सोमवार, 6 सितंबर 2021
पहाड़ियों से 5 नक्सलियों को अरेस्ट कर जेल भेजा
यूपी: एसटी अभ्यर्थी इको गार्डन में प्रदर्शन किया
भाजपा ने बेलगावी, हुबली-धारवाड़ में बढ़त बनाईं
शिवसेना ने जावेद अख्तर के खिलाफ खोला मोर्चा
कविता गर्ग
मुंबई। आरएसएस की तुलना तालिबान से किए जाने को लेकर शिवसेना ने जावेद अख्तर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गाहे-बगाहे आमतौर पर भाजपा का विरोध करने वाली शिवसेना का जावेद अख्तर के बयान के मुद्दे पर भाजपा को साथ मिला है। जिसने जावेद अख्तर से अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगने की मांग की है। शिवसेना ने आरएसएस और वीएचपी की तुलना तालिबान से किए जाने को लेकर जावेद अख्तर के बयान को हिंदू संस्कृति का अपमान करार दिया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखे लेख में कहा है कि आजकल कुछ लोग फैशन के तौर पर तालिबान की किसी से भी तुलना करने में लगे हुए हैं। जबकि सभी लोग जानते है कि तालिबान समाज और मानवता के लिए एक बड़ा संकट है। जिसका चीन और पाकिस्तान जैसे देश समर्थन कर रहे हैं जिसे किसी भी तरह से लोकतांत्रिक नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि खुद इन देशों में मानवाधिकार के लिए कोई जगह नहीं है। शिवसेना ने कहा है कि हम एक लोकतांत्रिक देश है, जहां लोगों की व्यक्तिगत आजादी का सम्मान बढ़ चढ़कर किया जाता है। ऐसे हालातों में आरएसएस और वीएचपी की तुलना तालिबान से करना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। भारत हर तरह से विश्व के अन्य देशों के मुकाबले पूरी तरह से सहिष्णु हैं।
उल्लेखनीय है कि इसी शुक्रवार को एनडीटीवी से बातचीत करने के दौरान जावेद अख्तर ने आरएसएस और वीएचपी की तुलना तालिबान से कर दी थी। जावेद अख्तर ने कहा था कि जैसे तालिबान इस्लामिक स्टेट बनाना चाहता है वैसे ही भारत में भी कुछ लोग हैं जो हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं। इन लोगों की मानसिकता एक ही है, भले ही यह लोग हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, यहूदी हो। तालिबान जो भी कर रहा है वह बर्बर है। लेकिन आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल का समर्थन करने वाले लोग भी वैसे ही हैं।
देश छोड़कर भागने की फिराक में लगे हैं पूर्व गृहमंत्री
यूके की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा
फिल्म में जासूस ‘शेरदिल’ का किरदार निभाएंगे अली
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...