बुधवार, 1 सितंबर 2021

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-382 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, सितंबर 2, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 31 अगस्त 2021

आकाशीय सीमाओं को चाक-चौबंद करने की तैयारी

नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। सेना ने पड़ोसी देशों से रिश्तों में तल्खी के बीच अपनी जमीनी और आकाशीय सीमाओं को चाक-चौबंद करने की तैयारी कर ली है। सेना ने इसके तहत मेक इन इंडिया को मजबूती देने के लिए 14,000 करोड़ रुपये से दो आकाश-एस मिसाइल सिस्टम और 25 अत्याधुनिक ध्रुव हेलिकॉप्टर खरीदने की तैयारी में है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना ने इसके लिए रक्षा मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति से जल्द ही इसकी मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि आकाश-एस मिसाइल इस मिसाइल प्रणाली का नया स्वदेशी संस्करण है। जो दुश्मन के विमान और क्रूज मिसाइलों को 25-30 किलोमीटर दूर से मार गिराने के लिए सटीक निशाना लगाने में मदद करेगी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित यह मिसाइल प्रणाली पहले से ही सेना की सेवा में है।

अरुणाचल में संक्रमितों की संख्या-52,960 हुईं

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 90 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 52,960 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 260 ही है। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि नए 90 मामलों में से कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 20, चांगलांग में 16, लोअर सुबनसिरी में नौ और अंजॉ में आठ मामले सामने आए। नए 90 मामलों में से 87 मामले रैपिड एंटीजन जांच में, दो ट्रू नैट जांच में और आरटी-पीसीआर जांच के जरिए एक मामला सामने आया। इनमें से 62 में ही कोविड-19 के लक्षण थे।

जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी 900 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। सोमवार तक 156 और लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 51,800 हो गई। जम्पा ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.81 प्रतिशत और संक्रमण दर 2.48 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कुल 10.55 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अभी तक राज्य में 9,69,178 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।

सजा काट रहे आशाराम की याचिका खारिज की

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। नाबालिग से बलात्कार के मामले मे आजीवन जेल की सजा काट रहे कथावाचक आशाराम पर सुप्रीम कोर्ट ने वज्रपात किया है। उसने उनकी उस जमानत याचिका को खारिज कर दी है। जिसमे उन्होनें अपने इजाल के लिए जमानत देने की गुहार लगाई थी।राजस्थान के जोधपुर सेन्ट्ल जेल मे सजा काट रहे आशाराम ने उत्तराखड के आयुर्वेद सेन्टर मे अपना इलाज कराने के लिए जमानत स्वीकार करने की याचिका सु्रप्रीम कोर्ट मे लगाई थी। इस याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश इद्रिरा बनर्जी, वी रामासुबगमण्यम तथा बेला एक त्रिवेदी की पीठ ने की है। 

याचिका खारिज करते हुए न्यायाधीश बेल एक त्रिवेदी ने आषाराम पर कडी टिप्पणी करते हुए कहा कि आपने जो अपराध किया है। वह कोई साधारण अपराध नही है। ऐसी हालत में आपकी जमानत याचिका को स्वीाकर करने का कोई औचित्य नही बनता। आपको यदि आयूर्वेदिक चिक्तिसा चाहिए तो वह जेल मे ही उपलब्ध करा दिया जायेगा। पीठ ने यह भी कहा कि वह इस बारे मे जेल अधिकारियों को निर्देश देगा, कि आपकी चिक्तिसा सही तरीके से करायी जाये।


उदयन सभागार में स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की समस्या आने पर मुख्य चिकित्साधिकारी से विचार-विमर्श कर समस्या का निस्तारण करायें। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का नियमित निरीक्षण कर सभी व्यवस्थायें एवं अस्पतालों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 
उन्होंने कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसव की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही कम से कम 50 प्रतिशत सब सेन्टरों पर प्रसव केन्द्र बनाये जाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना (कमिटेड व्यय) की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चायल में लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए 10 सितम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि पूर्ण न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी के वेतन रोकने के साथ ही अन्य कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कनैली में प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आरसीएच पोर्टल पर फीडिंग कार्य में लापरवाही करने वाले आपरेटर के विरूद्ध कार्यवाही की जाए उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
सुशील केशरवानी 

