रविवार, 22 अगस्त 2021

रक्षा-बंधन से जिम्मेदारी के बंधन से बंधे हैं पुलिस

हरिओम उपाध्याय                  
हरदोई। हरदोई के पुलिस कप्तान अजय कुमार पांडेय का कहना है कि रक्षा-बंधन' से बड़ी जिम्मेदारी के बंधन से बंधे हैं। हम पुलिस-जन- इस बंधन का नाम है-'सुरक्षा बंधन'।
रक्षा बंधन के पर्व पर जारी अपने सन्देश में हरदोई के पुलिस कप्तान अजय कुमार पांडेय ने लिखा - आज पवित्र सावन महीने का आखिरी दिन है आज रक्षा-बंधन का पावन पर्व है। बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी । उसे अपने हाथों से तिलक लगाएगी, मिठाई खिलाएगी और अपने हृदय की गहराइयों से लाख- लाख दुआएं देगी ताकि भाई मजबूत बने,अच्छा इंसान बने, और तभी वह बहन की रक्षा कर सकेगा, देश की रक्षा कर सकेगा ।हम पुलिसजन तपती धूप में धूल और धुआं झेलते हुए चौराहे पर खड़े रहकर ट्रैफिक ठीक रखते हैं ताकि कोई अकाल ही काल के गाल में न समा जाए । कहीं आग लग जाने की सूचना पर हम दमकल (फायर टेंडर) लेकर दौड़ पड़ते हैं ताकि कोई जलकर अकाल ही मौत के मुंह में न चला जाए । पशु पक्षी मनुष्य किसी पर भी सुरक्षा का संकट आता है, हमें सूचना मिलती है तो हम भोजन,आराम,परिवार का सानिध्य, पूजा, इबादत, त्यौहार सब कुछ छोड़कर बस दौड़ पड़ते हैं सब की सुरक्षा के लिए पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए, अपराधी को पकड़ने के लिए हम दिन-रात एक कर देते हैं, हमारे बच्चे, हमारी बहनें, माता-पिता व परिवार के सारे लोग हमारे संग बैठकर तसल्ली से बात करने को, समय बिताने को तरस जाते हैं; क्या यह कम बड़ा त्याग है?
दुश्वारवारियों को हंसते-हंसते झेल जाते हैं, क्योंकि हम अतिशय पवित्र 'सुरक्षा-बंधन में बंधे हैं । हमारी कलाई को सभी ने सुरक्षा-बंधन के पवित्र एवं अटूट धागों से सजाया है । हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी के हृदय की गहराइयों से हम पुलिस जनों को दुआएं,आशीष व शुभकामनाएं मिलेंगी, ताकि हम और भी अधिक मजबूती से सभी की सुरक्षा कर पाने में कामयाब हों।

168 यात्रियों को लेकर नई दिल्ली पहुंचेगी वायुसेना

काबूल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से निकाले गए 107 भारतीयों सहित 168 यात्रियों को लेकर वायु सेना की एक और विशेष उड़ान रविवार को नयी दिल्ली पहुंचेगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय वायु सेना का विमान काबुल से दिल्ली के रास्ते में है।
उन्होंने ट्वीट किया, “निकासी जारी है, 107 भारतीय सहित 168 यात्रियों के साथ भारतीय वायुसेना की विशेष उड़ान काबुल से दिल्ली के रास्ते में है। 
रविवार तड़के काबुल से निकाले गए दो जत्थे भारत के लिए रवाना हुए, एक ताजिकिस्तान से और दूसरा दोहा से, तजाकिस्तान के रास्ते दिल्ली लाए जा रहे विमान में 87 भारतीय सवार हैं। इसमें दो नेपाली नागरिक भी हैं। पिछले कुछ दिनों में काबुल से दोहा लाए गए 135 भारतीयों के पहले जत्थे को भारत वापस भेजा जा रहा है। कतर में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि 135 भारतीयों का पहला जत्था भारत आ रहा है।

चारधारा का प्रचार, दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

बेंगलुरु। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार करने के आरोप में केरल में कन्नूर जिले के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए के सूत्रों ने बताया कि मिजा सिद्दीकी और शिफा हैरिस को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। मिजा पर शिफा और उसके चचेरे भाई मुशाब अनवर को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का आरोप है। वहीं शिफा पर अनवर और मिझा के कहने पर आईएसआईएस की गतिविधियों को समर्थन देने के लिए मोहम्मद वकार लोन को फंड ट्रांसफर करने का आरोप लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि मिजा ने सीरिया में आईएसआईएस में शामिल होने के लिए अपने सहयोगियों के साथ ईरान की यात्रा की थी। एनआईए ने केरल के मोहम्मद अमीन से सुराग मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया।अमीन पर आईएसआईएस मॉड्यूल के लिए नए सदस्यों को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने का भी आरोप है। उसने मिज़ा को आईएसआईएस के लिए भोले-भाले मुस्लिम युवाओं को प्रचारित करने, प्रेरित करने, कट्टर बनाने और भर्ती करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाने का निर्देश दिया था।
एनआईए ने गत पांच मार्च को अमीन और उसके सहयोगियों की आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित मामला दर्ज किया था। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

