सोमवार, 6 सितंबर 2021

फिल्म में जासूस ‘शेरदिल’ का किरदार निभाएंगे अली

कविता गर्ग            
मुंबई। पंजाबी फिल्मों के जानेमाने गायक-अभिनेता दिलीजीत दोसांझ सिल्वर स्क्रीन पर जासूस का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। दिलजीत दोसांझ फिल्मकार अली अब्बास जफर की फिल्म में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में दिलजीत जासूस ‘शेरदिल’ का किरदार निभाते नजर आयेंगे।
बताया जा रहा है कि यह एक क्राइम कॉमेडी फिल्म होगी। जिसमें दिलजीत के अलावा सुमित व्यास, बोमन ईरानी और बनिता संधू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का टाइटल ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ रखा गया है। फिल्म में दिलजीत एक इन्वेस्टिगेटर की भूमिका में दिखाई देंगे।
अली अब्बास ने खुद फिल्म की पटकथा लिखी है। ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ एक शौकिया जासूस की कहानी है। इस थ्रिलर कॉमेडी फिल्म की पृष्ठभूमि क्राइम इन्वेस्टिगेशन पर बेस्ड है। बनिता फिल्म में दिलजीत के अपोजिट नजर आएंगी। अली अब्बास के सहयोगी रहे रवि छाबड़िया इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे। फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में शुरू हो चुकी है। अगले महीने तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी।

.

रुपपुर में किसानों की फसलों को रौंदना शुरू किया

हरिओम उपाध्याय          
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में हाथियों ने उत्पात मचा रख है। हाथी फसल और घरों पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। जिससे यहां दहशत बनी हुई है। दरअसल, नेपाल और उत्तराखंड से निकलकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज के जरिए हाथी माला रेंज तक पहुंचे हैं।
हाथियों के आने के बाद वन विभाग की टीम उनके पीछे चल रही है। खेतों के पास घरों में हाथी घुसने का प्रयास करने लगे हैं जिससे वहां बच्चों पर जान का खतरा बढ़ गया है। हाथियों ने जब मरौर क्षेत्र के रुपपुर में किसानों की फसलों को रात में रौंदना शुरू किया तो तमाम ग्रामीणों ने एकजुट होकर शोर मचाना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद किसानों ने मिलकर हाथियों को खदेड़ दिया था। शाम तक हाथी माधोटांडा रोड के करीब सिद्वबाबा के पास होना बताया गया। वनाधिकारियों ने किसानों को सूचना दी है कि शाम तक हाथियों का झुंड सिद्वबाबा के पास पहुचं सकता है।

अभिनेता महेश के साथ फिल्म में नजर आयेंगे श्रॉफ

कविता गर्ग           
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ एड फिल्म में नजर आयेंगे। महेश बाबू जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ एक माउथ फ्रेशनर एड फिल्म में साथ नजर आएंगे। महेश बाबू और टाइगर श्रॉफ एड के लिए पहले ही शूटिंग कर चुके हैं। जो जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। टाइगर श्रॉफ को आखिरी बार ‘बागी 3’ में देखा गया था। इसके बाद वह ‘हीरोपंती 2’ और ‘गणपथ’ में भी दिखाई देंगे। वहीं महेश बाबू को आखिरी बार ‘सरिलरु नीकेवरु’ में देखा गया था। वह जल्द ही फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ में नजर आएंगे।

प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए सांसद बनर्जी

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी कथित कोयला घोटाला से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (33) मध्य दिल्ली के जाम नगर हाउस स्थित केन्द्रीय एजेंसी के कार्यालय सुबह 11 बजे से थोड़ी देर पहले पहुंचे।
तैयार हूं और मैं एजेंसी के साथ सहयोग करूंगा।” अधिकारियों ने बताया कि मामले के जांच अधिकारी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत बनर्जी का बयान दर्ज किया। ईडी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की नवंबर, 2020 की एक प्राथमिकी पर गौर करने के बाद पीएमएलए की आपराधिक धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया था।
सीबीआई की प्राथमिकी में आसनसोल और उसके आसपास कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ‘ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ की खदानों से संबंधित करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले का आरोप लगाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने के लिए नई दिल्ली रवाना होने से पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बनर्जी ने कहा था कि एजेंसी अगर किसी भी अवैध लेन-देन में उनकी संलिप्तता को साबित कर दे, तो वह खुद को फांसी पर लटका लेंगे।

