रविवार, 5 सितंबर 2021

कर्मचारी पर 5 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप

हरिओम उपाध्याय      
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के बेहट तहसील इलाके में स्थित डाकघर के एक कर्मचारी पर 5 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगा है। डाकघर के अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद अब ग्राहक पुलिस  की शरण मे पहुंचे और घोटाले की जांच किए जाने की मांग करते हुए तहरीर दी। आरोप ये भी है कि जब ग्राहक शिकायत लेकर कोतवाली बेहट पहुंचे तो पुलिस ने उल्टा ग्राहकों को ही बेवकूफ बता डाला। 
दरअसल, पूरा मामला जनपद सहारनपुर की कोतवाली व तहसील बेहट इलाके के गांव खुरर्मपुर स्थित डाकघर का है। 
शुक्रवार को कोतवाली बेहट पहुंचे डाकघर के ग्राहकों ने कोतवाली बेहट पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव खुरर्मपुर में स्थित डाकघर में करीब दो हज़ार खाताधारक है। जिनमे क्षेत्र के किसान और मजदूर शामिल है।  बताया गया कि डाकघर में राजेश धीमान नाम का पोस्टमैन है। आरोप है कि पोस्टमैन काफी संख्या में ग्राहकों की पासबुक अपने साथ ले गया और कई दिनों से गायब है।  जब ग्राहक अपने पैसे निकलवाने के लिए मुजफ्फराबाद स्थित दूसरी शाखा में पहुंचे तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पता चला कि जिन खातों से लोग पैसे निकलवाने आ रहे है उन खातों में पैसे जमा ही नहीं हुए। जिसके बाद ग्राहकों में यह खबर आग की तरह फैल गई।
कोतवाली पहुंचे ग्राहकों का कहना है कि वे डाक विभाग के अफसरों से गुहार लगा लगा कर थक चुके है। पुलिस को तहरीर देकर ग्राहकों ने बताया कि डाकखाने में करीब 5 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। मामले की जांच कर कार्यवाई की जाए और ग्राहकों को उनकी रकम वापस दिलाई जाए। दूसरी ओर शिकायत लेकर कोतवाली आये ग्राहकों ने पुलिस पर भी गम्भीर आरोप लगाए। ग्राहकों का कहना था कि पुलिस मामले की जांच करने के बजाय उल्टा उन्हें ही बेवकूफ बता रही है।
वहीं शनिवार को सहारनपुर पहुंचे जनपद के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव डॉ रजनीश दुबे ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान इस ठगी को लेकर जनपद के अधिकारियों से बात की। साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।  जिसके बाद सहारनपुर के डीएम अखिलेश सिंह ने मीडिया को बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यूपी के जनरल पोस्टमास्टर को भी इसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है।

कंपनियों ने पेट्रोल व डीजल के दामों में गिरावट की

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट की है। आज के पेट्रोल-डीजल के दामों  को पढ़कर कई चेहरों के भाव में परिवर्तन होना लाजमी है। कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 13 से 15 पैसे, तो वहीं डीजल की कीमत 14-15 पैसे घटाई है। हालांकि इन तेलों के रेट कम होने के बावजूद अब भी देश के प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर बनी हुई है। 
पेट्रोल-डीजल की कीमत होने के बाद आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.19 रुपये जबकि डीजल का दाम88.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपए व डीजल की कीमत 96.19 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.62 रुपए जबकि डीजल का दाम 91.71 रुपये लीटर है, तो वहीं चेन्नई में पेट्रोल 98.96 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल की कीमतआज 93.26 रुपए लीटर है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है तो वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।


यूपी: बचाव के लिए टीके की एक खुराक प्राप्त की

हरिओम उपाध्याय           
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर पर लगभग काबू पा चुके उत्तर प्रदेश वैक्सीनेशन के मामले में देश में अव्वल स्थान पर पहुंच चुका है।
प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 07 करोड़ 69 लाख 93 हजार के पार हो चुका है। अब तक छह करोड़ 46 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि प्रदेश के 24 जिले कोरोना से मुक्त हो चुके है जिनमें अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर शामिल है। यहां आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है।
पिछले 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 63 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 12 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 300 से भी कम रह गई है। आज प्रदेश में कोरोना के कुल 250 मरीज है। कोरोना की रिकवरी दर 98.7 फीसदी है। शुक्रवार को दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही।
सूत्रों ने बताया कि अब तक 07 करोड़ 32 लाख 18 हजार 111 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 02 लाख 31 हजार 390 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 15 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 16 लाख 86 हजार 323 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

