मंगलवार, 24 अगस्त 2021

मंजिला मकान की छत ढहने से दो लोगों की मौंत

हरिओम उपाध्याय                 
आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के ताजगंज क्षेत्र में दो मंजिला मकान की छत ढहने से मलबे में दब कर दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि 15 अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि धांधूपुरा गांव स्थित आरपी नगर कालोनी में सोमवार देर रात जन्मदिन पार्टी के दौरान दो मंजिला मकान की छत अचानक भरभरा कर ढह गयी जिसके मलबे में 17 लोग दब गये। ग्रामीणों ने आनन फानन में लोगों को बाहर निकाला जिसमें दाे लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होने बताया कि गजेन्द्र हरि वर्मा और अनिकेत चौधरी के मकान की दूसरी मंजिल के बरामदे में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। पार्टी में करीब 60 रिश्तेदार और ईष्ट मित्र मौजूद थे। रात करीब साढे नौ बजे पुराने मकान की छत बोझ सहन नहीं कर सकी और भरभरा कर ढह गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने बताया कि हादसे में मारे गये युवकों की पहचान मंजीत (24) और अरूण (22) के रूप में की गयी है। गंभीर रूप से घायल 15 लोगाें को एसएन मेडिकल कालेज और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुये स्थानीय जिला प्रशासन को पीडितों के समुचित उपचार करने के निर्देश दिये है।

यात्रियों के लिए मंथली सीजन टिकट पुनः बहाल करें

दुष्यंत टीकम                
रायपुर। रेल प्रशासन ट्रेन में सफर करने वाले लोगो की ओर कब ध्यान देगा। दैनिक यात्रियों के लिए मंथली सीजन टिकट पुनः बहाल हो और सुबह के प्राइम टाइम की बंद लोकल ट्रेनें चालू की जाए। अब इन यात्रियो को ट्रेनों में यात्रा करने के लिए काफी समस्याओ से जूझना पड़ रहा है।
कोरोना काल के बाद रेल मंत्रालय द्वारा यात्री सुविधाओं को क्रमशः बहाल किया जा रहा है। रेल यात्रियों में बड़ी संख्या में बिलासपुर से रायपुर और रायगढ़,पेंड्रा,अनुपुपुर न तक प्रतिदिन दैनिक यात्रा करने वाले व्यापारी, कर्मचारी,विद्यार्थी एवं अन्य वर्ग के लोगों को विगत 22 मार्च 2020 से रेल सुविधाओं के लॉक डाउन होने के कारण अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जोन मुख्यालय को आम जनता की इन समस्याओं की ओर नजरे इनायत करने की आवश्यकता है।
कोरोना काल में यात्री सुविधाओं के नाम पर रेलवे के द्वारा स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं।कोरोना काल मे यह नामकरण करके कुछ कुछ ट्रेनों को चलाया जाना समझ मे आता है।पर आज भी स्पेशल नाम से ट्रेनें चलाने का ओचित्य समझ से परे लगता है।एक तरफ रेल्वे यात्रा के पूर्व आरक्षण को जरूरी कर दिया है। दूसरी ओर लोकल गाड़ी में भी एक्सप्रेस ट्रेन की दर से टिकटों की बिक्री की जा रही है। लोकल गाडी ₹30 में रायपुर की यात्रा के लिए ₹60 लग रहे हैं वही एक्सप्रेस ट्रेन में ₹300 तक खर्च करना पड़ रहा है।आम यात्रियों की जेबो को हल्का किया जा रहा है।स्पेशल नाम की अब कोई आवश्यकता तो नही है।क्या रेलवे आगे भी स्पेशल नाम से यात्रा करवाकर आम जनता को आर्थिक झटका देता ही रहेगा।ऐसे बहुत से सवाल आज आम जनता के अंदर चल रहे है।
महामारी को दृष्टिगत रखते हुए रेल यात्रियों और आम जनता ने रेल प्रशासन के निर्णय का बढ़-चढ़कर साथ दिया। कोविड रोकथाम जांच के लिए स्टेशन में की जा रही जांच के नियमों का रेल प्रशासन के द्वारा कड़ाई से पालन कराया जा रहा है और रेलयात्री गाइडलाइन का पालन करके अपना योगदान दे रहे हैं।
कोरोना काल मे रोकथाम के अभियान की सफलता के चरण में क्रमश: विस्तार की जा रही रेल सुविधाओं की दृष्टि से दैनिक यात्रा करने वाले हजारों यात्री रेलवे प्रशासन के उस निर्णय की ओर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं , रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ की ओर रेल सुविधाओं को खोलते हुए मासिक टिकट जारी किया जाए ताकि जीवन यापन की दृष्टि से रायपुर रायगढ़ की ओर प्रतिदिन आने जाने वाले हजारों की संख्या में व्यापारी निजी और शासकीयकर्मी ,विद्यार्थी एवं अन्य वर्गों को मासिक सीजन टिकट की सुविधा मिल सके।
आज के समय मे एक्सप्रेस गाड़ियों में बिना आरक्षण के यात्रियों को यात्रा की मनाही होने से भी रायगढ़ से दुर्ग के बीच यात्रा में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।इनकी परेशानियों की ओर रेलवे को ध्यान देने की आवश्यकता है।देश के कई राज्यों में बहुत कुछ बदलाव हो चुका है।पर बिलासपुर रेलवे अब तक इन मामलो की ओर नही देख पा रहा है।

