वह इस मामले पर एफिडेविट दाखिल नहीं करने जा रही है। इसकी वजह बताते हुए केंद्र ने कहा कि ऐसे मामलों में एफिडेविट दाखिल नहीं किया जा सकता। लेकिन वह जासूसी के आरोपों की जांच के लिए पैनल गठित करने को राजी है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रमना ने सख्ती भी दिखाई। उन्होंने कहा कि कोर्ट जानना चाहता है कि आखिर सरकार इस मामले पर क्या कर रही है। दरअसल, इससे पहले की सुनवाई में केंद्र सरकार ने हलफनामा दाखिल करने के लिए दो बार वक्त लिया था, लेकिन अब उसने सीधे तौर पर इनकार कर दिया।
सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जासूसी के लिए किसी खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हुआ या नहीं, यह पब्लिक डोमेन का मामला नहीं है। इस मामले की स्वतंत्र डोमेन विशेषज्ञों की एक समिति द्वारा जांच की जा सकती है और इसे सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस मुद्दे पर केंद्र सरकार से नाराजगी जताई। सीजीआई रमना ने कहा कि आप बार-बार उसी बात पर वापस जा रहे हैं। हम जानना चाहते हैं कि सरकार क्या कर रही है। पब्लिक डोमेन वाले तर्क पर कोर्ट ने कहा कि हम राष्ट्रीय हित के मुद्दों में नहीं जा रहे है।  हमारी सीमित चिंता लोगों के बारे में है। केंद्र सरकार ने समिति बनाने की बात कही इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समिति की नियुक्ति कोई मुद्दा नहीं है। बल्कि हलफनामे का उद्देश्य यह है कि पता चले कि आप (सरकार) कहां खड़ी है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-394 (साल-02)
2. मंगलवार, सितंबर 14, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -24 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 12 सितंबर 2021

हाई एल्टिट्युड एरियल डिफेंस सिस्‍टम को हटाया

काबुल/ वाशिंगटन डीसी। अफगानिस्‍तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अमेरिका ने सऊदी अरब में तैनात पैट्रियट मिसाइल सिस्टम और टर्मिनट हाई एल्टिट्युड एरियल डिफेंस सिस्‍टम को हटा दिया है। आखिर अफगानिस्‍तान में अमेरिकी सैनिकों के हटने के बाद बाइडन प्रशासन ने सऊदी अरब में यह कदम क्‍यों उठाया। क्‍या अमेरिका ने सच में सऊदी अरब का साथ छोड़ दिया। इसके पीछे बाइडन प्रशासन की क्‍या रणनीति है। अमेरिका की इस रणनीति के पीछे चीन का क्‍या लिंक है। आइए जानते हैं विशेषज्ञों की राय।

प्रो. हर्ष पंत का कहना है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन अब सेना को पूरी तरह से चीन पर केंद्र‍ित करना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि अब बाइडन प्रशासन का पूरा ध्‍यान चीन पर होगा जो राष्‍ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर उसका मुख्‍य प्रतिद्वंदी बनकर उभरा है। प्रो. पंत ने कहा कि बाइडन ने शुरू में यह संकेत दिया था कि वह ईरान के साथ तनाव कम करेंगे। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका अंतरराष्‍ट्रीय परमाणु समझौते पर फिर से बातचीत करने का इच्‍छुक हैं। 
हालांकि, बाइडन के पूर्ववर्ती डोनाल्‍ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ सख्‍त रुख अपना रखा था। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय को लगता है कि खाड़ी देशों में अब जंग का खतरा कम हुआ है। इस बीच, सऊदी अरब ने खुद से हूती विद्रोहियों के खिलाफ अपनी सुरक्षा को मजबूत कर लिया है। उन्‍होंने कहा कि इसी रणनीति के तहत अमेरिका ने खाड़ी देशों सऊदी अरब, इराक, कुवैत, जॉर्डन से आठ पैट्रियोटऐंटी मिसाइल स‍िस्‍टम हटाने का फैसला लिया था। उन्‍होंने कहा कि बाइडन प्रशासन के रुख में यह बदलाव खाड़ी देशों में तनाव के कम होने और सऊदी अरब-ईरान में बातचीत शुरू होने और अमेरिका के रणनीतिक अनिवार्यता में बदलाव के बाद आया है। बाइडन प्रशासन ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है जब अफगानिस्‍तान से भी अमेरिकी अभियान खत्‍म हो गया है। इस वजह से इस इलाके से सैनिकों और हथियारों को कम किया जा रहा है।

