गुरुवार, 26 अगस्त 2021

गन्ना कीमतों को लेकर सरकार पर फिर हमला किया

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गन्ना कीमतों को लेकर योगी सरकार पर आज फिर हमला किया और कहा कि भाजपा सरकार गन्ने के दाम नहीं बढ़ाकर किसानों के साथ अन्याय कर रही हैं।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, "उप्र में किसानों के लिए बिजली के दाम कई बार बढ़ चुके हैं। डीजल के दाम तो 100 से अधिक बार बढ़ चुके हैं। लेकिन किसान के गन्ने के दाम में 2017 से शून्य रूपये की बढ़ोत्तरी हुई। आखिर किसानों के साथ ये अन्याय क्यों।"
उन्होंने बुधवार को भी योगी सरकार पर गन्ना किसानों के ममुद्दे पर हमला करते हुए कहा था कि जहां उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान परेशान हैं वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नीतियों के कारण राज्य का किसान खुशहाल है। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने किसानों की बात सुनी और गन्ने के दाम 360 रूपये प्रति क्विंटल किए जबकि उत्तर प्रदेश में गन्ने का 400 रूपय क्विंटल का वादा करके सत्ता में आई उप्र भाजपा सरकार ने तीन साल से गन्ने के दाम पर एक फूटी कौड़ी नहीं बढ़ाई है और किसानों द्वारा आवाज उठाने पर 'देख लेने' जैसी धमकी देती है।

यूपी: 9 जनपदों के जिला अध्यक्षों का ऐलान किया

हरिओम उपाध्याय                 
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों के भाजयुमो जिला अध्यक्षों का ऐलान कर दिया गया है। जनपद मुजफ्फरनगर की कमान कार्तिक काकरान के हाथों में सौंपी गई है।
बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी की ओर से जारी की गई पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 9 जनपदों के भाजयुमो जिला अध्यक्षों की सूची में मुजफ्फरनगर में भाजयुमो जिला अध्यक्ष की कमान कार्तिक काकरान के हाथों में सौंपी गई है। ऋषभ ठाकुर को रामपुर का भाजयुमों जिला अध्यक्ष बनाया गया है। जनपद मुरादाबाद में जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अरुण कुमार शर्मा को सौंपी गई है। अभिषेक चौबे को मुरादाबाद महानगर का भाजयुमो जिला अध्यक्ष बनाया गया है। अमरोहा जनपद में शुभम चौधरी भाजयुमो जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं। रोबिन चौधरी को जनपद बिजनौर में भाजयुमो जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मोहन गुर्जर को जनपद मेरठ का भाजयुमो जिला अध्यक्ष बनाया गया है। हापुड़ में दीपक भाटी भाजयुमो जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। दिवाकर सिंह के हाथों में बुलंदशहर के भाजयुमो जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। नये जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से नवनियुक्त भाजयुमो जिला अध्यक्षों के समर्थकों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

जमानत पर रिहा हुए केंद्रीय मंत्री की तबीयत बिगड़ी

कविता गर्ग                
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कान के नीचे बजाने का बयान देने के मामले में जमानत पर रिहा हुए केंद्रीय मंत्री की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है। जिसके चलते उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में बीते दिनों मंगलवार को ही जमानत पर रिहा हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की अचानक से तबीयत बिगड़ गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री को हालत बिगड़ने पर मुंबई के लीलावती अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों द्वारा केंद्रीय मंत्री के स्वास्थ्य की जांच पडताल करते हुए उनका ईलाज शुरू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के बाद आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने मुख्यमंत्री की आलोचना करने के साथ ही कथित तौर पर उनके कान के नीचे थप्पड़ बजाने की बात कही थी। इस बयान के बाद राज्य के अलग-अलग हिस्सों में केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई थी। केंद्रीय मंत्री को मंगलवार की दोपहर पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री को रायगढ़ जनपद की महाड अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था। हालाकि उसी रात तकरीबन 11.30 बजे केंद्रीय मंत्री को अदालत द्वारा जमानत दे दी गई थी। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को 15000 रूपये का जमानती मुचलका भरने और 30 अगस्त एवं 6 सितंबर को रायगढ़ मैं पेश होने के लिए कहा है।

