रविवार, 5 सितंबर 2021

भारत-यूएसए के पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा

वाशिंगटन डीसी। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शस्त्र नियंत्रण मामलों की अमेरिका की उप विदेश मंत्री और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा राजदूत बोनी जेनकिंस से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परमाणु अप्रसार, असैन्य परमाणु और अंतरिक्ष सहयोग सहित दोनों देशों के पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा की। यह बैठक श्रृंगला के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार को हुई।

वाशिंगटन में अपने प्रवास के दौरान श्रृंगला ने जो. बाइडन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी शामिल थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस संबंध में ट्वीट के जरिए जानकारी दी। वहीं, जेनकिंस ने श्रृंगला से अपनी मुलाकात पर ट्वीट के जरिए खुशी व्यक्त की।

लोकेश पर फीस के 15 फीसदी का जुर्माना लगाया

लंदन। भारतीय ओपनर लोकेश राहुल पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को आउट होने के बाद अम्पायर के फैसले पर नाराजगी जताने पर उनकी मैच फीस के 15 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। यह घटना भारत की दूसरी पारी के 34 वें ओवर की है जब राहुल को जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेट के पीछे आउट करार दिया गया। राहुल का उस समय स्कोर 46 रन था। गेंदबाज और फील्डरों की अपील पर अम्पायर का पहला फैसला नॉट आउट था लेकिन इंग्लैंड ने डीआरएस लिया और अम्पायर को अपना फैसला बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि राहुल का मनाना था कि आवाज बल्ले के पैड से लगाने से आयी है न कि बल्ले से लगने से और उन्होंने आउट दिए जाने पर अपना सर निराशा में हिलाया।

राहुल की इस हरकत पर उन्हें एक अयोग्य अंक प्रदान किया गया। पिछले 24 महीने में राहुल का इस तरह का यह पहला अपराध है।

विधानसभा चुनाव की तैयारी करने पर बल दिया

गोपीचंद             
बागपत। सर्वजन लोक शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल कश्यप व बड़ौत विधानसभा प्रत्यासी राजबीर कश्यप ने ग्राम कोताना के कश्यप समाज को संगठित करने के लिये जन सम्पर्क किया और पार्टी की और से आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के चुनाव की तैयारी करने पर बल दिया। 
पार्टी के महा सचिव साइंटिस्ट महेंद्र सिंह कश्यप ने पार्टी की नीतियों को बताया और लोकतंत्र में कश्यप समाज की भागेदारी पर लोगों को जागरूक किया। जनसम्पर्क में मनोज जैन, लोकेंद्र और कश्यप समाज के वरिष्ठ लोग साथ रहें।

कीर्तन भजन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया

कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत नया बाजार बिन्दा मील के पास भगवान भोले नाथ श्री कृष्ण साई बाबा व बजरंगबली हनुमान की भव्य मूर्ति विराजमान है। जहा पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के बाद छठी के दिन कीर्तन भजन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमे दूर दूर से हज़ारो की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करने आये है।
इस मौके पर भव्य कीर्तन का भी आयोजन किया गया है। सबसे अहम बात तो यह है कि इस भंडारे के आयोजन में कस्बा की लगभग शत प्रतिशत महिलाओ ने भी अपनी सहभागिता निभाने में कोई कोर कसर नही छोड़ीं। भगवान श्री कृष्ण की छठी का आयोजन विगत दो वर्ष से वैष्विक महामारी के चलते केवल छठी मनाई जाती थी। अब जैसे ही वैष्विक महामारी से निजात मिली अबकी बार भगवान श्रीकृष्ण की छठी के साथ विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू गुलाटी, पुत्र विजय गुलाटी बेद, प्रकाश केशरवानी, अविनाश उर्फ बच्चा, भाई बब्बू अग्रवाल, प्रेम नारायण केशरवानी, अशोक गुलाटी बच्चा, मुनीम पंकज जयसवाल, उत्कर्ष केशरवानी, श्रीच चंद्र विनय केशरवानी, रिंकू दलाल यसवंत आदि मोहल्ले के सभी सहयोगी जन मौजूद थे।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वालो में मुख्य रूप से चायल विधयाक संजय गुप्ता, पूर्व चेयर मैन एवं पूर्व प्रत्याशी सपा विधानसभा सिराथू समाजवादी पार्टी के कैलाश चंद्र केशरवानी, कमलेश केशरवानी, राकेश अरोरा, अतिन केशरवानी तथा कौशाम्बी से पधारे कीर्तन मंडली के हृदय सम्राट अशोक कोकिल आदि लोग मौजूद रहे।
राजू सक्सेना 

