शनिवार, 11 सितंबर 2021

जोरदार धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में लगीं आग

हरिओम उपाध्याय        
बदायूंं। बिल्सी क्षेत्र के गांव रिसौली की नगू पट्टी में शुक्रवार की रात्रि लगभग साढ़े दस बजे जोरदार धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल हो गईं। आसपास के कई मकान खतरे में पड़ गए। विद्युत विभाग को सूचना दी गई। इलाके की बिजली गुल हो गई।
मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाई जा सकी।  ट्रांसफार्मर जलने से गांव की विद्युत सप्लाई ठप हो गई है। जर्जर लाइन और पोल की अधिक दूरी के अलावा घटती बढ़ती वोल्टेज, ओवरलोड की वजह से ट्रांसफार्मर में धमाका हो गया।
ट्रांसफार्मर फटने की वजह से उसमें भरे तेल का रिसाव हो गया और भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें काफी ऊंचाई तक फैलने लगीं। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। बिजली उपकेंद्र को घटना की जानकारी दी गई। गनीमत यह रही कि मकानों में आग नहीं लगी। नत्थू , खुरशाद अंसारी, अबरार, प्रेमपाल, सुम्मेरी, छोटे आदि ग्रामीणों ने डीएम से जर्जर लाइन को बदलवाने की मांग की है।

जनपदों में 3 दिन भी बारिश की संभावना जाहिर की

पंकज कपूर            
देहरादून। उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में अगले तीन दिन भी बारिश की सम्भावना जाहिर की गई है। 12, 13 व 14 सितंबर को भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और आम जनता से सावधान रहने की अपील की गई है। 
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रपयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में तीन दिनों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। अल्मोड़ा में भी रूकर—रूक कर बारिश का अनुमान है, वहीं 13 और 14 को भी राज्य के चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश, तीव्र बौछारें पड़ने की सम्भावना जाहिर की गई है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मौसम का मिजाज कुछ दिनों तक स्थिर रहने की उम्मीद है। कहीं तेज व कहीं हल्की बारिश पहाड़ों में होते रहेगी।
इधर मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए समस्त जिलाधिकारियों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को चौकस रहने के निर्देश दिये हैं। खास तौर पर प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर विशेश व्यवस्था की गई है। आम जनता को भी बिना विशेष कारण नदी—नालों के आस—पास नहीं जाने की हिदायत दी गई है।

पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता लेंगे विधायक

पंकज कपूर         
देहरादून। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है। कांग्रेस के पुरोला से विधायक राजकुमार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक राजकुमार कल दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता लेंगे।
इससे पहले राजकुमार 2007 से 2012 के समय में सैदपुर से बीजेपी के विधायक थे, वहीं 2012 में पुरोला से राजकुमार ने टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने राजकुमार को टिकट नही दिया, जिसके बाद राजकुमार कांग्रेस के टिकट पर 2017 विधानसभा चुनाव में पुरोला से जीतकर विधायक बने थे। वहीं सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि वह एक बार फिर से अपने घर वापसी करने जा रहे हैं और कल दिल्ली में वह बीजेपी को शामिल होंगे।
पूर्व विधायक राजकुमार को बीजेपी में शामिल कराने की पिक्चर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का हाथ बताया जा रहा है, इससे पहले भी अनिल बलूनी ने धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार को बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी। साथ ही कुमाऊँ से भी एक विधायक की भाजपा में जाने की चर्चाएं जोरों पर है।

ग्राहकों को 10 लाख तक का फायदा दे रहा पीएनबी

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। देशभर में फैले कोरोना काल में हर किसी को अच्छा खासा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, अब जिसे पूरा करने के लिए सभी अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। अब देश के बड़े बैंक अपने ग्राहकों के लिए नई-नई स्किम लेकर आ रहे हैं। बड़े बैंकों में शुमार पीएनबी अपने ग्राहकों के लिए नया-नया प्लान पेश कर रहा है, जिसे अब लोगों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिल रहा है। पीएनबी अपने ग्राहकों को 10 लाख तक का फायदा दे रहा है।
बता दें कि अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के खाताधारक हैं, तो यह खबर आपके बड़े ही काम की है। पीएनबी अब अपने ग्राहकों के लिए कई खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें ग्राहक को 10 लाख रुपए तक का फायदा आसानी मिल सकता हैं। बैंक की ओर से ग्राहकों को कई तरह के क्रेडिट कार्ड मुहैया कराए जा रहे हैं।


संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लिपटा मिला शव

हरिओम उपाध्याय            
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक और बेटी चढ़ी दहेज लोभियों की बलि। काकोरी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत शाहपुर भमरौली में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लिपटा मिला।
मृतका सुशीला के भाई रामशंकर ने बताया कि सुशीला उम्र लगभग 25 वर्ष निवासिनी ग्राम मंझी निकरोजपुर थाना माल तहसील मलिहाबाद लखनऊ का विवाह 4 माह पूर्व शाहपुर भमरौली निवासी मोहित कुमार पुत्र छोटेलाल के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय पश्चात ही सुशीला का पति मोहित अपने परिवार जनों के साथ सुशीला से आए दिन दहेज को लेकर मारपीट और गाली गलौज आदि किया करते थे, जिसके संबंध में सुशीला ने कोतवाली काकोरी में 4 सितंबर को प्रार्थना पत्र भी दिया था। सुशीला के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण गुरुवार की रात मृतका के पति मोहित, ससुर छोटेलाल, देवर गुलशन, ननद किरण ने पड़ोसी इंद्रजीत और उसकी पत्नी के साथ मिलकर गरम पट्टी की रस्सी बना कर गले में लपेट कर गला घोट कर हत्या कर दी। सुबह पड़ोसियों के द्वारा सूचना मिलने पर जब हम लोग सुशीला के घर पर पहुंचे तो उसकी लाश घर की छत पर पड़ी मिली और शव के पास ही साक्ष्य के तौर पर टूटी हुई चूडिय़ां,पति मोहित की फ़ोटो और बीस रुपये मिले। टूटी मिली हुई चूडिय़ों का रंग और डिजाइन पड़ोसी इंद्रजीत की पत्नी की चूडिय़ों से मिलता है।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मोहित को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

सारा अली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की

कविता गर्ग                         
मुबंई। ब्लू फ्लोरल बिकिनी में सारा अली खान ने घर पर गणेशोत्सव मनाने से पहले मालदीव में दोस्तों संग छुट्ट‍ियां मनाई हैं। मालदीव में अभी उनका वेकेशन शुरू ही हुआ था कि वे वापस मुंबई लौट आईं। ऐसे में सारा को मालदीव से अपनी तस्वीरें शेयर करने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया। हालांकि उन्होंने कुछ बेहतरीन फोटोज जरूर साझा किए हैं। इन्हीं में सारा की बिकिनी फोटो वायरल हो रही है।
ब्लू टॉप और फ्लोरल बिक‍िनी में सारा ने अपनी फ्रेंड के साथ पोज देते इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की है। पुल के ऊपर से अपनी यह फोटो शेयर कर सारा ने लिखा 'सनकिस्ड'।
इससे पहले सारा ने जेट स्की करते वीड‍ियो शेयर किया था। वीड‍ियो में वे दोस्तों संग रेस लगाती नजर आईं. अपनी गर्ल गैंग ट्र‍िप से सारा ने और भी तस्वीरें शेयर की है। 

खेल: 2021 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्डकप 2021 के लिए भारतीय टीम का ऐलान बुधवार को किया गया है। भारत को आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट जिताने वाले एमएस धोनी को टी-20 वर्ल्डकप 2021 के लिए भारतीय टीम का मेंटॉर बनाया गया है। हालांकि उनकी नियुक्ति को लेकर विवाद ही उठ गया है। इस बीच सोशल मीडिया में धोनी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें धोनी टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
ये वीडियो टी-20 वर्ल्ड कप 2007 का है। साल 2007 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में धोनी शास्त्री की तगड़ी क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में जब धोनी ने रवि शास्त्री से कहा,' कल मैंने आपका एक कॉलम पढ़ा था उसमें लिखा था कि आपके अनुसार हम इस मुकाबले को हार रहे हैं लेकिन अब मैंने और मेरे लड़कों ने आपको गलत साबित कर दिया है।'
हालांकि धोनी ने ये आगे शास्त्री से कहा कि उन्हें यकीन है कि टीम इंडिया की जीत से शास्त्री उनसे ज्यादा खुश हैं। भारत ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब अपने नाम किया था। बीसीसीआई ने धोनी को इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अपना कप्तान बनाया था। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर समेत कई सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी के बिना उतरी थी। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 यूएई और ओमान में खेला जाना है। टूर्नामेंट का आगाज 17 अक्टूबर से होगा। टीम इंडिया 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...