किसान मोर्चा का आह्वान, आयोजित की महापंचायत

हरिओम उपाध्याय          
मुजफ्फरनगर। रविवार को जिला मुख्यालय के महावीर चौक के निकट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के आह्वान पर आयोजित की जा रही किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए आए किसानों पर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा किए जाने की तैयारियां कर रखी थी। जिसके लिए उनकी ओर से बाकायदा शासन और प्रशासन से हेलीकॉप्टर से किसानों पर पुष्पवर्षा किए जाने की अनुमति मांगी गई थी। लेकिन किसान महापंचायत के आयोजन की पूर्व संध्या पर प्रशासन ने राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को जीआईसी के मैदान पर पुष्पवर्षा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की अनुमति न मिलने से बुरी तरह से आहत हुए रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने इसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराते हुए सत्ता के दबाव में अफसरों द्वारा पुष्पवर्षा की अनुमति ना देने का किसान विरोधी निर्णय लेने का आरोप लगाया है। रविवार को जयंत चौधरी की ओर से ऐलान किया गया है कि जब तक उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार को हम किसानों व समाज के अन्य तबकों के साथ मिलकर हटा नहीं देते हैं तब तक किसी से भी कोई भी फूल माला स्वीकार नहीं करेंगे।

 


यूके: परिवर्तन यात्रा में प्रदर्शन कर दावेदारी दिखाईं

पंकज कपूर      
देहरादून। लालकुआ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट के दावेदारों ने लालकुआ में हुई परिवर्तन यात्रा में शक्ति प्रदर्शन कर टिकट की दावेदारी दिखायी। लालकुआ से हल्दूवानी तक सभी प्रमुख दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ सड़क पर दिखे वही बात करें काग्रेंस से प्रबल दावेदार बरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा कि तो उन्होंने ने रैली को सफल बनाने के लिए पुरी ताकत झोंक दी कहें तो हरेंद्र बोरा के समर्थकों ने रैली में भीड़ खड़ी कर रैली को सफल ही नेताओं को अपनी शक्ति का एहसास भी कराया। जिसे देख काग्रेंस के शीर्ष नेतृत्व ने हरेंद्र बोरा के प्रति खुशी व्यक्त की वही हरेन्द्र बोरा कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा के रथ पर सवार होकर बड़े नेताओं के साथ हल्दूवानी पहुंचे जिसे देखकर लगा कि शीर्ष नेतृत्व भी हरेंद्र बोरा के काफी हद तक समर्थन में।
बताते चलें कि नगर में आयोजित काग्रेंस कि परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम के मौके पर बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने अपने मजबूत नेता हरेंद्र बोरा के समर्थन में जोशीले नारों के साथ बाईक रैली के रूप में निकाले जो हरेंद्र बोरा जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे वही यात्रा के दौरान हरेंद्र बोरा के समर्थन में बड़ी संख्या में युवा ,महिलाएं,बुजुर्ग कार्यकर्ता भी दिखे इधर लालकुआ पहुचने पर परिवर्तन यात्रा का हरेंद्र बोरा कि अगुवाई में हजारों कि संख्या में कार्यकर्ताओ ने वीआईपी गेट समीप यात्रा का फूलों की वर्षा एंव आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया जिसके बाद प्रारंभ हुई यात्रा में हरेन्द्र बोरा के समर्थक कार्यक्रम स्थल हरेंद्र बोरा जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए पहुंचे वही कार्यक्रम में हरेंद्र बोरा के समर्थन में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखकर काग्रेंस के नेता खुश नजर और उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताकर धन्यवाद दिया।वही लालकुआं से निकली यात्रा रथ पर हरेंद्र बोरा सवार होकर नेताओं के साथ हल्दूवानी पहुंचे इधर हरेंद्र बोरा के समर्थकों कि भीड़ रात तक डटी रही।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हरेंद्र बोरा ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग सरकार की गलत नीतियों व मंहगाई का शिकार है। उन्होंने कहा कि अगर हमें बीजेपी को सबक सिखाना है तो खुलकर हर घर से सभी लोगों को कांग्रेस का समर्थन देना होगा। उन्होंने कहा कि मंहगाई आज इस कदर बढ़ गई है कि लोगों का जीना दुशवार हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर यही चलता रहा तो लोगों को खाने के लाले पड़ जाएंगे उन्होंने कहा कि आज वक्त आ गया है।इस सरकार को सबक सिखाया जाए उन्होंने कहा कि आओ साथ चलें व इस बार परिवर्तन कर कांग्रेस को लाएं।

