बुधवार, 1 सितंबर 2021

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 1 प्रस्ताव पारित किया

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक प्रस्ताव पारित करने पर हमारा खुद को बधाई देना जल्दबाजी है और आगाह किया कि चीन, पाकिस्तान और तालिबान के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान का संभावित गठजोड़ चिंता का विषय है।
भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने एक सुदृढ़ प्रस्ताव पारित किया। जिसमें मांग की गई कि अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल किसी भी देश को धमकी देने या आतंकवादियों को पनाह देने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। प्रस्ताव में उम्मीद की गई है कि तालिबान अफगानों और सभी विदेशी नागरिकों के देश से सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से जाने देने के संबंध में उसके द्वारा जताई गई प्रतिबद्धताओं का पालन करेगा।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चिदंबरम ने कहा कि सरकार अफगानिस्तान पर यूएनएससी द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव पर अपने आप को बधाई दे रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ”’प्रस्ताव’ के दो अर्थ हैं। पहला यह है कि मुद्दा ‘हल’ कर लिया गया है या भारत की संतुष्टि के लिए निपटा दिया गया है। यूएनएससी में यह नहीं हुआ। दूसरा अर्थ यह है कि हमने अपनी इच्छाओं को कागज पर लिख दिया है और उस कागज पर कुछ अन्य के हस्ताक्षर करा लिए हैं। यूएनएससी में कल यही हुआ।”
चिदंबरम ने कहा कि अपने आप को बधाई देना बहुत जल्दबाजी है। उन्होंने आगाह किया कि चीन, पाकिस्तान और तालिबान के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान का संभावित गठजोड़ चिंता का विषय है। सुरक्षा परिषद ने सोमवार को फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका प्रायोजित प्रस्ताव को मंजूरी दी थी जिसके पक्ष में परिषद के 15 में से 13 सदस्यों ने वोट दिया जबकि विपक्ष में किसी ने भी नहीं। रूस और चीन जैसे सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों ने हालांकि मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया।

फिल्म ‘मेडे’ की शूटिंग रूस में करेंगे अजय देवगन

कविता गर्ग                    
मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘मेडे’ की शूटिंग रूस में करेंगे। अजय देवगन इन दिनों फिल्म ‘मेडे’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका निभाने के साथ-साथ निर्देशन भी खुद ही कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका है।
अजय इस फिल्म की शूटिंग के लिए रूस जाएंगे। अजय देवगन और फिल्म की टीम एक हफ्ते के लिए मॉस्को में रुकेंगे और लोकेशन भी फाइनल करेंगे और नए शेड्यूल की तैयारी भी करेंगे। फिर लीड टीम आठ दिनों की शूटिंग के लिए रूस जाएगी। अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी कथित तौर पर रूस में कई महत्वपूर्ण हवाई अड्डे के दृश्यों की शूटिंग करेंगे।‘मेडे’ की शूटिंग पहले ही मुंबई और हैदराबाद में बड़े पैमाने पर की जा चुकी है। ‘मेडे’ एक एविएशन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अजय और रकुल पायलट की भूमिका निभा रहे हैं। ‘मेडे’ 29 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी।

मुंबई: 'इजरा’ के हिंदी रीमेक में काम करेंगे इमरान

कविता गर्ग                    
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ‘इजरा’ के हिंदी रीमेक में काम करते नजर आएंगे। इमरान हाशमी काफी समय से सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘इजरा’ के हिंदी रीमेक को लेकर चर्चा में हैं। ‘इजरा’ के हिंदी रीमेक के डिजिटल रिलीज के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसके राइट्स 36 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं। कहा जा रहा है कि निर्माता इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने वाले थे। वर्तमान में महामारी के हालातों को देखते हुए मेकर्स ने डिजिटल रिलीज का रास्ता चुना है।
मेकर्स को लगता है कि थिएटर में रिलीज करने के बाद फिल्म उतनी रिकवरी नहीं कर पाएगी। निर्माता इस साल फिल्म को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। इमरान ने 2019 में मॉरीशस में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। इस सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म में इमरान के अलावा निकिता दत्ता, दर्शन बानिक, मानव कौल और विपिन शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।


कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्यूट केमिस्ट्री दिखाई

कविता गर्ग                          
मुबंई। इंडियन आइडल का सीजन 12 के विनर बने पवनदीप राजन सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बने हुए हैं। ‘इंडियन आइडल 12’ के विनर पवनदीप राजन और फर्स्ट रनर-अप अरुणिता कांजीलाल अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं। न केवल पर्दे पर बल्कि पवनदीप और अरुणिता दोनों ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी क्यूट केमिस्ट्री दिखाई है। पवनदीप ने इस शो में 5 कंटेस्टेंट्स को हराकर ये खिताब हासिल किया है। वहीं इस सीजन की सेकेंड रनरअप अरुणिता कांजीलाल बनी हैं।
पवनदीप और अरुणिता का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पवनदीप और अरुणिता बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’ के रोमांटिक सॉन्ग ‘राता लम्बियां’ गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। 
सोनी टीवी के फेमस रियलिटी शो इंडियन आइडल का सीजन 12 के विनर बने पवनदीप राजन सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बने हुए हैं। पवनदीप ने इस शो में 5 कंटेस्टेंट्स को हराकर ये खिताब हासिल किया है। वहीं इस सीजन की सेकेंड रनरअप अरुणिता कांजीलाल बनी हैं।
शो में पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की जोड़ी को भी फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। शो के खत्म होने के बाद दोनों को कई बार साथ भी देखा गया है। इसी बीच पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों सॉन्ग पर रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं।

बस के खड्ड में गिरने से 29 की मौंत, कई घायल

लीमा। पेरू में मंगलवार को एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होकर खड्ड में गिरने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना राजधानी लीमा को हुआनुकोस से जोड़ने वाले केंद्रीय राजमार्ग पर स्थानीय समयानुसार आज सुबह चार बजे घटी। दुर्घटना बस चालक के नियंत्रण खोने के कारण हुई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


 

 

यूक्रेन को 6 करोड़ डॉलर देने का वादा किया: यूएसए

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के अपने समकक्ष व्लोदिमीर जेलेंस्की के साथ बुधवार को व्हाइट हाउस में होने वाली बैठक से पहले यूक्रेन को सैन्य सहायता के रूप में छह करोड़ डॉलर देने का वादा किया है। बाइडन प्रशासन ने कांग्रेस को एक अधिसूचना में बताया कि यूक्रेन के लिए सहायता पैकेज ”उसकी सीमा पर रूसी सैन्य गतिविधि में बड़ी वृद्धि” और मोर्टार हमलों, संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन और उकसावे की अन्य कार्रवाइयों के कारण आवश्यक है।
अधिसूचना में कहा गया, ”यूक्रेन की सीमा पर रूस के निर्माण ने यूक्रेनी सेना की रूस की घुसपैठ रोकने की क्षमता में कमी को उजागर किया है। रूसी खतरे से निपटने के लिए यूक्रेन की इन कमियों को दूर करने की तत्काल आवश्यकता है।” जेलेंस्की व्हाइट हाउस में बाइडन से मुलाकात करेंगे। इस दौरान, प्रशासन क्रीमिया पर रूस के कब्जे और देश के पूर्वी क्षेत्र में सशस्त्र अलगाववादियों के समर्थन की स्थिति में यूक्रेन की संप्रभुता के लिए एकजुटता व्यक्त कर सकता है। वहीं, जेलेंस्की यूक्रेन से गुजरने वाली जर्मनी की ‘नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन’ के निर्माण में अवरोध उत्पन्न ना करने के वाशिंगटन के निर्णय के प्रति समर्थन भी व्यक्त कर सकते हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध...