सोमवार, 16 अगस्त 2021

विधायक ने पूजन के बाद पुल का उद्घाटन किया

हरिओम उपाध्याय               
बरेली। चौपुला पुल का सोमवार को कैंट विधायक राजेश अग्रवाल ने पूजन के बाद फीता काटकर पुल का उद्घाटन किया। पुल भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के स्मृति दिवस के मौके पर जनता को समर्पित किया गया। राजेश अग्रवाल की पैरवी पर पुल का नाम भी अटल सेतु रखा गया है।
अब यह अटल सेतु के नाम से जाना जाएगा। कार्यक्रम में बीजेपी के तमाम नेता और जनप्रतिनिधि भी शामिल नहीं हुए। वहीं कार्यक्रम में
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महासचिव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद वीरपाल सिंह की मौजूदगी खासी चर्चा में रही। वहीं बदायूं पुल से हिस्सा जुड़ने का कार्य होना शेष हैं।

भारतीय खिलाड़ियों से नाश्ते पर मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से सोमवार को नाश्ते पर मुलाकात की। ओलंपिक मैं भाला फेंक स्पर्धा में देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा और भारोत्तोलन में देश को रजत पदक दिलाने वाली मीराबाई चानू सहित ओलंपिक दल के खिलाड़ी आज सुबह प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास 7 रेस कोर्स रोड पहुंचे।
प्रधानमंत्री ने इन खिलाड़ियों के लिए आज नाश्ते का आयोजन किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलिंपिक खिलाड़ियों को रविवार को देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन मैं लाल किले पर भी आमंत्रित किया था।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में इन खिलाड़ियों की खुलकर प्रशंसा की थी और देशवासियों से भी इनका खुले दिल से स्वागत करने को कहा था। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ओलंपक खेल शुरू होने से पहले से ही खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे थे। उन्होंने कई खिलाड़ियों से टोक्यो में भी फोन पर बात कर उनका हौसला बढ़ाया था तथा कहा था कि देश को उन पर गर्व है।

1,376 किलोग्राम गांजे के साथ 2 को अरेस्ट किया

मनोज सिंह ठाकुर               
इंदौर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में 1,376 किलोग्राम गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गांजे की इस बड़ी खेप को आंध्र प्रदेश से ट्रक में धान के भूसे की आड़ में छिपाकर लाया गया था। एनसीबी के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मादक पदार्थों के काले बाजार में इस खेप की कीमत 1.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
अधिकारी ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर उज्जैन जिले में एक ट्रक को रविवार को रोका गया। राजस्थान में पंजीकृत ट्रक की तलाशी लिए जाने पर इसमें 1,376 किलोग्राम गांजा छिपा मिला। अधिकारी ने बताया कि शातिर तस्करों ने धान के भूसे से भरे बोरों की आड़ में गांजे की बड़ी खेप छिपा रखी थी।
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि नशीले पदार्थ की यह खेप आंध्र प्रदेश से उज्जैन के लिए रवाना की गई थी। अधिकारी ने बताया कि गांजे की अंतरराज्यीय तस्करी के मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत उज्जैन जिले के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस अपराध में इस्तेमाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है। विस्तृत जांच जारी है।

हादसा: कंटेनर में घुसी पुलिस की जीप, 5 घायल

हरिओम उपाध्याय 
बरेली। सोमवार सुबह पुलिस की जीप कंटेनर में घुस गई। जिसके चलते पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
भुता के पास पुलिस की जीप कंटेनर में घुस गई। इस हादसे  में एसओ भी घायल हो गए। साथ ही महिला सिपाही को भी चौट आई है। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार है।

नागरिकों की सुरक्षित वापसी की क्या योजना है ?

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। कांग्रेस ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पैदा हुए हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को ‘रहस्यमयी चुप्पी’ तोड़कर देश को यह बताना चाहिए कि इस पड़ोसी देश को लेकर उनकी आगे की क्या रणनीति है तथा वहां से भारतीय राजनयिकों एवं नागरिकों की सुरक्षित वापसी की क्या योजना है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार से एक परिपक्व रणनीतिक एवं कूटनीतिक प्रतिक्रिया की उम्मीद करती है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”अफगानिस्तान की स्थिति बहुत खतरनाक मोड़ ले चुकी है। भारत के सामरिक हित अफगानिस्तान के मामले में दाव पर लगे हैं। हमारे राजनयिकों और नागरिकों की सुरक्षा दाव पर लगी है।
कांग्रेस देश के हितों की रक्षा करने वाले हर कदम के साथ खड़ी है।” सुरजेवाला ने इस बात पर जोर दिया, ”जब अफगानिस्तान की सरकार चली गई है और तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया है तो भारत सरकार से हम एक परिपक्व राजनीतिक, रणनीतिक और कूटनीति प्रतिक्रिया की अपेक्षा करते हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया, ”इन हालात में नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार की चुप्पी अपने आप में चिंताजनक भी है, रहस्मयी भी है।” कांग्रेस महासचिव ने यह दावा भी किया, ”मोदी सरकार द्वारा हमारे राजनयिकों और नागरिकों को वापस लाने के लिए कोई योजना नहीं बनाना सरकार की ओर से जिम्मेदारी निभाने में कोताही का ज्वलंत उदाहरण है। इस तरह की कोताही को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

