नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।
शनिवार, 14 अगस्त 2021
15 अगस्त से पहले सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी
श्रीनगर। स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल नेशनल हाइवे पर हमले की साजिश रच रहे एक पाकिस्तानी आतंकवादी के कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में आतंकी उस्मान को ढेर कर दिया है। वहीं किश्तवाड़ जिले से हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार भी किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक कुछ दिन पहले आतंकवाद की राह पर निकले मुजम्मिल शाह को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में पतिमुहल्ला पालमार के कुलना वन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक ग्रेनेड, एक मैगजीन और एके-47 राइफल की 30 गोलियां बरामद की है। अधिकारियों के मुताबिक, डेक्चन थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।
प्रांतों में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या-31 हुईं
अंकारा। तुर्की के कस्तमोनू और सिनोप प्रांतों में बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी (एएफएडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
इससे पहले दिन में एएफएडी ने काला सागर तटीय प्रांतों में 27 लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट दी थी।
एएफएडी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा, "कस्तमोनू में भूस्खलन और बाढ़ से 29 लोगों की मौत हुई है। सिनोप में दो लोगों की मौत तथा बार्टिन में एक व्यक्ति लापता है।"
शुक्रवार को राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने बार्टिन, कस्तमोनू और सिनोप प्रांतों को आपदा क्षेत्र घोषित किया। उन्होंने कहा इन क्षेत्रों से 95 प्रतिशत स्थानीय लोगों को पहले ही निकाला जा चुका है। खोज और बचाव अभियान जारी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
मुंबई: बेलबॉटम का गाना ‘सखियां 2.0’ रिलीज हुआ
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म बेलबॉटम का गाना ‘सखियां 2.0’ रिलीज हो गया है। रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म बेलबॉटम जासूसी थ्रिलर है। बेल बॉटम में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं। फिल्म का दूसरा गाना सखियां 2.0 रिलीज हो गया है।अक्षय कुमार सोशल मीडिया अकाउंट से गाना रिलीज होने की जानकारी देते हुए लिखा है, सखियां 2.0 की वाइब्स आपको फील करवाने का इंतजार नहीं कर सकता हूं। ये सॉन्ग आउट हो चुका है। ” इस गाने में अक्षय के साथ वाणी कपूर का रोमांटिक डांस देखने मिल रहा है। यह गाना सखियां का रीमेक सॉन्ग है जिसे मनिंदर बटर और जारा खान ने आवाज दी है। गाने का कम्पोजिशन भी मनिंदर बटर का ही है।
बताया जा रहा है कि फिल्म बेल बॉटम वर्ष 1984 में हुए प्लेन हाईजैक की एक असल घटना पर आधारित है। लगातार पांचवे हाईजैक के बाद भारत सरकार ने रॉ के इस ऑपरेशन के लिए एक खूफिया जासूस को हायर किया था जिसका कोड नाम बेल बॉटम था। इन हाइजैक में लगभग 210 यात्रियों को बंदी बनाया गया था।
स्कूलों को खोलने के लिए एससी का रुख किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित स्कूल के कक्षा 12 के छात्र ने स्कूलों को फिर से खोलने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। राज्य में कोरोना के खतरे को देखते हुए स्कूल लंबे समय से बंद हैं। जिसके चलते स्टूडेंट्स ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मजबूर हैं। दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने अभी तक स्कूल दोबारा खोलने पर फैसला नहीं लिया है जिसके चलते एक कक्षा 12वीं के छात्र ने सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया है।
12वीं के छात्र का कहना है कि जरूरी शिक्षा से वंचित छात्र-छात्राएं ऑनलाइन क्लासेज़ की समस्याओं के कारण शारीरिक और मानसिक पीड़ा से गुजरने को मजबूर हैं। इसलिए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए. बता दें कि बड़ी संख्या में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अभी तक स्कूल फिर से खोलने के संबंध में निर्णय नहीं लिया है।
पैरेंट्स और टीचर्स का भी मानना है कि ऑनलाइन पढ़ाई एकदम सही विकल्प नहीं है। इंटरनेट कनेक्टिविटी और गैजेट्स की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है। इसके अलावा आपसी कम्यूनिकेशन और बातचीत की कमी, कोई खेल या एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी न होगा और सामाजिक दूरी, छात्रों के मानसिक और भावनात्मक विकास को प्रभावित कर रहे है।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
1. अंक-364 (साल-02)
2. रविवार, अगस्त 15, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्यूनतम तापमान -22 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745
विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया
विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया अखिलेश पांडेय मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...