देश में सामूहिक बलात्कार की घटनाएं आम हुईं

संदीप मिश्र       
मेरठ। दिल्ली यूपी और तमाम देश में आए दिन बलात्कार ही नहीं, सामूहिक बलात्कार की घटनाएं आम हो गई हैं। केंद्र सरकार प्रदेश सरकार का नारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ धूमिल हो रहा है। केंद्र सरकार दिल्ली सरकार या यूपी सरकार या अन्य प्रदेशों के सरकार आंखें बंद कर दोषियों को सह दे रही हैं। 
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने प्रेस को बताया कि आज देश में बेटियाँ सुरक्षित नही हाल फिलहाल की घटना साबिया उम्र 21 पिता का नाम शमीद। पता बंकाबाला ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उत्तरप्रदेश से दिल्ली संगम विहार में रहने लगे। साबिया के परिवार से हुई बातचीत अनुसार जिलाधिकारी के आफिस में लड़की संविदा पर जॉब करती थी। 
जॉब करते हुए अभी सिर्फ चार महीने हुए थे। सब कुछ घर में अच्छा चल रहा था। लड़की खुश थी मां बाप खुश थे। 27/08/2021 की रात 8 बजे से लड़की जॉब से घर नहीं लौटी। मां बाप ने पुलिस थाने भी जा कर देखा। हर जगह गए डीएम ऑफिस में जॉब करती थी। लड़की वहा से भी कोई मदद नहीं मिली। सुबह तक मां बाप ने रो रो कर इंतजार किया। किसी पर शक नही था क्योंकि लड़की की किसी से दुश्मनी नहीं थी। वो हमेशा समय से घर आती थी उस दिन की रात उसके साथ रेप हुआ बलात्कार नही सामूहिक बलात्कार किया और उसके साथ काम करने वाली लड़की भी सामिल थी। उसको काफी जगह चाकू घोंपा गया। उसके शरीर को नोचा गया। सीने को नोचा गया। दोनो स्तन को काट दिया गया। 
मैं शर्म दिलाना चाहता हूं दिल्ली सरकार को, और आवाहन करता हूं। अपने देश के नागरिकों का ओर अपने अधिवक्ता समाज का की इस तरह के कैसो में लड़कियों को इंसाफ दिलाने में आगे आये। जिससे पुलिस असली गुनाहगारो को गिरफ्तार करके माननीय न्यायाल के समक्ष पेश कर सके, बात यहां हिन्दू या मुस्लिम की नही हैं बल्कि एक बेटी की हैं।
 इस तरह की हरकत करने वाले जानवरो को सजा दिलाने में और उनकी औकात याद दिलाने में बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार लाना होगा जिससे 85% मूल निवासियों को हक अधिकार दिलाये जाये। इस केस को दबाने के लिए निजामुद्दीन नामक व्यक्ति अपने आप को साबिया का पति बताकर अपने आप को हत्यारा बताकर पेश किया गया है। लेकिन जिस तरह से शरीर की और म्रतक की स्धिति मिली वो बयां कर देने वाली घटना कि बलात्कार नही सामूहिक बलात्कार हत्याया की गयी। साबिया उर्फ राविया के परिवार वालों ने बताया कि सबिया ने कभी अपनी मा भाई बाप किसी को प्यार या शादी निकाह का कुछ नही किया गया। यानी निजामुद्दीन नामक व्यक्ति किसी षडयन्त्र का आगाज बयां कर देने वाली घटना सुनकर भारतीय संस्कृति पर धब्बा है। बहुजन मुक्ति पार्टी सी बी आई जाँच की माँग करती है और गुनाहगारों को फांसी की सजा की मांग करती है। सूफी अमजद अली अन्सारी, परवाना मेरठी एड अतर सिंह गुप्ता, एडवोकेट तौफीक हकीमुद्दीन, काज़िम अहमद, रामकुमार बौद्ध, संजय कुमार, महमूद महाराज सैफी, सोहनबीर सिंह, मोहन कुशवाहा, राकेश कुमार, चौ. शहजाद शादाब, आरिफ खुर्शीद आलम, ओमवीर सिंह आदि ने मा राष्ट्रपति महोदय न्यायालय से न्याय की रक्षा करने मे सहयोग देने की मांग की।  

सुपरिन्टेन्डेन्ट के पदों पर भर्ती, नोटिस जारी किया

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। अगर आपने 12वीं-डिग्री पास कर ली है और सरकारी विभाग में नौकरी की तलास कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं हिंदी में नौकरियों की जानकारी। गृह मंत्रालय ने ऑफिस सुपरिन्टेन्डेन्ट के पदों पर अप्रेंटिस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए नोटिस जारी किया है। अगर आप हरियाणा डीसी रेट की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो वेबसाइट पर डेली विजिट करते रहें।

इक्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों की सभी पात्रता को पूरा करते हैं और इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हैं। उनसे अनुरोध है कि गृह मंत्रालय के इन पदों पर आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी किया गया नोटिस ध्यान से पढकर आवेदन संबंधित पूरी जानकारी लेने के बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार इन पदों पर आवेदन करें। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की योग्यता की जानकारी के लिए नोटिस देखना होगा।  

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध...