मंगलवार, 7 सितंबर 2021

मानकर बेग ने भगवान जगन्नाथ की प्रार्थना शुरू की

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। सालबेग 17वीं शताब्दी की शुरूआत में मुगलिया शासन के एक सैनिक थे, जिन्हें भगवान जगन्नाथ का सबसे बड़ा भक्त माना जाता है। सालबेग की माता ब्राह्मण थीं, जबकि पिता मुस्लिम थे। उनके पिता मुगल सेना में सूबेदार थे। इसलिए सालबेग भी मुगल सेना में भर्ती हो गए थे। एक बार मुगल सेना की तरफ से लड़ते हुए सालबेग बुरी तरह से घायल हो गए थे। तमाम इलाज के बावजूद उनका घाव सही नहीं हो रहा था। इस पर उनकी मां ने भगवान जगन्नाथ की पूजा की और उनसे भी प्रभु की शरण में जाने को कहा। मां की बात मानकर बेग ने भगवान जगन्नाथ की प्रार्थना शुरू कर दी। उनकी पूजा से खुश होकर जल्द ही भगवान जगन्नाथ ने सालबेग को सपने में दर्शन दिया। अगले दिन जब उनकी आंख खुली तो शरीर के सारे घाव सही हो चुके थे।

इसके बाद बेग ने मंदिर में जा कर भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया क्योंकि जगन्नाथ पुरी नें गैर हिन्दू का प्रवेश वर्जित है। इसके बाद सालबेग मंदिर के बाहर ही बैठकर भगवान की अराधना में लीन हो गए। इस दौरान उन्होंने भगवान जगन्नाथ पर कई भक्ति गीत व कविताएं लिखीं। उड़ीया भाषा में लिखे उनके गीत काफी प्रसिद्ध हुए, बावजूद उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं मिला। इस पर बेग ने एक बार कहा था कि अगर उनकी भक्ति सच्ची है तो उनके मरने के बाद भगवान जगन्नाथ खुद उनको दर्शन देने के लिए आएंगे। सालबेग की मौत के बाद उन्हें जगन्नाथ मंदिर और गुंडिचा मंदिर के बीच ग्रांड रोड के करीब दफना दिया गया। 

‘टाइगर 3’ के डांस रिहर्सल का वीडियो शेयर किया

कविता गर्ग         

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ के डांस रिहर्सल का वीडियो शेयर किया है। कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्‍म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्‍म की शूटिंग तुर्की में चल रही है। कैटरीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को ‘टाइगर 3’ के लिए चल रही अपने डांस रिहर्सल की एक झलक दिखाई है।

कटरीना ने अपनी सोशल मीडिया स्‍टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कोरियोग्राफर्स के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हम तुर्की में भी डांस करने के लिए जगह ढूंढ लेते हैं।” गौरतलब है कि यश राज बैनर तले बन रही फिल्म ‘टाइगर 3’ वर्ष 2012 में प्रदर्शित एक था टाइगर संस्करण की तीसरी कड़ी है। सलमान खान, कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी की भी अहम भूमिका है। टाइगर 3 वर्ष 2022 में रिलीज हो सकती है। 

फिल्म में विक्की के साथ काम करेंगीं फातिमा शेख

कविता गर्ग        

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा शेख, फील्ड मार्शल मानेकशॉ के जीवन पर बन रही फिल्म में विक्की कौशल के साथ काम करती नजर आयेंगी। फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर बन रही फिल्म सैम बहादुर में मानेकशॉ के किरदार के लिए विक्की कौशल का नाम फाइनल हो चुका है। रोनी स्क्रूवाला निर्मित इस फिल्म को मेघना गुलजार निर्देशित कर रही हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में दंगल गर्ल फातिमा सना शेख महत्वपूर्ण किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। अभी फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क चल रहा है। उम्मीद है कि यह फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी।

गौरतलब है कि भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानकेशॉ को सैम बहादुर कहकर भी बुलाया जाता था। उन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध में भारतीय सेनाओं की अगुआई की थी और भारत ने यह युद्ध जीता था। उन्हें पद्मविभूषण उपाधि से नवाजा गया। 

विधानसभा में विधायकों ने हंगामा करना शुरू किया

रांची। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया इसके कारण सदन की कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ी। विपक्षी विधायकों के व्यवहार से आहत स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि सदन को फुटपाथ ना बनाएं।के बाद भाजपा के विपक्षी विधायकों ने सदन के वेल में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को व्यवस्थित करने का हर संभव प्रयास किया। हंगामा बढ़ते देख अध्यक्ष ने 11 बजकर 37 मिनट पर विधानसभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। विधानसभा सत्र की कार्यवाही आज 11 बजकर 11 मिनट पर जैसे ही शुरू हुई और विधानसभा अध्यक्ष के अवसर पर बैठते ही भाजपा विधायकों ने जय श्री राम के नारे लगाने लगे। 

मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और कार की भिडंत हुईं

अश्वनी उपाध्याय         

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और कार की भिडंत हो गई है। यह हादसा थाना मसूरी क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि कार में दो परिवार के लोग सवार थे, जिसमें 4 बड़े और तीन बच्चे थे। हादस में 4 बडों सहित एक बच्ची की मौत हो गई, बाकि दोनों घायलों बच्चों को राहगीरों ने चिकित्सालय में एडमिट करा दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्धार से गाजियाबाद आने वाले मेरठ एक्सप्रेसवे थाना मसूरी क्षेत्र के ग्राम कलछीना के आसपास ट्रक से कार की टक्कर हो गई, जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि दो परिवार के लोग कार में सवार थे, जिसमें 3 बच्चे और 4 बड़े थे। दोनों परिवार के दोनों पति-पत्नी और एक बच्चे सहित पांच की मौत हो गई। हादसे में मरने वालो के नाम आशीष पुत्र बीपी सिन्हा, शिल्पी पत्नी आशीष, देव पुत्र आशीष निवासी लखनऊ के अलावा सोनू, परी पुत्री सोनू है। दो घायल बच्चों को चिकित्सालय में एडमिट कराया गया है। थाना भोजपुर पुलिस ने संबंधित ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया है। 

यूपी: क्षेत्रों में डेंगू के 25 मरीज मिलें, फैला संक्रमण

हरिओम उपाध्याय      

लखनऊ। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के बाद अब लोगों के लिए डेंगू परेशानी का सबब बनता जा रहा है। सरकारी आंकड़ों को ही देखें तो पिछले 1 माह में ही उसने क्षेत्रों में अभी तक 25 मरीज डेंगू के सामने आ चुके हैं। इसमें सुसनेर नगर के 10 एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 15 मरीज शामिल हैं। जिले के आंकड़े को देखे तो या 165 है। इनमें वे लोग नहीं है जो प्राइवेट लैब पर जांच में डेंगू के लक्षण आने के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवाने के लिए जा रहे हैं। इसके बाद भी मलेरिया विभाग गंभीर नहीं है ना लारवा ढूंढ पाए ना रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 10 अगस्त को सुसनेर में दो डेंगू के मरीज सामने आए थे। इसके बाद से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं अभी तक नगरी क्षेत्र में 10 मरीज सामने आ चुके हैं । साथ ही ग्राम आकली में एक ,मालन मासा में दो , गणेशपुरा में दो , गैलाना में दो ,कजलास में एक , त्रिलोकपुरा में एक , लटूरी गुर्जर में एक , किट खेड़ी में एक , खेरिया सोयत में एक मरीज सामने आ चुके ही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुसनेर में डेंगू की पुष्टि वाली एलाइजा जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है यह सुविधा सिर्फ जिला स्तर पर है। जांच की सुविधा ना होने से खून की जांच में प्लेटलेट्स की जांच के माध्यम से ही डेंगू के संदिग्ध मरीज होने की पुष्टि की जा रही है ।जांच एवं इलाज के अभाव में मरीज इलाज के लिए उज्जैन , इंदौर राजस्थान के झालावाड़ में जा रहे हैं।

वर्तमान में नगर डेंगू के साथ मलेरिया वायरल बीमारियों की चपेट में है । किंतु सुसनेर अस्पताल में मलेरिया स्टाफ के रूप में एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं है। विभाग में कार्यरत बी ई ई ही कार्य कर रहे हैं जबकि अस्पताल में मलेरिया इंस्पेक्टर मलेरिया वर्कर आदि की पोस्ट रिक्त है।टिम का सर्वे कराया जा रहा है। बी ई ई प्रेम नारायण यादव के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न ग्रामों एवं नगर में 18 टीमों के माध्यम से लारवा सर्वे करवाया जा रहा है । इन टीमों में स्वास्थ्य विभाग की ए एन एम के साथ आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल है ।इन टिमों में दो सुसनेर एवं 1 सोयत नगर में कार्य कर रही है। 

किसान महापंचायत पर व्यवस्था के इंतजाम किए

राणा ओबरॉय           
करनाल। राज्य के बसताड़ा टोल प्लाजा पर नए कृषि कानूनों को रदद किये जाने समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को आहूत की गई किसान महापंचायत को लेकर सरकार की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। किसानों को मिनी सचिवालय तक पहुंचने से रोकने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा सुरक्षा बलों की 40 कंपनियां तैनात की गई है। मंगलवार को करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया है कि राज्य के अलावा करनाल में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। मिनी सचिवालय तक आंदोलनकारी किसानों को पहुंचने से रोकने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स सहित सुरक्षा बलों की 40 कंपनियां तैनात की गई हैैं। 
पुलिस की तीन कंपनियों की भी पंचायत स्थल और उसके इर्द-गिर्द नियुक्ति की गई है। पैरामिलिट्री फोर्स की 10 कंपनियां अलग से लगाई गई है। महापंचायत के मद्देनजर 5 पुलिस अधीक्षक और 25 एचपीएस कम डीएसपी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही वाटर कैनन और ड्रोन की भी तैनाती की गई है। उन्होंने बताया है कि करनाल शहर का तकरीबन पूरा हिस्सा सील कर दिया गया है। गुड़गांव, करनाल, हिसार, रोहतक और रेवाड़ी रेंज की फोर्स भी किसान महापंचायत के मददेनजर करनाल में आई हुई है। महापंचायत आयोजन के सुरक्षा के मददेनजर शहर में लगाई गई 10 कंपनियों में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आरएएफ तथा आइटीबीपी शामिल है। 

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...