शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

विक्रांत के साथ काम करती नजर आएंगीं सारा अली

कविता गर्ग                 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान, विक्रांत मैसी के साथ काम करती नजर आ सकती हैं।
बॉलीवुड फिल्मकार रमेश तौरानी इन दिनों सैफ अली खान और अर्जुन कपूर को लेकर फिल्म भूल पुलिस बना रहे हैं। भूत पुलिस की रिलीज के बाद रमेश तौरानी एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में सारा अली खान लीड किरदार में नजर आ सकती है। फिल्म में सारा के साथ विक्रांत मैसी भी नजर आ सकते हैं।
रमेश तौरानी ने बताया, इन दिनों हम फिल्म की प्लानिंग में जुटे हुए हैं। अभी कुछ भी कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी।

कानपुर-आगरा हाइवे पर खड़े ट्राले से टकराईं बस

हरिओम उपाध्याय             
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बकेवर इलाके में कानपुर-आगरा हाइवे पर रोडवेज़ बस सड़क पर खड़े ट्राले से टकरा गई। जिससे उसपर सवार एक बच्चे व महिला समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 31 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओमवीर सिंह ने आज यहां बताया कि आगरा डिपो की रोडवेज बस कानपुर से आगरा जा रही थी । बकेवर थाना पार करने के बाद तेज रफ्तार बस खडे द्वारका गांव के समाने सड़क पर वहां खड़े ट्राले से टकरा गई। इस हादसे में बस का एक तरफ का पूरा हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर जबकि दो की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। मृतकों में एक साल के मासूम अलीगढ़ के आदित्य, हमीरपुर के 42 वर्षीय निरपत और 62 वर्षीय अमर मृदगुल और 22 वर्षीय श्रीमती गीतेश शामिल हैं। बस लगभग 50 यात्री सवार थे।
उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रसत बस में कानपुर, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, आगरा, अलीगढ़ के यात्री सवार थे। रात करीब सवा दो बजे बस इटावा के बकेवर क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी वह हाइवे पर खड़े 22 चक्का ट्राला के पीछे टकरा गई। बस की कन्डक्टर साइड के आधे हिस्से के परखचे उड़ गए।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओमवीर सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहंची और बस में फंसे घायल यात्रियों को एम्बुलेन्स व निजी वाहनों की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया । जिला अस्पताल में सीएमएस एमएम आर्या समेत पांच डाक्टरों की टीम घायलों के इलाज में जुटी। इस बीच पांच लोगों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि हादसे मे घायल परिचालक विजय सिंह का कहना है कि वो भी सो गया था एकाएक हुए हादसे के बीच वो अन्य यात्रियो के साथ वह भी घायल हो गया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया। घायल बस यात्रियों ने बताया कि चालक कानपुर से ही बहुत तेज बस चला रहा था, जिससे कई यात्रियों को झटके लग रहे थे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। नतीजा ये हुआ कि आखिर में बस हादसे का शिकार हो गई और यात्रियों की जान चली गई। कई जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। कोरोना का टीका
बस हादसे में घायल अंजना खंडेलवाल आगरा,सुधीर आगरा,अमर इटावा,शैलजा कानपुर नगर,दीपक जैन फिरोजबाद,दीपक कानपुर,अशोक भदोही,सुलेखा कानपुर,गौरव आगरा,अनुराग फिरोजाबाद,राहुल फिरोजबाद,रेनु आगरा,दिनेश कानपुर,नीलेश शाहाजहॉपुर,महेंदी हसन एटा,विजय सिंह आगरा,नीतू फहेतपुर,सुरजीत फतेहपुर,रामू सीतापुर, शिवशंकर गोंडा,संजय सीतापुर, अनूप फतेहपुर,रानू उन्नाव, रूपेंद्र उन्नाव,रोहित सीतापुर,रंजेश सीतापुर,विनीता अलीगढ के अलावा हमीरपुर निवासी आदिल शामिल है।

आईपीएस अमिताभ ने दल बनाने की घोषणा की

हरिओम उपाध्याय                   
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध विधानसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने नया राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की है। नई पार्टी के गठन के ऐलान के बाद ही पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के घर के बाहर पुलिस का पहरा लग गया है। पूर्व आईपीएस को एक बार फिर से घर में ही नजरबंद कर दिया गया है। पूर्व आईपीएस ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। अब उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से लिखित आदेश मांगते हुए कहा है कि यदि 1 घंटे के भीतर उन्हें लिखित आदेश नहीं मिलता है तो वह अपने पहले से प्रस्तावित अयोध्या में रामलला के दर्शन कर चुनावी प्रचार पर गोरखपुर के लिए निकल जाएंगे।
शुक्रवार को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरी अयोध्या-गोरखपुर यात्रा के निकट आने और नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा करते ही मुझे फिर से नजरबंद कर दिया गया है। यह बडी ही अजीबोगरीब स्थिति है। ऐसा लग रहा है मानो कानून का नहीं बल्कि किसी व्यक्ति विशेष का राज हो। आखिर इतना डर क्यों सरकार?
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बताया है कि वह एक नए राजनीतिक दल के गठन की घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने वीडियो बयान जारी करते हुए कहा है कि तमाम सहयोगियों और शुभचिंतकों व जानकार लोगों से मिले सुझावों और चर्चा के बाद विचार विमर्श कर नए राजनीतिक दल के गठन का निर्णय लिया गया है। अमिताभ ठाकुर ने राजनीतिक दल का नाम अधिकार सेना प्रस्तावित करते हुए अपने सहयोगियों से पार्टी के उद्देश्य और स्वरूप के संबंध में सुझाव देने का निवेदन किया है।

