रविवार, 12 सितंबर 2021

मसूद के किसी भी देश भागने की अफवाहें झूठी

काबुल। पंजशीर घाटी में रेजिस्टेंस फोर्स का नेतृत्व करने वाले अहमद मसूद अभी भी अफगानिस्तान में ही हैं। हालांकि, पंजशीर के 70 फीसदी मुख्य इलाकों पर अब तालिबान का कब्जा हो चुका है। ईरानी की न्यूज एजेंसी ‘फार्स’ ने कुछ सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी ने बताया है कि पूर्व अफगान गुरिल्ला कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद के तुर्की या किसी और देश भागने की अफवाहें झूठी हैं। मसूद अफगानिस्तान में ही किसी सुरक्षित ठिकाने पर मौजूद हैं।

तालिबान ने बीते हफ्ते ही यह ऐलान किया था कि अब तक अजेय रहे पंजशीर प्रांत पर भी उसने कब्जा कर लिया है। हालांकि, तालिबान से लोहा ले रही विद्रोही सेना नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट यानी एनआरएफ ने इस दावे को खारिज किया था। एनआरएफ का नेतृत्व अहमद मसूद और पूर्व अफगान उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह कर रहे हैं। सालेह ने खुद को अफगानिस्तान का केयरटेकर राष्ट्रपति भी घोषित किया था। बीते महीने 14 अगस्त को राजधानी काबुल पर कब्जे के बाद ही तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर नियंत्रण का ऐलान कर दिया था। हालांकि, पंजशीर घाटी पर अब तक उसका नियंत्रण नहीं हो सका था। वहीं, एनआरएफ का कहना था कि अभी भी वह पंजशीर के अहम इलाकों में मौजूद है और उनकी जंग जारी रहेगी।

मसूद के करीबी कासिम मोहम्मदी के हवाले से समाचार एजेंसी फार्स ने लिखा है, ‘हालिया दिनों में तालिबान पंजशीर में घुसा है और अब 70 फीसदी मुख्य सड़कों पर उसका कब्जा है, लेकिन पंजशीर घाटी अब भी पूरी तरह विद्रोही बलों के नियंत्रण में है।’ बीते बुधवार, ताजिकिस्तान में अपदस्थ अफगान सरकार के राजदूत ने भी यह कहा था कि अहमद मसूद और अमरुल्लाह सालेह अफगानिस्तान से भागे नहीं है और उनकी सेना अभी भी तालिबान से लोहा ले रही है। राजदूत जाहिर अगबर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि वह सालेह से लगातार संपर्क में हैं और सुरक्षा कारणों की वजह से वे और रेजिस्टेंस लीडर्स किसी तरह के संवाद से दूर हैं।

इस बीच अमरुल्लाह सालेह के भतीजे ने बताया कि तालिबान ने सालेह के भाई और उनके ड्राइवर को पंजशीर घाटी में मार गिराया है। उन्होंने बताया कि रोहुल्लाह सालेह अजीजी अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे और तभी तालिबान लड़ाकों ने एक चेकपॉइंट पर उनकी गाड़ी रोकी और गोलियां बरसा दीं।

नेताओं की अगुवाई में विधायक की सदस्यता ग्रहण

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। कांग्रेस के पुरोला विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार ने आज दिल्ली बीजेपी कार्यायल पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इससे पहले भी कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह को भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई है।मिली जानकारी के अनुसार कुछ देर पहले कांग्रेस के विधायक राजकुमार दिल्ली बीजेपी पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। 

उन्होंने वहां पहुचंकर आज भारतीय जनता पार्टी के फूल को खिलाने का दामन थाम लिया है। इससे पूर्व ही राजकुमार बीजेपी में शामिल होने वाले थे लेकिन किसी वजह से वह सदस्या ग्रहण नहीं कर पाये थे। इससे पहले ही विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे बीजेपी धनौल्टी विधानसभा से एमएलए प्रीतम सिंह पंवार को पूर्व ही पार्टी में शामिल करा चुकी है। पुरोला एमएलए राजकुमार की पारिवारिक पृष्टिभूमि कांग्रेस रही है। उनके पिता ने 1985 उत्तरकाशी से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था।

देश में शनिवार को 72 लाख लोगों के टीके लगाएं

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। देश में शनिवार को 72 लाख 86 हजार 883 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 73 करोड़ 82 लाख 07 हजार 378 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 28,591 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 32 लाख 36 हजार 921 हो गया है। इस दौरान 34,848 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तीन करोड़ 24 लाख 09 हजार 345 हो गयी है। सक्रिय मामले 6595 घटकर तीन लाख 84 हजार 921 रह गये हैं। इसी अवधि में 338 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,42,655 हो गया है।