उनके मुताबिक, कई आतंकी संगठन पाकिस्तान की मदद से भारत विरोधी गतिविधियों अंजाम देते हैं, ऐसे में मोदी सरकार की ‘चुप्पी’ चिंताजनक है। सुरजेवाला ने कहा, ”प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री सामने आना चाहिए और देश को बताना चाहिए कि हमारे राजनयिकों और नागरिकों को किस प्रकार से सुरक्षित वापस लाया जाएगा और अफगानिस्तन को लेकर हमारी आगे की रणनीति क्या होगी।

पेगासस मामले की सुनवाई मंगलवार तक स्थगित

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने पेगासस जासूसी मामले की सुनवाई मंगलवार तक स्थगित कर दी है और केंद्र सरकार से पूछा कि वह पेगासस स्पाइवेयर के कथित इस्तेमाल को लेकर अतिरिक्त हलफनामा दायर करना चाहती है। 
मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से पेश हो रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह जानना चाहती है कि क्या केंद्र सरकार पेगासस स्पाइवेयर के कथित इस्तेमाल पर अतिरिक्त हलफनामा दायर करना चाहती है।
खंडपीठ ने केंद्र सरकार से यह स्पष्टीकरण आज दायर दो पृष्ठों के संक्षिप्त हलफनामे के परिप्रेक्ष्य में मांगा। याचिकाकर्ताओं- वरिष्ठ पत्रकार एन राम और शशि कुमार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल एवं अन्य याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने भी सुनवाई के दौरान एक ही सवाल खड़े किये कि केंद्र सरकार इस सवाल का जवाब देने से बच रही है कि क्या उसकी किसी एजेंसी ने कभी भी पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया है।
याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने न्यायालय से अनुरोध किया कि वह केंद्र सरकार को इस मामले में स्पष्ट जवाब देने का निर्देश दे। सॉलिसिटर जनरल ने दलील दी कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है और केवल एक हलफनामे के जरिये इसका उत्तर नहीं दिया जा सकता। करीब दो घंटे की सुनवाई के बाद खंडपीठ ने मामले की सुनवाई कल तक के लिए टालते हुए केंद्र सरकार से पूछा कि क्या वह अतिरिक्त हलफनामा दायर करने को लेकर अपना हृदय परिवर्तन कर सकती है।

छात्राओं के लिए ‘मेधा छात्रवृति योजना’ शुरू की

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। इंडियन ऑयल ने 30 राज्य और केंद्रीय शिक्षा बोर्डों में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाली मेधावी छात्राओं के लिए ‘मेधा छात्रवृति योजना’ शुरू की है। आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जा रहे 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस योजना के तहत पचहत्तर मेधावी छात्राओं की पहचान की गई है ।
इंडियनऑयल के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य ने इस सीएसआर पहल की शुरुआत की, जिससे उन 2,250 लड़कियों को लाभ होगा जो 2020/2021 कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुई थीं। इस पहल के तहत 2.25 करोड़ रुपये का वितरण किया जाएगा।
छात्रवृत्ति के तहत छात्राओं को 10,000 रुपये और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। यह छात्रवृत्ति उनके उच्च अध्ययन के लिए प्रेरणा के स्रोत के रूप में भी काम करेगी। यह छात्रवृत्ति संबंधित शिक्षा विभाग द्वारा अनुशंसित योग्यता के आधार पर प्रदान की जा रही है।
श्रीकांत माधव वैद्य ने कहा, “मजबूत सामाजिक नेतृत्व के साथ एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में इंडियन ऑयल युवाओं की शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं को संबल प्रदान करने के लिए कई सीएसआर पहल कर रहा है। हमें उम्मीद है कि ये छात्रवृत्तियां छात्राओं को अपने अकादमिक लक्ष्यों को प्राप्त करने और अपने लिए उज्ज्वल भविष्य बनाने की दिशा में प्रेरित करेंगी। हमारा यह मानना है कि शिक्षित लड़कियां मजबूत परिवार, समुदाय, और अर्थव्यवस्था का निर्माण करती हैं और हमारी यह पहल इसी विश्वास को प्रदर्शित करती है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...