सोमवार, 6 सितंबर 2021

पहाड़ियों से 5 नक्सलियों को अरेस्ट कर जेल भेजा

दुष्यंत टीकम                    
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एरिया डोमिनेशन के लिए सुकमा जिला पुलिस बल, डीआरजी, सीएएफ और सीआरपीएफ की सेकंड बटालियन के जवानों की संयुक्त टुकडी ने फुल बागड़ी के कंगोड़ीपारा की पहाड़ियों से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
सोमवार को पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सली कलमू सन्ना, मुचाकी पोज्जा, कमलू गंगा, मुचाकी आयता और मुचाकी सोमो को कल रात गिरफ्तार किया गया। आज सुबह इन सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। जवानों ने नक्सलियों के पास से तीन टिफिन और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की। पकड़े गये सभी नक्सली बड़े सेट्टी के रहने वाले है।
उधर, बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान में डीआरजी एवं थाना गंगालूर की टीम सावनार, तोड़का, कोरचोली, पालनार के सर्चिग के दौरान पालनार के जंगलों में एक लाख के इनामी नक्सली ताती उर्फ सक्कु ताती के होने की सूचना मिलने पर क्षेत्र की घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर निरीक्षक मुरली ताती का अपहरण कर हत्या करने में शामिल था।

यूपी: एसटी अभ्यर्थी इको गार्डन में प्रदर्शन किया

हरिओम उपाध्याय           
लखनऊ। राजधानी में सैकडों की संख्या में पहुंचे उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही 69000 शिक्षक भर्ती के ओबीसी एवं एसटी अभ्यर्थी इको गार्डन में प्रदर्शन करते हुए धरना दे रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों के ऊपर शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों की अनदेखी किये जाने के आरोपों को लेकर किए जा रहे इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई भीम आर्मी के चंद्रशेखर कर रहे हैं।
सोमवार को राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की अगुवाई में धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षक भर्ती के ओबीसी-एसटी अभ्यर्थियों का आरोप है कि 69000 शिक्षक भर्ती में सरकारी कर्मचारियों द्वारा आरक्षण के नियमों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। 
प्रदर्शनकारियों ने 69000 शिक्षक भर्ती के संबंध में आरक्षण में अनियमितता को लेकर अपनी शिकायत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार में भी दर्ज कराई थी। जिसके बाद आयोग ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार तलब करते हुए 29 अप्रैल को अपनी अंतरिम रिपोर्ट बेसिक शिक्षा विभाग को भेज दी थी। इसमें किसी भी पक्ष को 15 दिन के भीतर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर भी प्रदान किया गया है। आयोग द्वारा प्रेषित की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अनारक्षित की कटऑफ के पश्चात ओबीसी कोटे में 18598 के स्थान पर ओबीसी के मात्र 2637 अभ्यर्थी शामिल किए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट पर कोई भी संज्ञान नहीं ले रहा है। इसलिए 29 जून 2021 से दलित एवं पिछड़े अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

भाजपा ने बेलगावी, हुबली-धारवाड़ में बढ़त बनाईं

बेंगलुरु। कर्नाटक में हुए निगम चुनावों के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बेलगावी, हुबली-धारवाड़ में बढ़त बना रखी है। जबकि कांग्रेस कलबुर्गी शहर में आगे है।
कलबुर्गी में निगम की 55, हुबली-धारवाड़ 82 तथा बेलगावी में 58 सीटे हैं। पूर्वाह्न 11 बजे तक भाजपा ने हुबली-धारवाड़ में 25 सीटें जीती है। वहीं कांग्रेस के खाते में 14 सीटें गई हैं। जबकि तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं।
वहीं बेलगावी में भाजपा ने 14 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। जबकि कांग्रेस की झोली में छह सीटें गई हैं। वहीं निर्दलीय ने पांच तथा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईए) एक सीट जीती है।
उधर, कलबुर्गी में कांग्रेस ने पूर्वाह्न सवा दस बजे तक 12 सीटें जीती थी, जबकि भाजपा ने तीन वार्डों तथा जनता दल (एस) ने एक सीट पर जीत हासिल की थी।

शिवसेना ने जावेद अख्तर के खिलाफ खोला मोर्चा

कविता गर्ग        

मुंबई। आरएसएस की तुलना तालिबान से किए जाने को लेकर शिवसेना ने जावेद अख्तर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गाहे-बगाहे आमतौर पर भाजपा का विरोध करने वाली शिवसेना का जावेद अख्तर के बयान के मुद्दे पर भाजपा को साथ मिला है। जिसने जावेद अख्तर से अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगने की मांग की है। शिवसेना ने आरएसएस और वीएचपी की तुलना तालिबान से किए जाने को लेकर जावेद अख्तर के बयान को हिंदू संस्कृति का अपमान करार दिया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखे लेख में कहा है कि आजकल कुछ लोग फैशन के तौर पर तालिबान की किसी से भी तुलना करने में लगे हुए हैं। जबकि सभी लोग जानते है कि तालिबान समाज और मानवता के लिए एक बड़ा संकट है। जिसका चीन और पाकिस्तान जैसे देश समर्थन कर रहे हैं जिसे किसी भी तरह से लोकतांत्रिक नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि खुद इन देशों में मानवाधिकार के लिए कोई जगह नहीं है। शिवसेना ने कहा है कि हम एक लोकतांत्रिक देश है, जहां लोगों की व्यक्तिगत आजादी का सम्मान बढ़ चढ़कर किया जाता है। ऐसे हालातों में आरएसएस और वीएचपी की तुलना तालिबान से करना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। भारत हर तरह से विश्व के अन्य देशों के मुकाबले पूरी तरह से सहिष्णु हैं।