अरविंद को पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक निर्वाचित किया

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को हुई बैठक में एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक निर्वाचित किया गया है।
सूत्रों ने यह जानकारी दी। पार्टी नेताओं- पंकज गुप्ता और एन डी गुप्ता को सचिव और पार्टी कोषाध्यक्ष चुना गया है। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद ने शनिवार को केजरीवाल समेत 34 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी निकाय का चुनाव किया।



राज्यों में कोविड-19 की वजह से लागू अंकुश हटें

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। प्रमुख वाहन कंपनियों हुंदै तथा होंडा कार्स को उम्मीद है कि बाजार स्थिति में सुधार के बाद त्योहारी सीजन में कारों की मांग मजबूत रहेगी। इन कंपनियों ने कहा कि ज्यादातर राज्यों में कोविड-19 की वजह से लागू अंकुश अब हट गए हैं। ऐसे में कार कंपनियों के लिए त्योहारी सीजन अच्छा रहने की उम्मीद है।
इन कंपनियों का कहना है कि महामारी की वजह से अब ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अपना निजी वाहन खरीदना चाहते हैं। ऐसे में व्यस्त त्योहारी सीजन के दौरान कारों की बिक्री बढ़ सकती है। वाहन कंपनियों का मानना है कि आगे चलकर क्षेत्र के समक्ष सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से आपूर्ति की चुनौती आ सकती है।
इसके अलावा महामारी की तीसरी लहर भी वाहन क्षेत्र को पटरी से उतार सकती है। हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि कारों की मांग की स्थिति अच्छी है। व्यक्तिगत वाहन खरीदने की इच्छा की वजह से देशभर में विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में मांग अच्छी है। त्योहारी सीजन को लेकर माहौल अच्छा नजर आ रहा है।
इसी तरह की राय जताते हुए होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने कहा कि कोविड-19 अंकुश हटने के बाद से बाजार धारणा सुधरी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ माह के दौरान उद्योग की बिक्री के आंकड़े में सुधार शुरुआती अनुमानों से बेहतर रहा है, जो एक अच्छी चीज है।
यही रुख त्योहारों के दौरान भी जारी रहने की उम्मीद है। त्योहारी सीजन की शुरुआत दक्षिण भारत में ओणम से हुई है। अब उत्साह का यह माहौल देश के अन्य बाजारों में देखने को मिल रहा है। गोयल ने कहा कि उद्योग की ओर से कुछ नए मॉडल उतारने की तैयारी है। इससे बेहतर बिक्री का आंकड़ा हासिल करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कंपनी की नई पेशकश कॉम्पैक्ट सेडान अमेज के नए संस्करण को विभिन्न बाजारों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। चिप की कमी के बारे में गर्ग ने कहा कि इससे उद्योग में अन्य कंपनियों के साथ हुंदै भी प्रभावित हुई है। कंपनी मौजूदा परिस्थितियों में अपने उत्पादन को बेहतर तरीके से प्रबंधित करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि हम वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा हैं। ऐसे में हमें भी इसी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। गोयल ने भी आपूर्ति श्रृंखला की अड़चन को स्वीकार करते हुए कहा कि यह उद्योग के समक्ष बड़ा संकट है। उद्योग को मजबूत मांग के बीच आपूर्ति को पूरा करने की चुनौती से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम भी चिप की कमी से जूझ रहे हैं लेकिन हम इसके प्रभाव को कम से कम रखने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं।

संदिग्ध व्यक्ति ने फेसबुक पर अपना अपराध कबूला

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। त्रिलोचन सिंह वजीर हत्याकांड में एक संदिग्ध व्यक्ति ने फेसबुक प्रोफाइल पर अपना अपराध कबूल किया है।  संदिग्ध हरमीत सिंह के बताए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि वो अभी इस बात की भी जांच कर रहे है कि ये फेसबुक अकाउंट किसका है। 
क्राइम ब्रांच सूत्रों ने कहा है कि उन्होंने जम्मू में हरप्रीत और हरमीत के बेटे से भी पूछताछ की है। गौरतलब है कि कबूलनामा छह पन्नों का है। इस कबूलनामे में आखिरी में हरमीत सिंह के दस्तखत और स्याही वाला अंगूठा भी लगा हुआ है।

घोषणा संबंधी मीडिया रिपोर्ट को टैग किया: राहुल

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन तले सप्ताहिक छुट्टी और कार्य दिवस के बीच का अंतर समाप्त हो गया है क्योंकि ‘नौकरियां ही नहीं हैं’।
गांधी ने ट्विटर पर अमेरिका की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी फोर्ड द्वारा भारत में कारों का उत्पादन बंद करने की घोषणा संबंधी एक मीडिया रिपोर्ट को टैग किया।जिसमें उद्योग के अंदरूनी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि 4,000 से अधिक छोटी फर्में बंद हो सकती हैं।गांधी ने हिंदी में किए एक ट्वीट में कहा कि भाजपा सरकार का ‘विकास’ ऐसा कि रविवार-सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि जब नौकरियां ही नहीं हैं तो क्या रविवार, क्या सोमवार।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...