गुरुवार, 19 अगस्त 2021

चुनाव के बाद हुए हिंसा की जांच करेगी सीबीआई

मिनाक्षी लोढी        
कोलकाता। बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुए हिंसा की जांच सीबीआई करेगी। कलकत्ता हाईकोर्ट की पांच जजों की खंडपीठ ने बृहस्पतिवार को मामले की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। इसके अलावा अन्य मामलों की कोर्ट की निगरानी में एसआइटी जांच करेगी। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को पीडि़तों को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल, न्यायमूर्ति हरीश टंडन, न्यायमूर्ति इंद्रप्रसन्न मुखर्जी, न्यायमूर्ति सौमेन सेन और न्यायमूर्ति सुब्रत तालुकदार की बड़ी पीठ ने फैसला सुनाया।
फैसले में कहा गया है कि चुनाव बाद हिंसा की जांच सीबीआइ करेगी। अस्वाभाविक मृत्यु, हत्या और दुष्कर्म सहित अन्य अधिक महत्व के अपराध के मामलों की जांच सीबीआइ करेगी, जबकि अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय सिट का गठन किया गया है। जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को देगी। इसकी निगरानी सुप्रीम कोर्ट के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस संबंध में कई याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। उच्च न्यायालय ने 18 जून को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को मामले में आरोपों की जांच के लिए एक समिति गठित करने का निर्देश दिया था। आयोग ने 13 जुलाई को अपनी रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में राज्य सरकार, पुलिस और प्रशासन की तीखी आलोचना की गई है। इसके जवाब में सरकार ने रिपोर्ट को झूठा और पक्षपाती बताते हुए खारिज कर दिया। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) द्वारा गठित समिति ने मतदान के नतीजों के बाद राजनीतिक हिंसा के कई मामलों की जांच सीबीआइ को सौंपे जाने की सिफारिश की थी।
मालूम हो कि आयोग ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव के बाद की हिंसा के आरोपों की सत्यता की जांच के लिए एक पैनल का गठन किया था। दो मई को विधानसभा परिणामों की घोषणा के बाद, पश्चिम बंगाल के कई शहरों में चुनाव के बाद हिंसा की घटनाएं हुईं थी।

स्थिर: तेल कंपनियों ने डीजल के भाव में कटौती की

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। 31 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर रहने के बाद आज लगातार दूसरे दिन सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल के भाव में कटौती की है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आज भी ईंधन की कीमतों में बदलाव किया गया है। जो पिछले एक महीने से स्थिर बनी हुई थीं। 
आज डीजल के भाव में कटौती हुई है और पेट्रोल के भाव स्थिर हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 89.47 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। पेट्रोल डीजल के खुदरा भाव को हर रोज रिवाइज किया जाता है और इसके बाद सुबह 6 बजे नया भाव जारी हो जाता है। बता दें कि तेल कंपनियों ने अंतिम बार 17 जुलाई को पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था।

यूपी में बेरोजगारी की स्थिति पर चिंता व्यक्त की

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में छात्र-छात्राएं विभिन्न परीक्षाएं पास कर चुके हैं। सरकारी विभागों में अनेक पद खाली पड़े हैं। लेकिन रोजगार मांगने पर सरकार की ओर से एसएससी जीडी के छात्र छात्राओं को लाठियां मारकर खदेड़ा जा रहा है। जोकि बहुत ही निंदनीय स्थिति है।
बृहस्पतिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि देश को आगे बढाने और बेरोजगारी की समस्या का निदान करने के लिये शिक्षित युवाओं के हाथों में काम देना सरकार की जिम्मेदारी होती है। 
उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में सरकारी विभागों में पद खानी पडे हुए है। इन पदों पर नौकरियां पाने को युवा तरह-तरह की परीक्षाएं पास कर रोजगार की आस में इधर उधर धक्के खा रहे हैं। सरकार की ओर से निकाली जाने वाली नौकरियों की भर्ती की परीक्षाएं देने के बाद भी पास हो चुके युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। एसएससी जीडी के अभ्यर्थियों को नौकरी मांगने पर सरकार की ओर से लाठियां दी जा रही है जो कि एक बहुत ही निंदनीय कृत्य है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि केंद्र की झूठ बोलने में महारथ हासिल कर चुकी प्रदेश की योगी सरकार भी झूठ का सहारा लेते हुए युवाओं को नौकरी देने की बात प्रचारित कर रही है, जबकि हकीकत एसएससी जीडी के छात्र छात्राओं को मारी गई लाठियों से उजागर हो जाती है। केंद्र और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को नसीहत देते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि युवाओं को लाठियां मारने से नहीं बल्कि उन्हें रोजगार देने से भारत मजबूत बनेगा। सरकार को चाहिए कि वह हर पढ़े-लिखे युवा के हाथों में काम मुहैया कराये।

