रविवार, 5 सितंबर 2021

संकट से निपटने की कोशिश करेगा 'तालिबान'

काबूल/ बीजिंग। की मदद से तालिबान अफगानिस्तान के आर्थिक संकट से निपटने की कोशिश करेगा। यह बात तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कही। उन्होंने इटली के एक न्यूजपेपर से बातचीत में कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और देश पर कब्जे के बाद तालिबान मुख्य रूप से चीन से मिलने वाली मदद पर निर्भर रहेगा।
जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा, तालिबान चीन की मदद से अफगानिस्तान के आर्थिक संकट से निकलने की कोशिश करेगा। तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद से अफगानिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है।
अफगानिस्तान को दी जा रही आर्थिक मदद भी रोक दी है। ऐसे में अब तालिबान को चीन का ही सहारा नजर आ रहा है। जबीउल्लाह ने कहा, चीन हमारा सबसे महत्वपूर्ण भागीदार है और हमारे लिए एक मौलिक और असाधारण अवसर का प्रतिनिधित्व करता है। इतना ही नहीं चीन अफगानिस्तान में निवेश और पुनर्निर्माण के लिए तैयार है।
जबीउल्लाह ने कहा, न्यू सिल्क रोड जो एक बुनियादी ढांचा पहल है, इसके जरिए चीन व्यापार मार्ग खोलकर अपना वैश्विक प्रभाव बढ़ाना चाहता है। इसे तालिबान द्वारा प्राथमिकता में रखा गया है। उन्होंने कहा, देश में कॉपर की खदानें हैं, जो चीन की मदद से दोबारा आधुनिकीकरण के बाद संचालित हो सकती हैं। चीन दुनिया भर के बाजारों के लिए हमारा पास है।
मुजाहिद ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में महिलाओं को यूनिवर्सिटी में पढ़ने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं नर्स के रूप में, पुलिस में या मंत्रालयों में सहायक के रूप में काम करने में सक्षम होंगी। लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि महिलाओं को कैबिनेट में जगह मिलेगी।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ।
यूएस एशिया प्रोग्राम के जर्मन मार्शल फंड के सीनियर ट्रान्साटलांटिक फेलो एंड्रयू स्मॉल ने कहा कि अफगानिस्तान में चीन की भागीदारी राजनीतिक स्थिरता पर निर्भर करेगी। उन्होंने अलजजीरा से बातचीत में कहा, चीन बड़े पैमाने पर मदद नहीं करता। यह शर्तों के आधार पर सहायता प्रदान करेगा। चीन मानवीय सहायता तो प्रदान कर सकता है, लेकिन नई सरकार को आर्थिक संकट से उबारने वाला नहीं है।

करिश्मा कपूर के साथ 1 फैमिली फोटो शेयर किया

कविता गर्ग                      
मुबंई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की कपूर सिस्टर्स करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर सिर्फ बहनें ही नहीं हैं, बल्कि एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड भी हैं। करीना और करिश्मा को अक्सर ही एक दूसरे के साथ चिल करते हुए देखा जाता है। बता दें कि करीना कपूर खान अपने पेरेंट्स के भी काफी करीब हैं और वो अपनी फैमिली को अपनी दुनिया मानती हैं।
करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने पेरेंट्स और बहन करिश्मा कपूर के साथ एक फैमिली फोटो शेयर किया है। फोटो में कपूर फैमिली काउच पर बैठी नजर आ रही है। फोटो में करीना कपूर खान व्हाइट टी शेर्ट और डेनिम पैंट पहने कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं। करीना ने अपने बालों को खुला ही रखा है।
वहीं दूसरी ओर करिश्मा कपूर भी जींस और लूज ब्लैक टी शर्ट पहने काफी स्टनिंग लग रही हैं। वहीं उनके पेरेंट्स रणधीर कपूर और मां बबीता भी कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। करीना ने अपनी फैमिली फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'माई वर्ल्ड" इसके साथ करीना ने हार्ट इमोजी भी लगाई है।
इससे पहले करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटे तैमूर अली खान संग एक क्यूट फोटो शेयर किया था। फोटो में तैमूर और करीना की एक दूसरे के साथ खास बॉन्डिंग देखते ही बनती है। फोटो में तैमूर मजेदार फेस बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

