बुधवार, 18 अगस्त 2021

तालिबान व चीन के संबंधों की खोलीं पोल: यूएसए

काबुल/ वाशिंगटन डीसी। अफगानिस्‍तान पर तालिबान के कब्‍जे के बाद अफरा-तफरी की स्थिति के बीच दुनिया के तमाम मुल्‍क अपने नागरिकों और सहयोग‍ियों को निकालने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं। इस बीच तालिबान इस बात के लिए राजी हो गया है कि वह काबुल एयरपोर्ट से अफगान सहयोगियों को ले जाने के अभियान में बाधा नहीं बनेगा। वहीं एक अमेरिकी सिनेटर ने तालिबान और चीन के संबंधों की पोल खोलकर रख दी है। रिपब्लिकन सीनेटर माइकल मैककाल का कहना है कि चीन अब अफगानिस्तान के कीमती खनिजों पर अपनी नजर लगाए हुए है।

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार अमेरिका में सीनेट की विदेशी मामलों की समिति के सदस्य रिपब्लिकन सीनेटर माइकल मैककाल ने कहा कि चीन अब अफगानिस्तान के कीमती खनिजों पर अपनी नजर लगाए हुए है। चीन यहां से इन खनिजों का दोहन करने के बारे में विचार कर रहा है। वर्तमान स्थिति में चीन विजयी और अमेरिका अपने को हारा हुआ महसूस कर रहा है।

आरोपी को 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाईं

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण प्रकरण मामलों की विशेष अदालत (संख्या-1) के न्यायाधीश ने शादी कर लेने का झांसा देकर किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा और 15 हजार का अर्थदंड लगाया है। विशिष्ट लोक अभियोजक गुरचरणसिंह रूपाणा एडवोकेट बताया कि सदर थाना में अपहरण और दुष्कर्म का यह प्रकरण 2015 को 16 वर्षीय पीड़ित किशोरी द्वारा जिला अस्पताल में उपचाराधीन रहते दिए गए बयान के आधार पर संदीप धानक (33) के खिलाफ दर्ज हुआ था।

अनुसंधान करने के पश्चात उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत है। पोक्सो एक्ट मामलों की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। लगभग छह वर्ष तक इस प्रकरण की अदालत में सुनवाई हुई।विशिष्ट लोक अभियोजक के अनुसार अभियोजन पक्ष की ओर से कुल 13 गवाह, 22 दस्तावेज साक्ष्य और 14 वस्तुएं (आर्टिकल) साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किए गए।

मजबूत करने की बात कर भृमित कर रहीं सरकार

हरिओम उपाध्याय       

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को विधानसभा मे पेश किये गये अनुपूरक बजट को गुमराह करने वाला बताते हुए कहा कि रोजगार छिनने वाली सरकार युवाओं को डिजिटली रूप से मजबूत करने की बात कर भृमित कर रही है।अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अनूपूरक बजट समाज के किसी वर्ग किसी तरह की राहत देने वाला नही है।महंगाई के मुद्दे पर इसमें किसी तरह की राहत नही है। अच्छा होता सरकार सब्जबाग दिखाने के बजाय अनुपूरक बजट में रोजगार,महंगाई से निजात दिलाने के क्रम में कोई अच्छा काम करती महिला उत्पीड़न की रोकथाम के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था के लिये धन के साथ डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ की भर्तियां के लिये बजट आवंटित करती। गन्ना किसानों,किसानों को मिल रही महंगी बिजली पर राहत देने का प्रवधान करती। योगी सरकार के इस अनुपूरक बजट से समाज के सभी वर्ग को निराशा हाथ लगी है।

उन्होने कहा कि निराशाजनक बजट से लोगो का कोई भला नही होगा। क्योंकि इसमें बुनियादी सुविधाओं से लेकर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिये कुछ भी अच्छा नही है।

हापुड़: डॉक्टर की लापरवाही से युवक ने तोड़ा दम

अतुल त्यागी             
हापुड़। डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही युवक ने तोड़ दिया दम। अपनी चाची को अस्पताल लेकर आए युवक की अचानक तबीयत खराब हो गई। युवक को डॉक्टर ने इंजेक्शन लगते ही युवक कुर्सी से गिरकर तड़पने लगा। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी मैं कैद हो गई।परिजनों ने हंगामा करते हुए डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। फिलहाल परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

अकिल में वृद्धजन आश्रम का संचालन शुरू किया

कौशाम्बी। सराय अकिल कस्बे में वृद्धजन आश्रम का शुभारंभ करते हुए समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि वृद्ध आश्रम से वृद्धजनों को रहने खाने कपड़ा दवाई मनोरंजन आदि की व्यवस्था सरकार के सहयोग से संस्था द्वारा दी जाती है। उन्होंने कहा कि वृद्धजन की सेवा करना पुनीत का कार्य है। बताते चलें कि संस्था एक्स सर्विसमैन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सराय अकिल में वृद्धजन आश्रम का संचालन शुरू किया गया है। कार्यक्रम में आरआरटीसी अनुग्रह रंजीत सिंह संस्था अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के पदाधिकारियों ने समाज कल्याण अधिकारी को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया है। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने वृद्धजन आश्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की है।
सुशील केसरवानी 

2-2 बच्चों को गोद लेने के लिए सहमति प्रदान की

अश्वनी उपाध्याय        

गाज़ियाबाद। जिलें में जिला क्षय रोग विभाग ने इस वर्ष टीबी से ग्रसित 1200 बच्चों का उपचार शुरू करने के साथ ही उनकी देखरेख की व्यवस्था भी कर दी है। इन बच्चों को उपचार के साथ ही बेहतर पोषण के लिए जहां सरकार की ओर से निक्षय पोषण योजना के तहत पांच सौ रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों को पुष्टाहार के अलावा भावनात्मक और सामाजिक सहयोग के लिए गोद लिया जाएगा। इसके लिए जहां सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने दो-दो बच्चों को गोद लेने के लिए सहमति प्रदान की है। वहीं रेडक्रॉस सोसायटी के अलावा जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के साथ ही कई एनजीओ भी आगे आए हैं।

जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. आरके यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के आह्वान पर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने टीबी ग्रसित दो-दो बच्चों को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला क्षय रोग अधिकारी भी दो-दो बच्चों को गोद लेंगे। इसके अलावा रेडक्रॉस सोसायटी, जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, रोटरी क्लब, व्यापार संघ के अजय गुप्ता, सतमोला के एमडी अनिल मित्तल, गैर सरकारी संगठन आईएमडीटी लोनी और अमन डिस्पेंसरी लोनी की ओर से भी ऐसे बच्चों की देखभाल और भावनात्मक व सामाजिक सहयोग का जिम्मा उठाया गया है।

रायबरेली: संदिग्ध हालात में 1 युवक की मौंत हुईं

हरिओम उपाध्याय       

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के जगतपुर इलाके में संदिग्ध हालात में एक युवक की मृत्यु हो गई। जिसका का शव रेलवे लाइन के पास मिला। पुलिस सूत्रों से बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज जगतपुर इलाके में केवलपुर बरेठा गांव के निकट रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस ने बरामद कब्जे में लिया। उसकी उम्र करीब 30 वर्ष है। लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

उन्होने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मामला हत्या का है या दुर्घटना का। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बात स्थिति स्पष्ट होगी।

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...