फुर्ती: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, गिरी महिला

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। प्लेटफार्म पर सामने जा रही गाड़ी को देखकर आदमी के भीतर आमतौर पर भागकर चढ़ने का जज्बा पैदा हो जाता है। कई बार जान हथेली पर रखकर गाड़ी में चढ़ने की कोशिश कर रहा है। इंसान सफल भी हो जाता है। लेकिन कई बार पलक झपकते ही इंसान की जान भी इस कोशिश के चलते चली जाती है। रेलवे स्टेशन पर चलती रेलगाड़ी में चढ़ने की कोशिश में महिला नीचे आ गिरी। इससे पहले कि वह रेलगाड़ी की चपेट में आकर मौत का शिकार बन जाती। लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए महिला को आनन-फानन में बाहर निकाल लिया।

दरअसल मध्यप्रदेश के इंदौर रेलवे स्टेशन पर आई रेलगाड़ी यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के बाद वहां से रवाना हो रही थी। अभी गाड़ी रफ्तार पकड़ ही रही थी कि एक महिला खिड़की के रास्ते उसमें चढ़ने की कोशिश करने लगी। साहस दिखाकर गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रही महिला का इसी दौरान साहस साथ छोड़ गया और वह पैर फिसलने की वजह से प्लेटफार्म पर जा गिरी, जैसे ही महिला प्लेटफार्म से नीचे पटरियों की तरफ बढ़ी वैसे ही आसपास के लोगों ने दौड़कर रेलवे लाइन की तरफ खिसक रही महिला को बाहर खींच लिया। इसी बीच किसी रेल यात्री ने ट्रेन की चेन खींच दी। जिससे रेलगाड़ी वहीं पर ही थम गई। इस तरह से नागरिकों की सजगता की वजह से चलती रेलगाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रही महिला मौत के मुंह में जाने से बच गई। काफी देर तक महिला अपनी सुध-बुध खोए रही। काफी दिलासा देने के बाद महिला को सामान्य अवस्था में लाया गया।

साहेल में आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया

ओउगादोउगौ। बुर्किना फासो के उत्तरी क्षेत्र साहेल में बुधवार को आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। जिसमें 14 सैनिकों और सेना के तीन सहायक सदस्यों सहित 47 लोगों की मौत हो गयी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 58 आतंकवादी मारे गये।
संचार मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान में कहा गया है कि अशांत साहेल क्षेत्र में गोर्गडजी के नजदीक के इलाके में आतंकवादियों ने आम नागरिकों और सुरक्षा बलों के साथ-साथ मातृभूमि की रक्षा के काम में लगे स्वयंसेवकों (वीडीपी) के एक संयुक्त काफिले पर घात लगाकर हमला किया। हमले में 30 नागरिकों, सशस्त्र बलों के 14 सदस्यों और तीन वीडीपी सदस्यों की मौत हो गयी तथा 19 अन्य घायल हो गये।
बयान में बताया गया कि सशस्त्र बलों की जवाबी कार्रवाई में 58 आतंकवादी मारे गये और कई अन्य घायल हो गये। घायल आतंकवादी हालांकि घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहे। बयान के मुताबिक तलाश एवं बचाव अभियान अब तक जारी है।
बुर्किना फासो में सुरक्षा स्थिति 2015 के बाद से बेहद खराब हो गयी है। उस समय से अब तक आतंकवादी हमलों में 1,000 से अधिक लोग मारे गये और 10 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए।

