रविवार, 22 अगस्त 2021

पशुओं की खरीद करने वालों को टैक्स देना पड़ेगा

राणा ओबराय                    
चंडीगढ़। हरियाणा में लगने वाले पशु मेलों में पशुओं की खरीदो-फरोख्त करने वालों को अब टैक्स देना पड़ेगा। यही नहीं, पशु मेले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 10 रुपये एंट्री फीस भी देनी होगी, जिसे पंजीकरण फीस का नाम दिया गया है। विधानसभा में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह जानकारी दी।
बेशक, सदन में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकी, लेकिन किरण चौधरी ने सरकार के इस फैसले को पशु पालक विरोधी बताया है। कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने पशु मेलों के आयोजन को निजी हाथों में सौंपने, पशुओं की खरीदो-फरोख्त पर कर लगाने के मामले सरकार से स्टैंड स्पष्ट करने की मांग की थी।
दुष्यंत ने बताया कि पशु मेले में प्रवेश करने वाला प्रत्येक व्यक्ति प्रवेश द्वार पर ही दस रुपये एंट्री फीस देकर अपना पंजीकरण करवाएगा। पशु मेले में पशु बेचने वाला प्रत्येक व्यक्ति सौ रुपये की अदायगी करके पंजीकरण प्रमाण-पत्र हासिल करेगा।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पशु मेले में पशुओं को खरीदने और बेचने वाले व्यक्ति का ब्योरा दर्ज किया जाएगा। संबंधित व्यक्ति को 2 साल से अधिक आयु के पशु जिनमें गाय, भैंस, ऊंट, गधा, घोड़ा और खच्चर की बिक्री पर 4 प्रतिशत अथवा एक हजार रुपये अदा करना होगा। इनमें से जो राशि अधिक बनेगी वह सरकार के खजाने में जमा होगी।
इसके अलावा भेड़, बकरी, गाय, भैंस, ऊंट, गधा, घोड़ा तथा खच्चर के बच्चों जिनकी उम्र छह से 24 माह के बीच होगी उनकी खरीदो-फरोख्त पर 4 प्रतिशत कर अथवा तीन सौ रुपये फीस अदा करनी होगी। सरकार के नियम के अनुसार, खरीदार को 75 प्रतिशत तथा बेचने वाले को 25 प्रतिशत अनुपात में फीस का भुगतान करने पर पंजीकरण प्रमाण-पत्र जारी होगा।
दुष्यंत ने साफ किया कि बड़े पशुओं के साथ उनके बच्चे जिनकी आयु 6 माह से कम होगी उनके लिए कोई फीस नहीं लागू की गई है।
उन्होंने साफ किया कि हरियाणा में पशुओं की खरीदो-फरोख्त के काम को सुचारू ढंग से चलाने तथा पशु मेला स्थलों पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए सरकार अपनी तरफ नियम व शर्तों को ड्राफ्ट करवा रही है।
इसे बाद में मेलों का आयोजन व प्रबंधन ई-नीलामी के माध्यम से निजी एजेंसियों को सौंपा जा सकता है। सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि यह सरकार किसानों व पशु पालकों के विरोध में फैसले ले रही है। राज्य में पशुपालन का धंधा पहले ही समाप्त होता जा रहा है। अब सरकार छोटे-छोटे पशु पालकों से यह कर लेकर उन्हें नुकसान पहुंचा रही है।

 

रक्षाबंधन के मौके पर 30 से ज्यादा ट्रेन कैंसिल की

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। रक्षाबंधन के खास मौके पर महिलाओं के लिए टिकट फ्री कर दी जाती है। लेकिन इस बार बहनों को थोड़ी परेशानी झएलनी पड़ सकती है। क्योंकि भारतीय रेलवे ने रक्षाबंधन के मौके पर 30 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
भारतीय रेलवे ने पंजाब में किसानों के आंदोलन की वजह से इन ट्रेनों को कैंसिल किया। कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द किया गया है लेकिन 30 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल किया गया है। उत्तर रेलवे ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है।
तो अगर रक्षाबंधन के मौके पर आप सफर करने की सोच रहे है तो सफर करने से पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। इसमें अमृतसर, नई दिल्ली, वैष्णो देवी, कटरा, हावड़ा, पठानकोट, चंडीगढ़ समेत कई रूटों की ट्रेनें शामिल हैं।

