शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

साइट को इंटरनेट से हटाने के कदम, निर्देश दिया

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए गूगल, यूट्यूब और दिल्ली पुलिस को एक विवाहित महिला की आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियो वाले लिंक तथा साइट को इंटरनेट से हटाने के कदम उठाने का निर्देश दिया।
न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 16 सितंबर तय करते हुए गूगल, यूट्यूब, केंद्र और दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ से तस्वीरें एवं वीडियो हटाने की मांग करने वाली महिला की याचिका पर जवाब देने का निर्देश दिया है। उच्च न्यायालय ने यह अंतरिम आदेश एक महिला की याचिका पर दिया है जिसमें उसने छद्म नामों से चल रही अश्लील वेबसाइट पर रोक लगाने का केंद्र को निर्देश देने की मांग की है।
याचिका में कहा गया कि गूगल को यह निर्देश दिया जाए कि वह उसकी वेबसाइट पर महिला से जुड़ी किसी भी तरह की नग्नता वाली, यौन सामग्री वाली तथा छेड़छाड़ की गई तस्वीरों पर रोक लगाए। अदालत ने कहा, ”गूगल एलएलसी, यू ट्यूब, केंद्र तथा दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ से यह उम्मीद की जाती है कि सुनवाई की अगली तारीख से पहले, याचिकाकर्ता की आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियो वाली साइट और लिंक को इंटरनेट से हटाने के लिए वे आवश्यक कदम उठाएंगे।”
केंद्र सरकार के स्थायी अधिवक्ता अनुराग अहलुवालिया ने हलफनामा दायर करने के लिए कुछ समय की मांग करते हुए अदालत को आश्वासन दिलाया कि आपत्तिजनक सामग्री को हटाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। गूगल एलएलसी और यूट्यूब की ओर से पेश अधिवक्ता ममता झा ने कहा कि यूट्यूब से संबंधित सभी यूआरएल हटा दिए गए हैं और दस चैनल पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है। अदालत ने दिल्ली पुलिस को उसके साइबर प्रकोष्ठ के माध्यम से इस मामले में एक पक्षकार बना दिया है।

सीआरपीएफ के 1 जवान सहित 2 लोग घायल हुए

श्रीनगर। श्रीनगर के चानापोरा इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हथगोले से किए गए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान सहित दो लोग घायल हो गए। 
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने यहां सरकारी आवासीय क्वार्टरों के पास सुरक्षा बलों पर हथगोला फेंका। उन्होंने बताया कि धमाके में सीआरपीएफ के जवान के अलावा एक महिला घायल हो गई।

