काबुल। अफगानिस्तान के सभी प्रांतों में कब्जे का दावा करने के बाद तालिबान ने जल्द ही सरकार गठन का फैसला किया है। इसके मद्देनजर संगठन ने चीन, पाकिस्तान, रूस, ईरान, कतर और तुर्की को सरकार गठन के कार्यक्रम के लिए न्योता भी भेजा है। तालिबान के इस न्योते से साफ है कि इन देशों की सरकारों ने पहले ही संगठन से संपर्क साधा है। गौरतलब है कि चीन, रूस, तुर्की और पाकिस्तान ने तो अपने दूतावासों में भी पहले की तरह काम जारी रखा है। हालांकि, भारत से तालिबान का अब तक कोई आधिकारिक संपर्क नहीं हुआ।
सोमवार, 6 सितंबर 2021
दावा: तालिबान ने सरकार गठन का फैसला किया
यूपी: अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दियें
कौशाम्बी। नोडल अधिकारी ने ग्राम शहजादपुर में चैपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होने ग्रामवासियों से बिजली कितने घण्टे आती है कि जानकारी प्राप्त करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि शासन द्वारा निधार्रित अवधि तक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाय एवं आवश्यकतानुसार खम्भों को स्थापित कराया जाय उन्होने ग्रामवासियों से कहा कि जिन्होने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, वे टीका अवश्य लगवायें। ग्रामवासियों से ग्राम में साफ-सफाई की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि गांव में कही पर जलजमाव नहीं है तथा मच्छर मारने की दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।
उन्होंने गांव में बने प्रधानमंत्री आवास एवं बनाये गये शौचालयों की भी जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जितने भी शौचालय बनाये गये हैं। उन सबका सत्यापन कराया जाय उन्होने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपना स्वयं का भी व्यवसाय शुरू करने के लिए उन्हे प्रशिक्षण एवं जागरूक करने के भी निदेर्श दिये। उन्होने लेखपाल को ग्राम में जितने भी लोगों के वरासत दर्ज नहीं है। उन सभी के वरासत दर्ज कराने के साथ संबंधित व्यक्ति को अवगत कराने के भी निदेर्श दिये इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सिराथू, जिला विकास अधिकारी एवं बीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सुशील केशरवानी
दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल का कठोर कारावास
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। लोक अभियोजक विक्रम सिंह शेखावत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण नवम्बर 2018 का है। जब पंजाब के रहने वाले युवक राकेश अरोड़ा ने अजमेर रेलवे स्टेशन के तोपदड़ा की ओर एक खानाबदोश युवती से दुष्कर्म किया। जीआरपी की मदद से आरोपी पकड़ा गया और मुकदमा चला।
मुकदमे में आज पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश ने आरोपी को 10 साल का कठोर कारावास तथा 75 हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित किया।
ट्रांसपोर्ट विभाग में आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति
राणा ओबराय
चंडीगढ़। हरियाणा गृहमन्त्री अनिल विज व मुख्य सचिव विजय वर्धन की असहमति के बावजूद भी हरियाणा सीएम खट्टर ने ट्रांसपोर्ट विभाग में आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन की नियुक्ति कर दी है। हरियाणा की आईएएस लाबी पहले से सीएम खट्टर के इस निर्णय के खिलाफ है। गृहमन्त्री विज भी दूसरे विभागों में आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री को अपने विचारों से अवगत करा चुके हैं। वैसे तो मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार होता है कि वह किसी भी अधिकारी को कही भी नियुक्त कर सकते हैं। परन्तु जब प्रदेश का मुख्य सचिव औऱ प्रदेश का गृहमन्त्री सवैधानिक बात करे तो उसे मानना भी चाहिए ? परन्तु यहाँ सब विपरीत है, मुख्यमंत्री ने विरोध के बावजूद अपनी मर्जी की नियुक्ति करी। इस फैंसले का परिणाम यह होगा प्रशासनिक अधिकारियों का एक वर्ग अंदर ही अंदर सरकार की नीतियों का विरोध करने लग जायेगा।प्रदेश की जनता में मुख्यमंत्री खट्टर की पहचान एक अहंकारी शासक के रूप में देखी जाने लगेगी। इसलिए सीएम खट्टर को फैंसले लेते वक्त अपने सहयोगी मन्त्री की बात और उनके मान सम्मान का भी ध्यान अवश्य रखना चाहिए।
