गुरुवार, 2 सितंबर 2021

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-383 (साल-02)
2. शुक्रवार, सितंबर 3, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 1 सितंबर 2021

'अमेरिका' ने अफगान से फौज को वापस बुलाया

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपनी फौज को वापस बुला लिया है। अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान से वापसी के साथ ही 20 साल लंबे युद्ध का भी समापन हो गया है। अमेरिकी फौज की अफगानिस्तान से वापसी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र को संबोधित किया। बाइडेन ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए अफगानिस्तान में मिशन के नुकसान गिनाए तो इसे समाप्त करना क्यों जरूरी था, ये भी बताया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमने अफगानिस्तान में जो किया है, वो कोई और नहीं कर सकता। ये हमारे लिए गौरव की बात है। हमारा मिशन सफल रहा है। बाइडेन ने अफगानिस्तान से फौज की वापसी की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हमने रणनीतिक लिहाज से ये फैसला लिया। हमने वहां करीब 20 साल तक शांति बनाए रखी।गृह युद्ध में तालिबान से निपटने के लिए करीब तीन लाख सैनिकों को ट्रेंड किया।

घर से शराब मिलने के मामले में दस साल की सजा

अविनाश श्रीवास्तव          

सुपौल। बिहार में सुपौल जिले की एक सत्र अदालत ने घर से शराब मिलने के मामले में बुधवार को दोषी को दस साल की सजा सुनाई है।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सह विशेष न्यायाधीश उत्पाद इसरार अहमद की अदालत ने मामले में आरोपित श्याम दास को धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध अधिनियमन 2016 के तहत दोषी पाए जाने पर उसे दस वर्ष की सजा और एक लाख रुपए का आर्थिक दण्ड लगाया है। अदालत ने अर्थदण्ड की राशि नहीं जमा करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतने का आदेश दिया।

एचसीएस अधिकारी का तबादला, आदेश जारी किए

राणा ओबरॉय        

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने 19 आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी के तत्काल प्रभाव से तबादले के आज आदेश जारी किए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार श्री वरिंद्र सिंह कुंडू को रोजगार विभाग, सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक कल्याण विभाग तथा मुद्रण एवं लेखन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव(एसीएस), श्री एस. एन. रॉय को वन एवं वन्यजीव विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का एसीएस, डॉ. राजा शेखर वुंडरू को श्रम का एसीएस, श्रीमती. अनुपमा को हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली का मुख्य प्रशासक, महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रधान सचिव और अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, 2020 का नोडल अधिकारी, श्री अरूण कुमार गुप्ता को शहरी स्थानीय निकाय विभाग तथा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का प्रधान सचिव, श्री विजय सिंह दहिया को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का महानिदेशक एवं सचिव, रेणू एस. फूलिया को अम्बाला मंडलायुक्त, जगदीप सिंह को अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का महानिदेशक एवं सचिव, चंद्र शेखर खरे को उच्च शिक्षा विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव तथा तकनीकि शिक्षा विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव, रिपूदमन सिंह ढिल्लों को भिवानी का उपायुक्त, श्री सुजान सिंह को ग्रामीण विकास विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव, जयबीर सिंह आर्य को हरियाणा शासन सुधार प्राधिकरण का निदेशक तथा कॉनफेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।

क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया

कौशांबी। सरकारी जमीनों को अवैध तरीके से लोगों को कब्जा करा कर धन की वसूली करना लोगों की भूमि धरी जमीन में विवाद खड़े कर अवैध वसूली करने के आदी हो चुके लेखपाल अर्जुन सिंह से त्रस्त पश्चिम शरीरा क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन कर लेखपाल पर मुकदमा दर्ज कराए जाने और लेखपाल को गिरफ्तार कराने की मांग की है।
धरना प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल ने जब से पश्चिम सरीरा क्षेत्र में तैनाती ली है। उसने पूरे इलाके मे आतंक और अत्याचार मचा दिया है। प्रत्येक किसान से वह वसूली करने का तरीका ढूंढता रहता है। इलाके की सरकारी जमीन सुरक्षित नहीं रह गई है।
सैकड़ों बीघा सरकारी भूमि को अवैध तरीके से उसने लोगों को कब्जा करा कर करोड़ों रुपए अर्जित किया है। जिससे सरकार को लंबी चपत लगी है। धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लेखपाल ने इलाके में दलाल पाल रखे हैं और दलालों के इशारे पर यह संपूर्ण कार्य कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल के आतंक अत्याचार पर तहसील अधिकारी भी मौन है। जिससे उसका मनोबल अधिक बढ़ चुका है।ग्रामीणों ने अत्याचार आतंक करने वाले लेखपाल पर मुकदमा दर्ज कराए जाने सरकारी संपत्ति को सुरक्षित किए जाने और लेखपाल को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग जिलाधिकारी से की है। धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन देने वालों में लवलेश सिंह लोधी, राकेश वर्मा, विनय यादव, शिवमूरत कमलेश कुमार, गोली सियाराम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
विजय कुमार 

बीमारियों की रोकथाम के कोई प्रयास नहीं: अखिलेश

हरिओम उपाध्याय          

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल से हुयी मौतों के बाद भी सरकार सोयी हुयी है और संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में लचर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण जनता बेहाल है। बारिश-जलजमाव के कारण संचारी रोग तेजी से फैल रहा है। जलजनित बीमारियों से संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकार की ओर से संक्रमण रोकने की दिशा में कोई प्रयास नहीं हो रहा है न तो समय से दवाओं का छिड़काव हुआ और न ही इलाज की समुचित व्यवस्था।

उन्होने कहा कि फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल से 56 मौत होने के बाद भी शासन-प्रशासन की नींद नहीं टूटी। लखनऊ और समीपवर्ती जिले टाइफाइड की चपेट में है। लखनऊ में अब तक टाईफाइड से लगभग सौ लोग प्रभावित हो चुके है। जिला अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाओं का भी अकाल है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रचार में लीन भाजपा सरकार नींद से जागे और लखनऊ व प्रदेश के शहरों, बस्तियों, गांवों में फैल रहे खतरनाक जानलेवा बुखार से प्रभावित होने वाले बच्चो और बड़ों के लिए स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्ति करे। वायरल फीवर से यूपी के बाल-बच्चों वाले परिवार बेहद चिंतित और भयभीत हैं।

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की प्राथमिकता में स्वास्थ्य सेवायें नहीं है। कोरोना वैश्विक महामारी में आम जनता का भरोसा सरकार ने तोड़ दिया। इलाज, बेड, आक्सीजन संकट के समाधान में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल रही। वैक्सीनेशन के नाम पर हो-हल्ला मचाने वाली भाजपा सरकार वैक्सीन आपूर्ति में ही पिछड़ती जा रही है।

उन्होने कहा कि कोरोना संकट के दौर में ब्लैक फंगस का सही इलाज अस्पतालों में नहीं हो पाया। दवाओं, इंजेक्शन की तलाश में लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर रहे। पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा है। जनता त्रस्त है। भाजपा सिर्फ सत्ता बचाने में व्यस्त है।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कार्य हुए थे। लखनऊ में कैंसर हॉस्पिटल, मातृ-शिशु रेफरल हॉस्पिटल, प्रदेश में दर्जनों मेडिकल कॉलेज की स्थापना 102-108 एम्बुलेंस सेवाओं से प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए ठोस कार्य किये गये थे। असाध्य रोगों-कैंसर, लीवर, किडनी, हार्ट के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य सेवाओं में बुनियादी ढांचा मजबूत किया गया। लेकिन भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को ध्वस्त कर दिया है। जनता का जीवन संकट में डालने वाली भाजपा की विदाई तय है।

इलाज के लिए 11 डॉक्टरों की टीम भेजने के निर्देश

हरिओम उपाध्याय        

फिरोजाबाद। जनपद में फैले वायरल बुखार के मामले में मुख्यमंत्री ने कड़ा कदम उठाते हुए जिले के सीएमओ को हटाने के आदेश देते हुए बीमार लोगों के इलाज के लिए 11 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भेजने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्वास्थ्य के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिरोजाबाद मे चल रहे वायरल बुखार की चपेट मे आकर बच्चों व बडो की मौत हो जाने की घटना की जानकारी मिलते ही दो दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना दिखाते हुए सबसे पहले अस्पताल का निरीक्षण करके प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। 

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-9 की बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। आईसीएमआर की 11 सदस्यीय टीम को भेजा। विशेषज्ञों की टीम ने फिरोजाबाद पहुंचकर सैम्पल्स की जांच की। जांच में कोविड का प्रभाव नहीं पाया गया है।

किसी भी प्रकार का संक्रमण न बढ़ने पाए इसको लेकर मुख्यमंत्री ने शहरी एवं ग्रामीण निकाय क्षेत्र में साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल कॉलेज में विशेष डॉक्टर्स की टीम भेजने के आदेश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में भर्ती हुए बच्चों का मुफ्त इलाज चल रहा है। फिरोजाबाद की सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ को हटा दिया गया है। वह वरिष्ठ परामर्शदाता के तौर पर अलीगढ़ भेजी गयीं हैं। उनके स्थान पर शासन ने नए सीएमओ के रूप में दिनेश कुमार प्रेमी को तैनात किया है। दिनेश कुमार प्रेमी हापुड़ में सीएमओ के पद पर तैनात थे।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...