उल्लेखनीय है कि इसी शुक्रवार को एनडीटीवी से बातचीत करने के दौरान जावेद अख्तर ने आरएसएस और वीएचपी की तुलना तालिबान से कर दी थी। जावेद अख्तर ने कहा था कि जैसे तालिबान इस्लामिक स्टेट बनाना चाहता है वैसे ही भारत में भी कुछ लोग हैं जो हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं। इन लोगों की मानसिकता एक ही है, भले ही यह लोग हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, यहूदी हो। तालिबान जो भी कर रहा है वह बर्बर है। लेकिन आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल का समर्थन करने वाले लोग भी वैसे ही हैं।

देश छोड़कर भागने की फिराक में लगे हैं पूर्व गृहमंत्री

कविता गर्ग            
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी में 100 करोड रूपए की प्रतिमाह वसूली किए जाने के मामले में आरोपी बनाए गए महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री देश छोड़कर भागने की फिराक में लगे हुए हैं। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उनकी इस कोशिश को देखकर उन्हें लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। जिसके बाद पूर्व गृहमंत्री देश को छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे।
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नाम लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। जिसके बाद पूर्व गृहमंत्री भारत को छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे। दरअसल मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर सौ करोड रुपए की प्रतिमाह वसूली कराने का आरोप लगाया था। गृहमंत्री के ऊपर पुलिस अधिकारियों के गलत इस्तेमाल, जबरन वसूली करवाने और ट्रांसफर पोस्टिंग में दखल देने के आरोप भी लगाए हैं। इस मामले की प्रवर्तन निदेशालय की ओर से गहनता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है। 100 करोड रुपए की प्रतिमाह वसूली की जांच में लगे प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अभी तक पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को पांच बार समन जारी किए जा चुके हैं। लेकिन वह एक बार भी अभी तक प्रवर्तन निदेशालय के सामने हाजिर नहीं हुए हैं। उधर उच्चतम न्यायालय ने भी उसकी शरण में पहुंचे पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को राहत देने से इंकार कर दिया था। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व गृहमंत्री ईडी की जांच से बचने के लिए भारत को छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। मामले की गंभीरता इसी बात से जानी जा सकती है कि जांच के दौरान सीबीआई की रिपोर्ट लीक करने के मामले में सीबीआई के सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

यूके की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा

पंकज कपूर         
देहरादून। समाजवादी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सपा के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने आज हल्द्वानी में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ सभी विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो दशकों में उत्तराखंड राज्य में कोई विकास का काम नहीं हुआ कांग्रेस और भाजपा में केवल अपना वर्चस्व बचाने की लड़ाई चल रही है। मुख्यमंत्री बदलते जा रहे हैं और जनता के साथ लगातार धोखा हो रहा है। उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी स्वास्थ्य शिक्षा और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जनता के बीच में जाएगी और उत्तराखंड की जनता से जुड़े मुद्दे ही समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र होगा।
राजेंद्र चौधरी के मुताबिक उत्तराखंड में जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी दौरा करेंगे जिसको 2022 की विधानसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा सकता है। प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने कहा कि पूरी ताक़त के साथ सपा विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है।


फिल्म में जासूस ‘शेरदिल’ का किरदार निभाएंगे अली

कविता गर्ग            
मुंबई। पंजाबी फिल्मों के जानेमाने गायक-अभिनेता दिलीजीत दोसांझ सिल्वर स्क्रीन पर जासूस का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। दिलजीत दोसांझ फिल्मकार अली अब्बास जफर की फिल्म में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में दिलजीत जासूस ‘शेरदिल’ का किरदार निभाते नजर आयेंगे।
बताया जा रहा है कि यह एक क्राइम कॉमेडी फिल्म होगी। जिसमें दिलजीत के अलावा सुमित व्यास, बोमन ईरानी और बनिता संधू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का टाइटल ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ रखा गया है। फिल्म में दिलजीत एक इन्वेस्टिगेटर की भूमिका में दिखाई देंगे।
अली अब्बास ने खुद फिल्म की पटकथा लिखी है। ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ एक शौकिया जासूस की कहानी है। इस थ्रिलर कॉमेडी फिल्म की पृष्ठभूमि क्राइम इन्वेस्टिगेशन पर बेस्ड है। बनिता फिल्म में दिलजीत के अपोजिट नजर आएंगी। अली अब्बास के सहयोगी रहे रवि छाबड़िया इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे। फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में शुरू हो चुकी है। अगले महीने तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी।

.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...