चंडीगढ़। हरियाणा गृहमन्त्री अनिल विज व मुख्य सचिव विजय वर्धन की असहमति के बावजूद भी हरियाणा सीएम खट्टर ने ट्रांसपोर्ट विभाग में आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन की नियुक्ति कर दी है। हरियाणा की आईएएस लाबी पहले से सीएम खट्टर के इस निर्णय के खिलाफ है। गृहमन्त्री विज भी दूसरे विभागों में आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री को अपने विचारों से अवगत करा चुके हैं। वैसे तो मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार होता है कि वह किसी भी अधिकारी को कही भी नियुक्त कर सकते हैं। परन्तु जब प्रदेश का मुख्य सचिव औऱ प्रदेश का गृहमन्त्री सवैधानिक बात करे तो उसे मानना भी चाहिए ? परन्तु यहाँ सब विपरीत है, मुख्यमंत्री ने विरोध के बावजूद अपनी मर्जी की नियुक्ति करी। इस फैंसले का परिणाम यह होगा प्रशासनिक अधिकारियों का एक वर्ग अंदर ही अंदर सरकार की नीतियों का विरोध करने लग जायेगा।प्रदेश की जनता में मुख्यमंत्री खट्टर की पहचान एक अहंकारी शासक के रूप में देखी जाने लगेगी। इसलिए सीएम खट्टर को फैंसले लेते वक्त अपने सहयोगी मन्त्री की बात और उनके मान सम्मान का भी ध्यान अवश्य रखना चाहिए।
युवाओं के भविष्य से खिलवाड़, पर्दाफाश किया
अतुल त्यागी
हापुड़। थाना पिलखवा पुलिस वह जनपदीय साइबर सेल ने मोनाड यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाइट डिजाइन करा कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
टीएसपी वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड को बहाल किया
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में सोमवार को पांचवें दिन भी भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल सहित सभी सेल्युलर कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रही। अधिकारियों ने दो दिन बाद यहां शुक्रवार रात सभी टीएसपी वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड को बहाल कर दिया था।
श्रीनगर के बाहरी इलाके हैदरपोरा स्थित आवास पर अलगावादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद बुधवार रात से एहतियातन बीएसएनएल के अलावा सभी कंपनियों की इंटरनेट और मोबाइल सेवा बंद कर दी गयी थी।
घाटी में शुक्रवार रात सभी टीएसपी की वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड सेवाएं बहाल कर दी गईं। घाटी में हालांकि बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड बिना किसी रोक-टोक के काम कर रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि शांतिपूर्ण स्थिति को देखते हुए शुक्रवार रात सभी टीएसपी की मोबाइल सेवा वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड सेवायें बहाल कर दी गयीं। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की मोबाइल सेवा (वॉयस कॉल) और ब्रॉडबैंड सेवाएं कभी बंद नहीं हुईं। उन्होंने कहा कि हालांकि एहतियातन मोबाइल फोन पर इंटरनेट बंद किया गया है।
पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। राजधानी भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बरखेड़ा बोंदर गांव निवासी नफीस खान (46) अपने दोस्त से मिलने कल रात उसके घर गया था। वहां से लौटने के लिए जब वह मोटर साइकिल पर सवार हुआ, तभी एक व्यक्ति ने उस पर पीछे से फायर कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे तुरंत समीप के अस्पताल जे लाया गया, वहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि नफीस प्रापर्टी से जुड़ा कारोबार करता था।
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...