गुरुवार, 2 सितंबर 2021

‘फेक न्यूज’ प्रसारित किये जाने पर चिंता व्यक्त की

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने नियामक तंत्र के अभाव में वेब साइटों और यूट्यूब चैनलों के माध्यम से ‘फेक न्यूज’ प्रकाशित और प्रसारित किये जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए गुरुवार को माना कि तब्लीगी जमात मामले में मीडिया के एक वर्ग की खबरों में साम्प्रदायिक रंग था। जिससे देश की छवि खराब होती है।
मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि बिना किसी जवाबदेही के वेब पोर्टल पर सामग्री परोसी जा रही है। वे अनाप-शनाप प्रसारित कर रहे हैं। इस देश में सब कुछ एक सांप्रदायिक कोण से दिखाया जाता है।
खंडपीठ निजामुद्दीन मरकज की तब्लीगी जमात वाली घटना के दौरान फर्जी और दुर्भावना से प्रेरित खबरों के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद और पीस पार्टी की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
खंडपीठ ने कहा कि ये वेब पोर्टल संस्थाओं के खिलाफ बहुत बुरा लिखते हैं। आम आदमी की बात तो छोड़ दी जाये, न्यायाधीशों को भी ये नहीं बख्शते।
न्यायमूर्ति रमन ने कहा कि ऐसे तथाकथित मीडिया संस्थान वीआईपी की आवाज सुनते हैं।
न्यायालय ने केंद्र सरकार से पूछा कि क्या इस सबसे निपटने के लिए कोई तंत्र है? मुख्य न्यायाधीश का कहना था कि केंद्र सरकार के पास तो प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए तो नियामक है, लेकिन वेब पोर्टल के लिए कुछ नहीं है और इसका उपाय सरकार को तलाशना होगा।
सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए। जिन्होंने कहा कि सरकार के पास मीडिया के लगभग सभी अंगों पर अंकुश लगाने के लिए कानून मौजूद है।
पिछली सुनवाई के दौरान न्यायालय ने भड़काऊ टीवी कार्यक्रमों पर रोक नहीं लगाने को लेकर केंद्र को जमकर फटकार लगायी थी।

मोदी के पीएम बनने के बाद देश में कोई हमला नहीं

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पदभार ग्रहण करने के बाद से देश में कोई भी बड़ा आतंकवादी हमला नहीं हुआ है और आतंकवादी केंद्र की भाजपा सरकार से डरे हुए हैं। नर्मदा जिले के केवडिया में भाजपा की गुजरात इकाई की कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक के दूसरे दिन प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि कांग्रेस सेना के जवानों के प्रति संवेदनशील नहीं है और उसने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के मुद्दे को 40 साल तक उलझाए रखा।

उन्होंने कहा, ” कुछ भी हो जाए, हम आतंकवादियों को सफल नहीं होने देंगे। मोदी के आने के बाद जम्मू- कश्मीर को छोड़िए, भारत के किसी भी हिस्से में कोई बड़ा आतंकवादी हमला नहीं हुआ। यह हमारी बड़ी उपलब्धि है। ऐसा जान पड़ता है कि अब आतंकवादी भाजपा सरकार से डरे हुए हैं। यह कोई छोटी बात नहीं है।” राजनाथ सिंह ने कहा, ” आतंकवादियों ने अब अहसास कर लिया है कि वे अपने पनाहगाह में भी सुरक्षित नहीं हैं। उरी हमने के बाद हमने जो (पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक) किया। उसने दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया कि हम जरूरत पड़ने पर इस तरफ और सीमा को पार करके भी आतंकवादियों की जान ले सकते हैं।”

निजीकरण: केंद्र के प्रयास का विरोध करेगी सरकार

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को राज्य की विधानसभा में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण राष्ट्रहित में नहीं है और उनकी सरकार सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण के केंद्र के प्रयास का विरोध करेगी। स्टालिन ने कहा कि भारत के सार्वजनिक उपक्रम सार्वजनिक संपत्ति हैं। जिन्हें आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है और ये छोटे व सूक्ष्म उद्यमों का आधार भी हैं।

उन्होंने कहा, ”हमारा मानना ​​है कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बेचना या पट्टे पर देना राष्ट्रहित में नहीं है।” उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयाँ सार्वजनिक बेहतरी और कल्याण के बड़े लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए काम करती हैं और केवल लाभ कमाना ऐसे उद्यमों का मकसद नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण की प्रवृत्ति को लेकर केंद्र सरकार के प्रति अपनी सरकार के विरोध को व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे।

कांग्रेस का ताकतों से मुकाबला करने का दायित्व हैं

कन्नूर। केंद्र पर देश की अर्थव्यवस्था का सही तरीके से प्रबंधन न करने का आरोप लगाते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश ‘चौराहे’ पर खड़ा है और बड़े विपक्षी राजनीतिक दल के तौर पर कांग्रेस का ऐसी ताकतों से मुकाबला करने का नैतिक दायित्व है। जो भारत के मूल विचार पर खतरा पैदा करती है। 

केरल के इस उत्तरी जिले में जिला कांग्रेस समिति के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर डिजिटल तरीके से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ” केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था का सही तरीके से प्रबंधन नहीं किया और इस देश ने पिछले 70 सालों में जो कुछ बनाया है। उसे मोदी के चुनिंदा दोस्तों को दिया जा रहा है।”

