दुष्यंत टीकम
रायपुर। ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर छत्तीसगढ़ में सियासी संग्राम जमकर हुआ। लोगों को लगने लगा था कि अब सीएम भूपेश बघेल और सिंहदेव में पहले की तरह ज्यादा नहीं बन पाएगी। लेकिन सियासी गलियारे की इस चर्चा का आज पटाक्षेप हो गया। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव तीजा-पोरा तिहार में शिरकत करने सीएम आवास पहुंचे हुए हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री निवास में सोमवार को तीजा-पोरा कार्यक्रम को तीजा महोत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इनमें अलका लांबा, रागिनी नायक, सुप्रिया श्रीनेत, राधिका खेरा और शमा मोहम्मद शामिल हैं।