बुधवार, 11 अगस्त 2021

पथराव केस में 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिओम उपाध्याय                     
गौतमबुद्ध नगर। थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में एटीएस बिल्डर की निर्माणाधीन साइट पर करंट लगने से एक मजदूर की हुई मौत के बाद सड़क पर जमकर हंगामा और पथराव करने के मामले में पुलिस ने 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुआवजे की मांग को लेकर मजदूर के परिजन और साथियों ने बिल्डर साइट पर मंगलवार रात जमकर हंगामा किया और पथराव कर कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस के प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला तरुण बासु एटीएस बिल्डर का निर्माणाधीन साइट पर काम करता था। काम करते वक्त उसे करंट लग गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार की रात को मृतक मजदूर के परिजन तथा उसके साथी मुआवजे की मांग को लेकर निर्माण स्थल पर हंगामा करने लगे। उन्होंने जाम लगाने का प्रयास किया। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो मजदूरों ने पथराव कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना ईकोटेक -3 में 12 लोगों के खिलाफ नामजद तथा कुल 60 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि बिल्डर और मृतक के परिजन में देर रात को वार्ता हुई, जिसके बाद परिजन उसके शव को लेकर पश्चिम बंगाल के लिए चले गए। बिल्डर की तरफ से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया गया, जिससे संतुष्ट होकर मृतक के परिजन यहां से शव लेकर बंगाल गए।

महामारी के बाद से रेल टिकट के दाम में बढ़ोतरी हुई

अकांशु उपाध्याय                      
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बाद से रेल टिकट के दाम में बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल अभी सीनियर सिटीजन, छात्र, दिव्यांगों को ट्रेन टिकट में रियायत मिलने के आसार नहीं है। दरअसल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साफ कह दिया है कि सभी रेल टिकट पर रियायतें फिर से लागू करने को लेकर किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं हो रहा है। 
यह बात संसद के मानसून सत्र के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में एक लिखित सवाल के जवाब के दौरान कही। उन्होंने बताया कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सभी वर्गों के यात्रियों के लिए रियायतों को खत्म कर दिया गया था। फिलहाल इन रियायतों को फिर से शुरू करने के किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा है।
कोरोनावायरस महामारी और देशभर में लागू कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए 20 मार्च 2020 को सभी रियायतों को बंद कर दिया गया था। इन रियायतों में दिव्यांगनों को दी जाने वाली 4 प्रकार की रियायत और मरीजों व छात्रों को दी जाने वाली 11 रियायतें भी शामिल है।

8 राज्यों में कोरोना के री-इंफेक्शन के मामले मिलें

तिरूवनंतपुरम। केरल सहित आठ राज्यों में बड़ी संख्या में कोरोना के री-इंफेक्शन के मामले सामने आए हैं। जांच के दौरान री-इंफेक्शन के मामले खास कर उन लोगों में देखने को मिल रहे है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की डोज ले ली है। इस समस्या को देखते हुए केरल में री-इंफेक्शन के मामलों पर केंद्र सरकार भी अपनी नजर बनाए हुए है। राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए केंद्र ने केरल सरकार को राज्य से डेटा और कोविड वैक्सीन के बीच गैप को कम करने को लेकर समीक्षा करने को कहा है।
केरल में छह सदस्यीय एक केंद्रीय टीम ने कहा है कि एक अगस्त से 20 अगस्त तक राज्य में कोविड-19 के करीब 4.6 लाख मामले सामने आ सकते हैं। केंद्रीय टीम का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के निदेशक डॉ. सुजीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार हालात का जायजा लेकर वैक्सीन के दोनों डोज के बीच की समयवाधि पर फैसला कर सकती है।
डॉ. सुजीत सिंह ने बताया कि वैक्सीन की पहली खुराक के बाद जिले में 14,974 कोरोना के मामले सामने आए जो काफी चिंताजनक हैं। वहीं वैक्सीन के दूसरी डोज के बाद 5,042 नए मामले सामने आए। इस जिले में कोविशिल्ड इंजेक्शन का अधिक प्रयोग किया जा रहा है।
हम राज्य के साथ मिलकर इसी समीक्षा कर रहे हैं। हमें यह जानने की जरूरत है कि कोई भी व्यक्ति वैक्सीन के दूसरी डोज के बाद कब कोरोना संक्रमित हुआ और क्या उसे पहले हल्के सिम्टम आए या अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमने यह जानकारी अलग-अलग जिलों से भी मांगी कर रहे है।
गौरतलब है कि केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,119 नये मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 35,86,693 हो गई। प्रदेश में संक्रमण दर 16 फीसदी के करीब पहुंच गयी है। पिछले एक दिन में महामारी से 152 लोगों की मौत हो गई है, जिसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 18004 हो गयी है। सोमवार से अब तक 18493 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 33,96,184 हो गई है।

भारत: 24 घंटों में 38,353 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,353 नए कोरोना केस आए और 497 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 40013 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। यानी एक्टिव केस में 2,157 की कमी आई है। देश में इस वक्त कुल एक्टिव मरीजों की संख्या  3,86,351 है। जो पिछले 140 दिनों में सबसे कम है। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.45% पर पहुंच गया है।
महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 20 लाख 36 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 29 हजार 197 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 12 लाख 20 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब चार लाख से कम है। कुल 3 लाख 86 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-361 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, जुलाई 12, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -24 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

आतंकियों का अफगान में प्रवेश कराना बंद: यूएसए

वाशिंगटन डीसी/ इस्लामाबाद। अमेरिका ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वह अपनी सीमा से आतंकवादियों को अफगानिस्तान में प्रवेश कराना बंद करे। अमेरिका ने कहा है कि वह अफगानिस्तान की सीमा से लगे अपने क्षेत्र में आतंकवादियों के अभ्यारण्यों को भी तुरंत समाप्त कर दे। इस संबंध में अमेरिका के रक्षा मंत्री लायड आस्टिन की पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा से टेलीफोन पर वार्ता हुई। दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जान किर्वी ने बताया कि पाक से स्पष्ट रूप से कह दिया गया है कि वह अपनी जमीन को आतंकवादियों को इस्तेमाल न करने दे। उन्होंने पाक से यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह अफगानिस्तान की सेना की निरंतर मदद करता रहेगा। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को तालिबान की सहायता देने वाली स्थितियों से बचना होगा।

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...