बसें चलाने की योजना हो रहीं हैं पूरी तरह से तैयार

राणा ओबराय                
चडींगढ। हरियाणा में छात्राओं के लिए खुशखबरी है। हरियाणा सरकार की तरफ कॉलेज जाने वाली छात्राओं के लिए स्पेशन बसें चलाने की योजना तैयार की जा रही है। जिसमें कॉलेज तक आने जाने की फ्री सुविधा होगी।
रक्षाबंधन पर्व पर सरकार द्वारा दी जाने वाली इस सुविधा को लेकर छात्राओं और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिल सकेगी। प्रदेश भर में ऐसी 600 बसों को संचालित किए जाने की योजना है। यह जानकारी प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं की शिक्षा एवं सुरक्षा के लिए शुरू से ही गंभीर है। सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जहां लड़कियों की सुविधा के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की हैं।
वहीं उनकी सुरक्षा के लिए समय-समय पर उचित कदम उठाकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए उनके गांव से कॉलेज तक जाने व छुट्टी होने पर वापस गांव तक आने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की स्पेशल बसें चलाने का फैसला लिया है।
इस सुविधा से जहां लड़कियों को घंटों वाहनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं उनको बसों में पर्याप्त सीटों की उपलब्धता होगी, जिससे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इस सुविधा से छात्राओं को बस स्टैंड से कॉलेज तक व कॉलेज से बस स्टैंड तक राह में होने वाली परेशानियों से भी निजात मिल सकेगी।
छात्राओं को बस गांव के बस स्टॉप से लेकर कॉलेज गेट तक छोड़ेगी। इसी तरह कॉलेज से गांव तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक अहम कदम होगा, जिससे छात्राओं के अलावा उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रदेश सरकार इस सुविधा को बहुत शीघ्र लागू कर देगी।

नौकरी तलाश करने से अच्छा, बिजनेस शुरु करें

अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। कोरोना काल में लाखों लोग बेरोजगार हो गए। लेकिन अब जिंदगी थोड़ी पटरी पर आने लगी है।लेकिन अच्छी नौकरी तलाश करना कोई बच्चों का खेल नहीं। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे है तो रुक जाए। क्योंकि नौकरी तलाश करने से अच्छा है अपना बिजनेस शुरु करें।
हर कोई अपने बिजनेस का सपना देखता है लेकिन पूरा नहीं कर पाता। लेकिन अब सरकार आपके सपने को सच करने में मदद करेगी। आज हम आपको एक खास बिज़नेस प्लान के बारे में बता रहे हैं। जो बहुत कम रकम में शुरू किया जा सकता है।
हम बात कर रहे है सोया मिल्‍क मेकिंग की। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए नेशनल स्‍मॉल इंडस्‍ट्रीज कॉरपोरेशन की तरह से ट्रेनिंग भी दी जाएगी। और सबसे अच्छी बात ये है कि सरकार की प्रधानमंत्री इम्‍प्‍लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के तहत 90 फीसदी तक लोन भी मिल जाएगा।आप सिर्फ एक लाख रुपए में सोया मिल्क मेकिंग यूनिट शुरू कर सकते हैं। NSIC की एक प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट में सोया मिल्‍क मेकिंग यूनिट की कुल कॉस्‍ट 11 लाख रुपए है। इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर बैंक से मुद्रा लोन लिया जा सकता है। जोकि 80 फीसदी होगा आपको सिर्फ 1.50 लाख रुपये जमा करने होंगे।यही नहीं नेशनल स्‍मॉल इंडस्‍ट्रीज कॉरपोरेशन टेक्‍निकल ने देश के अलग-अलग हिस्सों में सर्विस सेंटर शुरू किए हैं। जहां आप कई तरह के बिजनेस के साथ-साथ जॉब ओरिएंटेड कोर्स की ट्रेनिंग ले सकते हैं।  यहां आपको सोया मिल्‍क मेंकिंग की पूरी ट्रेनिंग मिलेगी।
साथ ही, एंटरप्रेन्‍योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत बिजनेस शुरू करने से लेकर बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग इसकी भी ट्रेनिंग दी जाएगी। यूनिट लगाने के लिए आपके पास 100 वर्ग मीटर की जगह होनी जरुरी है। इसमें कवर्ड एरिया केवल 75 वर्ग मीटर लगता है।
आपको मशीनरी और इक्विपमेंट के तौर एक ग्राइंडर, कुकर, वायलर, मैकेनिकल फिल्टर प्रेस, टोपो बॉक्स, सोकिंग टैंक की जररूत होगी। अगर कमाई की बात करें तो इस पूरे सेटअप से आप 1 लाख 75 हजार लीटर सोया मिल्क बना सकते हैं और 30 रुपये प्रति लीटर सेल सकते है। इससे 50 लाख रुपये तक कमाई होगी।

