कविता गर्ग
मुबंई। रॉकस्टार एक्ट्रेस नरगिस फाखरी पैंडेमिक के समय से यूएस में रह रही हैं। इस दौरान वे सोशल मीडिया के जरिए अपने भारतीय फैंस संग जुड़ी हुई हैं। एक समय था जब नरगिस और एक्टर-प्रोड्यूसर उदय चोपड़ा के लव अफेयर की चर्चा जोरों पर थी। अब एक इंटरव्यू में नरगिस ने आखिरकार उदय संग अपने रिलेशनशिप का खुलासा कर दिया है।
संग बातचीत में नरगिस ने उदय के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा- 'उदय और मैंने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। भारत में मिले सभी शख्स में से वो सबसे खूबसूरत इंसान था। मैं शायद पब्लिकली इस बात को कभी नहीं बताती क्योंकि लोगों ने मुझे अपने रिलेशनशिप पर कुछ ना कहने की सलाह दी थी।
पर मुझे इसका अफसोस होता है क्योंकि मुझे शायद पहाड़ की ऊंचाइयों पर जाकर चिल्लाकर यह बताना चाहिए था कि मैं एक खूबसूरत रूह के साथ हूं। इंटरनेट और सोशल मीडिया बहुत फेक है और बाहर बैठे लोगों को कभी सच नहीं पता चलेगा। अधिकतर समय हम ऐसे लोगों को अपनी प्रेरणा समझ बैठते हैं जिनकी बुराई पर्दे के पीछे समझ आती है।
नरगिस और उदय चोपड़ा के डेटिंग की खबरें 2014 में सामने आई थीं। हालांकि उस समय दोनों ने इससे इनकार कर दिया था। मिड डे के साथ इंटरव्यू में नरगिस ने ये तक कहा था। मैं फिर दोहरा रही हूं कि उदय और मैं डेट नहीं कर रहे हैं। पर वो हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा रहेंगे। भारत में मेरे बहुत ही कम दोस्त हैं और मुझे खुशी है कि उनमें से वो एक हैं।
दोनों के ब्रेकअप के बाद नरगिस न्यूयॉर्क लॉट गई थीं। कयास लगाए जा रहे थे कि ब्रेकअप की वजह से नरगिस ने भारत छोड़ दिया है। बाद में नरगिस के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने हेल्थ इशूज के कारण वापस लौटने का फैसला किया था।
नरगिस ने 2011 में फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वे मद्रास कैफे, फटा पोस्टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो, किक, स्पाई, अजहर, हाउसफुल 3, डिशुम, बैंजो, अमावस और पिछले साल तोरबाज में नजर आई थीं।