गुरुवार, 2 सितंबर 2021
‘फेक न्यूज’ प्रसारित किये जाने पर चिंता व्यक्त की
मोदी के पीएम बनने के बाद देश में कोई हमला नहीं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पदभार ग्रहण करने के बाद से देश में कोई भी बड़ा आतंकवादी हमला नहीं हुआ है और आतंकवादी केंद्र की भाजपा सरकार से डरे हुए हैं। नर्मदा जिले के केवडिया में भाजपा की गुजरात इकाई की कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक के दूसरे दिन प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि कांग्रेस सेना के जवानों के प्रति संवेदनशील नहीं है और उसने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के मुद्दे को 40 साल तक उलझाए रखा।
उन्होंने कहा, ” कुछ भी हो जाए, हम आतंकवादियों को सफल नहीं होने देंगे। मोदी के आने के बाद जम्मू- कश्मीर को छोड़िए, भारत के किसी भी हिस्से में कोई बड़ा आतंकवादी हमला नहीं हुआ। यह हमारी बड़ी उपलब्धि है। ऐसा जान पड़ता है कि अब आतंकवादी भाजपा सरकार से डरे हुए हैं। यह कोई छोटी बात नहीं है।” राजनाथ सिंह ने कहा, ” आतंकवादियों ने अब अहसास कर लिया है कि वे अपने पनाहगाह में भी सुरक्षित नहीं हैं। उरी हमने के बाद हमने जो (पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक) किया। उसने दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया कि हम जरूरत पड़ने पर इस तरफ और सीमा को पार करके भी आतंकवादियों की जान ले सकते हैं।”
निजीकरण: केंद्र के प्रयास का विरोध करेगी सरकार
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को राज्य की विधानसभा में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण राष्ट्रहित में नहीं है और उनकी सरकार सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण के केंद्र के प्रयास का विरोध करेगी। स्टालिन ने कहा कि भारत के सार्वजनिक उपक्रम सार्वजनिक संपत्ति हैं। जिन्हें आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है और ये छोटे व सूक्ष्म उद्यमों का आधार भी हैं।
उन्होंने कहा, ”हमारा मानना है कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बेचना या पट्टे पर देना राष्ट्रहित में नहीं है।” उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयाँ सार्वजनिक बेहतरी और कल्याण के बड़े लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए काम करती हैं और केवल लाभ कमाना ऐसे उद्यमों का मकसद नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण की प्रवृत्ति को लेकर केंद्र सरकार के प्रति अपनी सरकार के विरोध को व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे।
कांग्रेस का ताकतों से मुकाबला करने का दायित्व हैं
कन्नूर। केंद्र पर देश की अर्थव्यवस्था का सही तरीके से प्रबंधन न करने का आरोप लगाते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश ‘चौराहे’ पर खड़ा है और बड़े विपक्षी राजनीतिक दल के तौर पर कांग्रेस का ऐसी ताकतों से मुकाबला करने का नैतिक दायित्व है। जो भारत के मूल विचार पर खतरा पैदा करती है।
केरल के इस उत्तरी जिले में जिला कांग्रेस समिति के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर डिजिटल तरीके से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ” केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था का सही तरीके से प्रबंधन नहीं किया और इस देश ने पिछले 70 सालों में जो कुछ बनाया है। उसे मोदी के चुनिंदा दोस्तों को दिया जा रहा है।”
भाइयों ने अधेड़ की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या की
हरिओम उपाध्याय
भदोही। शराब पीकर घर में हुड़दंग मचा रहे एक अधेड की उसके भाइयों और भतीजे ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पाकर गांव में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फरार हुए आरोपियों की तलाश में दबिश देनी शुरू कर रखी है।बृहस्पतिवार को भदोही जनपद के कोईरोना थानाध्यक्ष ने बताया है कि 55 वर्षीय मायाराम गौतम रोजाना की तरह बुधवार को घर में शराब पीकर आया था। इस दौरान शराब के नशे में धुत हुए मायाराम ने घर में हंगामा करना शुरू कर दिया।
शोर शराबे की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे मायाराम के भाइयों हरिराम और दयाराम ने उसे समझाने की हर संभव कोशिश की, मगर वह उन्हीं के साथ झगड़ा करने पर उतारू हो गया। इसी बीच हरी राम के बेटे सुनील और धर्मेंद्र भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद चारों ने मायाराम को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इस वारदात में लाठी डंडों की मार से मायाराम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में माया राम के बेटे बबलू गौतम की शिकायत पर हरिराम, दयाराम, सुनील और धर्मेंद्र के खिलाफ बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में हरिराम और दयाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सुनील और धर्मेंद्र की गिरफ्तारी के पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
प्यारे से संबंधित बयान पर सिख संगत में उबाल आया
तिलकराज के कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...