सोमवार, 23 अगस्त 2021

वयस्‍कों के मुकाबले बच्‍चों को प्रभावित करेंगा कोरोना

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्‍ली। नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ डिजास्‍टर मैनेजमेंट 
ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि यह बात पुख्ता तौर पर नहीं कही जा सकती कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर वयस्‍कों के मुकाबले बच्‍चों को ज्‍यादा प्रभावित करेगी। नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ डिजास्‍टर मैनेजमेंट ने इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्‍स और लेंसेंट कोविड-19 कमीशंस रीजनल टास्‍क फोर्स का हवाला देते हुए यह बात कही है। हालांकि इस रिपोर्ट में यह भी कहा है।
‘चिंता के पर्याप्‍त कारण हैं। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि भारत में बच्‍चों का अभी टीकाकरण नहीं हुआ है और उनके लिए मौजूदा स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं बड़े स्‍तर पर इलाज के लिहाज से पर्याप्‍त नहीं हैं।

स्पेस स्टेशन पृथ्वी से 400 किलोमीटर ऊंचाई पर हैं

पंकज कपूर                      
नैनीताल। स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज ) के प्रभारी डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया है कि अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को अगले 5 दिनों तक नैनीताल और देहरादून से खगोलीय दूरबीन के जरिये देखा जा सकता है। यह स्पेस स्टेशन अभी पृथ्वी से 400 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसे सुबह 4 से 5 बजे तक दूरबीन के जरिये देखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इस बार कुछ दिनों के लिए अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा यह अलग-अलग समय पर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों और देशों में नजर आता है। इसे 22 से 27 अगस्त तक देखा जा सकता है। उत्तर भारत में इस समय मानसून बहुत ज्यादा सक्रिय है। जिस वजह से इसको देख पाना शायद मुश्किल हो।

कल्याण सिंह के सम्मान में राज्य सरकार का फैसला

हरिओम उपाध्याय                   
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके कल्याण सिंह के सम्मान में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल , योगी सरकार ने फैसला लेते हुए कहा है कि प्रदेश के पांच जिलों में पांच सड़कों का नाम कल्याण सिंह मार्ग रखा जायेगा।
इन्होंने दिया साथ। इसमें अयोध्या ,अलीगढ़, एटा, बुलंदशहर और प्रयागराज शामिल हैं। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर जाने वाली सड़क का नाम 'कल्याण सिंह' मार्ग रखा जायेगा। इसके अलावा ,अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भी कल्याण सिंह के नाम पर रखने का विचार चल रहा है।
इसकी जानकारी प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर जाने वाली सड़क का नाम कल्याण सिंह मार्ग रखा जाएगा और इसके लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव पेश करने के लिए निर्देश भी दे दिए हैं। बता दें कि साल 1990 में कल्याण सिंह ने प्रदेश भर में दौरा किया था, साथ ही राम मंदिर के लिए लोगों को प्रेरित भी किया था। इसके अलावा राम मंदिर अभियान को तेज करने में इन्होने बड़ी भूमिका निभाई थी। यही नहीं साल 1991 में कल्याण सिंह के नेतृत्व में भाजपा ने यूपी में अपनी पहली सरकार बनाई थी और वह लोगों , कार्यकर्ताओं और पार्टी में काफी लोकप्रिय हो गए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का लखनऊ के एसजीपीजीआई में शनिवार को निधन हो गया था। दरअसल वह लंबी बीमारी से जूझ रहे थे और लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में कुछ दिनों से भर्ती थे। 89 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं बुलंदशहर के नरौरा में सोमवार शाम कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

815 किलोमीटर की यात्रा पर पीएम मोदी का ध्यान

उधमपुर। फहीम नजीर शाह श्रीनगर से पैदल चलकर दिल्ली जा रहे हैं। इस उम्मीद में कि उनकी करीब 815 किलोमीटर की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान जाएगा और उन्हें उनसे मिलने का मौका मिलेगा। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करने वाले 28 वर्षीय फहीम नजीर शाह ने कहा, ”मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।
शाह 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद रविवार को उधमपुर पहुंचे। श्रीनगर के शालीमार इलाके के रहने वाले शाह दो दिन पहले शुरू हुई अपनी यात्रा के दौरान थोड़ी-थोड़ी देर का विराम लेकर यहां पहुंचे।
उन्होंने कहा कि इस कठिन यात्रा के अंत में प्रधानमंत्री से मिलने का उनका सपना पूरा हो जाएगा। शाह ने कहा, ” मैं उनसे (मोदी) मिलने के लिए पैदल दिल्ली जा रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित कर पाऊंगा। प्रधानमंत्री से मिलना मेरा सपना है।”
साथ ही कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री से मिलने के लिए किए गए उनके प्रयास सफल नहीं हुए। शाह ने कहा कि वह पिछले चार वर्षों से सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को फॉलो कर रहे हैं और उनके भाषण और कार्यों ने ”मेरे दिल को छू लिया है।”
उन्होंने कहा, ” एक बार जब प्रधानमंत्री रैली में भाषण दे रहे थे, वह ‘अज़ान’ सुनकर अचानक रुक गए, इससे जनता चकित रह गई… हमारे प्रधानमंत्री के उस इशारे ने मेरे दिल को छू लिया और मैं उनका प्रशंसक बन गया।” जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने और 2019 में केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद हुए बदलाव के बारे में पूछे जाने पर, शाह ने कहा कि बदलाव दिखाई दे रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान जम्मू-कश्मीर पर है।

खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने की कमी

संदीप मिश्र         

बरेली। जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं। कमी है तो सिर्फ खिलाड़ियों की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने की। कोरोना संक्रमण के चलते लगभग 18 महीने से कोई प्रतियोगिता नही हों पाई है। संक्रमण काल से पहले चार प्रतियोगिता में बरेली स्टेडियम के 22 खिलाड़ियों ने प्रदेशीय और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया था।

लॉकडाउन के कारण खिलाड़ियों का अभ्यास बाधित रहा है। जुलाई से स्टेडियम खुलने के बाद अब स्टेडियम में फुटबॉल के खिलाड़ी अभ्यास कर रहें हैं लेकिन कोचों की कमी स्टेडियम में आज तक पूरी नहीं हो पायी है। कुछ खेलों के खिलाड़ी खुद से अभ्यास कर रहे हैं। कोविड गाइड लाइन के अनुसार फुटबॉल में 40 ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

24 अगस्त को डिजिटल बैठक करेंगे राष्ट्रपति बाइडन

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अफगानिस्तान संबंधी नीति पर करीबी समन्वय के बारे में चर्चा करने के लिए जी7 समूह के सदस्य देशों के नेताओं के साथ 24 अगस्त को डिजिटल बैठक करेंगे। यह जानकारी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने रविवार को दी। 

साकी ने एक बयान में कहा, ”राष्ट्रपति जो बाइडन 24 अगस्त को जी7 देशों के अन्य नेताओं के साथ डिजिटल तरीके से बैठक कर सकते हैं। ये नेता अफगानिस्तान नीति पर अपना करीबी समन्वय जारी रखने और हमारे नागरिकों, पिछले दो दशक में हमारे साथ डटे रहे बहादुर अफगानों और अन्य कमजोर अफगान नागरिकों को वहां से निकालने पर चर्चा करेंगे।”

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...