मंगलवार, 31 अगस्त 2021

थाने में हुए बम विस्फोट में 12 पुलिस घायल हुए

बोगोटा। दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया के कुकुटा शहर के एक थाने में हुए बम विस्फोट में 12 पुलिस अधिकारी और दो नागरिक घायल हो गये हैं। स्थानीय पुलिस प्रमुख जनरल ऑस्कर मोरेनो ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मोरेनो ने एक बयान में कहा, "अपराधियों ने हमारी स्ट्रीट चेयर्स में से एक के नीचे एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण रख दिया था जिसके कारण हुए जबरदस्त विस्फोट से हमारी इमारतों के एक हिस्से को काफी क्षति हुई।" उन्होंने बताया कि पीड़ितों में वे कर्मचारी शामिल हैं, जो कार्यदिवस की शुरुआत से पहले पहुंच गये थे। उनमें से कुछ को कान में गंभीर चोट के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमले से संबंधित महत्वपूर्ण सुराग एकत्र किए हैं। सबूतों का विश्लेषण करने के बाद विस्तृत जानकारी दी जायेगी।


अभिनेत्री रश्मिका ने मिशन मजनू की शूटिंग पूरी की

कविता गर्ग        

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने मिशन मजनू की शूटिंग पूरी कर ली है। रश्मिका मंदाना फिल्म मिशन मजनू से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। रश्मिका ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक अमर बुटाला ने अपने सोशल मीडिया आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि रश्मिका ने अपने हिस्से की शूटिंग आज पूरी कर ली और उन्होंने रश्मिका की एक पिक्चर अपलोड की थी जहां पर वे सब को संबोधित करते हुए नज़र आ रही थीं।

बताया जा रहा है कि रश्मिका इस जासूसी थ्रिलर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी। जो एक रॉ एजेंट की यात्रा का दर्शाती है। जो पाकिस्तानी धरती पर भारत के गुप्त ऑपरेशन का नेतृत्व करती है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 1970 के दशक में स्थापित वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और पाकिस्तान की ज़मीन पर भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी है जिसने दोनों देशों के बीच संबंधों को हमेशा के लिए बदल दिया।रोनी स्क्रूवाला (आरएसवीपी), अमर बुटाला और गरिमा मेहता (गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया) द्वारा निर्मित, परवेज शेख, असीम अरोरा और सुमित बथेजा द्वारा लिखित, और शांतनु बागची द्वारा निर्देशित, मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा नज़र आयेंगे।

कंपनी के चाहने वालों की तादाद लाखों-करोड़ों में हैं

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की क्षेत्रीय भाषाओं में अच्छी पकड़ होने के साथ-साथ कंपनी के चाहने वालों की तादाद भी लाखों-करोड़ों में है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के प्रबंध निदेशक रत्नाकर कुमार ने बताया कि हम जल्द ही एक इंटरनेशनल कोलैबोरेशन करने जा रहे हैं। जिसके तहत हम एक ओटीटी प्लेटफार्म लांच करेंगे। जिसमें हम क्षेत्रीय भाषा जैसे भोजपुरी, पंजाबी, हरियाणवी, मराठी और गुजराती की विशेष फिल्में, गाने और वेब श्रृंखला पेश करेंगे।

रत्नाकर कुमार ने बताया कि कंपनी के पास अपनी खुद की फिल्म और गीतों की लाइब्रेरी है। जिसमें आपको मनोरंजन का हर पहलू देखने को मिलेगा। कंपनी फिल्मों एवं अलबमों का निर्माण निरंतर करती रहती है, और आगे भी अच्छे कंटेंट की फ़िल्म एवं गीत-संगीत बनाती रहेगी। हमारे इस नए ओटीटी प्लेटफार्म को जल्द ही लांच किया जाएगा। और इसका उपयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं इसके द्वारा रिलीज किए गए किसी भी विशेष कंटेंट तक पहुंच सकेंगे।

घरेलू उड़ानों को शुरू करना चाहता है 'तालिबान'

काबुल। तालिबान ने कहा है कि वह अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करना चाहता है। तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा , “ काबुल हवाई अड्डे से उड़ानों को फिर से शुरू करना हमारी प्राथमिकताओं में से एक है। हमारा लक्ष्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करना है। अंतरप्रांतीय घरेलू उड़ानों को वाणज्यिक दृष्टि से पुन: शुरू किये जाने की जरुरत है। हम इन उड़ानों को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।” अमेरिका ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और 20 साल के मिशन के अंत की घोषणा की है और इसी के साथ ही काबुल में हवाईअड्डा तालिबान के पूर्ण नियंत्रण में आ गया है।

दो 40 मंजिल टावरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक को एक बड़ा झटका देते हुए कंपनी द्वारा नोएडा में अपने एक हाउसिंग प्रोजेक्ट में बनाए गए दो 40 मंजिल टावरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने फैसले में कहा कि इन टावरों का निर्माण नोएडा प्राधिकरण और सुपरटेक के अधिकारियों के बीच मिलीभगत का परिणाम था।
जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि नोएडा सेक्टर-93 में सुपरटेक एमराल्ड कोटॅ में लगभग 1,000 फ्लैटों वाले ट्विन टावरों का निर्माण नियमों का उल्लंघन करके किया गया था और सुपरटेक द्वारा इन्हें अपनी लागत पर तीन महीने की अवधि के भीतर तोड़ा जाना चाहिए। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक को इन ट्विन टावरों के सभी फ्लैट मालिकों को 12% ब्याज के साथ रकम वापस करने का भी आदेश दिया है।

सरकार की ओर से हर मदद का आश्वासन दिया

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से राज्य में बाढ़ की स्थिति के संबंध में जानकारी ली और केन्द्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ” असम के मुख्यमंत्री  हिमंत बिस्वा सरमा से बात की और राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में जाना। स्थिति से निपटने के लिए केन्द्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले भी लोगों की सुरक्षा की कामना करता हूं।”असम के कई हिस्से बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। एक आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार, सोमवार तक असम में बाढ़ संबंधी घटनाओं में दो लोगों की जान जा चली गई और 17 जिलों में इस प्राकृतिक आपदा से 3.63 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.25 पर पहुंचा रुपया

कविता गर्ग          

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के चलते भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे चढ़कर 73.25 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 73.26 पर खुला, और फिर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की बढ़त के साथ 73.25 पर पहुंच गया।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.29 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.54 पर था। घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार तेजी और विदेशी बाजारों में कमजोर अमेरिकी मुद्रा ने भी रुपये की धारणा को मजबूत किया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.48 प्रतिशत गिरकर 73.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...