जौहर की फिल्म में काम करते नजर आएंगे सिद्धार्थ

कविता गर्ग                         
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर करण जौहर की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करण जौहर निर्मित फिल्म ‘शेरशाह’ में काम किया है। बॉलीवुड में चर्चा है कि करन जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को अब अपनी एक नई एरियल एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए साइन किया है। इस अनटाइटल्ड फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा, जिसमें सिद्धार्थ कभी न देखे गए अवतार में दिखाई देंगे।
इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर और सागर करेंगे। पुष्कर और सागर लगभग एक साल से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने रेकी भी पूरी कर ली है। इस साल नवंबर से इस फिल्म का प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है।
बताया जा रहा है कि इसे फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा, जिसमें कई एक्शन सीन्स और ड्रामाटिक विजुअल्स देखने को मिलेंगे।सिद्धार्थ इस फिल्म की शूटिंग ‘मिशन मजनू’ और ‘थैंक गॉड’ खत्म होने के बाद ही शुरू करेंगे।

व्हाट्सऐप की याचिकाओं पर केंद्र से जवाब मांगा

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने फेसबुक और व्हाट्सऐप की उन याचिकाओं पर शुक्रवार को केंद्र से जवाब मांगा। जिसमें सोशल मीडिया मध्यवर्ती संस्थानों के लिए उन नये सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों को चुनौती दी गई है। जिसके तहत मेसेजिंग ऐप के लिए यह पता लगाना जरूरी है कि किसी संदेश की शुरुआत किसने की। इन याचिकाओं के जरिये नये नियमों को इस आधार पर चुनौती दी है कि वे निजता के अधिकार का उल्लंघन करते हैं और असंवैधानिक हैं। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने नोटिस जारी करके केंद्र को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के माध्यम से याचिका के साथ ही नियमों के कार्यान्वयन पर रोक लगाने के लिए अर्जी पर भी जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
अदालत ने मामले को 22 अक्टूबर को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। केंद्र के वकील ने मुख्य अधिवक्ता उपलब्ध नहीं होने के आधारपर सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया जिसका वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी ने विरोध किया, जो क्रमशः व्हाट्सऐप और फेसबुक की ओर से पेश हुए थे।
फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी, व्हाट्सऐप ने अपनी याचिका में कहा कि मध्यवर्ती संस्थानों के वास्ते सरकार या अदालत के आदेश पर भारत में किसी संदेश की शुरुआत करने वाले की पहचान करना की आवश्यकता ‘एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन’ और इसके लाभों को “जोखिम में” डालती है।
व्हाट्सऐप एलएलसी ने उच्च न्यायालय से मध्यवर्ती संस्थानों के लिए नियमों के नियम 4 (2) को असंवैधानिक, आईटी अधिनियम का अधिकारातीत और अवैध घोषित करने का आग्रह किया है और अनुरोध किया है कि नियम 4 (2) के किसी भी कथित गैर-अनुपालन के लिए उस पर कोई आपराधिक दायित्व नहीं लगाया जाए जिसके तहत संदेश की शुरुआत करने वाले की पहचान करने की आवश्यकता है।

7 पैसे की तेजी, 74.15 रुपये पर खुला शेयर बाजार

कविता गर्ग            
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के बीच भारतीय रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की तेजी के साथ 74.15 रुपये पर खुला। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के अहम भाषण से संकेतों का इंतजार कर रहे हैं, जिसके चलते घरेलू इकाई सीमित दायरे में कारोबार कर रही है।
इसके अलावा विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.17 पर खुला और फिर पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे बढ़कर 74.15 पर पहुंच गया। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.22 पर बंद हुआ था। इसबीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.04 प्रतिशत बढ़कर 71.81 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

रोड बंद होने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराईं

पंकज कपूर                
 हरिद्वार। ओल वेदर रोड बंद होने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर फ़कोट के पास ऑल वेदर रोड की सड़क पूरी तरह से हुई नष्ट हुई। जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। 
आपको बता दें कि रात भर से हो गई लगातार तेज बारिश के चलते ऑल वेदर रोड की सड़क फ़कोट और आगरा खाल के बीच पूरी तरह से दो हिस्से में बंट गई।जिससे ऋषिकेश से चंबा आने जाने वाले सड़क कट गई है। इस सड़क का निर्माण कार्य करने वाली कंपनी की लापरवाही के चलते घटिया निर्माण की पोल खुलती ही जा रही है।
लेकिन अभी तक आश्चर्य की बात है कि यह ऑल वेदर रोड इसलिए बनाई गई थी कि बरसात हो य आपदा के समय में या सड़क 24 घंटे खुली रहेगी। परंतु निर्माण करने वाली कंपनी के द्वारा घटिया निर्माण किये जाने पर यह सड़क सिर्फ नाम मात्र की ऑल वेदर रोड सड़क रह गई वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से यह सड़क बीच से दो हिस्सों में बट गई।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...