मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। मध्यप्रदेश में सावन के महीने में जोरदार बरसात हुई। ग्वालियर और चम्बल संभाग के कई जिलों में चार-पांच दिन तक बाढ़ के हालात बने रहे। इसके बावजूद सावन के महीने में प्रदेश में सावन के महीने में निर्धारित कोटे से केवल एक फीसदी ज्यादा बारिश हुई। ग्वालियर-चम्बल अंचल को छोड़ दिया जाए तो प्रदेश के 31 जिलों में औसत से भी कम बारिश दर्ज की गई। इनमें से 12 जिलों 21 से 42 फीसदी तक और 19 जिलों में 18 फीसदी तक कम बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, सावन के महीने में मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है, जबकि मालवा, निवाड़, बुंदेलखंड और महाकौशल क्षेत्र के 12 जिलों में सामान्य से 21 से 42 फीसदी तक कम बारिश हुई। इनमें दमोह, छतरपुर, बालाघाट, जबलपुर, कटनी, पन्ना, सिवनी, बड़वानी, हरदा, धार, इंदौर, खरगोन जिले शामिल हैं। इसके अलावा राजधानी भोपाल सहित 19 जिलों में औसत से 4 से 18 फीसदी तक कम बारिश हुई है। वहीं, ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुर जिले में सामान्य से 123 फीसदी और गुना जिले में 114 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज हुई है।
सावन समाप्त होने के बाद सोमवार से भादौ का मास शुरू हो गया है। इस महीने में प्रदेश में जोरदार बारिश की संभावना है। हालांकि, वर्तमान में यहां कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसके चलते बारिश की गतिविधियां कमजोर पड़ी हैं, लेकिन वातावरण में बड़े पैमाने में नमी मौजूद रहने के कारण कहीं-कहीं छिटपुट बौछारें पड़ रही हैं। इधर, मौसम विभाग ने चार जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। चार जिलों के अलावा 28 जिलों में आंधी चलने के साथ ही बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में कोई वेदर सिस्टम मध्यप्रदेश में सक्रिय नहीं है। मानसून ट्रफ भी अब राजस्थान से उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड से होकर नागालैंड तक जा रहा है। इस वजह से नमी मिलने का सिलसिला कम हो गया है। जिसके चलते धीरे-धीरे बादल छंटने लगे हैं। हालांकि कुछ नमी मौजूद रहने के कारण जहां उमस परेशान करेगी, वहां कहीं-कहीं दोपहर बाद छिटपुट बौछारें भी पड़ सकती हैं।
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है। इनमें धार, देवास, उज्जैन और रतलाम जिलों के अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के 13 अन्य जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया। इनमें नीमच, दतिया, मुरैना, मंदसौर, भिंड, शिवपुरी, झाबुआ, शाजापुर, आगर-मालवा, बैतूल, राजगढ़, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर जिलों में बिजली चमकने के अलावा बादल गरजने के साथ ही बारिश भी होगी।