रविवार, 12 सितंबर 2021

कथित साजिश का भंडाफोड़, युवक को अरेस्ट किया

हरिओम उपाध्याय           
महोबा। जिले के पनवाड़ी क्षेत्र में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण कराए जाने की कथित साजिश का भंडाफोड़ करके पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। इलाके के गावों में जाकर गरीब और भोले-भाले ग्रामीणों को बरगला कर उनका धर्म परिवर्तन कराता था।
मिली जानकारी के मुताबिक सिमरिया गांव के निवासियों से मिली शिकायत पर पुलिस ने कल शाम आशीष जॉन नामक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से भारी मात्रा में धार्मिक साहित्य बरामद किया गया है। आरोप है कि धर्म प्रचारक के रूप में उक्त युवक द्वारा इस इलाके के गावों में जाकर गरीब और भोले-भाले ग्रामीणों को बरगला कर उनका धर्म परिवर्तन कराता था। वह ग्रामीणों को कथित तौर पर विभिन्न प्रकार से लोभ लालच देता था और तमाम प्रकार की चमत्कारिक कहानियां सुनाए पढ़ने के लिए धार्मिक साहित्य का निशुल्क वितरण करके उनका ब्रेनवास भी करता था।
उन्होंने बताया कि आरोपी आशीष जान बलिया जिले का मूल निवासी बताया गया है। वह पिछले करीब आठ वर्षों से पनवाड़ी कस्बे में एक मकान में किराए पर रहते हुए अपने काम को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने उसके विरुद्ध विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम 2020 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया है तथा जांच शुरू की है। उधर प्रकरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व एसपी सुधा सिंह से भेंट की है और आरोपी के विदेशी संपर्कों की आशंका ब्यक्त करते हुए मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है।


ऐमा ने महिला सिंगल यूएस ओपन खिताब जीता

लंदन। ब्रिटेन की ऐमा रादुकानू ने कनाडा की लेलाह फर्नांडीज को हराकर महिला सिंगल यूएस ओपन खिताब जीत लिया है। मात्र 18 साल की ऐमा रादुकानू ने ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया। वो ऐसा करने वाली 53 साल में ब्रिटेन की पहली महिला खिलाड़ी हैं।  उन्होंने फाइनल में कनाडा की लैला फर्नांडीज को हराया जो उनकी हमउम्र हैं। रादुकानू ने फर्नांडीज को 6-4, 6-3 से हराकर ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा कर लिया।
दोनों फाइनल खेलने वाली टीनेजर लड़कियां पहली बार फाइनल खेल रही थीं। साल के अखिर में ग्रैंडस्लैम को नया विजेता मिल ही गया। 150वें स्थान पर रहीं रादुकानू और फर्नांडीज 73वीं  रैंकिंग की खिलाड़ी हैं। 1977 में विंबलडन में वर्जीनिया वेड के बाद ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी जीतने वाली रादुकानू पहली ब्रिटिश महिला हैं। वह 2004 में विंबलडन में मारिया शारापोवा के 17 साल के होने के बाद से महिला खिताब का दावा करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी भी हैं।
रादुकानू पेशेवर युग में ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वालिफायर हैं। अपने दूसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही रादुकानू ने यूएस ओपन में अभी तक अपने सभी 18 सेट जीते हैं। इसमें क्वालिफाईंग दौर के तीन और मुख्य ड्रॉ के छह मैच शामिल हैं। रादुकानू को तो मुख्य ड्रा में पहुंचने की भी उम्मीद नहीं थी, लेकिन उन्होंने आज फाइनल ही अपने नाम कर दुनिया को चौंका दिया।
 


टीवी धारावाहिक की अभिनेत्री को गिरफ्तार किया

तिरुवनंतपुरम। केरल में एक पारंपरिक नौका में जूते पहनकर चढ़ने के बाद मंदिर के रीति-रिवाजों का उल्लंघन करने के आरोप में जांच का सामना कर रही मलयालम टीवी धारावाहिक की एक अभिनेत्री को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी ये जाने के बाद अभिनेत्री का बयान दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री निमिषा और कथित तौर पर तस्वीरें खींचने में उनकी मदद वाले दोस्त का बयान दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें थाने में जमानत देकर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''पहले हमने मामला दर्ज किया था। आज हमने उन्हें थाने बुलाकर गिरफ्तार किया। बयान दर्ज किये जाने के बाद थाने में जमानत देकर रिहा कर दिया।''
अभिनेत्री निमिषा ने इससे पहले बुधवार को फोन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अज्ञात लोगों द्वारा गाली-गलौज और धमकी देने की शिकायत की थी।मलयालम धारावाहिकों की अभिनेत्री पर आरोप है कि उन्होंने एक धार्मिक कार्यक्रम में चप्पल पहनकर नौका पर सवार होने और मंदिर के रीति रिवाजों का उल्लंघन किया है। हालांकि, इस मामले में हंगामा मचने के बाद अभिनेत्री की तरफ से सफाई भी दी गई थी। अभिनेत्री ने कहा था कि जब मुझे पता चला कि मैंने जो किया वह रीति रिवाजों तथा परंपराओं के विरुद्ध है, तो मैंने उसी समय सोशल मीडिया पर साझा की गई कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरों को तुरंत हटा लिया।अभिनेत्री ने यह भी कहा था कि मुझे नहीं पता था कि पल्लीयोदम (रस्मी सर्प नौका) पर पैर रखना गलत है और यह केवल मंदिर परंपराओं के लिए है। लेकिन तब से मुझे अज्ञात लोगों से धमकियां मिल रही हैं।