अभिषेक से अपर आवास आयुक्त का पदभार लिया

पंकज कपूर                   
देहरादून। उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की एक और लिस्ट जारी इकबाल अहमद को अपर सचिव ऊर्जा युवा आशीष श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास परिषद टिहरी वीके कृष्ण कुमार को पुलिस मुख्यालय भेजा गया आलोक कुमार पांडे को अपर सचिव सहकारिता तथा निबंधक उमेश नारायण पांडे को निदेशक कर्मचारी बीमा योजना अभिषेक त्रिपाठी से अपर आवास आयुक्त का पदभार लिया गया। वापस प्रकाश चंद दुमका को अपर आयुक्त आवास बनाया।हरवीर सिंह को फिर नैनीताल में भेजा गया अपर जिलाधिकारी नैनीताल बनाया गया।
मोहन सिंह बर्निया को सचिव, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अवधेश कुमार सिंह को हरिद्वार नगर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी मिली है। विवेक राय को काशीपुर नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। शैलेंद्र सिंह नेगी को विशेष भूमि अधिपत्य अधिकारी तथा उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार मिला है।
चंद्र सिंह मार्तोलिया को अधिशासी निदेशक राजस्व पुलिस भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा से अवमुक्त किया गया। रामजी शरण शर्मा को सचिव जिला विकास प्राधिकरण टिहरी का अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली। मोहन सिंह बर्निया को सचिव, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हरवीर सिंह को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नैनीताल तथा सचिव नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। पंकज उपाध्याय को हल्द्वानी नगर आयुक्त बनाया गया। सुंदरलाल सेमवाल को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आकांक्षा वर्मा को नगर आयुक्त, नगर निगम काशीपुर से अवमुक्त किया गया है।
अपूर्व पांडे को संयुक्त मजिस्ट्रेट, देहरादून की जिम्मेदारी मिली है। विशाल शर्मा को नगर आयुक्त, नगर निगम रुद्रपुर की जिम्मेदारी मिली। अतुल सिंह को संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की बनाया गया है। श्याम सिंह राणा को उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। किशन सिंह नेगी को नगर आयुक्त, नगर निगम कोटद्वार बनाया गया है। नारायण सिंह नबियाल को सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी मिली है। अनिल गर्ब्याल को गढ़वाल मंडल विकास निगम का महाप्रबंधक बनाया गया है। रज्जा अब्बास को संयुक्त सचिव, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी मिली।
विवेक प्रकाश को बनाया गया प्रधान प्रबंधक नादेही चीनी मिल। अवधेश कुमार सिंह को हरिद्वार नगर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी मिली है। विवेक राय को काशीपुर नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। शैलेंद्र सिंह नेगी को विशेष भूमि अधिपत्य अधिकारी तथा उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार मिला है। जयबर्धन शर्मा को अल्मोड़ा डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। वैभव गुप्ता को हरिद्वार डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।  मुक्ता मिश्र को पौड़ी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है। युक्ता मिश्र को देहरादून डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है।
कृष्ण नाथ गोस्वामी को चंपावत डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी है। अमृता परमार को पौड़ी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है।  रविंद्र सिंह को नैनीताल डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है। गोपाल सिंह चौहान को अल्मोड़ा डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है। सीमा विश्वकर्मा को उधम सिंह नगर डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है।
राजकुमार पांडे को बागेश्वर डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। शालिनी नेगी को उत्तरकाशी डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है। प्रत्यूष सिंह को विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर बनाया गया है। संतोष कुमार पांडे को चमोली डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है।

मधमक्खियों के हमले में एक महिला की मौंत हुईं

दुष्यंत टीकम         
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां जंगल में मधमक्खियों के हमले में एक महिला की मौत हो गई। जबकि 4 महिला बुरी तरह से घायल हो गई है।
जानकारी के अनुसार उदयपुर के केसगवा इलाके में गांव की कुछ महिलाएं जंगल में लकड़ी लेने गई थी। इस दौरान मधुमक्खियों ने महिलाओं पर हमला कर दिया।
मधुमक्खियों के हमले से बुरी तरह घायल सभी महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक महिला की मौत हो गई। वहीं अन्य चार महिलाओं का इलाज जारी है।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...