भाइयों ने अधेड़ की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या की

हरिओम उपाध्याय          

भदोही। शराब पीकर घर में हुड़दंग मचा रहे एक अधेड की उसके भाइयों और भतीजे ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पाकर गांव में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फरार हुए आरोपियों की तलाश में दबिश देनी शुरू कर रखी है।बृहस्पतिवार को भदोही जनपद के कोईरोना थानाध्यक्ष ने बताया है कि 55 वर्षीय मायाराम गौतम रोजाना की तरह बुधवार को घर में शराब पीकर आया था। इस दौरान शराब के नशे में धुत हुए मायाराम ने घर में हंगामा करना शुरू कर दिया। 

शोर शराबे की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे मायाराम के भाइयों हरिराम और दयाराम ने उसे समझाने की हर संभव कोशिश की, मगर वह उन्हीं के साथ झगड़ा करने पर उतारू हो गया। इसी बीच हरी राम के बेटे सुनील और धर्मेंद्र भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद चारों ने मायाराम को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इस वारदात में लाठी डंडों की मार से मायाराम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में माया राम के बेटे बबलू गौतम की शिकायत पर हरिराम, दयाराम, सुनील और धर्मेंद्र के खिलाफ बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में हरिराम और दयाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सुनील और धर्मेंद्र की गिरफ्तारी के पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।

प्यारे से संबंधित बयान पर सिख संगत में उबाल आया

पंकज कपूर            
काशीपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत द्वारा पंज प्यारे से संबंधित बयान को लेकर सिख संगत में उबाल आया है। आज यहाँ सिख संगत ने हरीश रावत का पुतला फूंककर अपने गुस्से का इजहार किया। हालांकि इस मामले में हरीश रावत पहले ही माफी मांग चुके हैं। सिख संगत के लोग यहां महाराणा प्रताप चैक पर इकट्टòा हुये। जहाँ उन्होंने हरीश रावत के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए कहा कि पंज प्यारे के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी से समूचे सिख समुदाय की भावनायें आहत हुई हैं। मौजूद लोगों ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा जिसमें उन्होंने हरीश रावत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह कोहली ,जसपाल सिंह चîक्का, सतविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह चंडोक, सुखविंदर सिंह टिंका, दिलप्रीत सिंह सेठी, एडवोकेट केवल सिंह, गुरविंदर सिंह कोहली, गुरबख्श सिंह, सरबजीत सिंह,जसवीर सिंह, कमलजीत सिद्धू, अमर पाल सिंह, गुरुदेव सिंह, अजायबसिंह, चरणजीत सिंह, आनंद परमजीत सिंह,चंडोकमनीष खरबंदा,गोल्डी आनंद बिन्टा गिल, सलविंदर सिंह, सतनाम सिंह, रंजीत सिंह, प्रधान दरबारा सिंह, बलविंदर सिंह आदि मौजूद थे।


तिलकराज के कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक

पंकज कपूर                  
रूद्रपुर। जिला मुख्यालय पर 6 सितम्बर को प्रस्तावित परिवर्तन रैली व अम्बेडकर पार्क में होने वाली विशाल जनसभा को लेकर एक बैठक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ के कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। इस दौरान पूरी विधानसभा से आए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई और और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों से लोगों को लाने की संख्या भी लिखवाई इस दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ ने कहा कि परिवर्तन यात्रा 3 सितंबर से प्रारंभ होकर 6 सितंबर को जिला मुख्यालय रुद्रपुर में अंबेडकर पार्क में समाप्त होगी और अंबेडकर पार्क में विशाल जनसभा होगी। बेहड़ ने सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि रैली की तैयारियों में जोर-शोर से जुट जाएं और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रैली में पहुंचकर रैली को सफल बनाएं। बेहड़ ने कहा कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव व पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत जी प्रथम बार जिला मुख्यालय रुद्रपुर में पहुंच रहे हैं इन सभी नेताओं का स्वागत करने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता व जनता बड़ी उत्सुकता के साथ इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनना तय है उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करी कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर भाजपा की इस तानाशाही सरकार की गलत नीतियों को जनता के सामने रखें जिससे कि जनता के सामने इस सरकार का चेहरा बेनकाब हो सके और जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग करें। महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने बताया कि परिवर्तन रैली में जनसभा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सभी वरिष्ठ नेताओं को का स्वागत बाइक रैली निकाल कर करेंगे और गल्ला मंडी होते हुए अंबेडकर पार्क जनसभा तक लेकर पहुंचेंगे और उसके बाद वहां पर सभी वरिष्ठ नेता गण जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अरुण पांडे, वरिष्ठ नेता हरभजन सिंह, पुष्कर राज जैन, प्रदेश सचिव नंदलाल, परिमल राय, वरिष्ठ नेता हरीश बावरा, सेवादल अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा, पार्षद मोहनखेड़ा मोहन भारद्वाज, कैलाश राठौर रमेश कालड़ा, राजेश कुमार,मोनू निषाद वरिष्ठ नेता दिलीप अधिकारी, विजय यादव, संजय जुनेजा, हरीश अरोड़ा, दीपक गुगलानी, महामंत्री राजीव कामरा, विजय अरोरा, अमनदीप सिंह, मनवीर सिंह, महिला महानगर अध्यक्ष मोनिका ढाली,उमा सरकार, किशोर कुमार वरिष्ठ नेता दिलीप अधिकारी, आमिर हुसैन ब्लाॅक अध्यक्ष दिनेश पंत, नरेश शर्मा ,वरिष्ठ नेता सुशील गाबा, हरजीत सिंह, इंदरजीत सिंह, प्रवेश कुरैशी आदि थे।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...