बुधवार, 25 अगस्त 2021

एचसी द्वारा 10 साल की सजा कई मामलों में सुनाई

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सुझाव दिया कि 10 साल की सजा भुगत चुके उम्र कैदियों और अन्य मामलों में सुनाई गई। अधिकतम सजा की आधी भुगत चुके दोषियों की जमानत याचिकाओं पर इलाहाबाद हाई कोर्ट विचार कर सकता है। प्रदेश सरकार और हाई कोर्ट ने चेतावनी भी दी और कहा कि सार्वजनिक शांति और समाज की भलाई सुनिश्चित करने के लिए कुख्यात अपराधियों, बार-बार अपराध करने वालों, अपहरणकर्ताओं, नरसंहार से जुड़े अपराधों (तीन या तीन से ज्यादा हत्याएं), आदतन अपराधियों और उत्तर प्रदेश जेल स्थायी नीति के मुताबिक निषिद्ध वर्ग में आने वाले उम्र कैदियों को कोई जमानत प्रदान नहीं की जानी चाहिए।
प्रदेश सरकार और हाई कोर्ट रजिस्ट्री ने अपने सुझाव सुप्रीम कोर्ट के उस पूर्व आदेश के अनुपालन में दिए हैं जिसमें उनसे ऐसे दोषियों को खुद हाई कोर्ट द्वारा जमानत प्रदान करने के लिए विस्तृत मानक तैयार करने में मदद करने के लिए कहा था जिनकी अपीलें लंबे समय से लंबित हैं।
102 पेज के दस्तावेज में जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस हेमंत गुप्ता की पीठ को हाई कोर्ट में आपराधिक अपीलों का तेजी से निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में अवगत कराया गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट में स्वीकृत 160 पदों के मुकाबले वर्तमान में 93 जज हैं।

सरंक्षण की बात करने वाली सरकार ने ईमान बेचा

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना को लेकर बुधवार को फिर मोदी सरकार पर कड़ा हमला किया और कहा कि राष्ट्रीय हितों के संरक्षण की बात करने वाली इस सरकार ने अब अपना ईमान भी बेच दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि यह सरकार अपना ईमान पहले ही बेच चुकी है और अब देश की संपत्ति को बेचने में जुट गयी है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया “सबसे पहले ईमान बेचा और अब…” कांग्रेस नेता ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर देश की संपत्ति में निजी क्षेत्र को हिस्सेदार बनाने को लेकर तीखा हमला किया और कहा कि यह सरकार 70 साल में अर्जित देश की संपत्ति को अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को बेचकर देश के भविष्य को अंधेरे में धकेल रही है।
कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट कर इस योजना को लेकर सरकार की आलोचना की और कहा “राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना के नाम पर राष्ट्रीय मित्रिकरण योजना थोपी जा रही है, राष्ट्रीय संपत्ति को मित्रों के हवाले किया जा रहा है। मोदी सरकार की मित्रिकरण योजना राष्ट्र के लिए हानिकारक साबित होगी।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया “सबसे पहले ईमान बेचा और अब…” कांग्रेस नेता ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर देश की संपत्ति में निजी क्षेत्र को हिस्सेदार बनाने को लेकर तीखा हमला किया और कहा कि यह सरकार 70 साल में अर्जित देश की संपत्ति को अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को बेचकर देश के भविष्य को अंधेरे में धकेल रही है।
कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट कर इस योजना को लेकर सरकार की आलोचना की और कहा “राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना के नाम पर राष्ट्रीय मित्रिकरण योजना थोपी जा रही है, राष्ट्रीय संपत्ति को मित्रों के हवाले किया जा रहा है। मोदी सरकार की मित्रिकरण योजना राष्ट्र के लिए हानिकारक साबित होगी।

भारत में प्रथम रिसाइक्लेबल टूथपेस्ट लॉन्च किया

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। ओरल केयर क्षेत्र में की कंपनी कोलगेट-पामोलिव ने भारत में अपनी तरह का प्रथम रिसाइक्लेबल टूथपेस्ट लॉन्च किया है। जो अगस्त 2021 से पूरे देश में उपलब्ध होगा।
कंपनी ने आज कहा कि ईपीएल लिमिटेड (पूर्व नाम - एस्सेल प्रोपैक लिमिटेड) के साथ साझेदारी में यह अभियान लॉन्च करते हुए कोलगेट ने अपने कोलगेट वेदशक्ति टूथपेस्ट और कोलगेट एक्टिव साल्ट पोर्टफोलियो के लिए रिसाइक्लेबल ट्यूब्स का निर्माण करना शुरू कर दिया है।आयुर्वेदिक टूथपेस्ट, कोलगेट वेदशक्ति टूथपेस्ट ट्यूब देश में रिसाइक्लेबल पैकेजिंग में लॉन्च किए गए थे और इनमें एक रिसाइक्लेबल लोगो होगा, जो ग्राहकों को पैकेजिंग के बीच के अंतर को समझने में मदद करेगा। कोलगेट के रिसाइक्लेबल ट्यूब भारत में ओरल केयर पोर्टफोलियो में 100 प्रतिशत रिसाइक्लेबिलिटी हासिल करने के इसके सफर में एक महत्वपूर्ण बिंदु हैं।

