अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कार में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने देर रात मेघालय के मुख्यमंत्री के आवास पर पेट्रोल बम फेंक दिये। पेट्रोल बम फेंके जाने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उधर एक पूर्व उग्रवादी को पुलिस द्वारा गोली मारने के मामले में हुई हिंसा के बाद राज्य के गृहमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है।
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के आवास पर देर रात अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंक दिया। एक वाहन में सवार होकर आए उपद्रवियों ने ऊपरी सिलांग के थर्ड माइल स्थित मुख्यमंत्री के निजी आवास परिसर में पेट्रोल से भरी दो बोतल फेंक दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि पेट्रोल बम फेंके जाने की इस वारदात में कोई अधिकारी नहीं हुआ है। पहली बोतल परिसर के अगले हिस्से में जबकि दूसरी बोतल मुख्यमंत्री आवास के पिछले हिस्से में फेंकी गई है। पेट्रोल बम फेंके जाने के बाद लगी आग को चौकीदार ने तुरंत ही बुझा दिया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य की राजधानी शिलांग और आसपास के इलाकों में हुई तोड़फोड़ और आगजनी के बाद राज्य सरकार की ओर से शिलांग में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कम से कम 4 जनपदों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर सरकार की ओर से पाबंदी लगा दी गई है। मेघालय के गृह मंत्री लखमेन रिंबुई ने शिलांग में एक उग्रवादी को पुलिस द्वारा गोली मारने के मामले में हुई हिंसा के बीच इस्तीफा दे दिया है। गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री से आत्मसमर्पण करने वाले प्रतिबंधित हायनिवट्रेप नेशनल काउंसिल के स्वयंभू महासचिव चेरिस्टरफील्ड थांगखियू को गोली मारने के मामले की न्यायिक जांच कराने का आग्रह किया है।