कविता गर्ग
मुंबई। पंजाबी फिल्मों के जानेमाने गायक-अभिनेता दिलीजीत दोसांझ सिल्वर स्क्रीन पर जासूस का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। दिलजीत दोसांझ फिल्मकार अली अब्बास जफर की फिल्म में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में दिलजीत जासूस ‘शेरदिल’ का किरदार निभाते नजर आयेंगे।
बताया जा रहा है कि यह एक क्राइम कॉमेडी फिल्म होगी। जिसमें दिलजीत के अलावा सुमित व्यास, बोमन ईरानी और बनिता संधू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का टाइटल ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ रखा गया है। फिल्म में दिलजीत एक इन्वेस्टिगेटर की भूमिका में दिखाई देंगे।
अली अब्बास ने खुद फिल्म की पटकथा लिखी है। ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ एक शौकिया जासूस की कहानी है। इस थ्रिलर कॉमेडी फिल्म की पृष्ठभूमि क्राइम इन्वेस्टिगेशन पर बेस्ड है। बनिता फिल्म में दिलजीत के अपोजिट नजर आएंगी। अली अब्बास के सहयोगी रहे रवि छाबड़िया इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे। फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में शुरू हो चुकी है। अगले महीने तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी।
.