सोमवार, 13 सितंबर 2021

ऑस्ट्रेलिया की अदालत में पेश हुई प्रधानाध्यापिका

मेलबर्न। बाल यौन अपराध में आरोपी स्कूल की एक पूर्व प्रधानाध्यापिका सोमवार को ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत में पेश हुई। आरोपी को छह साल तक चली कानूनी लड़ाई के बाद इजराइल से प्रत्यर्पित किया गया था। मालका लीफर (54) पर मुकदमा चलने लायक पर्याप्त साक्ष्य हैं या नहीं इस पर फैसला लेने के लिए ‘मेलबर्न मजिस्ट्रेट्स कोर्ट’ में सुनवाई शुरू हुई।
लीफर पर 2004 से 2008 के बीच मेलबर्न के एडस इजराइल स्कूल की प्रमुख के तौर पर काम करते हुए बच्चियों के बाल यौन अपराध संंबंधित बलात्कार समेत 74 आरोप हैं। सुनवाई अगले सोमवार तक चलने की उम्मीद है और सिस्टर दस्सी एर्लिच, निकोल मेयर और एली सैपर उन 10 चश्मदीदों में से हैं जिन्हें सुनवाई के दौरान गवाही देनी है। लीफर को जनवरी में इजराइल से प्रत्यर्पित किया गया।
उसके प्रत्यर्पण में हो रही देरी पर ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों और यहूदी नेताओं ने सरकार की आलोचना की थी। आरोपी का जन्म इजराइल में हुआ था और 2008 में उसके विरुद्ध आरोप लगने शुरू हुए थे। बाद में उसने स्कूल छोड़ दिया और इजराइल वापस चली गई थी।
दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि है लेकिन लीफर पर आरोप लगाने वालों समेत कई आलोचकों ने कहा था कि इजराइली अधिकारियों ने मामले को लंबा खींचा। वहीं, लीफर का दावा था कि वह मुकदमे का सामना करने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थी। इजराइली मनोवैज्ञानिकों के एक दल ने पिछले साल यह पाया कि लीफर अपनी मानसिक स्थिति के बारे में झूठ बोल रही है।

दिसंबर में इजराइल की सर्वोच्च अदालत ने उसके प्रत्यर्पण के विरोध में दायर याचिका खारिज कर दी और इजराइल ने न्याय मामलों के मंत्री ने आरोपी को ऑस्ट्रेलिया भेजने का आदेश पर हस्ताक्षर किये।

17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेगें भूपेंद्र पटेल

इकबाल अंसारी                     
गांधीनगर। गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल आज दोपहर बाद दो बज कर 20 मिनट पर राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत उन्हें शपथ दिलायेंगे। वह अकेले ही शपथ लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी इस अवसर पर उपस्थित रहने की सम्भावना है। भूपेन्द्र पटेल ने कल शाम राजभवन जाकर राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था। सुबह भूपेन्द्र पटेल गुजरात के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नितिन पटेल से की मुलाकात की।
इस मौके पर केंद्रीय निरीक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी (दोनो केंद्रीय मंत्री) तथा पार्टी के केंद्रीय महामंत्री तरुण चुघ , प्रदेश प्रमुख सी आर पाटिल और प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और कई पूर्व मंत्री मौजूद थे, पर पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की अनुपस्थिति से उनकी नाराज़गी की अटकलें भी तेज़ हो गयी हैं। सत्तारूढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने बताया कि भूपेन्द्र पटेल अकेले ही शपथ लेंगे।

जनपदों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया

पंकज कपूर         
देहरादून। राज्य भर में लगातार हो रही बरसात इस बार लोगों के लिए मुसीबत बन कर सामने आई है। वही आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में बारिश से फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं, मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यानी 16 सितंबर तक राज्य के पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है तथा साथ ही मैदानी जनपदों में भी हल्की से मध्यम वर्षा की आशंका जताई गई है। इसके अलावा विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का भी अनुमान बताया है।
मौसम विभाग ने 13 सितंबर को कुमाऊं मंडल के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है जिसमें नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश हो सकती है। 14 को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं तीव्र बौछार, भारी बारिश हो सकती है। 15 सितंबर को कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है,जिनमें पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।
जबकि 16 सितंबर को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ बारिश की संभावना, तथा गढ़वाल मंडल के भी कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