अक्षय कुमार से शाहरुख को फोन लगाने के लिए कहा

कविता गर्ग                 
मुंबई। अक्षय फैन्स का दिल भी हमेशा रखते हैं, इस बीच हाल ही में अक्षय कुमार से एक फैन ने शाहरुख खान को फोन लगाने के लिए कहा, इसके बाद जो हुआ, वो बेहद मजेदार है। बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अभिनेता अक्षय कुमार अपने स्वैग से भरपूर अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और जैकी भगनानी द कपिल शर्मा शो  में नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक फीमेल फैन अक्षय से रिक्वेस्ट करती है कि प्लीज वो उनकी बात फोन पर शाहरुख खान से करवा दें।
फैन की रिक्वेस्ट पर अक्षय कुमार, शाहरुख खान को फोन लगाते हैं, लेकिन ‘किंग खान’ का नंबर स्विच ऑफ बताता है। इसके बाद फैन कहती हैं- ‘सर, दूसरे नंबर पे कॉल कर लो प्लीज।’ इस पर कपिल शर्मा मजाकिया अंदाज में कहते हैं- ‘शाहरुख खान पीसीओ में काम करते हैं। फैन का क्रेज यहीं पर खत्म नहीं होता है, इसके बाद फैन कहती है- ‘उनका कोई और नंबर नहीं है क्या, या फिर आप उनकी वाइफ को कॉल लगा दीजिए।’ ये बात सुनकर कपिल कहते हैं,’गौरी भाभी कहेंगी कि अक्षय, आप बिगाड़ रहे हैं हमारे पति को।’ इसके बाद कपिल हंसते हुए कहते हैं, मजाक था। लेकिन आपने कॉल करने की कोशिश की, आप बहुत प्यार हैं।’

