शनिवार, 11 सितंबर 2021

सरकार के बीच चल रहा टकराव हो सकता हैं खत्म

राणा ओबरॉय          
करनाल। हरियाणा में करनाल में किसानों और सरकार के बीच चल रहा टकराव जल्द ही खत्म हो सकता है।करनाल के बसताड़ा टोल पर 28 अगस्त को किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ सख्त कार्रवाई समेत अन्य मांगों को लेकर किसान यहां धरना दे रहे हैं। अब किसानों और अफसरों के बीच टकराव खत्म हो सकता है और इसके संकेत शुक्रवार देर रात तक चली अफसरों और किसानों की बैठक में मिले। बता दें कि सरकार के निर्देश पर किसानों से बातचीत करने के लिए शुक्रवार को कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) देवेंद्र सिंह करनाल पहुंचे हुए थे। वहीं, किसानों की ओर से इस बैठक में भाकियू हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी समेत पंद्रह सदस्यीय कमेटी के किसान नेता भी शामिल थे।

बलात्कार करने के आरोपी को आजीवन कारावास

रांची। झारखंड के रांची जिले में पॉक्सो कोर्ट ने 6 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोपी को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने आरोपी पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मासूम बच्ची से रेप का ये मामला तीन साल पुराना है।

रांची की स्पेशल कोर्ट (पॉक्सो) ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के जुर्म में दोषी जाबर आलम को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की राशि नहीं देने पर उसे 6 महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।
ट्रायल के दौरान पीड़ित पक्ष की ओर से 6 और बचाव पक्ष की ओर से 2 गवाहों की गवाही दर्ज की गई थी। तमाम सबूतों और गवाहों के आधार पर आरोपी को सजा सुनाई गई है। इस मामले में बीते मंगलवार को ही रांची सिविल कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार दिया था।
कोर्ट के फैसले की जानकारी देते हुए पब्लिक प्रोसिक्यूटर ने बताया कि अदालत ने आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो की धारा 4 के तहत दोषी ठहराया है और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोषी जाबर आलम पर 6 सितंबर 2018 को बच्ची की रिश्तेदार ने केस दर्ज कराया था।
दर्ज शिकायत के मुताबिक, बच्ची अपने घर के बाहर मोहल्ले में बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी जाबर आलम बच्ची को उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में बच्ची की मेडिकल जांट में भी दुष्कर्म की बात सामने आई थी।

कार के नहर में गिरने से परिवार के 4 लोगों की मौंत

श्रीनगर। जम्मू शहर के बाहरी छोर पर मिरान साहिब इलाके में एक कार के नहर में गिर जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार की देर रात उस समय हुई , जब एक कार सतवाडी से बहादुरपुर,अरनिया जा रही थी। कार में आठ लोग सवार थे। इसी दौरान मिरान साहिब के समीप एक छोटे पुल से गुजरते समय कार नहर में गिर गयी।

मृतकों की पहचान केवल कृष्ण(60), सुरजीत कुमारी(52) , मानसी(2) और दो माह की प्रांशी के रूप में की गयी है। कार में सवार अन्य गणेश कुमार , कंचन, मीनू कुमारी और सुशांत को बचा लिया गया है।

यूपी: 1 दर्जन से अधिक पीसीएसों के ट्रांसफर किए

हरिओम उपाध्याय        

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में देर रात एक दर्जन से ज्यादा पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए है। पीसीएस हिमांशु कुमार गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट कानपुर से तबादला कर टीजी लखनऊ, विश्व भूषण मिश्रा एडीएम टीजी का लखनऊ तबादला कर एडीएम प्रशासन नागरिक उड्डयन निदेशालय, अमित कुमार अपर नगर आयुक्त लखनऊ का तबादला कर रायबरेली में एडीएम प्रशासन, पंकज कुमार वर्मा का महाराजगंज ट्रांसफर कर एडीएम एफआर, प्रदीप कुमार एडीएम चंदौली को बलिया में सिटी मजिस्ट्रेट, विनीत सिंह एडीएम को गोरखपुर सिटी, नागेंद्र सिंह को देवरिया में एडीएम एफआर, प्रदीप वर्मा को एसडीएम उन्नाव से ट्रांसफर कर अलीगढ़ में सिटी मजिस्ट्रेट, राजीव पांडेय एसडीएम एटा को बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट, शैलेन्द्र कुमार सिंह एडीएम सिटी गाजियाबाद को ओएसडी यमुना एक्सप्रेस अथार्टी, विपिन कुमार सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद को एडीएम सिटी, अविनाश त्रिपाठी ओएसडी ग्रेटर नोयडा को नगर मजिस्ट्रेट ग़ाज़ियाबाद, अमित भट्ट को सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ, राम भरत तिवारी को एडीएम एफआर सीतापुर बनाया है।

प्रदर्शनकारियों को तालिबान की ओर निशाना बनाया

जेनेवा। संयुक्त राष्ट्र (संरा) ने शुक्रवार को अफगानिस्तान में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों को तालिबान की ओर निशाना बनाए जाने पर उसकी आलोचना की उसे चेतावनी दी गई। उन्हाेंने कहा कि अफगानिस्तान में सभी परिवारों को पर्याप्त मात्रा में खाना नहीं मिल रहा है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की प्रवक्ता रवीना शामदासनी ने कहा कि हम तालिबान को आगाह करते हैं कि शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करने वालों और विरोध प्रदर्शनों को कवर करने वाले पत्रकारों के प्रति बल प्रयोग और मनमाने ढंग से उन्हें हिरासत में लेना तत्काल प्रभाव से बंद करे। प्रवक्ता ने कहा अगस्त में तालिबानी सशस्त्र लड़ाके भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोला-बारूद और चाबुक का इस्तेमाल कर रहे थे, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी थी। तालिबान ने 1996 से 2001 के शासनकाल की तुलना में अब की बार अधिक उदारवादी शासन का वादा किया, लेकिन उन्होंने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि वे विरोध प्रदर्शनों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस सप्ताह की शुरुआत में सशस्त्र तालिबान ने हेरात सहित पूरे अफगानिस्तान के शहरों में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया, जहां दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुश्री शमदासानी ने कहा कि मानवाधिकार कार्यालय को भी विश्वसनीय रिपोर्ट मिली थी कि तालिबानी बंदूकधारियों ने पिछले महीने राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश में एक व्यक्ति और एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
उन्होंने कहा कि बुधवार को कम से कम पांच पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया और दो को कई घंटों तक बुरी तरह पीटा गया। शरमदासनी ने कहा कि एक पत्रकार ने बताया कि उसे सिर में लात मारी गयी थी और उससे का गया कि आप भाग्यशाली हैं कि आपका सिर नहीं काटा गया।
उन्होंने कहा कि वहां पत्रकारों को डराया और धमकाया जा रहा है जो केवल अपना काम करने का प्रयास में लगे हुए हैं। इस बीच विश्व खाद्य कार्यक्रम ने चेतावनी दी कि अफगानिस्तान में बड़े पैमाने पर 93 प्रतिशत परिवारों को पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं मिल रहा है।

जोरदार धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में लगीं आग

हरिओम उपाध्याय        
बदायूंं। बिल्सी क्षेत्र के गांव रिसौली की नगू पट्टी में शुक्रवार की रात्रि लगभग साढ़े दस बजे जोरदार धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल हो गईं। आसपास के कई मकान खतरे में पड़ गए। विद्युत विभाग को सूचना दी गई। इलाके की बिजली गुल हो गई।
मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाई जा सकी।  ट्रांसफार्मर जलने से गांव की विद्युत सप्लाई ठप हो गई है। जर्जर लाइन और पोल की अधिक दूरी के अलावा घटती बढ़ती वोल्टेज, ओवरलोड की वजह से ट्रांसफार्मर में धमाका हो गया।
ट्रांसफार्मर फटने की वजह से उसमें भरे तेल का रिसाव हो गया और भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें काफी ऊंचाई तक फैलने लगीं। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। बिजली उपकेंद्र को घटना की जानकारी दी गई। गनीमत यह रही कि मकानों में आग नहीं लगी। नत्थू , खुरशाद अंसारी, अबरार, प्रेमपाल, सुम्मेरी, छोटे आदि ग्रामीणों ने डीएम से जर्जर लाइन को बदलवाने की मांग की है।

जनपदों में 3 दिन भी बारिश की संभावना जाहिर की

पंकज कपूर            
देहरादून। उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में अगले तीन दिन भी बारिश की सम्भावना जाहिर की गई है। 12, 13 व 14 सितंबर को भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और आम जनता से सावधान रहने की अपील की गई है। 
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रपयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में तीन दिनों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। अल्मोड़ा में भी रूकर—रूक कर बारिश का अनुमान है, वहीं 13 और 14 को भी राज्य के चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश, तीव्र बौछारें पड़ने की सम्भावना जाहिर की गई है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मौसम का मिजाज कुछ दिनों तक स्थिर रहने की उम्मीद है। कहीं तेज व कहीं हल्की बारिश पहाड़ों में होते रहेगी।
इधर मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए समस्त जिलाधिकारियों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को चौकस रहने के निर्देश दिये हैं। खास तौर पर प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर विशेश व्यवस्था की गई है। आम जनता को भी बिना विशेष कारण नदी—नालों के आस—पास नहीं जाने की हिदायत दी गई है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...