सोमवार, 9 अगस्त 2021

1 वर्ष तक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी 'कांग्रेस'

अकांशु उपाध्याय                        
नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि वह देश की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए एक साल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक में यह फैसला किया गया।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में बताया कि बैठक में फैसला किया गया है कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक साल का जश्न मनाने के लिए सभी राज्यों में समितियां गठित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की शाम ‘स्वतंत्रता एवं शहीद सम्मान दिवस’ मनाया जाएगा जिसके तहत विभिन्न जिलों में स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।
वेणुगोपाल ने कहा कि 15 अगस्त को सुबह सात से नौ बजे के बीच सभी ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस कमेटियों की तरफ से ‘स्वतंत्रता मार्च’ का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस नेता ने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े घटनाक्रमों के बारे में लोगों को बताने के लिए मीडिया अभियान चलाया जाएगा।

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ीं

वाशिंगटन डीसी। विश्वभर में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है तथा इसी क्रम में यह आंकड़ा बीस करोड़ के पार पहुंच गया है तथा इस बीमारी से मरने वालोें की संख्या बढ़कर 42.92 लाख से अधिक हो गई है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 करोड़ 25 लाख 98 हजार 167 हो गयी है जबकि 42 लाख 92 हजार 160 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं।
विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। यहां संक्रमितों की संख्या 3.57 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6.16 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है।
पूरे विश्व में अब तक 4,338,429,455 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

14 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर पोस्टिंग की

हरिओम उपाध्याय                
लखनऊ। उप्र सरकार ने आज 9 जिलों के पुलिस कप्तान सहित 14 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर पोस्टिंग कर दी है।
गौरतलब है कि आज सवेरे यूपी सरकार ने बलिया के एसपी विपिन टांडा को गोरखपुर का एसएसपी, गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी को पीलीभीत का एसएसपी, डीजीपी मुख्यालय पर अटैच राजकरण नय्यर को बलिया का कप्तान, चित्रकूट में कप्तान अंकित मित्तल को रामपुर का एसपी, बागपत के एसपी अभिषेक सिंह एटीएस में एसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में एडीसीपी निखिल पाठक को ललितपुर और दीपक भूकर को हापुड़ का एसपी जबकि पीएसी प्रयागराज में सेनानायक अविनाश पांडे उन्नाव के एसपी , हापुड़ के कप्तान नीरज कुमार जादौन अब बागपत के नए एसपी होंगे।

 

 

सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त को जारी किया

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त सोमवार को जारी कर दी। इसके तहत 19,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि सीधे 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई है। राशि जारी करने के बाद प्रधानमंत्री ने इस योजना के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं।
पीएम-किसान योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6,000 रुपये का वार्षिक वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है।
जो कि 2,000 रुपये की तीन समान किश्तों में दिया जाता है। इस योजना की घोषणा फरवरी 2019 में बजट में की गई थी। पहली किस्त दिसंबर 2018-मार्च 2019 की अवधि के लिए दी गई थी। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है।

सिलेंडर में आग लगने से 3 बच्चियों की मौत हुईं

हरिओम उपाध्याय                    
आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के इमामगढ़ गाँव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इमामगढ़ निवासी दिनेश यादव मिठाई बनाने का काम करता है। रविवार रात उसकी पत्नी माधुरी गैस पर खाना बना रही थी और वह घर से बाहर पानी लेने चली गई, इतने में सिलेंडर से गैस रिसने लगी और आग लग गई,जिससे कमरे में बैठी उनकी तीन बेटियां दीपांजलि(11) ,शिवांसी, (6)व श्रेजल(4) झुलस गईं।
उन्होंने बताया कि चीख पुकार सुन कर गाँव के लोग इकट्ठा हो गए और तीनों बच्चियों को बाहर निकाल कर कस्बे के निजी चिकित्सालय ले गए जहां पर चिकित्सक ने दीपांजलि और शिवांसी को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से झुलसी श्रेजल को प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी अस्पताल भेज दिया। उपचार के दौरान रविवार देर रात उसकी भी मौत हो गयी।

किसानों के विषय सहित कई मुद्दों पर हंगामा किया

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को पेगासस जासूसी मामले और किसानों के विषय सहित कई अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया। जिसके कारण कार्यवाही शुरू होने के करीब पांच मिनट बाद 11:30 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई। आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के 79 वर्ष पूरे होने का उल्लेख किया और कहा कि यह भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक था।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ‘करो या मरो’ के नारे के साथ यह जन आंदोलन बन गया और अंग्रेजी दासता से मुक्त होने के लिये पूरा देश एकजुट हुआ। बिरला ने कहा कि हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं जो अगले वर्ष तक चलेगा। उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर देश की सम्प्रभुता एवं अखंडता को बनाये रखने के लिये मिलकर काम करें।सदन ने कुछ पल मौन रहकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में तोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक श्रेणी में नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इससे देश में उमंग का वातावरण है। उन्होंने कुश्ती में बजरंग पूनिया द्वारा कांस्य पदक जीतने का भी उल्लेख किया। बिरला ने अपनी और सदन की ओर से खिलाड़ियों को बधाई दी।
इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने को कहा, वैसे ही कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने आसन के समीप आकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान सदन में एक प्रश्न लिया गया। लेकिन विपक्षी दलों का शोर-शराबा जारी रहा।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ” प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय होता है। आप (विपक्ष) प्रश्नकाल में जनता से जुड़े सवाल पूछें और सरकार की जवाबदेही तय करें।” उन्होंने कहा कि वह जनता से जुड़े विषयों पर चर्चा कराना चाहते हें लेकिन आप (विपक्ष) चर्चा को तैयार नहीं हैं। यह गलत है। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब पांच मिनट बाद 11:30 बजे तक के लिये स्थगित कर दी।

प्रतिस्पर्धा आयोग की जांच में हस्तक्षेप से इनकार

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों- एमेजन और फ्लिपकार्ट को बड़ा झटका देते हुए उनके खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की जांच में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया। प्रतिस्पर्धा कानून के उल्लंघन के लिए इन दोनों कंपनियों के खिलाफ सीसीआई की जांच चल रही है।
मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन, न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की खंडपीठ ने इस मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। हालांकि, न्यायालय ने दोनों कंपनियों को जांच में शामिल होने के लिए चार हफ्ते का समय दिया है। 
दोनों कंपनियों ने उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। उच्च न्यायालय ने गैर-प्रतिस्पर्धी कारोबार के लिए दोनों कंपनियों के खिलाफ सीसीआई द्वारा शुरू की गयी प्रारंभिक जांच (पीई) में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया।न्यायमूर्ति रमन ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी की, "हमें (उच्च न्यायालय के) आदेश में हस्तक्षेप का कोई कारण नजर नहीं आता। (जांच में शामिल होने का) समय आज (नौ अगस्त) को समाप्त होने को ध्यान में रखते हुए हम चार सप्ताह की अवधि बढ़ा रहे हैं। हमें अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनियों से अपेक्षा करते हैं कि वह स्वेच्छा से जांच में शामिल हों।"
वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम ने अमेजन की ओर से दलीलें पेश की, जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने फ्लिपकार्ट का पक्ष रखा। सीसीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए।

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...