विश्वविद्यालय ने परास्नातक में प्रक्रिया शुरू की

संदीप मिश्र        
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परास्नातक में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी। छात्र 10 से 25 सितंबर तक प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। एलएलबी, एलएलएम और एमएड में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश होंगे लेकिन कई साल बाद विश्वविद्यालय के द्वारा एमएससी, एमएससी कृषि व बीएलएड के प्रवेश सीधे मेरिट के आधार पर कराए जाएंगे।
इसके पीछे की वजह है कि इन पाठ्यक्रमों में सीटों से कम आवेदन आते हैं। प्रवेश परीक्षा से होने वाले प्रवेश के लिए भी विश्वविद्यालय इस बार काउंसलिंग नहीं करायेगा। इसको लेकर पहले ही निर्णय लिया जा सका है। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों के मेरिट के आधार पर प्रवेश होंगे। प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 5 अक्टूबर निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग रखी गई है। कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है।
विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 में प्रवेश की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर दी थी। 1 अगस्त से बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश शुरू हुए। अब भी महाविद्यालयों में प्रवेश चल रहे हैं। इसका विश्वविद्यालय विलंब शुल्क ले रहा है। 20 सितंबर तक विलंब शुल्क से प्रवेश लिए जाएंगे। परास्नातक में प्रवेश के आवेदन 10 से 25 सितंबर तक भरे जाएंगे।
इससे साफ है कि बिना मेरिट वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश इसके बाद शुरू होंगे, लेकिन जिनमें प्रवेश परीक्षा होगी उसके प्रवेश 5 अक्टूबर के बाद ही होंगे। एलएलबी, एलएलएम और एमएड की करीब छह हजार सीटे हैं। सबसे ज्यादा सीटें एलएलबी की हैं। इसके अलावा एमएड की एक हजार और एलएलएम की 90 सीटे हैं। स्नातक में अब तक पौने दो लाख सीटों के लिए 1 लाख 35 हजार से अधिक प्रवेश हो चुके हैं।
ऑफलाइन ही होगी प्रवेश परीक्षा।
कोरोना महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय पहले प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन कराने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए एजेंसी का डेमो भी लिया गया था। छात्र घर बैठकर परीक्षा दे सकते थे लेकिन अब सभी संस्थान खुल चुके हैं। कक्षाएं भी संचालित हो रही हैं। अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का भी आयोजन हो रहा है। इसकी वजह से परीक्षा हर बार की तरह इस बार भी ऑफलाइन मोड में करायी जाएगी।
प्रवेश से जुड़ी सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक परीक्षा ओएमआर बेस्ड होगी। दो पालियों में परीक्षा आयोजित करायी जाएगी। पहली पाली में एमएड और दूसरी पाली में एलएलएबी और एलएलएम की परीक्षा होगी। परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे। एक प्रश्न का सही उत्तर देने पर चार अंक मिलेंगे और एक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक अंक कटेगा।

सक्सेना की छवि खराब करने की वीडियो वायरल

संदीप मिश्र                
बरेली। बिना किसी सबूत के भाजपा के युवा मोर्चा के महानगर अध्‍यक्ष की न‍ियुक्‍त‍ि में कथ‍ित रूप से पैसे के लेनदेन के आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि षड़यंत्र के तहत महानगर अध्यक्ष डा केएम अरोड़ा और भाजयुमो अध्यक्ष अमन सक्सेना की छवि खराब करने के लिए यह वीडियो बनाकर वायरल की गई।
महानगर अध्यक्ष ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में वीडियो वायरल करने वाले पदाधिकारियों से पूछताछ की जिसमें यह बात सामने आयी कि विरोधी गुट के इशारे पर मनगढ़ंत बातें कर वीडियो बनाया। मामले में महानगर टीम के चारों पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है। महानगर उपाध्यक्ष और आईटी हेड समेत चारों पदाधिकारियों को कार्यमुक्त कर दिया है। इन्हें अब भाजपा के किसी भी कार्यक्रम में कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। पदों से निष्कासन भी तय माना जा रहा है।
प्रकरण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और प्रदेश सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह को रिपोर्ट भेजी गयी है। साथ ही भाजपा महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा ने प्रदेश सह संगठन मंत्री को फोन करके भी पूरा घटनाक्रम बताया। षड़यंत्र की तह तक जाने के लिए महानगर के चारों महामंत्री को जांच सौंपी गयी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर हाईकमान स्तर से कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा कार्यालय में सख्ती, शाम 6 बजे पड़ जाएंगे ताले
कथित आरोप लगाते हुए वायरल की गयी वीडियो ने भाजपा की खूब भद पिटवायी है। षड़यंत्र के तहत बनायी गयी वीडियो की गूंज लखनऊ तक पहुंची। इस वीडियो के बाद पार्टी कार्यालय में सख्ती बढ़ायी गयी है। महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 2 बजे तक अध्यक्ष बैठते हैं। इसके बाद अध्यक्षों के कमरे लॉक कर दिए जाएंगे। अध्यक्ष के आने पर ही खुलेंगे। इसके साथ प्रतिदिन शाम 6 बजे तक पार्टी कार्यालय खुलेगा। इसके बाद मुख्य गेट पर ताला पड़ जाएगा। हालांकि कार्यक्रम होने पर खुला रहेगा। इससे देर शाम तक कार्यालय में बैठने पर भी रोक लगेगी। वायरल वीडियो सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय के एक कमरे में बैठकर बनाया गया था।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर हिस्सा लेंगे केजरीवाल

