बुधवार, 18 अगस्त 2021

250 अंक से बढ़कर 56,000 के पार गया सेंसेक्स

कविता गर्ग               
मुंबई। एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक बढ़कर पहली बार 56,000 के पार चला गया।
इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 252.54 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 56,044.81 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 66.75 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 16,681.35 पर था।
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी एचडीएफसी बैंक में हुई। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, बजाज ऑटो और इंफोसिस में गिरावट देखने को मिली।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 209.69 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 55,792.27 पर, और निफ्टी 51.55 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 16,614.60 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 343.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
अन्य एशिया बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सोल के शेयर मध्य सत्र में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी बढ़कर 69.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

गिरावट: 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ 'डीजल'

अकांशु उपाध्याय                             
नई दिल्ली। अंतर्रष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में जारी गिरावट के कारण आज चार महीने बाद देश में डीज़ल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया। जबकि पेट्रोल की कीमत 31वें दिन स्थिर रही। इससे पहले गत 15 अप्रैल को डीजल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई थी।
दिल्ली में बुधवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.84 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा, वहीं डीजल 20 पैसे सस्ता होकर 89.67 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा जबकि डीजल 20पैसे सस्ता होकर 89.67 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।
दुनिया के कई देशों में कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट की वजह से तेल की मांग में सुधार नहीं हो पा रही है। इसलिए कल कारोबार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड 0.48 डॉलर प्रति बैरल घट कर 69.03 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.70 डॉलर प्रति बैरल कम होकर 66.59 डॉलर पर बंद हुआ। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

अमेरिका ने 1000 नागरिकों को अफगान से निकाला

काबुल। अफगानिस्तान में बिगड़ते हालत के बीच अमेरिका ने आज 1000 से अधिक अमेरिकी नागरिकों को वहां से निकाला। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि आज अमेरिकी सैन्य उड़ानों ने लगभग 1100 अमेरिकी नागरिकों, अमेरिका के स्थायी निवासियों और उनके परिवारों को 13 उड़ानों (जिनमें 12 सी-17 उड़ान और एक सी-130 उड़ान शामिल है) से निकाला गया।
हमें उम्मीद है कि वहां से निकाले जाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया, हमने अब तक अपने कर्मचारियों सहित 3,200 से अधिक लोगों को वहां से (अफगानिस्तान) निकाला है।
वहां से निकाले गए कुल 3,200 लोगों के अलावा, हमने लगभग 2,000 अफगानिस्तान के विशेष अप्रवासियों को अमेरिका में स्थानांतरित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि तालिबान ने गत रविवार को अफगानिस्तान सरकार को पराजित कर सत्ता की बागड़ोर अपने हाथ में ले ली है। वहां के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर चले गए हैं।

कर्नल अजय को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया

पंकज कपूर        
देहरादून। हरीश रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हरीश रावत ने कहा है कि अगर मैं केदारनाथ से चुनाव लड़ता तो लोग यह कहते कि मैंने राजनीतिक स्वार्थ के लिए केदारनाथ धाम में काम करवाया है। दरअसल आम आदमी पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है और इसी दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंच से भाषण देते हुए कहा कि कर्नल अजय कोठियाल ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण को लेकर बहुत काम किया है। इसी बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ में एक व्यक्ति ने काम नहीं बल्कि हजारों व्यक्तियों ने काम किया है और किसी एक व्यक्ति को उस काम का श्रेय देना बिल्कुल उचित नहीं है। हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ धाम में काम को लेकर और उस पर राजनीति करना बेहद निंदनीय है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-368 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, अगस्त 19, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -22 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 17 अगस्त 2021

विरोधियों ने अवसरों का लाभ उठाना शुरू किया

वाशिंगटन डीसी। अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों की विफलता और तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के तुरंत बाद अमेरिका के विरोधियों ने अवसरों का लाभ उठाना शुरू कर दिया। यूएस न्यूज में लिखे एक लेख में पाल डी शिंकमैन ने कहा कि अफगानिस्तान में अफरा-तफरी के बीच चीन, रूस और ईरान ने बिना समय गंवाए अपने हितों को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया।

लेख के अनुसार, रूस ने इसे प्रत्यक्ष तौर से अमेरिका और नाटो से शीत युद्ध के दौर का बदला लेने के अवसर के रूप में देखा। चीन इसे विदेश में अपनी इच्छा को लागू करने की क्षमता के बारे में अमेरिकी विफलता का सबसे बड़ा उदाहरण मानता है। ईरान इसे युद्ध के मैदान में अमेरिकी विफलता मानता है। जिससे लगता है कि क्षेत्र को लेकर उसकी अपनी महत्वाकांक्षा है।

यूएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, चीन पहले ही बोल चुका है कि तालिबान अफगान के लोगों का आदर करता है और वह तालिबान को वैध सरकार के तौर पर मान्यता देगा। बीजिंग से मिली खबरों के अनुसार, चीनी विदेश मंत्री वांग ई ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से टेलीफोन पर बातचीत की। चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि दोनों नेताओं की बातचीत एक दिन पहले हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि अफगानिस्तान में स्थिति तेजी से बदल रही है। पूर्ववर्ती सरकार ने बिना संघर्ष किए हथियार डाल दिया और तालिबान विजेता बनकर उभरा।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...