अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। डीजल और पेट्रोल के दामों में तकरीबन रोजाना हो रही बढ़ोतरी के बीच रसोई गैस के दामों में की गई 25 रूपये की बढ़ोतरी पर करारा तंज कसते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि उज्ज्वला का सपना दिखाने वाली भाजपा सरकार रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। पैट्रोलियम पदार्थो के जरिये भाजपा सरकार की उगाही योजना इस तरह से खूब फल-फूल रही है। भले ही सरकार की उगाही योजना से लोगों में त्राहि-त्राहि मच रही है। सरकार को इससे कोई सरोकार नही है।
बुधवार को देश की पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा रसोई गैस के दामों में 25 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी किए जाने को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोगों की रसोई, पेट और जेब पर सरकार का हमला करार दिया है। रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी किए जाने पर करारा तंज कसते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार लोगों को लगातार महंगाई की सौगात दे रही है। देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में रोजाना बढ़ोतरी की जा रही है। इसी तरह गरीब की रसोई तक पहुंचाये गये गैस सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी कर सरकार लोगों के मुंह से निवाला छीनने को तैयार है। उन्होंने कहा है कि बीते माह की 1 जुलाई को ही पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से गैस सिलेंडर के दामों में 25 रूपये की बढ़ोतरी की गई थी। अभी ठीक तरह से एक महीना भी नहीं हुआ है कि 17 अगस्त को एक बार फिर से 25 रूपये 50 पैसे की बढ़ोतरी रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कर दी गई है। रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को भी भाजपा की मोदी सरकार ने पिछले दरवाजे से बंद कर दिया है। सब्सिडी के नाम पर लोगों को महज दो-चार रूपये दिखाकर महंगाई से जूझ रही जनता का मजाक उडाया जा रहा हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि हर महीने रसोई के गैस दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार अपनी उगाही योजना को पाल पोसकर लगातार आगे बढ़ा रही है।