तूफान की चपेट में आने से आठ लोगों की मौंत हुईं

मेक्सिको सिटी। पूर्वी मेक्सिको में आए ग्रेस तूफान की चपेट में आने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और तीन लोग लापता हो गए हैं। वेराक्रूज प्रांत के गवर्नर कुइटलाहुआक गार्सिया ने यह जानकारी दी है।
गार्सिया ने शनिवार को बताया कि तड़के 205 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ वेराक्रूज पहुंचे ग्रेस तूफान से 20 से अधिक नगर पालिकाओं में बाढ़ आ गई। यह इस मौसम का दूसरा अटलांटिक तूफान है। उन्होंने कहा कि तूफान के कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और तीन लोग लापता बताए गए है।उन्होंने कहा कि तूफान प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और सेना के जवान राहत और बचाव कार्य में लगे हुए है। तूफान के बाद आयी बाढ़ का पानी घरों में भर गया है और सड़के घंस गई है तथा कई इलाकों में कटी गई बिजली को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नौतला नगर पालिका में आंधी और बाढ़ के कारण बड़ी संख्या में फसल बर्बाद हो गई और सड़कों पर पानी भर गया है।
राष्ट्रीय जल आयोग (कोनागुआ) की रिपोर्ट के अनुसार ग्रेस तूफान कमजोर पड़ गया।

उपाय के तहत पोलियो रोधी टीका लगाने का फैसला

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि भारत ने अफगानिस्तान से लौट रहे लोगों को एहतियाती उपाय के तहत पोलियो रोधी टीका नि:शुल्क लगाने का फैसला किया है। मंत्री ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा की है। जिसमें युद्धग्रस्त देश से लौटे लोगों को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीका लगवाते हुए देखा जा सकता है।
दुनिया में अफगानिस्तान और पाकिस्तान ही ऐसे दो देश हैं जहां पोलियो अब भी ‘एन्डेमिक’ (किसी विशेष स्‍थान या व्‍यक्ति वर्ग में नियमित रूप से पाया जाने वाला रोग) है। मांडविया ने ट्वीट किया कि हमने अफगानिस्तान से लौट रहे लोगों को ‘वाइल्ड पोलियो वायरस’ के खिलाफ एहतियातन नि:शुल्क पोलियो रोधी टीका – ओपीवी एवं एफआईपीवी लगाने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य को सुनिश्वचित करने के लिए स्वास्थ्य टीम को उनके प्रयास के लिए बधाई। भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी में खराब होती सुरक्षा स्थिति के बीच 107 भारतीयों समेत 168 लोगों को रविवार को काबुल से एक सैन्य विमान के जरिए निकाला। एक हफ्ते पहले तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया था। भारत ने इससे पहले भारतीय राजदूत और काबुल में अपने दूतावास के अन्य कर्मचारियों समेत 200 लोगों को भारतीय वायु सेना के परिवहन विमान सी-17 के जरिए वहां से निकाला था।

सैयद शाहिद हकीम का गुलबर्गा के अस्पताल में निधन

अकांशु उपाध्याय                         
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय फुटबॉलर और 1960 के रोम ओलंपिक में भाग लेने वाले सैयद शाहिद हकीम का गुलबर्गा के एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। हकीम साब नाम से लोकप्रिय सैयद शाहिद हकीम 82 वर्ष के थे। उन्हें हाल में दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें गुलबर्गा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हकीम पांच दशक तक भारतीय फुटबॉल से जुड़े रहे। वह बाद में कोच बने और उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। वह एशियाई खेल 1982 में पी के बनर्जी के साथ सहायक कोच थे और बाद में मर्डेका कप के दौरान राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच बने। घरेलू स्तर पर कोच के रूप में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन महिंद्रा एंड महिंद्रा (अब महिंद्रा यूनाईटेड) की तरफ से रहा जबकि उनके रहते हुए टीम ने 1988 में ईस्ट बंगाल की मजबूत टीम को हराकर डूरंड कप जीता था।
वह सालगावकर के भी कोच रहे। वह फीफा के अंतरराष्ट्रीय रैफरी भी रहे और उन्हें प्रतिष्ठित ध्यान चंद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। वायु सेना के पूर्व स्क्वाड्रन लीडर हकीम भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय निदेशक भी रहे। वह अंडर-17 फीफा विश्व कप से पहले परियोजना निदेशक भी रहे।

हकीम सेंट्रल मिडफील्डर के रूप में खेला करते थे लेकिन सच्चाई यह है कि उन्होंने 1960 रोम ओलंपिक में खेलने का मौका नहीं मिला था। संयोग से तब कोच उनके पिता सैयद अब्दुल रहीम थे। इसके बाद वह एशियाई खेल 1962 में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम में जगह बनाने से चूक गये थे।

यूपी: पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का निधन हुआ

 हरिओम उपाध्याय                  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेताओं में शुमार किए जाने वाले कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने वालों का यहां रविवार को तांता लगा रहा। राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार को रात सवा नौ बजे लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।
वह पिछले काफी समय से बीमार थे। कल्याण सिंह की पार्थिव देह लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित उनके आवास पर रखी गई है, जहां बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती, डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित समेत अनेक नेताओं ने पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सिंह के अंतिम दर्शन के लिए रात से ही उनके आवास पर लोगों का तांता लगा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी लखनऊ पहुंचने का कार्यक्रम है। कल्याण सिंह की पार्थिव देह को अलीगढ़ ले जाया जाएगा और 23 सितंबर को नरोरा में उनका अंतिम संस्कार होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। उन्होंने 23 अगस्त को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की हैं।
कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को नरौरा में गंगा तट पर किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राम विलास वेंदाती, विनय कटियार, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
कल्याण सिंह का पिछली चार जुलाई को कोरोना वायरस संक्रमण तथा कुछ अन्य शिकायतों के बाद एसजीपीजीआई के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और शनिवार रात उनका निधन हो गया।

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...