दुष्यंत टीकम
रायपुर। रेल प्रशासन ट्रेन में सफर करने वाले लोगो की ओर कब ध्यान देगा। दैनिक यात्रियों के लिए मंथली सीजन टिकट पुनः बहाल हो और सुबह के प्राइम टाइम की बंद लोकल ट्रेनें चालू की जाए। अब इन यात्रियो को ट्रेनों में यात्रा करने के लिए काफी समस्याओ से जूझना पड़ रहा है।
कोरोना काल के बाद रेल मंत्रालय द्वारा यात्री सुविधाओं को क्रमशः बहाल किया जा रहा है। रेल यात्रियों में बड़ी संख्या में बिलासपुर से रायपुर और रायगढ़,पेंड्रा,अनुपुपुर न तक प्रतिदिन दैनिक यात्रा करने वाले व्यापारी, कर्मचारी,विद्यार्थी एवं अन्य वर्ग के लोगों को विगत 22 मार्च 2020 से रेल सुविधाओं के लॉक डाउन होने के कारण अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जोन मुख्यालय को आम जनता की इन समस्याओं की ओर नजरे इनायत करने की आवश्यकता है।
कोरोना काल में यात्री सुविधाओं के नाम पर रेलवे के द्वारा स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं।कोरोना काल मे यह नामकरण करके कुछ कुछ ट्रेनों को चलाया जाना समझ मे आता है।पर आज भी स्पेशल नाम से ट्रेनें चलाने का ओचित्य समझ से परे लगता है।एक तरफ रेल्वे यात्रा के पूर्व आरक्षण को जरूरी कर दिया है। दूसरी ओर लोकल गाड़ी में भी एक्सप्रेस ट्रेन की दर से टिकटों की बिक्री की जा रही है। लोकल गाडी ₹30 में रायपुर की यात्रा के लिए ₹60 लग रहे हैं वही एक्सप्रेस ट्रेन में ₹300 तक खर्च करना पड़ रहा है।आम यात्रियों की जेबो को हल्का किया जा रहा है।स्पेशल नाम की अब कोई आवश्यकता तो नही है।क्या रेलवे आगे भी स्पेशल नाम से यात्रा करवाकर आम जनता को आर्थिक झटका देता ही रहेगा।ऐसे बहुत से सवाल आज आम जनता के अंदर चल रहे है।
महामारी को दृष्टिगत रखते हुए रेल यात्रियों और आम जनता ने रेल प्रशासन के निर्णय का बढ़-चढ़कर साथ दिया। कोविड रोकथाम जांच के लिए स्टेशन में की जा रही जांच के नियमों का रेल प्रशासन के द्वारा कड़ाई से पालन कराया जा रहा है और रेलयात्री गाइडलाइन का पालन करके अपना योगदान दे रहे हैं।
कोरोना काल मे रोकथाम के अभियान की सफलता के चरण में क्रमश: विस्तार की जा रही रेल सुविधाओं की दृष्टि से दैनिक यात्रा करने वाले हजारों यात्री रेलवे प्रशासन के उस निर्णय की ओर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं , रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ की ओर रेल सुविधाओं को खोलते हुए मासिक टिकट जारी किया जाए ताकि जीवन यापन की दृष्टि से रायपुर रायगढ़ की ओर प्रतिदिन आने जाने वाले हजारों की संख्या में व्यापारी निजी और शासकीयकर्मी ,विद्यार्थी एवं अन्य वर्गों को मासिक सीजन टिकट की सुविधा मिल सके।
आज के समय मे एक्सप्रेस गाड़ियों में बिना आरक्षण के यात्रियों को यात्रा की मनाही होने से भी रायगढ़ से दुर्ग के बीच यात्रा में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।इनकी परेशानियों की ओर रेलवे को ध्यान देने की आवश्यकता है।देश के कई राज्यों में बहुत कुछ बदलाव हो चुका है।पर बिलासपुर रेलवे अब तक इन मामलो की ओर नही देख पा रहा है।