गुरुवार, 26 अगस्त 2021

24 घंटों में 46 हजार 164 नए मामलें सामने आए

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। देश में अभी भी बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं।  देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46 हजार 164 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 607 लोगों की मौत हो गई। जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 34 हजार 159 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस बढ़कर तीन लाख 33 हजार 725 रह गए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक तीन करोड़ 25 लाख 58 हजार 530 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से अबतक 4 लाख 36 हजार 365 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, देश में टीकाकरण का कुल आंकड़ा 60 करोड़ 38 लाख 46 हजार 475 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,87,283 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,31,29,378 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

शुल्क न जमा करने वाले छात्रों पर होगीं कार्रवाई

हरिओम उपाध्याय                  
लखनऊ। स्कालरशिप लेकर शिक्षण संस्थान की शुल्क न जमा करने वाले छात्रों पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कार्रवाई करेगी। समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में बड़ा बदलाव कर रहा है।
जानकारी के अनुसार नियम को लेकर उच्च स्तर से अनुमति मिल गई है। जल्द ही प्रस्ताव तैयार करके, नए सत्र से लागू कर दिया जाएगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में अनुसूचित जाति और जनजाति के ढाई लाख की वार्षिक आय और अन्य वर्ग के दो लाख की वार्षिक आय वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने पर स्कालरशिप का लाभ दिया जाता है, जिसमें कुल 50 लाख छात्रों को हर साल लाभ मिलता है।
अब सरकार उन छात्रों पर कार्यवाई करेगी जो स्कालरशिप मिलने के बाद संस्थान की फीस नहीं जमा करते हैं। अगर यें छात्र स्कालरशिप मिलने के बाद भी शिक्षण संस्थान की फीस नहीं जमा करते हैं तो उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जायेगा और बाद में इन छात्रों को स्कालरशिप का लाभ नहीं दिया जायेगा।


एक्ट्रेस अनुष्का ने अपने भाई को बर्थडे विश किया

कविता गर्ग                 
मुबंई। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो इन दिनों पति विराट कोहली के साथ लंदन में हैं और वहां से अपनी डेली लाइफ की झलक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने भाई को बर्थडे विश किया है। उन्होंने भाई के साथ एक अनसीन फोटो भी शेयर की है।
अनुष्का ने फोटो शेयर की है। जिसमें उनके भाई  पीछे सोफे पर बैठे हैं। भाई को प्वॉइंट आउट करते हुए उन्होंने विश किया। साथ ही लिखा- ये मेरा एक नया वर्जन है।बचपन में उसके बर्थडे का केक काटती थी। इसी के साथ उन्होंने फनी इमोजी भी बनाई है। 
मालूम हो कि अनुष्का अब एक बेटी की मां हैं। उन्होंने जनवरी 2021 में बेटी को जन्म दिया। बेटी का नाम उन्होंने वामिका रखा है। अनुष्का ने अभी तक बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। वो वामिका को सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूर रखना चाहती हैं।
वर्क फ्रंट पर अनुष्का को पिछली बार 2018 में फिल्म जीरो में देखा था। इस फिल्म में अनुष्का के साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ थे। जीरो के बाद से एक्ट्रेस के किसी और प्रोजेक्ट के बारे में खबर नहीं आई. हालांकि, एक्टिंग से इतर वो वेब शो और फिल्में प्रोड्यूस कर रही हैं। उनकी वेब सीरीज पाताल लोक और फिल्म बुलबुल काफी चर्चा में रही थीं।

नियमों के कारण समाचार वेबसाइटों को बंद किया

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। याहू ने भारत में डिजिटल सामग्री का परिचालन और प्रकाशन करने वाली मीडिया कंपनियों के विदेशी स्वामित्व को सीमित करने वाले नए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों के कारण देश में अपनी समाचार वेबसाइटों को बंद कर दिया है। 
इसमें याहू न्यूज, याहू क्रिकेट, फाइनेंस, एंटरटेनमेंट और मेकर्स इंडिया शामिल हैं। भारत में उपयोगकर्ताओं के लिए याहू ई-मेल और खोज सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। याहू वेबसाइट ने एक नोटिस में कहा, ”26 अगस्त 2021 से याहू इंडिया अब कंटेंट प्रकाशित नहीं करेगी। आपका याहू खाता, मेल और खोज अनुभव किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे और पहले की तरह काम करेंगे। हम आपके समर्थन के लिए धन्यवाद करते हैं।
अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी वेरिजॉन ने 2017 में याहू का अधिग्रहण किया था। याहू ने कहा कि उसने 26 अगस्त 2021 से भारत में सामग्री का प्रकाशन रोक दिया है और देश में याहू के कंटेंट परिचालन को बंद कर दिया गया है। नोटिस में कहा गया, ”हमने जल्दबाजी में यह निर्णय नहीं लिया है।
याहू इंडिया भारत में नियामक कानूनों में बदलाव से प्रभावित हुआ, जो भारत में डिजिटल कंटेंट को संचालित और प्रकाशित करने वाली मीडिया कंपनियों के विदेशी स्वामित्व को सीमित करता है।
याहू का भारत के साथ एक लंबा जुड़ाव रहा है” याहू ने आगे कहा कि चूंकि याहू क्रिकेट में समाचार भी शामिल हैं, इसलिए ”यह नए एफडीआई नियमों से प्रभावित हुआ, जो ऐसी मीडिया कंपनियों के विदेशी स्वामित्व को सीमित करता है, जो भारत में समाचार तथा समसामयिक मामलों में डिजिटल कंटेंट प्रकाशित करती हैं।” याहू ने पिछले दो दशकों में भारत में उपयोगकर्ताओं से मिले ”समर्थन और विश्वास” के लिए धन्यवाद दिया।

बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आईं

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। पिछले कुछ सत्रों में तेजी के बाद आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, सोना वायदा चार दिनों की तेजी के बाद 0.55% गिरकर 47,360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 0.7% गिरकर 63,051 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। पिछले सत्र में सोना सपाट बंद हुआ था जबकि चांदी में 1% की तेजी आई थी।
वैश्विक बाजारों में, अमेरिकी डॉलर में तेजी के कारण आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है। बता दें कि पिछले साल इस समय सोना वायदा करीबन 55 हजार रुपये पर था।
घरेलू सोने और चांदी की कीमतें और बुलियन इंडेक्स फ्यूचर्स विदेशी कीमतों पर नज़र रखते हुए मंगलवार सुबह सपाट शुरुआत कर सकते हैं। घरेलू मोर्चे पर, एमसीएक्स गोल्ड अक्टूबर में मामूली तेजी देखी जा सकती है, जहां सोना 47,450-47,300 रुपये के स्तर पर रह सकता है। एमसीएक्स पर चांदी सितंबर में 62500 रुपये के ऊपर 63,200-63,900 रुपये के स्तर पर आ सकती है। 14,050-14,400 रुपये के दायरे में तेजी के साथ कारोबार कर सकता है।
एक्सपर्ट के मुताबिक, बहुत जल्द सोना 50,000 रुपये पर पहुंच जाएगा। ऐसे में निवेश के लिहाज से यह उत्तम समय है। निवेशक योलो मेटल में निवेश कर सकते हैं। वहीं, अगर किसी निवेशक ने पहले से ही सोने में निवेश जारी रखा है तो अभी होल्ड रखना फायदेमंद साबित हो सकता है। गोल्ड ETF से आउटफ्लो जारी है। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड SPDR गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार को लगभग 0.5 प्रतिशत घटकर लगभग 1006 टन की रही। यह पिछले सप्ताह के अंत में लगभग 1,011 टन की थी। इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता।
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है।  से ग्राहक  सोने  की शुद्धता  की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं।

नागरिकों को काबुल हवाईअड्डे न जाने की सलाह दी

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में अपने नागरिकों को काबुल हवाईअड्डे न जाने की सलाह दी है।जहां “आतंकवादी हमला होने का बहुत गंभीर खतरा है।” इसने कहा कि हवाईअड्डा परिसर में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर जाने और अगले आदेश की प्रतीक्षा करने की सलाह दी जाती है।
ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिसे पायने ने कहा कि यह यात्रा परामर्श ब्रिटेन और न्यूजीलैंड की संशोधित यात्रा सलाह के समान है। काबुल में अमेरिकी दूतावास ने अनिर्दिष्ट सुरक्षा मुद्दे पर अमेरिकी नागरिकों को हवाईअड्डे के तीन विशिष्ट द्वारों से दूर रहने की चेतावनी दी है।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले हफ्ते बुधवार से करीब 4,000 लोगों को हवाईअड्डे से सुरक्षित निकाला है जिनमें से 1,200 को कल रात निकाला गया। उन्होंने कहा, “बेहद खतरनाक माहौल बना हुआ है।” मॉरीसन ने कहा, “ खतरा एवं जोखिम हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा है, जैसा कि हम हमेशा से जानते थे कि ये बढ़ेगा, और इसलिए हम जल्दबाजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”

 

पर्यटकों के लिए हादसों का कारण बनता हैं सड़क

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। पहाड़ पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं।घुमावदार सड़क कई बार बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए हादसों का कारण बनता है। यही नहीं खराब मौसम के चलते रास्ते भी कई जगह पर खराब होने और सड़कों पर बोल्डर आ जाने सड़क हादसों का कारण बन रहा है।
मामला लैंसडाउन जहरीखाल गुमखाल मोटर मार्ग पर दिल्ली के पर्यटकों की एक कार देर रात करीब 11:30 बजे खाई में जा समाई। इस दौरान रात के अंधेरे में चीख-पुकार मच गई। हादसे में दो लोगों के मौत की खबर है।बताया जा रहा है कि दिल्ली से पर्यटक लैंसडाउन की ओर घूमने आए थे।
कार में तीन लोग सवार थे। देर रात जयहरीखाल-लैंसडाउन मोटर मार्ग पर ग्राम बौंठा की सीमा के पास फाइबर बैंड पर अचानक कार अनियंत्रित होकर करीब 600 मीटर गहरे खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना के बाद लैंसडाउन कोतवाल संतोष कुंवर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन घना कोहरा होने के चलते कार का पता नहीं चल पाया। काफी देर तक पुलिस कार को ढूढ़ती रही लेकिन सफलता नहीं मिली।
सुबह एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर जाकर खोजबीन शुरू की तो कार खाई में मिली। कार से दो युवकों के शव बरामद हुए। पुलिस ने कर चैक की तो एक युवक के जेब से आधार कार्ड मिला। जिसकी पहचान नफजगढ़ दक्षिण पश्चिमी दिल्ली निवासी अनुज वत्स पुत्र महावीर सिंह के रूप में हुई। मौके से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। जिसके आधार पर दूसरे युवक की शिनाख्त की जा रही है।

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...