उद्योगपति-पूंजीपतियों की पसंदीदा है मोदी सरकार

बांदा। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि देश में किसी पार्टी की नहीं बल्कि चंद उद्योगपति और पूंजीपतियों की पंसदीदा नरेन्द्र मोदी की सरकार है।

राकेश टिकैत ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि देश में अगर किसी राजनीतिक दल की सरकार होती तो किसानों की समस्याओं पर विचार कर 10 माह से चलाए गए आंदोलन को समाप्त करने का हल निकाला जाता। देश में सिर्फ मोदी सरकार है और उनके साथ बड़ी-बड़ी कंपनियां है। जिसके चलते आंदोलन के मुद्दों में सुनवाई नहीं हो रही है।

जिला कार्यालय संकट मोचन आश्रम में बैठक हुईं

कौशाम्बी। भगवा रक्षा परिषद के जिला कार्यालय कौशाम्बेस्वर संकट मोचन आश्रम में बैठक हुई। जिसमें बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष रोहित मिश्रा ने समस्त पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह जिम्मेदारी से सनातन धर्म से जुड़े लोगों को संगठन से जोड़े और अपने दायित्व का निर्वाह करें। उनके साथ जिला प्रवक्ता कृष्ण कुमार (राजू केशरवानी) ने कहा कि परिषद में जुड़े सभी पदादिकारी अपने अपने दायित्व को समझे और जो निर्देश दिये जायें। उसे जिम्मेदारी से सक्रियता के साथ निभाये और जनपद में भगवा रक्षा परिषद का विस्तार करने के लिए प्रत्येक पदादिकारी सदस्यता अभियान में सहयोग करें। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर उपाध्याय विधानसभा सह मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह उर्फ रामू सिंह, जिलामंत्री कौशिक अग्रहरि,जिला प्रवक्ता तरुण तिवारी,पंकज त्रिपाठी, कमलेश प्रजापति, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी,प्रवेश कुमार, विनय निषाद सहित सभी पदादिकारी मौजूद रहे।
समीर अहमद 

जिला कार्यालय जार्जटाउन मे हुआ पिन्टू का स्वागत

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। आज रविवार को समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त लोहिया वाहनी के प्रदेश सचिव मोहम्मद सिद्दीकी उर्फ पिन्टू का स्वागत समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय जार्जटाउन मे हुआ। समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद संचालन शहर दक्षिणी विधानसभा के अध्यक्ष मोहम्मद गौस ने किया। अध्यक्षता करते हुए योगेश चन्द्र यादव ने कार्यालय मे खचाखच भरी हुई भीड मे नौवजवानो से आह्वान किया है, कि सभी युवा साथियों अपने अपने बूथो पर लग जाने के लिए कहा।
समाजवादी पार्टी 2020 विधानसभा चुनाव को लेकर युवाओं पर भरोसा दिखाते हुए संगठन के ऐसे लोगों को पदाधिकारी बना रही है। जिसकी पकड़ समाज में और प्रदेश जिला एवं बूत से लेकर सेक्टर स्तर पर संगठन को मजबूती देने की ताकत रखता हूं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल ने मोहम्मद जलाल उर्फ सिद्दीकी को प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया।
मोहम्मद सिद्दीकी कई साल से समाजवादी पार्टी में रहकर बिना पद के कार्य कर रहे थे और समाजवादी पार्टी के शहर दक्षिणी विधानसभा के कई बार से अध्यक्ष मोहम्मद गौस के छोटे भाई हैं।
मोहम्मद सिद्दीकी के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर युवा कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है।
आज जिला कार्यालय प्रयागराज प्रथम आगमन पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
जनाब मोहम्मद सिद्दीकी के स्वागत कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव राम मूरत यादव पूर्व महानगर अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ,महबूब उस्मानी, पार्षद पुलकित यादव ,बृजेश केसरवानी ,शंभू यादव ,श्यामू यादव ,रोहित नंदा निषाद ,राजेश यादव ,सलामत खान ,संदीप पटेल अजूर्न फाइटर,प्रवीण केसरवानी आदि लोगों ने फूल माला एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...