बाइडेन और ब्रिटेन के पीएम से अव्वल साबित हुए

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। दुनियाभर के नेताओं की लोकप्रियता पर किए गए सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पॉपुलर लीडर आंके गए हैं। उन्हें सर्वे में शामिल 70 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया। वे लोकप्रियता के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से भी अव्वल साबित हुए।
द मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से किए गए सर्वे में दुनिया के 13 ग्लोबल लीडर को शामिल किया गया। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल, मैक्सिको के राष्ट्रपति,इटली के पीएम मारियो, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन और ब्राजील के राष्ट्रपति जारिए बोलसनरो समेत कई बड़े राष्ट्राध्यक्ष शामिल रहे. इस सर्वे का नतीजा 2 सितंबर को अपडेट किया गया।
सर्वे में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकप्रियता के मामले में दुनिया के बाकी नेताओं से भारी साबित हुए। उन्हें सर्वे में शामिल 70 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया। वे इस पॉपुलेरिटी सर्वे में पहले स्थान पर आए। जबकि बाइडेन-जॉनसन जैसे बड़े वर्ल्ड लीडर पीछे रह गए। इस सर्वे में जापान के पीएम योशिदा सुगा सबसे निचले स्थान पर आए। उन्हें केवल 25 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया। ऑनलाइन किए गए इस सर्वे में भारत के 2126 लोगों को शामिल किया गया।

डेयरी उत्पाद से संबंधित प्रावधानों का उल्लंघन

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। नियामक ने कहा, चूंकि ई-कॉमर्स खाद्य कारोबार परिचालकों (एफबीओ) द्वारा काफी उत्पाद बेचे जाते हैं। ऐसे में सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वे ऐसे उत्पादों को अपने मंच से हटाएं। ये वो उत्पाद होंगे जिन्हें डेयरी के नाम से बेचा जा रहा है। यह डेयरी उत्पाद से संबंधित नियामकीय प्रावधानों का उल्लंघन है।
एफएसएसएआई ने राज्यों को पौधों से बनने वाले पेय और खाद्य उत्पादों के लिए डेयरी लेबल के इस्तेमाल की जांच का भी निर्देश दिया है। एफएसएसएआई ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के उत्पाद की बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जांच के आदेश एफएसएसएआई ने राज्यों के खाद्य सुरक्षा विभागों को निर्देश दिया है कि वे एफबीओ द्वारा बेचे जाने वाले ऐसे उत्पादों की जांच करें। नियामक ने कहा है कि यदि एफबीओ द्वारा उत्पाद लेबल का उल्लंघन कर कोई सामान बेचा जा रहा है, तो उन्हें इसमें संशोधन के लिए 15 दिन का समय मिलेगा। एफएसएसएआई ने कहा कि इन कदमों से खाद्य एवं सुरक्षा अधिनियम-2005 का उल्लंघन करने वाले एफबीओ के खिलाफ उचित प्रवर्तन कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी।