यूपी: मांस व मदिरा को प्रतिबंध करने की मांग की

हरिओम उपाध्याय               
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मथुरा में 10 किलोमीटर के दायरे में मांस और मदिरा को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के बाद अब उत्तराखंड में भी हरिद्वार क्षेत्र के अंतर्गत मांस व मदिरा को प्रतिबंध करने की मांग जोर पकड़ने लगी है।
यहां बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अणि अखाड़े में हुई बैठक में बैरागी संतो ने कहा कि “हर की पैड़ी” से 10 किलोमीटर के दायरे में मांस और मदिरा को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। बैरागी संतो ने जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से हरिद्वार क्षेत्र को मांस-मदिरा मुक्त बनाने की मांग की है।अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा में 10 किलोमीटर के दायरे में मांस और मदिरा को प्रतिबंधित किया है ऐसे में प्राचीन काल से ऋषि मुनियों की तपस्थली रहे हरिद्वार में भी ऐसा नियम बनाया जाना बेहद जरूरी है क्योंकि यहां अनेकों पौराणिक स्थल है। ऐसे में मांस व मदिरा की वजह से यहां अराजकता का माहौल पैदा होता है। उत्तराखंड सरकार को भी जल्द से जल्द यहां 10 किलोमीटर के दायरे में मांस मदिरा को पूरी तरह से प्रतिबंधित करना चाहिए।

पेट्रोल की कीमतों में लगातार कोई बदलाव नहीं हुआ

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे तेल कीमतों के करीब 10 दिनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बीच सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार आठवें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले रविवार को इन दाेनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी। दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा। तेल उत्पादक देश लीबिया में तेल उत्पादन करने वाली कंपनी के प्रमुख को निलंबित किये जाने के साथ ही प्रदर्शनकारियों के उत्पादन ठप करने की चेतावनी के कारण अंतररष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत में तेजी आयी है। आज सुबह सिंगापुर में कारोबार शुरू होने पर ब्रेंट क्रूड 0.7 फीसदी चढ़कर 73.40 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 0.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70.21 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

हालिया मिसाइल परीक्षण के बारे में जानकारी मिली

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका ने कहा है कि उसे उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षण के बारे में जानकारी मिली है और वह इस तरह की गतिविधि को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए खतरा मानता है।

उत्तर कोरियाई समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने सोमवार तड़के बताया कि उत्तर कोरिया ने सप्ताहांत में लंबी दूरी तक प्रहार करने में सक्षम एक नये तरह की क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया। अमेरिकी रक्षा विभाग 'पेंटागन' ने कहा, "हम डीपीआरके क्रूज मिसाइल लॉन्च की रिपोर्ट से अवगत हैं। हम स्थिति की निगरानी करना जारी रखेंगे और अपने सहयोगियों तथा साझीदारों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं।"

पेंटागन ने उत्तर कोरिया की सैन्य गतिविधि को 'उसके पड़ोसियों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष खतरे' को उजागर करने वाला बताया और कहा कि अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। केसीएनए के अनुसार, उत्तर कोरिया ने शनिवार और रविवार को नई मिसाइलों का परीक्षण किया। लंबी दूरी तक मारक क्षमता वाली इन क्रूज मिसाइलों ने लक्ष्य को भेदने से पहले 1,500 किलोमीटर (932 मील) की उड़ान भरी। एजेंसी ने बताया कि दो साल की तैयारी और शोध के बाद किया गया यह परीक्षण सफल रहा।

हमला: हमास के बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया

मॉस्को। इजरायल ने गाजा से शुक्रवार से जारी रॉकेट हमलों के जवाब में हमास के बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सोमवार तड़के यह जानकारी दी। उसने ट्विटर पर कहा, "गाजा से आतंकवादियों ने लगातार तीसरी रात इजरायल पर रॉकेट दागे, जिससे गाजा और इजरायल में लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया। जवाब में, हमने सैन्य प्रशिक्षण के लिए उपयोग किये जाने वाले चार हमास परिसरों, एक हथियार कार्यशाला और एक भूमिगत आतंकवादी सुरंग के प्रवेश द्वार पर हमले किये।"

लगभग एक घंटा पहले, आईडीएफ ने कहा कि आयरन डोम एरियल डिफेंस सिस्टम ने गाजा से दक्षिणी इजरायल की ओर दागे गये एक रॉकेट को मार गिराया है। आईडीएफ ने रविवार शाम कहा कि आयरन डोम एरियल डिफेंस सिस्टम ने गाजा से दागे गये एक रॉकेट को मार गिराया। उसने रविवार सुबह कहा कि इजरायल की सेना ने शनिवार को गाजा से इजरायल की ओर रॉकेट लॉन्च के जवाब में गाजा पट्टी में एक रॉकेट उत्पादन संयंत्र सहित हमास के कई ठिकानों पर हमले किये।

इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्ट बैंक में शनिवार शाम सैकड़ों फिलीस्तीनी नागरिक इजरायली सेना के साथ भिड़ गये। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस के गोले दागे गये और कई लोग घायल हो गये।गाजा से शुक्रवार देर रात इजरायल पर एक रॉकेट दागा गया। आईडीएफ ने शनिवार सुबह कहा कि उसने रॉकेट हमले के जवाब में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया था।

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...