शनिवार, 28 अगस्त 2021

इराक: अमेरिकी सैन्य अड्डे पर रॉकेटों से हमला किया

बगदाद। इराक-कुवैत सीमा पर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर रॉकेटों से हमला किया गया। इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया, "अज्ञात आतंकवादियों ने कुवैत सीमा के पास जेरीशान सीमा पार के अमेरिकी सैन्य अड्डे पर तीन रॉकेट दागे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रॉकेट अड्डे पर नहीं गिरे और कोई नुकसान नहीं हुआ है।"

आने वाले समय में आंदोलन तेज करने की तैयारी

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद करवाने की मांग को लेकर दिल्ली-एनसीआर के बार्डर चल रहे किसानों के धरना-प्रदर्शन को 9 महीने पूरे हो चुके हैं। इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने आने वाले समय में आंदोलन तेज करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आगामी 5 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के गृह जिले मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) में महापंचायत आयोजित होगी। ऐसे में लोगों के जेहन में यह सवाल भी है कि क्या मुजफ्फरनगर महापंचायत में राकेश टिकैत और नरेश टिकैत दोनों एक साथ रहेंगे। अगर ऐसा हुआ तो यह पिछले डेढ़ साल के दौरान पहला ऐसा मौका होगा। बता दें कि जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है, दोनों कभी भी एक साथ नजर नहीं आए हैं।

किसान नेता दर्शनपाल के मुताबिक, 25 सितंबर को देश भर में कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद करेंगे। इससे पहले 5 सितंबर को किसान महापंचायत के जरिये हम दिल्ली और लखनऊ दोनों को संकेत देंगे। उस दिन लाखों किसान देश भर से मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे।

पेरू: 1 बस के खाई में गिरने से 15 लोगों की मौंत

लीमा। पेरू में एक बस के खाई में गिरने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
आरपीपी रेडियो के अनुसार हादसा शुक्रवार को दक्षिणी क्षेत्र अपूरीमैक में हुआ।
बस में एक खनन कंपनी के कर्मचारी सवार थे। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है।

दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

नरेश राघानी        
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ की पोक्सो मामलों की विशेष अदालत ने एक पांच साल की बालिका से दुष्कर्म करने के आरोपी को कल आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
पोक्सो न्यायालय के विशेष न्यायाधीश ने आरोपी डालू भील को बालिका से दुष्कर्म करने का दोषी मानते हुए उस पर 29 हजार रुपये का जुर्माना भी किया।
मामले के अनुसार आठ सितंबर 2019 को चित्तौड़गढ़ शहर की मोहर मंगरी कच्ची बस्ती में डालू भील बालिका को जबरन झाड़ियों में लेे गया और दुष्कर्म किया।



 

खेल: भारत की भाविनाबेन ने लगातार इतिहास रचा

टोक्यो। भारत की भाविनाबेन पटेल लगातार इतिहास रचते हुए पैरालंपिक टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई। जिन्होंने चीन की मियाओ झांग को क्लास 4 वर्ग के कड़े मुकाबले में 3 . 2 से हराया। पटेल ने दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी को 7.11, 11.7, 11.4, 9.11, 11.8 से हराकर भारतीय खेमे में भी सभी को चौंका दिया। अब उनका सामना दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की यिंग झोउ से होगा।
गुजरात के मैहसाणा जिले में एक छोटी परचून की दुकान चलाने वाले हंसमुखभाई पटेल की बेटी भाविना को पदक का दावेदार भी नहीं माना जा रहा था लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। बारह वर्ष की उम्र में पोलियो की शिकार हुई पटेल ने कहा कि जब मैं यहां आई तो मैने सिर्फ अपना शत प्रतिशत देने के बारे में सोचा था। अगर ऐसा कर सकी तो पदक अपने आप मिलेगा। मैने यही सोचा था।
उन्होंने कहा कि अगर मैं इसी आत्मविश्वास से अपने देशवासियों के आशीर्वाद के साथ खेलती रही तो कल स्वर्ण जरूर मिलेगा। मैं फाइनल के लिये तैयार हूं और अपना शत प्रतिशत दूंगी। व्हीलचेयर पर खेलने वाली पटेल ने पहला गेम गंवा दिया लेकिन बाद में दोनों गेम जीतकर शानदार वापसी की। तीसरा गेम जीतने में उन्हें चार मिनट ही लगे। चौथे गेम में चीनी खिलाड़ी ने फिर वापसी की लेकिन निर्णायक पांचवें गेम में पटेल ने रोमांचक जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश किया।
दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी झांग के खिलाफ पटेल की यह पहली जीत थी। दोनों इससे पहले 11 बार एक दूसरे से खेल चुके हैं। पटेल को पहले ग्रुप मैच में झोउ ने आसानी से हराया था। उनके खिलाफ फाइनल जीतना आसान नहीं होगा। पटेल ने क्वार्टर फाइनल में 2016 रियो पैरालम्पिक की स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को हराया था। क्लास 4 वर्ग के खिलाड़ियों का बैठने का संतुलन सही रहता है और हाथ पूरी तरह से काम करते हैं। उनके शरीर में विकार मेरूदंड में चोट के कारण होता है।

बरसात का पानी भर जाने से ट्रेनों का संचालन रोका

हरिओम उपाध्याय           
बरेली। लालकुआं लगातार हो रही बरसात से पहाड़ों से लेकर मैदान तक जनजीवन पर असर पड़ रहा है। नदी नाले उफान पर हैं। जिस वजह से लोगों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।
लाल कुआं रेलवे स्टेशन में रेलवे ट्रैक पर भारी मात्रा में पानी भर जाने से ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। ,काशीपुर बरेली के बीच चलने वाली ट्रेन को सुबह से आउटर सिग्नल पर रोका गया है। पानी आने से सिग्नल भी क्षतिग्रस्त है। लालकुआं स्टेशन अधीक्षक के मुताबिक जैसे ही रेलवे ट्रैक से पानी कम होगा ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा ।दिया गया है। ,काशीपुर बरेली के बीच चलने वाली ट्रेन को सुबह से आउटर सिग्नल पर रोका गया है। पानी आने से सिग्नल भी क्षतिग्रस्त है। लालकुआं स्टेशन अधीक्षक के मुताबिक जैसे ही रेलवे ट्रैक से पानी कम होगा। ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

भारत में संक्रमितों की संख्या 3,26,49,947 हुईं

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 46,759 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 3,26,49,947 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 509 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,37,370 हो गई।
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,59,775 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.10 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.56 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 14,876 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 51,68,87,602 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,61,110 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।
दैनिक संक्रमण दर 2.66 प्रतिशत है, जो पिछले 33 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.19 प्रतिशत है, जो पिछले 64 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,18,52,802 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।
देश में शनिवार सुबह तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 62.29 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...