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान किया: सीएम

दुष्यंत टीकम 
रायपुर। शिक्षक दिवस के मौके पर आज शिक्षकों का सम्मान किया है। प्रदेशस्तरीय सम्मान समारोह में राज्यपाल अनुसूईया उईके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षकों का सम्मान भी किया और प्रदेश के विकास में शिक्षकों के योगदान को सराहा भी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान अपने संबोधन में शिक्षकों के समपर्ण, योगदान और कर्त्वयनिष्ठा की तारीफ भी की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोनाकाल में जिस तरह से शिक्षकों ने प्रदेश में पढ़ाई की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित रखी, वो अपने आप में मिसाल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि "प्रदेश में कोरोना काल में शिक्षकों ने जिस तरह से पढ़ाई की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करायी।
वो अपने आप में मिसाल है। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने पढ़ाई की जो व्यवस्था तैयार की, उसका शिक्षकों बेहद ही अच्छे तरीके से निर्वहन किया, फिर वो पढ़ई तुंहर द्वार योजना हो, मोहल्ला क्लास हो या अन्य पद्धति"मुझे याद है कि मध्यप्रदेश के साथ जब छत्तीसगढ़ था, तब ही साल 1998 में आखिरी बार शिक्षकों की भर्ती की गयी थी, उसके बाद 2018 तक कोई भी भर्ती नहीं की गयी, लेकिन जब हमारी सरकार आयी तो अब 15 हजार भर्तियां की गयी। पहले शिक्षाकर्मी हुआ करते थे, ये पदनाम ऐसा था जो शिक्षको को चुभता था, कि पता नहीं वो कर्मी है कि क्या है… उसे दूर करने का काम हमारी सरकार ने किया है" मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में खोले गये स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बारे में कहा कि प्रदेश सरकार ने अब तक 172 स्कूलों का संचालन कराया है। इस स्कूल का मकसद उन बच्चों को अच्छी और गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देना है, जो गरीब है, जिनके माता पिता इंग्लिश मीडियम स्कूल में नहीं पढ़ा पाते हैं। हमने हर ब्लाक हर विकासखंड, निगम स्तर पर स्कूलों को खोलने का काम किया है।

पैरालंपिक में सुहास ने मेडल जीतकर रचा इतिहास

टोक्यो। पैरालंपिक में सुहास यतिराज ने सिल्वर मेडल जीत इतिहास रच दिया है। एसएल4 क्लास फाइनल में सुहास यतिराज ने फ्रांस के लुकास माजूर से हारकर गोल्ड मेडल से चूक गए। माजूर ने सुहास को 15-21, 21-17, 21-15 से हराया। टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन में यह भारत का तीसरा पदक है। गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के 38 वर्षीय जिलाधिकारी (डीएम) सुहास पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी भी बन गए हैं। इससे पहले शनिवार को भारतीय शटलर प्रमोद भगत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन सिंगल्स एसएल-3 का गोल्ड मेडल जीता था।
ओडिशा के रहने वाले 33 साल के प्रमोद भगत ओलंपिक या पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय शटलर हैं। उनके अलावा इसी इवेंट में भारत के मनोज सरकार ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक में भारत की पदकों की संख्या 18 हो गई है। भारत ने अब तक 4 गोल्ड, आठ सिल्वर और छह ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। भारत टोक्यो पैरालंपिक में निशानेबाजी में पांच और बैडमिंटन में तीन पदक जीत चुका है।  वहीं भारतीय शटलर कृष्णा नागर फाइनल में पहुंचकर भारत का 19वां पदक पक्का कर चुके हैं।
कर्नाटक के 38 वर्ष के सुहास के टखनों में विकार है। कोर्ट के भीतर और बाहर कई उपलब्धियां हासिल कर चुके सुहास कम्प्यूटर इंजीनियर है और 2007 बैच के आईएसएस अधिकारी भी। वह 2020 से नोएडा के जिलाधिकारी हैं और कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में मोर्चे से अगुआई कर चुके हैं। एनआईटी कर्नाटक से कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में स्नातक की उपाधि प्राप्त लेने वाले सुहास इससे पहले प्रयागराज, आगरा, आजमगढ़, जौनपुर, सोनभद्र जिलों के जिलाधिकारी रह चुके है।
सुहास की पेशेवर यात्रा 2016 में शुरू हुई जब वह पूर्वी यूपी के आजमगढ़ जिले के डीएम थे और वहां एक बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। सुहास ने कहा कि, ‘मैं टूर्नामेंट के उद्घाटन में अतिथि था और भाग लेने की इच्छा व्यक्त की। तब तक यह मेरे लिए एक शौक था क्योंकि मैं बचपन से बैडमिंटन खेल रहा था। मुझे वहां खेलने का मौका मिला और मैंने राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को हरा दिया। उन्होंने कहा कि इस जगह पर देश की पैरा-बैडमिंटन टीम के वर्तमान कोच गौरव खन्ना ने उन्हें देखा और इसे पेशेवर के तौर पर अपनाने की सलाह दी। इसी साल उन्होंने बीजिंग में एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लिया और स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले गैर-रैंक वाले खिलाड़ी बन गए।
सुहास 2017 और 2019 में एकल और युगल में गोल्ड जीत चुके हैं।
सुहास ने 2017 और 2019 में बीडब्ल्यूएफ तुर्की पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पुरुष एकल और युगल स्वर्ण जीता. उन्होंने ब्राजील में 2020 में स्वर्ण पदक जीता।  जब जुलाई में तोक्यो पैरालिंपिक में उनकी भागीदारी की पुष्टि हुई, तो सुहास ने कहा कि यह प्रतियोगिता निस्संदेह एक चुनौती होगी और अपनी श्रेणी में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी होने के नाते, वह पदक के दावेदार होंगे।