कांग्रेस नेता की जनहित याचिका को खारिज किया

दुष्यंत टीकम                
बिलासपुर। नेशनल हाइवे में जमीन अधिग्रहण के एवज में कम मुआवजा मिलने पर हाईकोर्ट में दाखिल की गई कांग्रेस नेता की जनहित याचिका को खारिज कर दिया गया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि व्यक्तिगत लाभ के लिए यह जनहित याचिका नहीं है।
गौरतलब है कि पतरापाली से कटघोरा के मध्य भारतमाला परियोजना के अंतर्गत नेशनल हाइवे की योजना पर कार्य जारी है। इसके लिए नेशनल हाइवे क्षेत्र में आने वाली विभिन्न गांवों की भूमि का अधिग्रहण कर उसका मुआवजा वितरण को लेकर कई तरह की बातें सामने आई। इसी कड़ी में कटघोरा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरानी बस्ती निवासी शेख इश्तियाक पिता अब्दुल रहमान की भी जमीन नेशनल हाइवे में अधिग्रहित हुई लेकिन मुआवजा को लेकर वे संतुष्ट नहीं है। कम मुआवजा मिलने के कारण इस पूरे मामले को लेकर द्वारा एक जनहित याचिका बिलासपुर हाईकोर्ट में विगत दिनों दायर की गई थी। उन्होंने भारत सरकार के सड़क मंत्रालय सचिव, नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन, छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग सचिव, कोरबा कलेक्टर एवं एसडीओ को प्रतिवादी बनाया। शेख इश्तियाक द्वारा जनहित याचिका में कहा गया कि 15 जुलाई 2019 को एसडीओ (राजस्व) भूअधिग्रहण अधिकारी कटघोरा के द्वारा भूमिअधिग्रहण के एवज में अवार्ड पारित किया गया। पारित अवार्ड में शहर व गांव की जमीन को लेकर काफी अंतर है।
मुआवजा निर्धारण अधिकारी एसडीओ पर उन्होंने मुआवजा सही ढंग से निर्धारण नहीं करने की बात कहते हुए अपने अधिवक्ता बीपी शर्मा के माध्यम से याचिका दायर की। इस जनहित याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। सुनवाई करते हुए एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा व न्यायाधीश एनके चंद्रवंशी ने कहा है कि यह व्यक्तिगत लाभ के लिए दायर की गई याचिका है जिसे जनहित याचिका के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। 
भूअधिग्रहण अधिनियम-1956 के अंतर्गत मध्यस्थ नियुक्त कर याची अपनी समस्या का समाधान कर सकता है लेकिन अकेले के लिए जनहित याचिका दाखिल नहीं कर सकता। न्यायालय ने एक अन्य प्रकरण आशुतोष अग्रवाल विरूद्ध भारत सरकार के प्रकरण में 6 दिसंबर 2019 को दिए फैसले का न्याय दृष्टांत देते हुए कहा है कि याची द्वारा धारा 1956 के तहत पृथक से वाद लाकर समाधान करा सकता है। हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि भू-अर्जन अधिनियम तहत जिस दर से भू-अर्जन अधिकारी ने मुआवजा निर्धारण किया है उसी मूल्य से मुआवजा प्राप्त होगा और जनहित याचिका को खारिज कर दिया।

2 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पारी नहीं खेली

अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। विराट कोहली ने पिछले करीब 2 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकीय पारी नहीं खेली है। ऐसे में विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा को भरोसा है कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में कोहली के बल्ले से शतक निकलेगा। भारतीय टीम ने भले ही लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी, लेकिन पिछले लंबे समय से विराट कोहली का फॉर्म में न होना टीम के लिए चिंता का विषय है।
कोहली ने नवंबर 2019 के बाद अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं जड़ा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 62 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने चार पारियों में 386 रनों के साथ सर्वाधिक स्कोर बनाया है। राजकुमार शर्मा ने दिल्ली टीम के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया है। उन्होंने खुलासा किया कि हाल ही में उनकी कोहली से बात हुई थी और उन्हें भरोसा है कि भारतीय कप्तान के बल्ले से जल्द ही शतक निकलने वाला है।
राजकुमार शर्मा ने बातचीत के दौरान कहा, “मुझे नहीं लगता कि उन्हें प्रेरित करने की जरूरत है क्योंकि वह पहले ही प्रेरित हैं। जब मैंने पिछले मैच के बाद भी उनसे बात की तो कोहली काफी ज्यादा उत्साहित थे कि टीम जीती है और अपने रन को लेकर चिंतित नहीं थे। जब वह ऐसे रवैये के साथ रहते हैं तो समझ लीजिए एक बड़ा शतक लगने वाला है।
उन्होंने कहा, “कोहली के लिए रूट का पीछा करना एक चुनौती है। मुझे पूरी उम्मीद है क्योंकि मैं उन्हें बचपन से जानता हूं और वह चुनौतियों को पसंद करते हैं। यह अच्छा है और हमें आने वाले मैचों में अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से हेडिंग्ले में होगा। टीम इंडिया फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।