हिरानी की फिल्म में काम करते नजर आएंगे शाहरुख

कविता गर्ग            
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।
शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'पठान' में काम कर रहे हैं। चर्चा है कि शाहरुख खान ज्लद ही राजकुमार हिरानी के साथ एक फिल्म करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी आदमी का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है।
कहा जा रहा है कि हिरानी और उनकी राइटिंग पार्टनर कनिका ढिल्लों ने उनकी इस फिल्म का पूरा स्क्रीनप्ले तैयार कर लिया है।अब जल्द ही फिल्म की कास्टिंग भी की जाएगी। इसके लिए हिरानी ने मुकेश छाबड़ा को बुलाया है। यह फिल्म इमिग्रेशन पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से कनाडा में शुरू हो सकती है।

थोक जिंस बाजार में भी खाद्य तेलों में घटबढ़ रही

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों के मिश्रित रुझान से मंगलवार को दिल्ली थोक जिंस बाजार में भी खाद्य तेलों में घटबढ़ रही। जबकि मांग आने से मूंग दाल और अरहर दाल 150 रुपये प्रति क्विंटल तक महंगी हो गई।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा 12 रिंगिट गिरकर 4412 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.53 सेंट बढ़कर 59.78 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में मिश्रित रुझान का असर स्थानीय बाजार पर भी दिखा। इस दौरान मूंगफली तेल में 292 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई जबकि सरसों तेल 73 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया। वहीं, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।
गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में आवक और उठाव बराबर रहने के कारण चीनी के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ और वह पिछले भाव पर टिके रहे। वहीं, आवक कमजोर पड़ने से गुड़ के दाम 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गये।

दाल-दलहन: दाल दलहन के बाजार में मांग आने से मूंग दाल और अरहर दाल 150-150 रुपये प्रति क्विंटल महंगी हो गई। वहीं, आवक और उठाव समान रहने से चना दाल, मसूर दाल, उड़द दाल और चना के दाम में टिकाव रहा।
अनाज : अनाज मंडी में मांग सुस्त पड़ने से चावल और गेहूं की कीमतें पिछले कारोबारी दिवस के भाव पर टिकी रहीं।
दाल-दलहन: चना 4850-4950, दाल चना 6100-6200, मसूर काली 7450-7850, मूंग दाल 8100-8300, उड़द दाल 9500-9700, अरहर दाल 8800-8950 रुपये प्रति क्विंटल रही। अनाज ।(भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 1950-2010 रुपये और चावल : 2400-2500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
चीनी-गुड़। चीनी एस 3620-3720, चीनी एम. 3700-3800, मिल डिलीवरी 3500-3600 और गुड़ 3850-3950 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।
खाद्य तेल। सरसों तेल 18095 रुपये, मूंगफली तेल 18022 रुपये, सूरजमुखी तेल 17948 रुपये, सोया रिफाइंड 15970 रुपये, पाम ऑयल 12747 रुपये और वनस्पति तेल 13479 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाईं

हरिओम उपाध्याय                         
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (चतुर्थ) प्रकाश चंद्र शुक्ल ने हत्या के 14 साल पुराने एक मामले में अभियुक्त को आजीवन कारावास के साथ बीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
अभियोजन पक्ष के अनुसार जफराबाद इलाके में सात अक्टूबर 2007 को महरूपुर बबलू सिंह के यहां बरही का आयोजन था। निमंत्रण में वादी और उसका पुत्र अजय प्रकाश सिंह व विजय प्रकाश सिंह गए थे। वहां से अजय पड़ोस के एक चिकित्सक के पास रिपोर्ट लेने के लिए चला गया था। रिपोर्ट लेकर जब वह पुन: दावत में शरीक होने आ रहा था तथा वादी का बड़ा बेटा विजय प्रकाश खाना खाकर लौट रहा था और रात करीब आठ बजे जब वादी उसका लड़का अजय प्रकाश महरुपुर गांव में साधु सिंह के घर के पास पहुंचा, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार उसके पट्टीदार रामाज्ञा सिंह, सनी सिंह, दीपक सिंह व रमेश चौबे निवासी ग्राम गोगांव जिला मीरजापुर व अन्य लाेग असलहा लेकर आये और अजय प्रकाश की मोटरसाइकिल रोक कर उस पर ताबड़तोड़ फायरिग कर दी।
ग्रामीणों के ललकारने पर हमलावर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। अजय प्रकाश को जिला चिकित्सालय लेकर गए, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट अदालत में दाखिल की। गवाही के दौरान आरोपित रमेश चौबे फरार हो गया था इसलिए उसकी पत्रावली चार मार्च 2010 को अलग कर दी गई थी। इस मामले में 13 जून 2016 को अन्य आरोपितों को सजा सुनाई गई थी। बाद में आरोपित रमेश गिरफ्तार हुआ। उसका विचारण चला। अदालत ने दोषी मानते हुए आजीवन कारावास के साथ 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें यथावत रही

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। अंतर्रष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के तेजी के बावजूद बुधवार को घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत रही। मंगलवार को इन दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी।
आज दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.49 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। 
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया भर में कोविड-19 के मामलों में फिर से वृध्दि होने के बावजूद कल कच्चे तेल की कीमतें फिर से बढ़ने लगी है। कल कारोबार की समाप्ति के समय ब्रेंट क्रूड 2.48 डॉलर प्रति बैरल चढ़ कर 71.05 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 2.08 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 67.54 डॉलर पर बंद हुआ था।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...