'विंडोज 11’ की रिलीज के लिए उलटी गिनती शुरू

कविता गर्ग       
मुंबई। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम ‘विंडोज 11’ की अगली बड़ी रिलीज के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि विंडोज 11 सपोर्टेड डिवाइस पर 5 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि आने वाले विंडोज 11 में मिलने वाले इन 7 फीचर्स के बारे में यूज़र्स को जानना चाहिए। माइक्रोसॉफ्ट ने स्टार्ट के साथ यूजर के कंटेंट को सामने और सेंटर में रखा है। स्टार्ट, क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट 365 का लाभ यूज़र्स को लेटेस्ट फाइल को दिखाने के लिए देता है, फिर भले ही उन्हें किसी भी डिवाइस पर देखा गया हो।
स्नैप लेआउट स्नैप लेआउट, स्नैप ग्रुप और डेस्कटॉप ‘मल्टीटास्क करने और आपके डिवाइस की स्क्रीन को ऑप्टिमाइज़ करने का एक पॉवरफुल तरीका प्रदान करते हैं। ये फीचर यूज़र्स को ऐप्स और विंडो को एक साथ ग्रुपिंग करके बेहतर ढंग से ऑर्गनाइस करने की अनुमति देगा।
माइक्रोसॉफ्ट टीम अब टास्कबार में उपलब्ध है। माइक्रोसॉफ्ट टीम चैट को टास्कबार में इंटीग्रेटेड किया गया है। ये लोगों से जुड़ने का एक तेज़ तरीका प्रदान करता है।
विजेट विजेट्स, एआई द्वारा पॉवर्ड एक नया पर्सनलाइज्ड फ़ीड है, जिसका उद्देश्य यूज़र्स को उन सूचनाओं तक पहुंचने का तेज़ तरीका प्रदान करना है, जिनकी उन्हें परवाह है।
एक्सेसिबिलिटी में सुधार माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, विंडोज 11 अब तक का सबसे इन्क्लूसिवली विंडोज वर्जन है, जिसमें विकलांग व्यक्तियों के लिए और उनके द्वारा बनाए गए नए एक्सेसिबिलिटी फीचर्स हैं।
मिलेगा टच, डिजिटल पेन और वॉयस इनपुट का सपोर्ट: विंडोज 11 टच, डिजिटल पेन और वॉयस इनपुट को सपोर्ट करता है।  माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, नया ओएस टच, डिजिटल पेन और वॉयस इनपुट के माध्यम से इस्तेमाल किए जाने पर स्पीड, एफिशिएंसी और बेहतर अनुभवों के लिए अनुकूलित है।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...