एडवेंचर टूरर हिमालयन की कीमतों में इजाफा किया

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने एक बार फिर भारत में अपनी मोटरसाइकिल्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। दो महीने के अंदर दूसरी बार कीमतों में इजाफा किया गया है। इससे पहले जुलाई में कीमतें बढ़ाई गई थीं। दरअसल, कंपनी ने रॉयल एनफील्ड की पॉपुलर मोटरसाइकिल और अपनी एडवेंचर टूरर हिमालयन की कीमतों में इजाफा किया है। कीमतों में 5 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। ये बढ़ोतरी सभी कलर और वेरिएंट लागू होगी।

अब ग्राहक को Royal Enfield Meteor 350 के फायरबॉल के लिए एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये, स्टेलर के लिए 2.05 लाख रुपये और सुपरनोवा के लिए 2.15 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे। जबकि रॉयल एनफील्ड हिमालयन खरीदने पर ग्राहकों को अब 2.10 लाख रुपये से 2.18 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक कीमत देनी होगी।

उर्वशी ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया

कविता गर्ग 
मुबंई। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं।उर्वशी अक्सर अपने नए-नए वीडियो शेयर कर फैन्स का भरपूर मनोरंजन करती हैं। इसी क्रम में उर्वशी रौतेला का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे इन दिनों ट्रेंड कर रहे गाने पर शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं। उर्वशी का इस वीडियो में स्वैग भी देखने लायक है। वे वीडियो में ब्लैक कलर के आउटफिट में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में वे ब्लैक कलर का टॉप, ब्लैक पैंट और हाई ब्लैक बूट्स में डांस करती हुई देखी जा सकती हैं। वीडियो में उर्वशी अपने हाथों में बंदूक लेकर डांस कर रही हैं, जो कि लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है।

व्यवहार न्यायालय में अदालत का आयोजन किया

दुष्यंत टीकम       
 जशपुर। बगीचा व्यवहार न्यायालय में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 70 प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति से किया गया। यह पहली बार है यह इतनी बड़ी संख्या में प्रकरणों का निराकरण किया गया।
ग्रेड 2 मजिस्ट्रेट सचिन पाल टोप्पो ने बताया कि लोक अदालत के आयोजन से पक्षकारों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच प्रकरण पर सहमति बनाई जाती है। उच्च न्यायालय के निर्देश पर बगीचा में 70 प्रकरणों का निराकरण हुआ है।











बट्ट का बयान मीडिया में जारी खबरों के बाद आया

काबूल। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट का मानना ​​है कि भारतीय इंडिया कप्तान विराट कोहली को 'डर्टी गेम' का निशाना बना रही है। बट्ट का बयान मीडिया में जारी उन खबरों के बाद आया है। जिसमें कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दौरान विराट कोहली के कुछ फैसलों से नाखुश था। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि भारत अगर संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहता है तो विराट की जगह रोहित शर्मा को टी20 का कप्तान बनाया जा सकता है।
बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'क्या आप इस खबर की टाइमिंग देखते हैं? मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि बोर्ड क्या सोचता है, यह उनके अपने मूल्यांकन के बारे में है कि कौन अपने क्रिकेट को आगे ले जा सकता है...लेकिन क्या यह इन बातों पर चर्चा करने का समय है? अब बात हो रही है कि विराट कोहली की कप्तानी खतरे में है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में एक सीरीज खेली, अपनी टीम को शानदार तरीके से लीड किया। लेकिन टीम चयन को लेकर उनकी आलोचना की जा रही है। हालांकि इसके बावजूद वह लगातार अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं और बदले में टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है। उनकी टीम हर फॉर्मेट में टॉप पर है और सामने विश्व कप है, इसलिए मीडिया में इस तरह की खबरें आना एक 'डर्टी गेम' के अलावा और कुछ नहीं है।विराट कोहली और रोहित शर्मा द्वारा व्हाइट बॉल सीरीज जीत की तुलना करने के सवाल पर पूर्व पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज ने कहा कि रोहित एक बहुत अच्छा कप्तान है, लेकिन कोहली का भी सभी प्रारूपों में जीत का प्रतिशत अच्छा है। उन्होंने कहा, ' मैंने यह पहले भी कहा है, रोहित शर्मा एक बहुत अच्छे कप्तान हैं, बहुत सफल हैं। लेकिन यह इन चीज के बारे में बात करने का समय नहीं है। मुझे लगता है कि यह समय नहीं है और उस आदमी ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा किया है। यह खबर फिर से सामने आ रही है, लेकिन बुरी मंशा है जो नहीं होनी चाहिए।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...