शनिवार, 21 अगस्त 2021

अफगान में समाधान तलाशने के लिए प्रयास जारी

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि अफगानिस्तान में समाधान तलाशने के लिए ब्रिटेन के कूटनीतिक प्रयास जारी हैं। जिसमें ”यदि आवश्यक हुई” तो तालिबान के साथ काम करने का रास्ता भी खुला है। क्षेत्र में जारी संकट पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक आपातकालीन ”कैबिनेट ऑफिस ब्रीफिंग रूम” (कोबरा) की बैठक के बाद जॉनसन ने मीडिया से कहा कि काबुल हवाई अड्डे से ब्रिटिश नागरिकों और समर्थकों को निकालने के लिए ”कठिन” चुनौतियां बनी हुई हैं।हालांकि स्थिति अब कुछ बेहतर हो रही है। 

जॉनसन ने कहा, ” मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अफगानिस्तान के लिए समाधान तलाशने के हमारे राजनीतिक और कूटनीतिक प्रयास जारी रहेंगे। ऐसे में निश्चित रूप से, अगर जरूरी हुआ तो तालिबान के साथ काम करना शामिल है। अफगानिस्तान के लिए हमारी प्रतिबद्धता स्थायी है।”

शुक्ल-पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है रक्षाबंधन

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। श्रावण मास की शुक्ल-पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 22 अगस्त यानी रविवार को पड़ रहा है। इस दिन बहनें भाई को राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। साथ ही भाई की सलामती और तरक्की की कामना करती हैं। रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त पर राखी बांधना फलदायी माना जाता हैं। इस बार राखी पर दो शुभ संयोग भी बन रहे हैं। साथ ही इस बार भद्राकाल भी पहले ही खत्म हो जाएगा। इसलिए राखी बांधने के पर्याप्त समय मिलेगा।

हिंदू पंचाग के अनुसार रक्षाबंधन पर इस बार दो विशेष संयागे बन रहे हैं। जिनमें पूर्णिमा तिथि पर धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग का शुभ योग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र में योग को शुभ योग माना गया है। इस दिन पूजन से सभी की मनोकामनाएं पूरी होती है।

वर्ष मनरेगा का बजट एक लाख करोड़ रुपये किया

हरिओम उपाध्याय         

लखनऊ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते रोजगार पर संकट को देखते हुए इस वर्ष मनरेगा का बजट 60 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है। इसी तरह जिन लोगों की नौकरियां महामारी के चलते चली गई हैं।उनका पीएफ 2022 तक सरकार भरेगी। शनिवार को लखनऊ में ‘उभरते सितारे फंड’ लॉन्च करने के मौके पर वित्त मंत्री ने यह ऐलान किया। 

वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार उन लोगों के लिए 2022 तक नियोक्ता के साथ-साथ कर्मचारी के पीएफ हिस्से का भुगतान करेगी, जिन्होंने अपनी नौकरी खो दीं, लेकिन उन्हें औपचारिक क्षेत्र में छोटे पैमाने की नौकरियों में काम करने के लिए फिर से बुलाया गया है। इन इकाइयों का ईपीएफओ में पंजीकरण होने पर ही यह सुविधा दी जाएगी। सीतारमण ने कहा कि यदि किसी जिले में औपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले 25 हजार से ज्यादा प्रवासी श्रमिक अपने मूल शहर लौटे हैं तो उन्हें केंद्र सरकार की 16 योजनाओं में रोजगार दिया जाएगा। इसके साथ ही मनरेगा का बजट भी बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये कर दिया है, जो कि 2020 में 60 हजार करोड़ रुपये था।

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 से पहले शुरू किए गए इस खास फंड का मकसद देश के निर्यात को बढ़ावा देना और निर्यातकों की मदद करना है। देश में छोटे और मध्यम उद्यमों को सहारा देने के लिए और उद्यमियों और स्टार्टअप की मदद के एक फंड बनाया है, जिसे 'उभरते सितारे' नाम दिया गया है। ये फंड यह फंड एक्जिम बैंक और सिडबी द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित है। यह फंड 250 करोड़ रुपये का होगा और जरूरत पड़ने पर इसे 500 करोड़ रुपये का बनाया जाएगा। सीतारमण ने 2020 में अपने बजट भाषण में कहा था कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम अर्थव्यवस्था के पहियों को गतिमान रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

ये रोजगार पैदा करते हैं। इनोवेशन करते हैं और साथ ही जोखिम भी उठाते हैं। यह इंडिया एक्जिम बैंक और सिडबी द्वारा 40-40 करोड़ रुपये के अंशदान से संयुक्त रूप से प्रायोजित है। इसके लिए उन्होंने फार्मा, ऑटो पुर्जे, इंजीनियरिंग सॉल्यूशन, कृषि और सॉफ्टवेयर आदि से लगभग 100 संभावित कंपनियों की पहचान की है। यदि आप भी उभरते सितारे प्रोग्राम के तहत फंड पाना चाहते हैं, तो ध्यान रहे कि आपकी कंपनी का सालाना टर्नओवर 500 करोड़ रुपये से कम होना चाहिए। 

दिल्ली के बाद सीएम ने उत्तराखण्ड पर फोकस किया

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। अरविन्द केजरीवाल भी अब राजनीति को पूरी तरह समझ गये हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के मंच पर बांहें उठाकर नारे लगाने वाले केजरीवाल चुनावी राजनीति को भ्रष्टाचार से ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। उन्हें पता है कि अब भ्रष्टाचार पर बात करके चुनाव नहीं जीता जा सकता। भाजपा ने उनकी सोच को और परिपक्व कर दिया है। दिल्ली के बाद अरविन्द केजरीवाल ने उत्तराखण्ड पर विशेष फोकस किया है। क्योंकि वहां योगी आदित्यनाथ जैसी कोई मुख्यमंत्री नहीं है। उत्तराखण्ड की देवभूमि को महत्व देते हुए केजरीवाल कहते हैं कि यह देश की अध्यात्मिक राजधानी बनायी जाएगी। इसी तरह उत्तराखण्ड के सैन्य भूमि होने को भी वह महत्व देते हैं। भूतपूर्व सैनिकों से यह राज्य भरा है। इसीलिए केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री का चेहरा भी घोषित कर दिया है।

पिछले महीने जुलाई में जब अरविन्द केजरीवाल देहरादून गये थे। तब कर्नल अजय कोठियाल को सीएम फेस बनाये जाने की बात कई बार दोहराई थी और कार्यकर्ताओं में गजब का जोश भी देखने को मिला था।

कंगना ने अगली फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग शुरू की

कविता गर्ग         

मुंबई। कंगना रनौत ने शनिवार को अपनी अगली फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग शुरू की। इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवारा कर रहे हैं। इसमें अभिनेत्री वायु सेना की पायलट की भूमिका में हैं। इंस्टाग्राम पर 34 वर्षीय अभिनेत्री ने निर्देशक के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की।

अभिनेत्री ने लिखा कि शनिवार से तेजस की शूटिंग शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि बेहतरीन टीम की वजह से जोश आसमान पर है। यह फिल्म रोनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी मूवीज बैनर के तहत बन रही है। हाल में अभिनेत्री ने एक्शन फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग पूरी की थी। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी हैं।

कौशांबी: महिलाओं व बच्चियों को त्वरित न्याय मिलें

कौशाम्बी। चायल तहसील के चरवा थाना अंतर्गत ग्रामसभा बलीपुर टाटा में मिशन शक्ति कक्ष के उद्घाटन के अवसर पर थानेदार ने कहा कि महिलाओं व बच्चियों को त्वरित न्याय मिले और महिलाएं व बालिकाएं सम्मान पूर्वक समाज में जीवन सकें। इसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है। 
इस मौके पर उन्होंने कहा कि नारी का सम्मान सर्वोच्च है और नारी के सम्मान से किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार भी महिलाओं बच्चियों को सशक्तिकरण योजना के माध्यम से उन्हें जागरूक और समाज में मजबूत कर रही है। इसी क्रम में नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वालंबन के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत बलीपुर टाटा में मिशन शक्ति कक्ष का उद्घाटन हो रहा है। ग्राम प्रधान पुष्पा देवी चरवा थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार त्रिवेदी की मौजूदगी में मिशन शक्ति कक्ष का उद्घाटन हुआ चरवा थानेदार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला कांस्टेबल की मौजूदगी यहां पर अनिवार्य रहेगी। गांव की महिलाएं व बहन बेटियां अपनी समस्या के निस्तारण हेतु मिशन शक्ति कक्ष की महिला कांस्टेबल से अपनी शिकायत दर्ज कराएं और उन्हें त्वरित न्याय मिलेगा उन्होंने कहा कि यदि किसी तरह भी न्याय में विलंब हुआ तो महिलाएं सीधा थाने आकर अपनी समस्या से अवगत कराएं उन्हें तुरंत न्याय दिलाया जाएगा। इस मौके पर इलाके के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
गणेश साहू 

सीएम ने विश्वास के त्यौहार रक्षाबंधन की बधाई दी

दुष्यंत टीकम                
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को भाई- बहन के स्नेह और विश्वास के त्यौहार रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं दी है। रक्षाबंधन के पूर्वसंध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में सीएम बघेल ने कहा है कि रक्षाबंधन का पावन पर्व हमारी संस्कृति के गरिमामय उत्कर्ष का प्रतीक है जो बहनों के प्रति भाइयों के संकल्पों को सुदृढ़ बनाता है। यह पर्व पारिवारिक संबंधों के परे भी भाई-बहन के स्नेह की लड़ियां पिरोकर भावनाओं का एक नया शिखर तैयार करता है। बहनों द्वारा भाई की रक्षा के लिए रक्षासूत्र बांधना और बहनों की रक्षा का वचन देना स्नेह और आपसी भरोसे को और मजबूती देता है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार हमें महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, अस्मिता, महिला सशक्तिकरण के प्रति भी जागरूक और प्रतिबद्ध करता है। मुख्यमंत्री ने कामना की है कि रक्षाबंधन का पर्व सभी के जीवन में सुख-सृमद्धि और खुशहाली लेकर आए।

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...