गाजियाबाद: मेरठ एक्सप्रेस-वे पर चार लेन खोलें

अश्वनी उपाध्याय                        
गाजियाबाद। शनिवार को दिन भर गाज़ियाबाद जिले में ट्रैफिक जाम, जल भराव और बारिश से जूझती जनता को राहत देते हुए देर शाम दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर चिप्याना आरओबी के चार लेन खोल दिए गए। आपको बता दें कि इस आरओबी पर छह लेन होंगी। एनएचएआई ने इस आरओबी को दो हिस्सों में बांटा गया है। एक हिस्से में चार लेन हैं जिससे दिल्ली जाने वाले वहाँ गुजरेंगे। इस भाग को जनता के लिए खोल दिया गया है। जबकि शेष दो लेन पर अभी काम जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना को अप्रैल 2021 से आमजन के लिए खोला गया था।  शुरुआत से ही यह परियोजना समस्याओं से घिरी हुई है।दिल्ली-गाज़ियाबाद के बाद कई जगह हल्की सी बारिश में पानी भर जाता है। घटिया निर्माण सामग्री और लापरवाही के कारण सड़क किनारे की मिट्टी कई जगह से धंस गई है।
इसी प्रकार चिप्याना में रेलवे ट्रैक के पास आरओबी बनाए बिना ही एक्स्प्रेस-वे को खोल दिया गया था। डीएमई बनने और एनएच9 के चौड़ा होने के बाद यहाँ यातायात का दबाव काफी बढ़ गया और यह भाग जाम का कारण बन गया।  आरओबी  निर्माण के बाद आमजन को जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग ने बताया कि दिल्ली जाने वाले वाहनों के चार लेन खोल दिए गए हैं।  बाकी दो लेन भी 31 अगस्त तक खोल दिया जाएगा।   

पीएम ने नेता कल्याण को श्रद्धाजंलि अर्पित की

हरिओम उपाध्याय                         
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता कल्याण सिंह को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये कहा कि अपने नाम के अनुरूप उन्होने देश के बेहतर भविष्य और जन कल्याण के लिये अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।
कल्याण सिंह को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के बाद उनके माल एवन्यू स्थित आवास से बाहर निकले मोदी ने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि कल्याण सिंह ने देश के उज्जवल भविष्य के लिए खुद को समर्पित किया। वह देश के कोने कोने में विश्वास का नाम बन गए थे। उन्होने जीवन के अधिकतम समय में जनकल्याण के कार्यो में लगाया। चाहे वह विधायक के रुप में हो, चाहे सरकार में उनका स्थान हो अथवा गवर्नर की जिम्मेदारी हो। हमेशा हर एक के लिए प्रेरणा का केंद्र बने। जनसामान्य का विश्वास का प्रतीक बने।
उन्होंने कहा कि देश ने एक मूल्यवान शख्सियत को खोया है। हम उनके आदर्शों उनको संकल्पों को लेकर के अधिकतम पुरुषार्थ करें और उनके सपनों को पूरा करने में कोई कमी ना रखें। मैं उनके चरणों में प्रार्थना करता हूं कि प्रभु श्रीराम कल्याण सिंह जी को शरण में लें और प्रभु राम उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
गौरतलब है कि कल्याण सिंह का शनिवार देर शाम लंबी बीमारी के बाद यहां निधन हो गया था। वह 89 वर्ष के थे। उनके पार्थिव शरीर को अब विधानभवन में रखा गया है जहां जनप्रतिनिधि और अधिकारी उनके अंतिम दर्शन कर रहे है। दोपहर तीन बजे उनके पार्थिव शरीर को अलीगढ़ के अतरौला स्थित उनके पैतृक गांव ले जाया जायेगा और सोमवार को बुलंदशहर के नरौरा में गंगा नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

दुनिया में 21.13 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। विश्व भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से पांच लाख 32 हजार 408 लोग संक्रमित हुए। दुनिया में अब तक 21.13 करोड़ से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं तथा 44.23 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 करोड़ 13 लाख 99 हजार 163 हो गयी है। जबकि 44 लाख 23 हजार 925 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3.76 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6.28 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है।
कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,948 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 24 लाख 24 हजार 234 हो गया है। इस दौरान 38 हजार 487 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 16 लाख 36 हजार 469 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 7,942 घटकर तीन लाख 53 हजार 398 रह गये हैं।
इस दौरान 403 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 34 हजार 367 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.09 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.57 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 2.05 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.74 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।
रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 66.33 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.72 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में अब तक 66.82 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि 1.13 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 64.91 लाख से अधिक हो गयी है और 1,31,909 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...