अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर वीर शहीदों को नमन समारोह जिले में विभिन्न स्थानों पर मनाया गया। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने मननधाम में शहीद स्मारक पर पुष्प समर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने चौरी चौरा घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि किस तरह स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर यह कीमती आजादी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि आज हमको किसी न किसी रूप में समाज के काम आना है और इस आजादी को कायम रखना है।
आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह भी गाज़ियाबाद में नज़र आए। उन्होंने लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में एक कार्यक्रम में शिरकत की एवं वीर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनरल वीके सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया तथा अतिथियों को पौधा भेंट करने के बाद मयूर विहार से आए कलाकारों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा स्वागत संबोधन के पश्चात महापौर आशा शर्मा ने आज के दिवस के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।