संक्रमण: नमूनों की जांच संख्या 50 करोड़ के पार

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए नमूनों की जांच संख्या 50 करोड़ के पार हो गई। वहीं इस महीने में औसत दैनिक जांच संख्या 17 लाख से ज्यादा है।
आईसीएमआर ने एक बयान में बताया कि 10 करोड़ नमूनों की जांच तो महज पिछले 55 दिन में हुई है। आईसीएमआर ने बताया, ” 21 जुलाई, 2021 को भारत में कुल नमूनों की जांच संख्या 45 करोड़ हो गई। यह संख्या 18 अगस्त, 2021 को 50 करोड़ के पार हो गई।” परिषद की वेबसाइट के अनुसार 18 अगस्त तक 50,03,00,840 नमूनों की जांच हुई है।
आईसीएमआर ने बताया कि आईसीएमआर देश में तकनीक और किफायती जांच किट में नवाचार को बढ़ावा देकर कोविड-19 जांच क्षमता को विस्तार दे रहा है। आईसीएमआर ने बताया कि इस महीने औसत दैनिक जांच 17 लाख से ज्यादा है। आईसीएमआर के निर्देशक बलराम भार्गव ने कहा, ” हमने देखा है कि जांच में तेजी और वृद्धि से संक्रमण की पहचान शीघ्र होती है और जल्द उन्हें पृथकवास में भेजा जाता है और प्रभावी इलाज होता है।

देश के बहुसंख्यक छोटे किसानों की ताकत बढ़ेगीं

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि केंद्र सरकार के कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किए गए उपायों से देश के बहुसंख्यक छोटे किसानों की ताकत बढ़ेगी। तोमर ने ग्लोबल इंडियन साइंटिस्ट एंड टेक्नोक्रेट (जीआईएसटी), यूएसए द्वारा भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित वेबिनार को सम्बोधित करते हुए गुरुवार को कहा कि सरकार के राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन–पाम ऑयल के क्रियान्वयन को मंजूरी देने के फैसले से 11,040 करोड़ रुपये के इस व्यापक मिशन पर खर्च किये जाएंगे।
जिससे तिलहन और पाम ऑयल का रकबा तथा पैदावार बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे किसानों को अत्यधिक लाभ होगा, पूंजी निवेश बढ़ेगा, रोजगार सृजित होंगे तथा आयात पर निर्भरता भी घटेगी। किसानों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए केंद्र सरकार कीमत का मैकेनिज्म भी बनाएगी।
तोमर ने कहा कि देश के 80 प्रतिशत से ज्‍यादा किसान ऐसे हैं। जिनके पास दो हेक्‍टयर से भी कम जमीन है। अब देश में इन्‍हीं छोटे किसानों को ध्‍यान में रखते हुए कृषि सुधार किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को डेढ़ गुना करने, किसान क्रेडिट कार्ड से सस्‍ते दर से बैंक से कर्ज देने, सोलर पावर से जुड़ी योजनाएं खेतों तक पहुंचाने, देश में 10 हजार नए किसान उत्‍पादक संगठन बनाने, आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत एक लाख करोड़ रुपये के कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड सहित कृषि से सम्बद्ध क्षेत्र के लिए लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के पैकेज देने सहित अनेक उपाय सरकार द्वारा किए गए हैं।
ये सारे प्रयास छोटे किसानों की ताकत बढ़ाएंगे। छोटे किसानों के छोटे-छोटे खर्च को ध्‍यान में रखते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना चलाई जा रही है जिसमें 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के बैंक खातों में अब तक 1.58 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा राशि जमा कराई जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर किसानों की भलाई का संकल्प दोहराया है और छोटा किसान बने देश की शान, का मूलमंत्र दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि आने वाले वर्षों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को और बढ़ाना होगा, नई सुविधाएं देनी होगी, जिसके लिए सरकार अटल है,अडिग है। देश के 70 से ज्‍यादा रेल मार्रूगों पर किसान रेल चल रही है।
किसान रेल के माध्यम से छोटे किसानों के कृषि उत्पाद कम परिवहन खर्चे पर देश के दूरदराज के इलाकों तक पहुंच रहे हैं और वे नुकसान से बच रहे हैं तथा उन्हें उनकी उपज का अच्छा मूल्य मिल पा रहा है।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...