रसोईघर में घंटों रहने की मजबूरी से निजात दिलाई

हरिओम उपाध्याय              
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उज्ज्वला योजना ने माताओं-बहनों को चूल्हे के धुएं से आजादी दिलाकर उनकी सेहत का ख्याल रखा है तो दूसरी ओर ईंधन की व्यवस्था करने की दुश्वारी, बरसात के महीनों में गीली लकड़ी की समस्या और रसोईघर में घंटों रहने की मजबूरी से भी निजात दिलाई है।
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरूआत करते हुये कहा कि यह स्वच्छ ईंधन स्वस्थ और बेहतर जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। उन्होने कहा कि 2014 से पहले इसी देश में एक अदद सिलेंडर लेने के लिए रात 12 बजे से कतारें लगती थीं। सिलेंडर मिले या न मिले, पर विरोध किया तो लाठियां जरूर बरसती थीं। आज घर बैठे मुफ्त कनेक्शन मिल रहा है।
योजना के दूसरे चरण के तहत प्रदेश में मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, रिफिल सिलेंडर वितरण के मौके पर उन्होने सोनभद्र, बांदा, महोबा, चित्रकूट, रायबरेली, हरदोई, बदायूं, अमेठी, फतेहपुर एवं फर्रुखाबाद जिलों की लाभार्थी महिलाओं से वर्चुअली बातचीत करते हुए कहा कि देश की गृहिणी महिलाओं के सरल जीवन को सुनिश्चित करने वाली उज्ज्वला योजना के पहले चरण की शुरुआत बलिया से हुई थी तो दूसरे चरण के शुभारंभ के लिए भी प्रधानमंत्री ने यूपी के महोबा को चुना। 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0' के तहत अब न केवल मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन मिल रहा है, बल्कि साथ में पहला रिफिल गैस सिलेंडर भी निःशुल्क दिया जा रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि " प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना" समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिलाओं के जीवन में व्यापक परिवर्तन कर उन्हें धुएं से होने वाली बीमारियों से मुक्ति दिलाने का माध्यम बनी है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उज्ज्वला योजना 1.0 के अंतर्गत मातृशक्ति को 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं । उज्ज्वला योजना 1.0 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में मातृशक्ति को 01 करोड़ 47 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए गए है। उज्ज्वला 2.0 के तहत देश में 01 करोड़ अतिरिक्त कनेक्शन प्रदान करने का निर्णय स्वच्छ रसोई ईंधन की उपलब्धता एवं जीवन स्तर को और सरल बनाएगा। 20 लाख से ज्यादा यूपी की महिलाएं इससे लाभान्वित हो रही हैं।
सीएम ने कहा कि उज्ज्वला 2.0 में उन प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है जो पहले पते के प्रमाण के अभाव में इस लाभ से वंचित रह गए थे। सीएम योगी ने कहा की जननी सुरक्षा योजना हो या मातृ वंदना योजना या कि सौभाग्य जैसी योजना, इन प्रयासों से आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। जीवन सरल हुआ है।
उज्ज्वला 2.0 के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन और रिफिल सिलेंडर पाने वाली 10 जिलों की महिलाओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपनी दुश्वारियों की कहानी भी साझा की। हरदोई की रेखा देवी हों या फर्रुखाबाद की शबाना और रजनी, सबका यही कहना था कि एलपीजी कनेक्शन के अभाव में चूल्हा फूंकना किस्मत बन गई थी।
पांच सदस्यों के लिए हर दिन भोजन बनाने वाली अमेठी की गीता ने बताया कि रसोई गैस कनेक्शन मिलना, जिंदगी बदलने से कम नहीं। बांदा की साफिया, सोनभद्र की रानी और रायबरेली की राजकुमारी देवी ने बरसात के दिनों में गीली लकड़ियों से होने वाली मुसीबत की कहानी सीएम को सुनाई और मुफ्त कनेक्शन मिलने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी के प्रति आभार भी जताया। कार्यक्रम में सीएम ने निर्देश दिए कि उज्ज्वला का लाभ पाने वाले हर परिवार से संपर्क कर एलपीजी गैस कम्पनी के प्रतिनिधि उन्हें रसोई गैस संचालन, सुरक्षा आदि के संबंध में प्रशिक्षित करे।

अनुशासनात्मक कार्रवाई को खत्म करने का फैसला

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। महिला पहलवान विनेश फोगाट के लिए राहत की खबर है। भारतीय कुश्ती महासंघ ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को खत्म करने का फैसला किया है। विनेश फोगाट अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम में जगह बना सकती हैं। इसके लिए उन्हें ट्रायल्स में शामिल होना होगा। टोक्यो ओलिंपिक खेलों में विनेश को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत लौटने पर कुश्ती फेडरेशन ने उन पर लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप लगाए थे। विनेश को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सस्पेंड कर दिया गया था।
लेकिन अब उनका सस्पेंशन खत्म कर दिया गया है।  विनेश के साथ ही दो युवा महिला पहलवानों को भी माफी दी गई है। 
ईएसपीएन की खबर के अनुसार, कुश्ती फेडरेशन ने विनेश फोगाट के साथ ही एशियन चैंपियन दिव्या सैन और वर्ल्ड केडैट चैंपियन सोनम मलिक को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि कारण बताओ नोटिस पर आप लोगों का जवाब संतोषजनक नहीं है लेकिन फेडरेशन दूसरा मौका देना चाहती है जिससे आप गलतियां ठीक कर सकें। इन तीनों पहलवानों को चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में गड़बड़ी किए जाने पर जीवनभर का बैन लगाया जा सकता है। फेडरेशन की तरफ से कहा गया, भा'रतीय कुश्ती महासंघ आपको चेतावनी के साथ माफ करता है। हालांकि यदि दोबारा गलती हुई तो फेडरेशन को आजीवन प्रतिबंध का कदम उठाना पड़ेगा।
कुश्ती फेडरेशन के सचिव विनोद तोमर ने ईएसपीएन से कहा, 'अब अनुशासन कमिटी ने उन्हें मंजूरी दे दी है ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा ले सकती हैं। विनेश सीनियर पहलवान हैं और दिव्या व सोनम दोनों युवा हैं इसलिए उन्हें दूसरा मौका देने का फैसला किया गया।
कुश्ती फेडरेशन की ओर से विनेश पर ओलिंपिक खेलों के बाद आरोप लगाए गए थे कि वह इन खेलों के दौरान बाकी भारतीय खिलाड़ियों से अलग रहीं और अलग ही ट्रेनिंग की। साथ ही अपने मुकाबलों के दौरान आधिकारिक यूनिफॉर्म के बजाए दूसरी यूनिफॉर्म पहनी। वहीं दिव्या सैन पर आरोप थे कि उनके पिता ने एक वीडियो में फेडरेशन की आलोचना की थी। सोनम मलिक के मामले में आरोप था कि उन्होंने टोक्यो जाने के लिए अपना पासपोर्ट कुश्ती फेडरेशन के ऑफिस से लेने के बजाए इसे स्पोर्ट्स अथॉरिटी भेजने को कहा।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों को मंजूरी दी

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों को मंजूरी दे दी गई है। इसमें सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए 9 नाम भेजे गए थे। केंद्र सरकार ने नामों को मंजूरी देते हुए उन फाइलों को अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया है। अब शुक्रवार तक औपचारिक ऐलान होने की उम्मीद है।
इसके साथ ही भारत को पहली महिला चीफ जस्टिस मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है।  इन 9 जजों के नामों में जस्टिस बी वी नागरत्ना का भी नाम भेजा गया है। जो आगे चलकर चीफ जस्टिस भी बन सकती हैं। न्याय मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इस बात की पूरी उम्मीद है कि अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में सभी जजों का शपथ ग्रहण भी हो जाए। 
सुप्रीम कोर्ट में 9 जजों की नियुक्ति से काफी राहत मिलेगी. क्योंकि पिछले दस सालों में जजों की कुल संख्या में सबसे कम जज अभी कार्यरत है। सुप्रीम कोर्ट में कुल 34 जजों की स्वीकृत संख्या है। इसमें अभी 24 जज कामकाज देख रहे हैं। 9 जजों के आने के बाद भी एक सीट खाली रहेगी। 
प्रस्तावित 9 जजों में 3 महिला जज शामिल
जिन 9 नामों को कॉलेजियम द्वारा प्रस्तावित किया गया है उसमें तीन महिला जज हैं। जस्टिस बी वी नागरत्ना, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस बेला त्रिवेदी के सुप्रीम कोर्ट आने के बाद यहां पहले से कार्यरत जस्टिस इंदिरा बनर्जी सहित चार महिला जज होंगी।
जस्टिस नागरत्ना 2027 में देश की पहली CJI होंगी। वहीं पीएस नरसिंहा बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट जज बन रहे हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम, जिसमें मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना, जस्टिस यू यू ललित, जस्टिस ए एम खानविलकर, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एल नागेश्वर राव शामिल हैं, उसने 17 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति के लिए हाईकोर्ट के 8 जजों और एक वकील सहित 9 नामों की सिफारिश की थी।
इनमें जस्टिस विक्रम नाथ (गुजरात), जस्टिस एएस ओका (कर्नाटक), जस्टिस हिमा कोहली (तेलंगाना) और जस्टिस।
जेके माहेश्वरी (सिक्किम) शामिल हैं। वहीं चार उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस बीवी नागरत्ना (कर्नाटक), जस्टिस।
एमएम सुंदरेश (मद्रास), जस्टिस सीटी रविकुमार (केरल), बेला एम त्रिवेदी (गुजरात), और वरिष्ठ वकील और पूर्व एएसजी पीएस नरसिम्हा का नाम है।

फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे अहान

कविता गर्ग              
मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो सुनील शेट्टी के पुत्र अहान शेट्‌टी फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
'तड़प' से अहान शेट्‌टी का बॉलीवुड में डेब्यू होगा। 'तड़प' तेलुगु फिल्म 'आरएक्स 100' का हिंदी रीमेक है। 'तड़प' को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में अहान शेट्टी के साथ्र तारा सुतारिया की अहम भूमिकायें हैं। फिल्म की कहानी रजत अरोड़ा ने लिखी है, जिसमें म्यूजिक प्रीतम का है।फिल्म 'तड़प: एन इनक्रेडिबल लव स्टोरी' की नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इस बात की जानकारी इस फिल्म के निर्देशक मिलन लुथरिया ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को दी है। उन्होंने लिखा, "एक अद्भुत प्रेम कहानी का इंतजार कर रहा हूं। 'तड़प' बड़े पर्दे पर 3 दिसंबर 2021 को आएगी।"
गौरतलब है कि फिल्म तड़प में अहान-तारा के अलावा सौरभ शुक्ला, कुमुद मिश्रा और सुमित गुलाटी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...