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुक्रवार शाम यहां भव्य गणेश पूजन में हिस्सा लेंगे। इस भव्य गणेश पूजन में केजरीवाल के अलावा उनकी सरकार के कई मंत्री भी शामिल लेंगे। शाम सात बजे से पूजन का सीधा प्रसारण होगा।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा, “हम एक भव्य गणेश पूजन का आयोजन कर रहे हैं और मैं दिल्लीवासियों सहित देश के सभी 130 करोड़ लोगों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं। उम्मीद है कि एक चमत्कार होगा और हमारी सभी इच्छाएं पूरी होंगी क्योंकि 130 करोड़ लोग एक साथ भगवान श्री गणेश की पूजा करेंगे।”
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गणेश चतुर्थी उत्सव के सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्यमंत्री ने गणेश उत्सव को देशभक्ति और आध्यात्मिकता का मिश्रण बताते हुए आज शाम लोगों को ‘आरती’ के सीधे प्रसारण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
केजरीवाल ने कहा कि इस अवसर पर बॉलीवुड गायक शंकर महादेवन और सुरेश वाडेकर भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि गणेश चतुर्थी समारोहों ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोगों को एकजुट करने का काम किया। उन्होंने माता-पिता से अपने बच्चों में देशभक्ति और आध्यात्मिकता की भावना विकसित करने की अपील भी की।

इंडिया में मामलों के चलते रद्द किया अंतिम टेस्ट

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच टीम इंडिया में कोरोना मामलों के चलते रद्द करना पड़ा है। इंग्लैंड एन्ड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान जारी कर कहा,”भारतीय शिविर में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ने की आशंका के कारण, भारत मैदान में एक टीम उतारने की स्थिति में नहीं है। हम इस खबर के लिए प्रशंसकों और पार्टनर्स से माफ़ी मांगते हैं क्योंकि इससे कईयों को भारी निराशा हुई होगी। ‘

प्रबुद्ध वर्ग: बुद्धजीवियों को जोड़ना शुरू किया गया

संदीप मिश्र             
बरेली। भाजपा ने मिशन 2022 की तैयारियां तेज करते हुए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिये बुद्धजीवियों को जोड़ना शुरू कर दिया है। जिले में आज दो जगहों पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं। नवाबगंज में प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज तकनीक का जमाना है।
हम तकनीक का सहारा लेकर समाज और देश को उन्नति की तरफ ले जा सकते हैं। कोविड काल में केंद्र और प्रदेश सरकार की संयुक्त रणनीति से ही कोविड महामारी को नियंत्रण में किया गया। भाजपा में हर वर्ग के लोगों की उन्नति हो रही है।
प्रबुद्ध सम्मेलन में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि विश्व गुरु भारत तभी बन सकता है जब देश की जनता की बुनियादी जरूरतें पूरी की जा सकें। बुनियादी जरूरतों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार व देश की  मोदी सरकार कृत संकल्पित है। कार्यक्रम संयोजक टी आर गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। नवाबगंज में एक बरातघर में कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, डॉक्टर एमपी आर्य, विशाल गंगवार, रमेश गंगवार, भुजेन्दर् गंगवार, रवि शंकर गंगवार, डॉ एके गंगवार, रविंद्र सिंह राठौर, मनोज शर्मा, श्याम रस्तोगी, सरजू गंगवार, राजीव गंगवार, शशि कपूर, विनोद दिवाकर, राम पाल गंगवार, राममोहन गंगवार, विनोद गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, प्रेम प्रकाश रस्तोगी, डॉ नरेश कश्यप, वीरपाल गंगवार, दीपक सूरी, प्रिया शंकर एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...