शख्स ने सुसाइड करने के लिए अपने पार्ट को काटा

लंदन। एक अनोखा मामला सामने आया है। एक शख्स ने सुसाइड करने के लिए अपने ही प्राइवेट पार्ट को काट दिया। हालांकि इस व्यक्ति की गंभीर चोट के महज 6 हफ्तों बाद ही डॉक्टर्स ने इस शख्स के प्राइवेट पार्ट को पूरी तरह से ठीक कर दिया है।
34 साल के इस शख्स ने किचन के चाकू से अपने प्राइवेट पार्ट पर वार किया था। जब पुलिस इस शख्स के घर पहुंची तो वो बेहोश हो चुका था। उसके प्राइवेट पार्ट को बर्फ पर रखा गया और इस शख्स को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया, है कि ये शख्स स्तिजोफ्रेनिया नाम की गंभीर मानसिक बीमारी से जूझ रहा है। इसके शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान देखे जा सकते थे। यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल बर्मिंगघम एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट के अनुसार, सर्जरी को सफल बनाने के लिए प्राइवेट पार्ट को इंजरी के 15 घंटों के अंदर रिप्लांट करना जरूरी होता है।
हालांकि जब इस शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया और इसे आॅपरेशन थियेटर में ले जाकर सर्जरी की गई तो इस मरीज के प्राइवेट पार्ट को अलग हुए 23 घंटों से ज्यादा हो चुके थे। ऐसे में डॉक्टर्स के लिए ये सर्जरी काफी चुनौतीपूर्ण थी।
डॉक्टर्स ने इस व्यक्ति के जख्मी हुए प्राइवेट पार्ट को रिअटैच किया था और ब्लड फ्लो के लिए मरीज की बांह से नस का इस्तेमाल किया गया था। सर्जरी के बाद इसे जनरल वॉर्ड में ले जाया गया था और उसे एंटीबॉयोटिक्स दी गई थीं। इस शख्स ने इसके बाद दो हफ्ते जनरल वॉर्ड में बिताए।
इसके बाद उसे एक साइकियेट्रिक वॉर्ड में ट्रांसफर कर दिया गया था। इस सर्जरी के छह हफ्तों बाद ही मरीज के प्राइवेट पार्ट में सेंसेशन होने लगी थी और ये सामान्य होने लगा था। इस सर्जरी से जुड़े डॉक्टर्स का कहना है कि अंग-विच्छेद होने के कई घंटों बाद भी प्राइवेट पार्ट की सफल सर्जरी का ये पहला डॉक्यूमेंटेड केस है। इस सर्जरी के बाद मरीज के प्राइवेट पार्ट को रोज एंटीसेप्टिक्स से क्लीन किया जाता था ताकि इंफेक्शन के खतरे को कम किया जा सके। इस केस से जुड़े लोगों को अब उम्मीद है कि बाकी मेडिकल प्रोफेशनल्स भी प्राइवेट पार्ट के कई घंटों के अलग होने के बाद रिअटैचमेंट सर्जरी की कोशिश करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी ब्रिटेन में एक शख्स के प्राइवेट पार्ट से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया था जिसके बाद डॉक्टर्स भी काफी हैरान हुए थे। दरअसल इस शख्स के प्राइवेट पार्ट में वर्टिकल तरीके से फ्रैक्चर होता था। इससे पहले आए सभी केसों में ये फ्रैक्चर हमेशा से ही हॉरिजॉन्टल तरीके से होता था।

जियो का प्लान, 3499 रुपये में 1000 जीबी डाटा

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। रिलायंस जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1,000 जीबी से ज्यादा हाई-स्पीड डाटा दिया जाता है। इसके अलावा, इस रिचार्ज प्लान में कई और फायदे भी मिलते हैं। तो आइए जानते हैं कि जियो के इस प्लान में क्या-क्या बेनेफिट दिए जा रहे हैं। रिलायंस जियो के कुछ रिचार्ज प्लान ऐसे हैं, जो खासतौर से उन यूजर्स के लिए बेहद काम के हैं, जिन्हें दिन भर में ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है। रिलायंस जियो का एक ऐसा ही प्लान 3499 रुपये का है।
रिलायंस जियो के 3499 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। यानी, जियो का यह प्लान साल भर चलता है। जियो के इस प्लान में हर दिन 3जीबी डेटा दिया जाता है। प्लान में टोटल 1095 जीबी डेटा मिलता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ फ्री में दिया जा रहा है। साल भर की वैलिडिटी देने वाला रिलायंस जियो का एक और प्लान 2599 रुपये का है। जियो के इस प्लान में हर दिन 2जीबी डेटा दिया जाता है। इसके अलावा, प्लान में 10 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। प्लान में टोटल 740जीबी डेटा दिया जाता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही, हर दिन 100 ज
एसएमएस भेज सकते हैं। इस प्लान की खास बात यह है। साथ ही, जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है।

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...