बुधवार, 18 अगस्त 2021

तालिबान का ऐलान, महिला एंकर न्यूज नहीं पढ़ेंगी

काबुल। तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद एलान किया है की महिला न्यूज एंकर न्यूज नहीं पढ़ेंगी। यहां तक की सरकारी न्यूज चैनल की महिला न्यूज एंकर को नौकरी से हटा दिया है। अफगानिस्तान में अब केवल तालिबानी एंकर ही टीवी पर न्यूज पढ़ेंगे। तालिबान पहले ही कहा था कि महिलाओं के हितों की रक्षा होगी लेकिन अब पलटी मारते हुए तालिबान कह रहा है कि सिर्फ शरीयत कानून के तहत ही महिलाओं को काम करने की इजाजत होगी।

कैटरीना कैफ ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में काम किया

कविता गर्ग                       
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक आर.बाल्की महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री कैटरीना कैफ को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। कैटरीना कैफ ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बूम, सरकार और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में काम किया है।
कैटरीना एक बार फिर अमिताभ के साथ काम करती नजर आ सकती है। चर्चा है कि आर.बाल्की की आने वाली फिल्म के लिए कैटरीना कैफ को साइन कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि कैटरीना कैफ के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी साथ नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है यह फिल्म महिला प्रधान होगी।
आर. बाल्की और अमिताभ रिश्ते काफी अच्छे हैं और दोनों ने कई फिल्में साथ में की हैं। आर:बाल्की और अमिताभ बच्चन ने चीनी कम, पा और शमिताभ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

250 अंक से बढ़कर 56,000 के पार गया सेंसेक्स

कविता गर्ग               
मुंबई। एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक बढ़कर पहली बार 56,000 के पार चला गया।
इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 252.54 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 56,044.81 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 66.75 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 16,681.35 पर था।
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी एचडीएफसी बैंक में हुई। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, बजाज ऑटो और इंफोसिस में गिरावट देखने को मिली।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 209.69 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 55,792.27 पर, और निफ्टी 51.55 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 16,614.60 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 343.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
अन्य एशिया बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सोल के शेयर मध्य सत्र में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी बढ़कर 69.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

गिरावट: 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ 'डीजल'

अकांशु उपाध्याय                             
नई दिल्ली। अंतर्रष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में जारी गिरावट के कारण आज चार महीने बाद देश में डीज़ल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया। जबकि पेट्रोल की कीमत 31वें दिन स्थिर रही। इससे पहले गत 15 अप्रैल को डीजल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई थी।
दिल्ली में बुधवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.84 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा, वहीं डीजल 20 पैसे सस्ता होकर 89.67 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा जबकि डीजल 20पैसे सस्ता होकर 89.67 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।
दुनिया के कई देशों में कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट की वजह से तेल की मांग में सुधार नहीं हो पा रही है। इसलिए कल कारोबार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड 0.48 डॉलर प्रति बैरल घट कर 69.03 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.70 डॉलर प्रति बैरल कम होकर 66.59 डॉलर पर बंद हुआ। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

अमेरिका ने 1000 नागरिकों को अफगान से निकाला

काबुल। अफगानिस्तान में बिगड़ते हालत के बीच अमेरिका ने आज 1000 से अधिक अमेरिकी नागरिकों को वहां से निकाला। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि आज अमेरिकी सैन्य उड़ानों ने लगभग 1100 अमेरिकी नागरिकों, अमेरिका के स्थायी निवासियों और उनके परिवारों को 13 उड़ानों (जिनमें 12 सी-17 उड़ान और एक सी-130 उड़ान शामिल है) से निकाला गया।
हमें उम्मीद है कि वहां से निकाले जाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया, हमने अब तक अपने कर्मचारियों सहित 3,200 से अधिक लोगों को वहां से (अफगानिस्तान) निकाला है।
वहां से निकाले गए कुल 3,200 लोगों के अलावा, हमने लगभग 2,000 अफगानिस्तान के विशेष अप्रवासियों को अमेरिका में स्थानांतरित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि तालिबान ने गत रविवार को अफगानिस्तान सरकार को पराजित कर सत्ता की बागड़ोर अपने हाथ में ले ली है। वहां के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर चले गए हैं।

कर्नल अजय को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया

पंकज कपूर        
देहरादून। हरीश रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हरीश रावत ने कहा है कि अगर मैं केदारनाथ से चुनाव लड़ता तो लोग यह कहते कि मैंने राजनीतिक स्वार्थ के लिए केदारनाथ धाम में काम करवाया है। दरअसल आम आदमी पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है और इसी दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंच से भाषण देते हुए कहा कि कर्नल अजय कोठियाल ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण को लेकर बहुत काम किया है। इसी बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ में एक व्यक्ति ने काम नहीं बल्कि हजारों व्यक्तियों ने काम किया है और किसी एक व्यक्ति को उस काम का श्रेय देना बिल्कुल उचित नहीं है। हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ धाम में काम को लेकर और उस पर राजनीति करना बेहद निंदनीय है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

दुनिया का बेहतरीन तेज 'गेंदबाज' है बुमराह

दुनिया का बेहतरीन तेज 'गेंदबाज' है बुमराह  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव क्रिकेट से संन्यास के बाद अब कमेंटे...