बुधवार, 8 सितंबर 2021

सरकार के गठन होने पर अब्दुल्ला ने बयान दिया

काबूल। अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के गठन होने पर फारुख अब्दुल्ला ने एक विवादित बयान दिया है। फारुख अब्दुल्ला ने कहा है कि तालिबान इस्लामिक उसूलों के आधार पर अच्छी तरह से सरकार चलाएगा। बड़ी बात ये है कि धर्मनिरपेक्ष देशों के नेता फारुख अब्दुल्ला इस्लामिक उसूलों के सरकार की तरफदारी कर रहे हैं।
मीडिया से बात करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य डॉ फारुख अब्दुल्ला ने कहा, “अफगानिस्तान एक अलग मुल्क है। उन्हें अब मुल्क को संभालना है। मैं यही उम्मीद करुंगा कि वे हर एक के साथ इंसाफ करेंगे और एक अच्छी हुकुमत चलाएंगे। इस्लामिक उसूलों पर एक अच्छी सरकार चलाएंगे। उन्हें कोशिश करनी चाहिए कि हर मुल्क के साथ अच्छे संबंध बनाएं।
तालिबान नेता मुल्ला हसन अखुंद नई अफगान सरकार का नेतृत्व करेगा।
तालिबान ने मंगलवार को घोषणा की कि मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद अफगानिस्तान की नई सरकार का नेता होगा। यह फैसला राजधानी काबुल समेत अफगानिस्तान के अधिकांश हिस्सों पर चरमपंथी इस्लामी समूह के कब्जे के दो सप्ताह बाद आया है। अखुंद इस समय तालिबान के निर्णय लेने वाले शक्तिशाली निकाय रहबरी शूरा या नेतृत्व परिषद का प्रमुख है। वह तालिबान के जन्मस्थान कंधार से ताल्लुक रखता है और सशस्त्र आंदोलन के संस्थापकों में से एक है।

राज्यपाल रानी मौर्य ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा

पंकज कपूर           
देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राज्यपाल के सचिव बीके संत ने इसकी पुष्टि की है। उत्तराखंड के राज्यपाल पद से बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। अहम सवाल यह है कि उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में नया राज्यपाल कौन होगा। अटकलें हैं कि फिलहाल उत्तर प्रदेश या महाराष्ट्र के राज्यपाल को उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार दिया जा सकता है। यह भी चर्चाएं हैं कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
बेबी रानी मौर्य ने 27 अगस्त 2018 को उत्तराखंड के राज्‍यपाल पद की शपथ ली थी। राज्यपाल के तौर पर बीती 26 अगस्त को उन्होंने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा किया था। मीडिया से बातचीत में उन्होंने प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के मुद्दों पर जोर दिया था। उनका कहना था कि प्रदेश की महिलाएं मेहनती और जुझारू हैं। महिलाओं को राजभवन से जो बेहतर सहयोग किया जा सकता है उसके लिए आगे भी ठोस प्रयास किए जाएंगे।
इस बीच दो दिन पहले नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद से ही उनके इस्तीफा देने की चर्चाएं चल रही थीं। बेबी रानी मौर्य साल 1995 से 2000 तक आगरा की महापौर रही हैं। वर्तमान राष्ट्रपति और तत्कालीन भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष रामनाथ कोविंद के साथ कोषाध्यक्ष रहने के साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी रही हैं। ऐसे में अटकलें हैं कि वे उत्तर प्रदेश की राजनीति में फिर से सक्रिय हो सकती हैं। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें भाजपा में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
 

किसी सार्वजनिक कार्यक्रम को मंजूरी नहीं होगीं

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में गणेश चतुर्थी पर किसी सार्वजनिक कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी जाएगी। डीडीएमए की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिए उपायुक्त यह सुनिश्चित करेंगे कि भगवान गणेश की प्रतिमाएं टेंट और पंडाल में नहीं स्थापित की जाएं।
इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी धार्मिक अथवा सार्वजनिक स्थल पर लोगों की भीड़ नहीं जमा हो। बयान में कहा गया कि किसी तरह का जुलूस निकालने की भी मंजूरी नहीं दी जाएगी। डीडीएमए ने लोगों से यह पर्व घरों में मनाने को कहा है। इस बयान में कहा गया कि इसी माह गणेश चतुर्थी है और कोविड-19 के हालात तथा लोगों के इकट्ठा होने पर लगी पाबंदियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पर्व से जुड़ा कोई भी आयोजन सार्वजनिक तौर पर करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

मोहाली फार्महाउस में होगा रात्रिभोज का आयोजन

राणा ओबराय                   
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों और स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के लिए बुधवार को रात्रिभोज का आयोजन कर रहे हैं और उनके लिए वह खुद लजीज़ व्यंजन तैयार करेंगे। रात्रिभोज का आयोजन मोहाली के सिसवां में सिंह के फार्महाउस में होगा। 
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठकराल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ”पंजाब के ओलंपिक पदक विजेताओं और नीरज चोपड़ा से किए गए अपने वादे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह उनके वास्ते खुद भोजन तैयार करेंगे। भोज में पटियाला के पुलाव, गोश्त, चिकन, आलू और जरदा राइस जैसे लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे।” मुख्यमंत्री ने पिछले महीने ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए आयोजित समारोह में उनसे, उन्हें अपने हाथ का बना भोजन कराने का वादा किया था।


घरेलू शुरुआती कारोबार में 23 पैसे टूटा रुपया

कविता गर्ग              
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट तथा अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 23 पैसे टूट गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.48 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और नीचे आया। बाद में यह 23 पैसे के नुकसान से 73.65 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 73.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.53 पर पहुंच गया।


अभिनेता अक्षय ने अपनी मां को श्रद्दांजलि दी

कविता गर्ग                  
मुंबई। मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार को सुबह निधन हो गया। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर यह जानकारी दी और अपनी मां को श्रद्धांजलि दी। अभिनेता की मां हीरानंदानी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थीं। उनके निधन का कारण अभी ज्ञात नहीं है।
‘बेल बॉटम’ के अभिनेता ने ट्वीट किया, ”वह मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा थीं। आज मुझे असहनीय पीड़ा महसूस हो रही है। मेरी मां अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया और परलोक में मेरे पिता के पास चली गईं।” अभिनेता ने कहा, ”मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं। मैं और मेरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ओम शांति।”
कुमार ने मंगलवार रात को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उनकी मां के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगने वाले शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया था। अपनी मां के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पाकर अभिनेता सोमवार को देश लौटे। वह ब्रिटेन में अपनी आगामी फिल्म ‘सिंड्रेला’ की शूटिंग कर रहे थे।

शुरुआती कारोबार में 42 अंको तक टूटा सेंसेक्स

कविता गर्ग               
मुंबई। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 42 अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार के बंद स्तर की तुलना में मामूली लाभ के साथ खुला, लेकिन उतार-चढ़ाव भरे में यह नुकसान में आ गया।
बाद में यह 41.84 अंक या 0.07 प्रतिशत के नुकसान के साथ 58,237.64 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 15.35 अंक या 0.09 प्रतिशत टूटकर 17,346.75 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस का शेयर सबसे अधिक एक प्रतिशत से अधिक टूट गया। पावरग्रिड, एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, मारुति और बजाज ऑटो के शेयर भी नुकसान में थे।


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...