हत्यारोपी जोगेंद्र को अरेस्ट कर वैधानिक कार्रवाई की

अतुल त्यागी 
हापुड़। जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में हाल ही में संपत्ति के लालच में दत्तक पुत्र और पुत्रवधू ने अपनी मां की तकिये से गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके संबंध में बहादुरगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पहले पुत्र वधू ज्योति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और अब अल्प समय में ही हत्यारोपी दत्तक पुत्र जोगेंद्र को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
थाना बहादुरगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह रविंद्र , सत्यम शर्मा, रवि कुशवाह और महिला सिपाही ज्योति की टीम ने गिरफ्तारी की कार्यवाही को अंजाम दिया।

अस्थायी सब्जी मंडी के निर्माण को हटाने पर रोक

दुष्यंत टीकम          
बिलासपुर। महासमुंद जिले के बागबहारा ब्लाक के तेंदुकोना ग्राम में संचालित जय माता थोक सब्जी विक्रय दुकानों के अस्थायी निर्माण को बंद करने या तोड़ने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा जारी आदेश दिनांक 04.09.2021 पर माननीय न्यायालय द्वारा रविवार को सुनवाई करते अस्थायी सब्जी मंडी के निर्माण को हटाने या तोड़ने पर रोक लगा दी।
मामला इस प्रकार है कि, जय माता दी थोक सब्जी विकेता कल्याण संघ बागबहारा सोसायटी, जिसका छ.ग. सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत सोसायटी है। थोक सब्जी मंडी जो पहले वार्ड न०11 में बागबहारा में संचालित हो रहा था। थोक मंडी के हिसाब से यहां जगह काफी छोटा है। जिसके कारण भीड़-भाड़ व गंदगी होने के कारण संक्रमण की ज्यादा संभावना थी। जिसके कारण करोनो संक्रमण आपदा तथा लोक न्यूसेंस को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी बागबहारा द्वारा अपने आदेश दिनांक 13.05.2021 को अस्थायी मार्केट हेतु ग्राम तेंदुकोना ब्लाक बागबहारा में स्थित खसरा नं. 21 रकबा 1.12 हेक्टेयर को सब्जी क्रय-विक्रय करने हेतु आदेश पारित किया था। किन्तु मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद, बागबाहरा द्वारा दिनांक 25/8/2021 को अस्थायी सब्जी मण्डी में निर्माण कार्य रोकने हेतु अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा को पत्र जारी किया गया था. जिससे परिवेदित होकर जय माता दी थोक सब्जी विक्रेता कल्याण संघ ने हाईकोर्ट अधिवक्ता वकार नैयर के माध्यम से रिट याचिका 31/08/2021 को उच्च न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था।
लेकिन सुनवाई होने से पहले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बागबाहरा द्वारा अतिक्रमण हराने हेतु दिनांक 04/09/2021 दिन शनिवार शाम 5 बजे आदेश जारी किया गया, और आदेशित किया कि सोमवार 06/09/21 को 11.00 बजे निर्माण हटाने जाना सुनिश्चित किया गया। उपरोक्त आदेश को ध्यान में रखते हुए हाई कोर्ट अधिवक्ता वकार नैयर ने रविवार को रजिस्ट्रार जनरल सर के माध्यम से उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिश के समक्ष विशेष आग्रह करने पर उन्होंने केस को गंभीरता से लेते हुए न्यायुमूर्ति गौतम भादुड़ी को केश की सुनवाई हेतु नियुक्त किया गया।
माननीय न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने रविवार के विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुनने के बाद मुख्य नगर पालिका, नगर पालिका परिषद्, बागबहारा द्वारा जारी आदेश दिनांक 04.09.2021 को अवैध कब्ज़ा हटाने सम्बन्धी आदेश को अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है।

इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने में लगी हैं कंपनियां

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। आज के समय में वाहन खरीदने से ज्यादा चिंता पेट्रोल की उंची होती कीमत को लेकर देखने को मिल रही है। आम इंसान एक बार हिम्मत जुटा कर वाहन के लिए भारी रकम खर्च तो कर दे। लेकिन हर रोज पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने लोगों के माथे पर बल ला दिया है। ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ तेजी से मुखर हो रहे हैं। इस समय बाजार में कई वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने में लगी हैं, ख़ासकर दोपहिया सेग्मेंट में इनकी भरमार है। जहां एक तरह दिग्गज प्लेयर्स इस सेग्मेंट में नए मॉडलों को पेश कर रहे हैं वहीं स्टार्टअप्स भी पीछे नहीं हैं। हैदराबाद बेस्ड स्टार्टअप प्राइवेट लिमिटेड ने भी हाल ही में अपने नए इलेक्ट्रिक बाइक Atum 1.0 को पेश किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध...