गुरुवार, 26 अगस्त 2021

परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने हंगामा किया

सदींप मिश्र              
बरेली। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने गुरुवार को हंगामा कर दिया। सभी छात्र पहले डीआईओएस ऑफिस पहुंचे वहां से कोई आश्वासन नही मिला तो बोर्ड कार्यालय पहुंच गए। बोर्ड कार्यालय में भी किसी ने नहीं सुना तो सभी छात्र बोर्ड कार्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने रोड जाम कर दिया। जिसकी वजह से दोनों तरफ वाहनों की भीड़ लग गई। लोगों को दूसरे रास्ते से गुजरना पड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों ने उनसे निकलने के लिए रास्ता मांगा तो उन्होने साफ मना कर दिया। 
कहने लगे जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक वह नहीं हटेंगे। मार्कशीट पर सिर्फ प्रमोटेड लिखा होने से परेशान।
छात्रों का कहना है कि बोर्ड ने इंटर के परीक्षा परिणाम में उनकी मार्कशीट पर सिर्फ प्रमोटेड लिखा है। मार्कशीट पर अंक भी चढ़े हुए नहीं हैं, जबकि उन्होंने 11वीं की परीक्षा के साथ-साथ प्री बोर्ड परीक्षा भी दी थी। अंक ना चढ़े होने के कारण हम लोगों को स्नातक में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। सभी कालेज में अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनती है। अधिकारियों से बात करने पर हमें इंप्रूवमेंट परीक्षा देने की सलाह दी जा रही है। छात्रों का कहना था कि बोर्ड उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। रोड जाम कर प्रदर्शन करने वाले छात्रों में बरेली के साथ आस-पास के इलाके के भी छात्र शामिल थे।
मौके पर पहुंची पुलिस, तब भी नहीं हटे छात्र।
रोड जाम की सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची गई। बिहारीपुर चौकी सनी चौधरी अपनी फोर्स के साथ छात्रों को हटाने में जुटे मगर छात्र किसी भी कीमत पर हटने के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने सड़क पर बैठे छात्रों का नाम और पता नोट करने लगे। छात्रों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें डराने धमकाने की भी कोशिश की कहा, अगर नहीं हटेंगे तो मैं उन पर मुकदमा ठोक देंगे। जिससे उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।

नीति आयोग के तहत किये जा रहे कार्यो की बैठक

पंकज कपूर                 
रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई ने विकास भवन सभागार में रोस्टर के अनुसार शिक्षा विभागों द्वारा नीति आयोग के तहत किये जा रहे विभिन्न कार्यो की समीक्षा बैठक ली। उन्होने नीति आयोग द्वारा संशोधित मानक चिन्हो पर विस्तृत रूप से चर्चा कर सम्बन्धित अधिकारी को जनपद की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय स्तर पर नीति आयोग के इन्फ्रास्ट्रक्चर के मानक चिन्हों के अनुसार उसका ब्लाॅक स्तर से भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित कर रिर्पोट प्रस्तुत करें। जिससे जनपद की डेल्टा रैंकिंग में सुधार किया जा सके। उन्होने कहा कि स्कूल स्तर पर समस्त शिक्षकों को नीति आयोग के मानको की जानकारी होना आवश्यक है।
ताकि शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा सके। उन्होने कहा कि प्रत्येक विद्यालय मे ट्रांजिशन रजिस्टर होना अनिवार्य है। जिसमें ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों के द्वारा रेण्डमलि 5-8 प्रतिशत बच्चों का टेªकिंग कराना सुनिश्चित किया जाये जिससे मानक चिन्ह की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि नियमानुसार उच्च गुणवत्ता व ससमय विकास कार्यो पूर्ण करें। उन्होने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि विद्यालयों में शौचालयो की व्यवस्था दुरूस्थ करते हुये रैंकिगं में सुधार लाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अधिकारी कार्यों में सुधार लाये ताकि जनपद की रंैकिंग और बेहतर हो सकें। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि यदि कोई छात्र अन्यन्त्र चला जाता है तो उसका मोबाईल नम्बर के माध्य से सम्पर्क करें ताकि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रहे। 
उन्होने लीड बैंक अधिकारी केडी नौटियाल को निर्देश दिये कि बैंको द्वारा स्थानीय स्तर पर विद्यालयों का सहयोग करें एवं छात्र-छात्राओं के खाते शून्य बैलेंस पर खोलना सुनिश्चित करें ताकि खातों को खोलने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन के कार्यो में तेजी लाने के लिये स्वंय सेवी संस्थायें, समाज सेवी, जनप्रतिनिधियो, एनसीसी आदि का सहयोग लें। इस दौरान पिरामल फाउण्डेशन के आशीष भटनागर व दिव्या नेगी (गांधी फेलो) ने आदर्श विद्यालय परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित चन्द्र आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, लीड बैंक अधिकारी केडी नौटियाल, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह व जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित थे। 

जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर 3 को गिरफ्तार किया

मालदा। पश्चिम बंगाल पुलिस के एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 19 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन जब्त की।
एसटीएफ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि एसटीएफ और जीआरपी ने बुधवार को डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली स्पेशल राजधानी ट्रेन के एक डिब्बे में छापा मारकर मणिपुर निवासी तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 3.8 किलोग्राम हेरोइन जब्त की।
उन्होंने बताया कि जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 19 करोड़ रुपये है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विज्ञप्ति में बताया गया कि इस बीच, एक अन्य अभियान में एसटीएफ ने हथियारों का व्यापार करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 50 कारतूस और 49,000 रुपये नकद जब्त किए गए।

चुनाव के बाद हिंसा के संबंध में 9 मामले दर्ज किए

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के संबंध में नौ मामले दर्ज किए हैं। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिंसा के मामलों की जांच का जिम्मा संभाल रही जांच एजेंसी की सभी चार विशेष इकाइयों ने अपने दलों को कोलकाता से, राज्य के अपराध स्थलों में भेजा है।
सूत्रों ने बताया कि कुछ और मामले दर्ज किए जाने की प्रक्रिया में हैं और उनमें से कुछ मामले राज्य सरकार ने सौंपे हैं। कलकत्ता उच्च न्यायालय की पांच सदस्यीय पीठ ने इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनावों के बाद कथित दुष्कर्म और हत्या के मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी है।

गन्ना कीमतों को लेकर सरकार पर फिर हमला किया

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गन्ना कीमतों को लेकर योगी सरकार पर आज फिर हमला किया और कहा कि भाजपा सरकार गन्ने के दाम नहीं बढ़ाकर किसानों के साथ अन्याय कर रही हैं।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, "उप्र में किसानों के लिए बिजली के दाम कई बार बढ़ चुके हैं। डीजल के दाम तो 100 से अधिक बार बढ़ चुके हैं। लेकिन किसान के गन्ने के दाम में 2017 से शून्य रूपये की बढ़ोत्तरी हुई। आखिर किसानों के साथ ये अन्याय क्यों।"
उन्होंने बुधवार को भी योगी सरकार पर गन्ना किसानों के ममुद्दे पर हमला करते हुए कहा था कि जहां उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान परेशान हैं वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नीतियों के कारण राज्य का किसान खुशहाल है। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने किसानों की बात सुनी और गन्ने के दाम 360 रूपये प्रति क्विंटल किए जबकि उत्तर प्रदेश में गन्ने का 400 रूपय क्विंटल का वादा करके सत्ता में आई उप्र भाजपा सरकार ने तीन साल से गन्ने के दाम पर एक फूटी कौड़ी नहीं बढ़ाई है और किसानों द्वारा आवाज उठाने पर 'देख लेने' जैसी धमकी देती है।

यूपी: 9 जनपदों के जिला अध्यक्षों का ऐलान किया

हरिओम उपाध्याय                 
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों के भाजयुमो जिला अध्यक्षों का ऐलान कर दिया गया है। जनपद मुजफ्फरनगर की कमान कार्तिक काकरान के हाथों में सौंपी गई है।
बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी की ओर से जारी की गई पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 9 जनपदों के भाजयुमो जिला अध्यक्षों की सूची में मुजफ्फरनगर में भाजयुमो जिला अध्यक्ष की कमान कार्तिक काकरान के हाथों में सौंपी गई है। ऋषभ ठाकुर को रामपुर का भाजयुमों जिला अध्यक्ष बनाया गया है। जनपद मुरादाबाद में जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अरुण कुमार शर्मा को सौंपी गई है। अभिषेक चौबे को मुरादाबाद महानगर का भाजयुमो जिला अध्यक्ष बनाया गया है। अमरोहा जनपद में शुभम चौधरी भाजयुमो जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं। रोबिन चौधरी को जनपद बिजनौर में भाजयुमो जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मोहन गुर्जर को जनपद मेरठ का भाजयुमो जिला अध्यक्ष बनाया गया है। हापुड़ में दीपक भाटी भाजयुमो जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। दिवाकर सिंह के हाथों में बुलंदशहर के भाजयुमो जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। नये जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से नवनियुक्त भाजयुमो जिला अध्यक्षों के समर्थकों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

जमानत पर रिहा हुए केंद्रीय मंत्री की तबीयत बिगड़ी

कविता गर्ग                
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कान के नीचे बजाने का बयान देने के मामले में जमानत पर रिहा हुए केंद्रीय मंत्री की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है। जिसके चलते उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में बीते दिनों मंगलवार को ही जमानत पर रिहा हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की अचानक से तबीयत बिगड़ गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री को हालत बिगड़ने पर मुंबई के लीलावती अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों द्वारा केंद्रीय मंत्री के स्वास्थ्य की जांच पडताल करते हुए उनका ईलाज शुरू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के बाद आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने मुख्यमंत्री की आलोचना करने के साथ ही कथित तौर पर उनके कान के नीचे थप्पड़ बजाने की बात कही थी। इस बयान के बाद राज्य के अलग-अलग हिस्सों में केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई थी। केंद्रीय मंत्री को मंगलवार की दोपहर पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री को रायगढ़ जनपद की महाड अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था। हालाकि उसी रात तकरीबन 11.30 बजे केंद्रीय मंत्री को अदालत द्वारा जमानत दे दी गई थी। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को 15000 रूपये का जमानती मुचलका भरने और 30 अगस्त एवं 6 सितंबर को रायगढ़ मैं पेश होने के लिए कहा है।

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...