गुरुवार, 2 सितंबर 2021

सुरेंद्र को दोषी ठहराया, 9 वर्ष के कारावास की सजा

हरिओम उपाध्याय          
मुजफ्फरनगर। अपने साथियों के साथ गिरोह बनाकर हत्या आदि की घटनाओं में शामिल आरोपी पर पुलिस द्वारा गैंगस्टर लगाए जाने के बाद हुई सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आरोपी सुरेंद्र चौहान को दोषी ठहराते हुए उसे 9 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय की ओर से गैंगस्टर आरोपी पर 10000 रूपये का जुर्माना भी किया गया है।
बृहस्पतिवार को जिला न्यायालय में गैंगस्टर की विशेष अदालत में वर्ष 2010 की 21 जुलाई को थाना मंसूरपुर इलाके में अपने साथियों के साथ गिरोह बनाकर हत्या आदि की घटनाओं में शामिल आरोपी के खिलाफ की गई गैंगस्टर की कार्यवाही के मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय की ओर से गैंगस्टर आरोपी सुरेंद्र चौहान को दोषी ठहरा दिया गया है। गैंगस्टर की विशेष अदालत के न्यायाधीश राधेश्याम यादव की कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह द्वारा जोरदार पैरवी की गई। अभियोजन के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर निवासी किरण पाल की वर्ष 2010 में गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद इस मामले में आरोपी सुरेंद्र चौहान निवासी उत्तराखंड व उसके गिरोह के कई साथियों का नाम सामने आने के बाद पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ गिरोह बंद की कार्यवाही मंसूरपुर थाने की ओर से की गई थी। सुरेंद्र चौहान की फाइल अलग कर सुनवाई शुरू की गई। कोर्ट ने बृहस्पतिवार को गैंगस्टर के आरोपी सुरेंद्र चौहान को दोषी ठहराते हुए उसे 9 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय की ओर से दोषी ठहराए गए सुरेंद्र चौहान पर 10000 रूपये का जुर्माना भी किया गया है।

मियाद खत्म, वकीलों ने आंदोलन को तेज किया

पंकज कपूर            
काशीपुर। संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा के तबादले को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा दी मोहलत की मियाद आज खत्म होने के बाद वकीलों ने आंदोलन को और तेज कर दिया है। आपात बैठक में आपसी विचार विमर्श के बाद आज अधिवक्ताओं ने समस्त न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर दिया। कार्य बहिष्कार के कारण आज सिविल कोर्ट, एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कार्यालय एवं उप निबंधक कार्यालय समेत समस्त न्यायालयों एवं कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। बताया गया कि अधिवक्ताओं के इस आंदोलन में बाजपुर बार एसोसिएशन व जसपुर बार एसोसिएशन द्वारा भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने साफ किया कि जब तक एसडीएम आकांक्षा वर्मा का काशीपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता आंदोलन लगातार जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन व मीटिंग के दौरान काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह, सचिव संदीप सहगल, मनोज निगोतिया, प्रेस प्रवक्ता अब्दुल सलीम, प्रसून वर्मा बृजेश कुमार विनोद कुमार पंडित अमित रस्तोगी नीलू रानी आदि मौजूद रहे।

सिफारिश करने की कार्यवाही में जवाब तलब किया

पंकज कपूर             
काशीपुर। उत्तराखंड सूचना आयोेग ने उत्तराखंड शासन के दो अधिकारियों के विरूद्ध धारा 20 के अन्तर्गत पैैनल्टी तथा सेवा नियमोें केे अन्तर्गत कार्यवाही की सिफारिश करने की कार्यवाही करने के सम्बन्ध में उनका जवाब तलब किया हैै। सूचना आयुक्त एन.एस.नपलच्याल ने यह आदेश सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन की उत्तराखंड शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग केे विरूद्ध की गयी अपील सं0 32486 में किया गया है।काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के लोेक सूचना अधिकारी से उत्तराखंड के राज्य उपभोक्ता आयोग तथा जिला उपभोक्ता फोरमों ;अब उपभोक्ता आयोगद्ध में अध्यक्ष सदस्यों के रिक्त पदों व उन्हें भरने हेतु कार्यवाही तथा इस सम्बन्ध में माननीय सुुप्रीम कोर्ट के आदेशों के पालन के सम्बन्ध में सूचनायें मांगी। इस पर लोक सूचनाधिकारी/अनुसचिव ने रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने के लिये तो सूचना प्रार्थना पत्र को निबंधक राज्य उपभोक्ता आयोग को हस्तांतरित कर दिया लेकिन शेष कार्यवाही आदि सभी बिन्दुओें की कोई सूचना नहीं उपलब्ध करायी। राज्य उपभोक्ता आयोेग के लोक सूचना अधिकारी ने रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध करा दी लेकिन शासन से सम्बन्धित सूचना न उपलब्ध होेने पर श्री नदीम ने विभागीय अपीलीय अधिकारी को प्रथम अपील की जिस पर कोई कार्यवाही आदेश व निर्णय तथा सूचना न मिलने पर उत्तराखंड सूचना आयोग को द्वितीय अपील की।श्री नदीम की द्वितीय अपील पर सुनवाई करते हुये सूचना आयुक्त एन.एस.नपलच्याल ने जहां आगामी सुनवाई से पूर्व वांछित सूचनायें उपलब्ध कराने का आदेेश दिया वहीं तत्कालीन लोक सूचनाधिकारी/अनुसचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अनुभाग-2 अनिल कुमार पाण्डे का स्पष्टीकरण मांगा कि वह स्पष्ट करे कि उनके द्वारा अपीलकर्ता को अनुरोध पत्र के क्रम में बिन्दु 3.1, 3.1.1, 3.1.2, 3.3, 3.5 व 3.7 के सम्बन्ध में सूचनायें अपीलार्थी को प्रेषित की गयी तथा यदि कोई सूचना उक्त बिन्दुआंे के सम्बन्ध में प्रेषित नहीं की गयी तो इस हेतु उनके विरूद्ध धारा 20;1द्ध ;पैैनल्टीद्ध के अन्तर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये। वर्तमान मे श्री पाण्डे उपसचिव, शिक्षा विभाग हैै, उन्हेें पक्षकार बनाकर आदेश कि प्रति उन्हें भी भेजी गयी हैै। श्री नपलच्याल नेे अपनेे अंतरिम आदेश दिनांक 24-08-2021 से श्री नंदन सिंह डुंगरियाल, तत्कालीन विभागीय अपीलीय अधिकारी/संयुक्त सचिव का भी जवाब तलब किया गया है। वह आयोग को यह स्पष्ट करेंगे कि उन्होंने निर्धारित समयान्तर्गत प्र्रथम अपील का निस्तारण क्यों नहीं किया गया तथा क्योें न उनके विरूद्ध सूचना अधिकार अधिनियम की धारा 20;2द्ध के अन्तर्गत विभागीय कार्यवाही की संस्तुति प्रेषित करने हेतु क्यों न कारण बताओें नोटिस जारी किया जाये। आदेश में यह भी स्पष्ट लिखा गया है कि वर्तमान विभागीय अपीलीय अधिकारी अर्पण कुमार राजू तत्कालीन विभागीय अपीलीय अधिकारी नंदन सिंह डंुगरियाल को इस आदेश की प्रति तामील करायेेंगे। दोनों अधिकारी आगामी सुनवाई की तिथि 02 नवम्बर से पूर्व अपना स्पष्टीकरण आयोग को प्र्रेषित करेेंगे।

सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह महज 40 साल के थे। बताया जा रहा है कि कल रात वह दवाई लेकर सोए थे, मगर सुबह उठे नहीं। इस पर परिवार के लोग उन्हें जगाने पहुंचे तो वह बेसुध मिले। उन्हे अानन फानन में कपूर अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृृत घोषित कर दिया। इस वक्त उनका शव कूपर अस्पताल में ही है और पंचनामा किया जा रहा है। सिद्धार्थ शुक्ला टीवी का जाना माना नाम थे और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे।

सिद्धार्थ शुक्ल बिग बॉस सीजन 13 के विनर रहे थे। उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी बतौर लीड किरदार काम किया था। सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2008 में टीवी सीरियल ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। साल 2012 में उन्हें सुपरहिट सीरियल ‘बालिका वधू’ में भी देखा गया था। वह एक्टर वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘हम्पी शर्मा की दुल्हनिया’ में भी नजर आए थे। इसके अलावा वह कई टीवी रियलिटी शो में देखे गए थे।


सैनिकों की शिकायतों का गति से निस्तारण किया

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। सेवारत एवं पूर्व सैनिकों की शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाएगा और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा। सैनिकों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। सभी विभागों के अधिकारी सैनिकों की शिकायतों का हर हाल में समाधान करेंगे।
गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि सैनिक कठिन परिस्थितियों के बाजवूद देश की सुरक्षा के लिए अपना पूर्ण योगदान दते हैं। उनकी भी समस्याएं होती हैं।
जिला प्रशासन समय पर समस्याओं का समाधान करेगा। उन्होंने बताया कि छह प्रकरणों का नियमानुसार समाधान हो गया है।इंद्र सिंह पुत्र गोविंद ने शिकायत दर्ज की थी। पुराने सीएमओ कार्यालय मंडलसेरा में पेड़ों कटान करने की मांग की थी। प्रभागीय वनाधिकारी ने पेड़ों के पातन के लिए छपान आदि की कार्रवाई की है।
पेड़ों के कटान के लिए धनराशि वन निगग को जमा करनी है और पेड़ तब काटे जाएंगे। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस बिष्ट, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, एसडीएम प्रमोद कुमार, जयवर्धन शर्मा, ईई लोनिवि संजय पांडे, अनिल कुमार आदि मौजूद थे।

राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए 44 शिक्षकों का चयन किया

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश में पांच से 17 सितंबर तक शिक्षक पर्व के तौर पर मनाया जाएगा और 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के अपर सचिव संतोष कुमार सारंगी गुरुवार को शिक्षक पर्व और शिक्षकों को मिलने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार की जानकारी दी।
संतोष कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए देशभर के 44 शिक्षकों का चयन किया है। इन शिक्षकों को पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात सितंबर को ‘शिक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।
इस कार्यक्रम में शिक्षक, माता-पिता और छात्र शामिल होंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए विजेता हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, झारखंड, केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और पुड्डुचेरी से हैं।

सुधार: 46,193 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया 'सोना'

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। डालर के मुकाबले रुपये में सुधार के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 28 रुपये की हानि के साथ 46,193 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,221 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। दूसरी ओर, चांदी की कीमत 279 रुपये बढ़कर 62,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,371 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुरु के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूत होकर 73.02 रुपये प्रति डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली तेजी के साथ 1,814 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। वहीं चांदी 24.17 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में बृहस्पतिवार को सोने की हाजिर कीमत मामूली तेजी के साथ 1,814 डॉलर प्रति औंस चल रही थी। मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच सोने में तेजी का रुझाान रहा।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...