बोगोटा। दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया के कुकुटा शहर के एक थाने में हुए बम विस्फोट में 12 पुलिस अधिकारी और दो नागरिक घायल हो गये हैं। स्थानीय पुलिस प्रमुख जनरल ऑस्कर मोरेनो ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मोरेनो ने एक बयान में कहा, "अपराधियों ने हमारी स्ट्रीट चेयर्स में से एक के नीचे एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण रख दिया था जिसके कारण हुए जबरदस्त विस्फोट से हमारी इमारतों के एक हिस्से को काफी क्षति हुई।" उन्होंने बताया कि पीड़ितों में वे कर्मचारी शामिल हैं, जो कार्यदिवस की शुरुआत से पहले पहुंच गये थे। उनमें से कुछ को कान में गंभीर चोट के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमले से संबंधित महत्वपूर्ण सुराग एकत्र किए हैं। सबूतों का विश्लेषण करने के बाद विस्तृत जानकारी दी जायेगी।