रविवार, 12 सितंबर 2021

जम्मू: आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर अटैक किया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के खानयार इलाके में आतंकवादियों ने रविवार को पुलिस पार्टी पर अटैक कर दिया। हमले में एक पुलिस इंस्पेक्टर अरशद को कई गोलियां लगी हैं। 
जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इलाज के दौरान अरशद शहीद हो गए। जानकारी के अनुसान आंतकी हमला होने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

नरगिस ने उदय संग रिलेशनश‍िप का खुलासा किया

कविता गर्ग      
मुबंई। रॉकस्टार एक्ट्रेस नरगिस फाखरी पैंडेमिक के समय से यूएस में रह रही हैं। इस दौरान वे सोशल मीड‍िया के जर‍िए अपने भारतीय फैंस संग जुड़ी हुई हैं। एक समय था जब नरगिस और एक्टर-प्रोड्यूसर उदय चोपड़ा के लव अफेयर की चर्चा जोरों पर थी। अब एक इंटरव्यू में नरग‍िस ने आख‍िरकार उदय संग अपने रिलेशनश‍िप का खुलासा कर दिया है।
संग बातचीत में नरगिस ने उदय के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा- 'उदय और मैंने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। भारत में मिले सभी शख्स में से वो सबसे खूबसूरत इंसान था। मैं शायद पब्ल‍िकली इस बात को कभी नहीं बताती क्योंकि लोगों ने मुझे अपने रिलेशनश‍िप पर कुछ ना कहने की सलाह दी थी।
पर मुझे इसका अफसोस होता है क्योंकि मुझे शायद पहाड़ की ऊंचाइयों पर जाकर चिल्लाकर यह बताना चाह‍िए था कि मैं एक खूबसूरत रूह के साथ हूं। इंटरनेट और सोशल मीड‍िया बहुत फेक है और बाहर बैठे लोगों को कभी सच नहीं पता चलेगा। अध‍िकतर समय हम ऐसे लोगों को अपनी प्रेरणा समझ बैठते हैं जिनकी बुराई पर्दे के पीछे समझ आती है।
नरगिस और उदय चोपड़ा के डेट‍िंग की खबरें 2014 में सामने आई थीं। हालांकि उस समय दोनों ने इससे इनकार कर दिया था। मिड डे के साथ इंटरव्यू में नरगिस ने ये तक कहा था। मैं फिर दोहरा रही हूं कि उदय और मैं डेट नहीं कर रहे हैं। पर वो हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा रहेंगे। भारत में मेरे बहुत ही कम दोस्त हैं और मुझे खुशी है कि उनमें से वो एक हैं।
दोनों के ब्रेकअप के बाद नरगिस न्यूयॉर्क लॉट गई थीं। कयास लगाए जा रहे थे कि ब्रेकअप की वजह से नरगिस ने भारत छोड़ दिया है। बाद में नरगिस के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने हेल्थ इशूज के कारण वापस लौटने का फैसला किया था।
नरगिस ने 2011 में फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वे मद्रास कैफे, फटा पोस्टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो, किक, स्पाई, अजहर, हाउसफुल 3, ड‍िशुम, बैंजो, अमावस और पिछले साल तोरबाज में नजर आई थीं।


यूपी: कानून बनाए जाने की मांग उठना शुरू हुआ

पंकज कपूर           
हरिद्वार। उत्तराखंड प्रदेश में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने के कानून बनाए जाने की मांग उठना शुरू हो गया है। स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने उत्तराखंड में एक समुदाय विशेष की लगातार बढ़ रही आबादी पर चिंता जताते हुए प्रदेश में गैर हिंदुओं के प्रवेश को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग की है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि समुदाय विशेष के व्यक्तियों को उत्तराखंड प्रदेश में आने से रोकने के लिए स्थाई व अस्थाई निवास पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जाए। उनके अनुसार धर्म नगरी के संतों का मत है कि उत्तराखंड हिमालय में हिंदू देवी-देवताओं का वास है लेकिन कई वर्षों से पहाड़ से लेकर ऋषिकेश और हरिद्वार तक गैर हिंदुओं की आबादी तेजी से बढ़ी है ऐसे में प्रदेश में गैर हिंदुओं को प्रवेश को रोकने के लिए कानून बनाए जाने की आवश्यकता है

कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी

पंकज कपूर                  
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जिला/शहर/ब्लाक एवं नगर इकाइयों में संगठन की गतिविधियों की गहन समीक्षा हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों को जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के प्रभारी एवं सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस पार्टी की जिला/शहर/ब्लाक एवं नगर इकाइयों में संगठन की गतिविधियों की गहन समीक्षा हेतु जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा में नारायण पाल सिंह, प्रभारी एवं विनोद कोरंगा सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी रानीखेत में राजेन्द्र सिंह भण्डारी, पूर्व मंत्री प्रभारी एवं श्री चन्दन सिंह कानू, सहप्रभारी, जिला काग्रेस कमेटी बागेश्वर मे जोत सिंह गुनसोला, पूर्व विधायक प्रभारी एवं श्रीमती गंगा पंचोली सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी चम्पावत में दान सिंह भण्डारी पूर्व विधायक प्रभारी एवं नेत्र सिंह कुंवर सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी चमोली में ललित फस्र्वाण पूर्व विधायक प्रभारी एवं मनोज रावत, सचिव सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी देहरादून में शैलेन्द्र सिंह रावत पूर्व विधायक प्रभारी एवं अभिषेक राकेश, सहप्रभारी, महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून में जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी एवं सरिता नेगी सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी परवादून में फुरकान अहमद, विधायक प्रभारी एवं श्याम लाल आर्य सहप्रभारी, महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार में बलवीर सिंह नेगी, पूर्व विधायक प्रभारी एवं प्रदीप तिवारी महामंत्री सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण में मनोज तिवारी, पूर्व विधायक प्रभारी एवं नीनू सहगल, सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी रूड़की ग्रामीण मे सुरेन्द्र सिह नेगी, पूर्व मंत्री प्रभारी एवं मुकेश नेगी सहप्रभारी, महानगर कांग्रेस कमेटी रूड़की में गोविन्द सिंह कुंजवाल, विधायक प्रभारी एवं श्री अरूणोदय सिंह नेगी सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल में हरीश धामी, विधायक प्रभारी एवं कैलाश पाण्डेय सहप्रभारी, महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी में मदन बिष्ट, पूर्व विधायक प्रभारी एवं राजीव कण्डारी सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी गढ़वाल में स0 इन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा प्रभारी एवं गुल्जार अहमद सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार में राजकुमार, पूर्व विधायक प्रभारी एवं श्रीमती शान्ति रावत सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी पिथौरागढ में करण महरा, उपनेता प्रतिपक्ष प्रभारी एवं दीप सती सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी डीडीहाट में हेमेश खर्कवाल, पूर्व विधायक प्रभारी एवं श्रीमती अंजु लुुठी सहप्रभारी, जिला काग्रेस कमेटी रूद्रप्रयाग में मयूख महर, पूर्व विधायक प्रभारी एवं शान्ति भट्ट सहप्रभारी, जिला काग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल में विजयपाल सजवाण, पूर्व विधायक प्रभारी एवं बालेश्वर सिंह सहप्रभारी, जिला काग्रेस कमेटी देवप्रयाग श्रीमती ममता राकेश, विधायक प्रभारी एवं सुरजीत अग्निहोत्री सहप्रभारी, महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर हेतु मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व मंत्री प्रभारी एवं संजय किरोला सहप्रभारी, शहर कांग्रेस कमेटी रूद्रपुर में महेन्द्रपाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी एवं मुशर्रफ अली टिहरी सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी उधमसिहंनगर में मनोज रावत विधायक प्रभारी एवं श्री बिट्टू कर्नाटक सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी हेतु विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक प्रभारी एवं मदनमोहन शर्मा सहप्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी पुरोला हेतु मातवर सिह कण्डारी, पूर्व मंत्री को प्रभारी एवं सागर मनवाल को सहप्रभारी बनाया गया है।

कथित साजिश का भंडाफोड़, युवक को अरेस्ट किया

हरिओम उपाध्याय           
महोबा। जिले के पनवाड़ी क्षेत्र में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण कराए जाने की कथित साजिश का भंडाफोड़ करके पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। इलाके के गावों में जाकर गरीब और भोले-भाले ग्रामीणों को बरगला कर उनका धर्म परिवर्तन कराता था।
मिली जानकारी के मुताबिक सिमरिया गांव के निवासियों से मिली शिकायत पर पुलिस ने कल शाम आशीष जॉन नामक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से भारी मात्रा में धार्मिक साहित्य बरामद किया गया है। आरोप है कि धर्म प्रचारक के रूप में उक्त युवक द्वारा इस इलाके के गावों में जाकर गरीब और भोले-भाले ग्रामीणों को बरगला कर उनका धर्म परिवर्तन कराता था। वह ग्रामीणों को कथित तौर पर विभिन्न प्रकार से लोभ लालच देता था और तमाम प्रकार की चमत्कारिक कहानियां सुनाए पढ़ने के लिए धार्मिक साहित्य का निशुल्क वितरण करके उनका ब्रेनवास भी करता था।
उन्होंने बताया कि आरोपी आशीष जान बलिया जिले का मूल निवासी बताया गया है। वह पिछले करीब आठ वर्षों से पनवाड़ी कस्बे में एक मकान में किराए पर रहते हुए अपने काम को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने उसके विरुद्ध विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम 2020 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया है तथा जांच शुरू की है। उधर प्रकरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व एसपी सुधा सिंह से भेंट की है और आरोपी के विदेशी संपर्कों की आशंका ब्यक्त करते हुए मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है।


ऐमा ने महिला सिंगल यूएस ओपन खिताब जीता

लंदन। ब्रिटेन की ऐमा रादुकानू ने कनाडा की लेलाह फर्नांडीज को हराकर महिला सिंगल यूएस ओपन खिताब जीत लिया है। मात्र 18 साल की ऐमा रादुकानू ने ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया। वो ऐसा करने वाली 53 साल में ब्रिटेन की पहली महिला खिलाड़ी हैं।  उन्होंने फाइनल में कनाडा की लैला फर्नांडीज को हराया जो उनकी हमउम्र हैं। रादुकानू ने फर्नांडीज को 6-4, 6-3 से हराकर ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा कर लिया।
दोनों फाइनल खेलने वाली टीनेजर लड़कियां पहली बार फाइनल खेल रही थीं। साल के अखिर में ग्रैंडस्लैम को नया विजेता मिल ही गया। 150वें स्थान पर रहीं रादुकानू और फर्नांडीज 73वीं  रैंकिंग की खिलाड़ी हैं। 1977 में विंबलडन में वर्जीनिया वेड के बाद ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी जीतने वाली रादुकानू पहली ब्रिटिश महिला हैं। वह 2004 में विंबलडन में मारिया शारापोवा के 17 साल के होने के बाद से महिला खिताब का दावा करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी भी हैं।
रादुकानू पेशेवर युग में ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वालिफायर हैं। अपने दूसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही रादुकानू ने यूएस ओपन में अभी तक अपने सभी 18 सेट जीते हैं। इसमें क्वालिफाईंग दौर के तीन और मुख्य ड्रॉ के छह मैच शामिल हैं। रादुकानू को तो मुख्य ड्रा में पहुंचने की भी उम्मीद नहीं थी, लेकिन उन्होंने आज फाइनल ही अपने नाम कर दुनिया को चौंका दिया।
 


टीवी धारावाहिक की अभिनेत्री को गिरफ्तार किया

तिरुवनंतपुरम। केरल में एक पारंपरिक नौका में जूते पहनकर चढ़ने के बाद मंदिर के रीति-रिवाजों का उल्लंघन करने के आरोप में जांच का सामना कर रही मलयालम टीवी धारावाहिक की एक अभिनेत्री को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी ये जाने के बाद अभिनेत्री का बयान दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री निमिषा और कथित तौर पर तस्वीरें खींचने में उनकी मदद वाले दोस्त का बयान दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें थाने में जमानत देकर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''पहले हमने मामला दर्ज किया था। आज हमने उन्हें थाने बुलाकर गिरफ्तार किया। बयान दर्ज किये जाने के बाद थाने में जमानत देकर रिहा कर दिया।''
अभिनेत्री निमिषा ने इससे पहले बुधवार को फोन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अज्ञात लोगों द्वारा गाली-गलौज और धमकी देने की शिकायत की थी।मलयालम धारावाहिकों की अभिनेत्री पर आरोप है कि उन्होंने एक धार्मिक कार्यक्रम में चप्पल पहनकर नौका पर सवार होने और मंदिर के रीति रिवाजों का उल्लंघन किया है। हालांकि, इस मामले में हंगामा मचने के बाद अभिनेत्री की तरफ से सफाई भी दी गई थी। अभिनेत्री ने कहा था कि जब मुझे पता चला कि मैंने जो किया वह रीति रिवाजों तथा परंपराओं के विरुद्ध है, तो मैंने उसी समय सोशल मीडिया पर साझा की गई कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरों को तुरंत हटा लिया।अभिनेत्री ने यह भी कहा था कि मुझे नहीं पता था कि पल्लीयोदम (रस्मी सर्प नौका) पर पैर रखना गलत है और यह केवल मंदिर परंपराओं के लिए है। लेकिन तब से मुझे अज्ञात लोगों से धमकियां मिल रही हैं।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...