बुधवार, 18 अगस्त 2021
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
मंगलवार, 17 अगस्त 2021
विरोधियों ने अवसरों का लाभ उठाना शुरू किया
वाशिंगटन डीसी। अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों की विफलता और तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के तुरंत बाद अमेरिका के विरोधियों ने अवसरों का लाभ उठाना शुरू कर दिया। यूएस न्यूज में लिखे एक लेख में पाल डी शिंकमैन ने कहा कि अफगानिस्तान में अफरा-तफरी के बीच चीन, रूस और ईरान ने बिना समय गंवाए अपने हितों को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया।
लेख के अनुसार, रूस ने इसे प्रत्यक्ष तौर से अमेरिका और नाटो से शीत युद्ध के दौर का बदला लेने के अवसर के रूप में देखा। चीन इसे विदेश में अपनी इच्छा को लागू करने की क्षमता के बारे में अमेरिकी विफलता का सबसे बड़ा उदाहरण मानता है। ईरान इसे युद्ध के मैदान में अमेरिकी विफलता मानता है। जिससे लगता है कि क्षेत्र को लेकर उसकी अपनी महत्वाकांक्षा है।
यूएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, चीन पहले ही बोल चुका है कि तालिबान अफगान के लोगों का आदर करता है और वह तालिबान को वैध सरकार के तौर पर मान्यता देगा। बीजिंग से मिली खबरों के अनुसार, चीनी विदेश मंत्री वांग ई ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से टेलीफोन पर बातचीत की। चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि दोनों नेताओं की बातचीत एक दिन पहले हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि अफगानिस्तान में स्थिति तेजी से बदल रही है। पूर्ववर्ती सरकार ने बिना संघर्ष किए हथियार डाल दिया और तालिबान विजेता बनकर उभरा।
बीएएमएस व बीयूएमएस की परीक्षाओं का कार्यक्रम
संदीप मिश्र
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएएमएस और बीयूएमएस की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। दोनों की परीक्षाएं 7 सितंबर से शुरू होंगी। परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद के मुताबिक बीएएमएस तृतीय वर्ष की मुख्य परीक्षा 7 सितंबर से शुरू होकर 14 तक होंगी। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी। इसी तरह से बीएएमएस प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष 2021 की मुख्य व पूरक परीक्षा 9 सितंबर से शुरू होकर 21 को समाप्त होंगी। इनकी भी परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होंगी।
मुठभेड़ में 1 लुटेरे को पुलिस ने दबोचा, कामयाबी
वैक्सीन हैं कोरोना का सुरक्षा कवच, श्रद्धांजलि दी
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना में जान गंवाने वाले दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जब तक दुनिया के विशेषज्ञ इस महामारी का कारगर उपचार लेकर नहीं आते तब तक वैक्सीन ही इसका एक मात्र सुरक्षा कवच है।
शून्य प्रहार में सपा के राम सुन्दर दास निषाद,डा0 दिलीप यादव, संतोष यादव 'सनी' एवं अन्य सदस्यों ने प्रदेश में कोरोना महामारी में आक्सीजन और रेमिडेसिवियर इंजेक्शन की कमी व काला बाजारी तथा कोरोना से मृतकों को मुआवजा दिलाये जाने के संबंध में सूचना दी। इसी विषय से संबन्धित कांग्रेस के दीपक सिंह की नियम-ंउचय111 की सूचना को उक्त सूचना के साथ सम्बद्ध किया गया। सूचना की ग्राह्यता पर सपा के राम सुन्दर दास निषाद, शतरूद्र प्रकाश एवं आनन्द भदौरिया ने विचार व्यक्त किये।
बच्ची के माता-पिता की तस्वीर को मीडिया पर डाला
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांगेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ दिनों पहले दिल्ली में छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को उन्होंने राजनीतिक रंग देने की कोशिश की और कानून के दायरे से बाहर जाकर बच्ची के माता-पिता की तस्वीर को सोशल मीडिया पर डाला।मंगलवार को यहाँ एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी ने दुष्कर्म पीड़िता की पहचान को उजागर किया। वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान देते हैं और केवल झूठ फैलाते हैं।उसे देखते हुए ट्विटर को उनका अकाउंट बंद कर देना चाहिए।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "पीड़िता की मां ने खुद बयान देकर कहा है कि हमारे परिवार ने तस्वीर सार्वजनिक करने की कोई हामी नहीं दी है। बच्ची की मां जब मीडिया से बात कर रही थीं, तब भी उन्होंने अपनी पहचान को छिपाया था। राहुल गांधी ने देश से झूठ बोला था कि पीड़िता के परिवार ने उनको स्वीकृति दी थी। कोई भी जिम्मेदार राजनेता ऐसा नहीं कर सकता। दुखद है कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने देश से इतना बड़ा झूठ बोला है।"
उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी ने पीड़िता के परिवार की तस्वीर साझा की, तब ट्विटर ने अपनी नीति के अनुसार कार्रवाई की थी। संबित पात्रा ने आगे कहा कि भाजपा ने नव-नियुक्त और पदोन्नत हुए मंत्रियों के लिए जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है। लेकिन पश्चिम बंगाल में 30 से अधिक ऐसे भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया जो जन-आशीर्वाद यात्रा में भाग ले रहे थे। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में बिना कारण जन-आशीर्वाद यात्रा जगह-जगह रोकी जा रही है। सबसे दुखद है कि मतुवा समाज के बेटे शांतनु ठाकुर जिन्हें मंत्री बनाया गया है, उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। ये मतुवा समाज को आहत करता है।
जुलूस कवर कर रहे पत्रकारों के समूह पर लाठीचार्ज
न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन
न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...