भारत का 'भाग्य विधाता’ डटा हुआ और निडर हैं

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों की ‘महापंचायत’ के बाद सोमवार को आंदोलनकारी किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि भारत का 'भाग्य विधाता’ डटा हुआ है और निडर है।
उमड़ी भीड़ की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ”डटा है, निडर है, इधर है भारत भाग्य विधाता!” कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसी से संबंधित एक खबर का उल्लेख करते हुए दावा किया, ”यही है देश कि सच्चाई। केवल, देश बेचने वाले शासकों को नहीं दिख रही।”
केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में रविवार को विभिन्न राज्यों के किसान मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में किसान महापंचायत के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए। अगले वर्ष के शुरु में होने वाले, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस आयोजन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
‘किसान महापंचायत’ का आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किया गया। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को नौ महीने से अधिक समय हो गया है। किसान उन कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं जिनसे उन्हें डर है कि वे कानून न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) व्यवस्था को खत्म कर देंगे, तथा उन्हें बड़े कारोबारी समूहों की दया पर छोड़ देंगे। सरकार इन कानूनों को प्रमुख कृषि सुधार और किसानों के हित में बता रही है। सरकार और किसान संगठनों के बीच 10 दौर से अधिक की बातचीत हुई, हालांकि गतिरोध खत्म नहीं हुआ।

4 पैसे गिरकर 73.06 पर पहुंचा शुरुआती कारोबार

कविता गर्ग 
मुंबई। अमेरिकी डॉलर में मजबूती की वजह से भारतीय रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में उसके मुकाबले चार पैसे गिरकर 73.06 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 73.02 पर खुला। इसके बाद नीचे गिरकर 73.06 पर पहुंच गया। जो पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की गिरावट को दर्शाता है।
रुपया पिछले सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.02 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़कर 92.20 पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे।
अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को 768.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 274.79 अंक या 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,404.74 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 74.70 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर17,398.30 पर पहुंच गया। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.84 डॉलर प्रति बैरल पर था।


पंजशीर में प्रतिरोधी बलों पर जीत की घोषणा की

काबुल। अफगानिस्तान में शासन चला रहे आतंकवादी संगठन तालिबान ने सोमवार को पूर्वोत्तर प्रांत पंजशीर में प्रतिरोधी बलों पर जीत की घोषणा करते हुए कहा कि पूरे प्रांत को कब्जे में ले लिया गया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक ट्वीट में कहा कि भाड़े के दुश्मनों का अंतिम गढ़ पंजशीर प्रांत पूरी तरह से जीत लिया गया है।
प्रवक्ता ने कथित तौर पर पाकिस्तानी विशेष बलों द्वारा सहायता प्राप्त तालिबान और प्रतिरोधी बलों के बीच रात भर चली भीषण लड़ाई के बाद प्रांत पर कब्जे का दावा किया है। बताया जा रहा है कि पंजशीर में अहमद मसूद के नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट के ठिकानों पर लगातार बमबारी करने के लिए पाकिस्तानी ड्रोन और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया था।
मसूद और पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह, जिन्होंने खुद को अफगानिस्तान का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया है, के ठिकाने का पता नहीं है। रात भर चली लड़ाई के दौरान उनके घरों पर हवाई हमले किये गये। प्रतिरोध बलों का कहना है कि खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद कथित तौर पर पंजशीर में लड़ाई में तालिबान की मदद कर रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल फैज फिलहाल काबुल में हैं।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...