शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

हरियाणा में 1 बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

राणा ओबराय           
चंडीगढ़। हरियाणा में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज और कल पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों तक पूरे प्रदेश में बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन व मानसून टर्फ का पाश्चिमी छोर उत्तर की तरफ बढ़ने की संभावना से हरियाणा में मौसम आमतौर पर 7 अगस्त तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। वीरवार को राज्य के पाश्चिमी क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई व कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश मगर उत्तरी व दक्षिणी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश तथा हवा व गरजचमक के साथ 6 व 7 अगस्त को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन, तथा मानसून टर्फ का पाश्चिमी छोर उत्तर की तरफ बढ़ने की संभावना से हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 7 अगस्त तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। परन्तु 4 व 5 अगस्त को राज्य के पाश्चिमी क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई व कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश परन्तु उत्तरी व दक्षिणी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश तथा हवायों व गरजचमक के साथ 6 व 7 अगस्त को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।
दक्षिण पाश्चिमी मॉनसून हरियाणा राज्य में 27 जुलाई से पूरी तरह से सक्रिय होने से भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकडो के अनुसार 1 जून से 3 अगस्त तक 321.4 मिलीमीटर बारीश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश (224.1मिलीमीटर) से 43 प्रतिशत अधिक हुई है।

पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया

कौशाम्बी। सिराथू विकास खण्ड के देवखरपुर ग्राम पंचायत में जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम में इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना।
बता दे कि शुक्रवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर का देवखरपुर ग्राम सभा के लोगो ने एक कार्यक्रम के माध्यम से स्वागत किया। कार्यक्रम में सिराथू ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य सहित भाजपा कार्यकर्ता व जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहें। स्वागत समारोह के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने गांव के लोगो की समस्याओं से रूबरू हुई कल्पना सोनकर ने गांव में 50 लाख की परियोजना से गौशाला का निर्माण व देवखरपुर गांव से लेकर शिव मंदिर को जोड़ने वाला मार्ग का निर्माण कार्य कराए जाने की सौगात दी है। 
गांव के लोगो को सरकार की योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया साथ ही उन्होने कहा कि आप लोगो ने जो स्नेह प्यार व भरोसा जताया है। उस पर मै पूरी लगन के साथ कार्य करूगी और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आप सभी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य अपने क्षेत्र की समस्याओं को हम तक पहुचने का कार्य करें। जिससे लोगो के समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा देश व प्रदेश की भाजपा सरकार की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए एक नही लाखो योजनाए संचालित किया है।जिला पंचायत अध्यक्ष दिए गए 50 लाख की परियोजना की सौगात से गांव के लोगो मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी, गांव के लोगो ने तालियां बजाकर कर खुशी का इज़हार किया है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने गांव के लोगो को धन्यवाद् ज्ञाापित किया है। कार्यक्रम में आये हुए अन्य अतिथियों ने अपनी-अपनी बातें रखी है। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार सोनकर पूर्व प्रमुख  ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. लवकुश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अजय पांडेय, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश सिंह, राजू पांडेय, भाजपा नेता उमेश, क्षेत्र के तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य, बूथ अध्यक्ष एवं सेक्टर अध्यक्ष उपस्थित रहें है। इसी तरह आज शुक्रवार को टेवां में शिव लखन केशरवानी के यहॉ पहुॅचकर रूद्रभिषेक में शामिल हुई और वहॉ उन्होने रूद्राभिषेक हवन किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिले के लोगो को स्वास्थ्य व कुशलता के लिए भगवान् शिव से प्रार्थना किया है। उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया है। साथ ही क्षेत्र का भ्रमण किया है।
सुशील केसरवानी 

यूपी: हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई

अतुल त्यागी             
हापुड़। मामला जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नूरपुर गंग नहर के बम्बे का है। जहां एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष के करीब बताई जा रही है। जिसके दाहिने हाथ पर सीकेटी गुदा हुआ है। शरीर पर कई जगह चोट के निशान तथा शरीर से खून निकला हुआ नजर आ रहा है। हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।
जैसे ही गंग नहरके बम्बे में अज्ञात व्यक्ति के शव की पता ग्रामीणों को चली तो काफी संख्या में एकत्रित होकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने बाबूगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। वहीं युवक कि शिनाख्त का प्रयास किया गया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

मामलों के लिए उच्चतम दैनिक गणना की सूचना दी

बीजिंग। चीन ने शुक्रवार को अपने मौजूदा प्रकोप में नए कोरोना वायरस मामलों के लिए अपनी उच्चतम दैनिक गणना की सूचना दी। जो स्थानीय रूप से प्रसारित संक्रमणों में वृद्धि के कारण हुई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, चीन ने अगस्त 5 के लिए मुख्य भूमि में 124 नए पुष्टिकृत कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी। यह एक दिन पहले 85 से ऊपर है।
नए पुष्ट संक्रमणों में से 80 स्थानीय रूप से प्रसारित हुए, स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कहा, एक दिन पहले 62 स्थानीय मामलों से।
स्थानीय मामलों को पूर्वी जिआंगसु प्रांत में संक्रमण में वृद्धि से प्रेरित किया गया था, जिसमें एक दिन पहले 40 से ऊपर, अगस्त 5 के लिए 61 नए मामले दर्ज किए गए थे।नए संक्रमण मुख्य रूप से यंग्ज़हौ शहर में थे।

कुल मिलाकर, चीन ने 58 नए स्पर्शोन्मुख कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी, जिसे वह एक दिन पहले 54 की तुलना में पुष्ट संक्रमणों के रूप में वर्गीकृत नहीं करता है। कोई नई मौत की सूचना नहीं मिली। 5 अगस्त तक, मुख्य भूमि चीन ने 93,498 पुष्ट मामले दर्ज किए हैं। कुल मरने वालों की संख्‍या 4,636 है।

स्वास्थ्य मंत्री ने सीईओ पूनावाला से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई और उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। देश में अभी टीकाकरण ने गति नहीं पकड़ी है, और कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की वजह से इस अभियान को मजबूरन रोकने की बात कही है। इस मीटिंग में इसी समस्या के हल को लेकर चर्चा की गई। 
स्वास्थ्य मंत्री ने भी सप्लाई में तेजी लाने के लिए सरकार की ओर से सभी संभव मदद और समर्थन का भरोसा दिलाया।बैठक के बाद अदार पूनावाला ने भी बताया कि वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने पर चर्चा हुई। साथ ही उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि यूरोप के 17 से अधिक देशों ने कोवीशील्ड के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है और बाकी कई देश मंजूरी देनेवाले हैं। आपको बता दें कि भारत के विदेश जानेवाले छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। क्योंकि कुछ देशों ने अभी तक कोविशील्ड को एक स्वीकार्य वैक्सीन के रूप में मंजूरी नहीं दी है। अदार पूनावाला ने ऐसे छात्रों की मदद के लिए 10 लाख पाउंड का दान भी दिया है। 
यूके में अभी भी भारत के जानेवाले छात्रों को कोविशील्ड का वैक्सीन लेने के बावजूद अपनी पसंद के स्थान पर 10 दिन क्वारंटीन रहना होगा।कोविशील्ड के पास विश्व स्वास्थ्य संगठन से इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत है। लेकिन इसे अभी तक यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी से मंजूरी नहीं मिली है। वहीं भारत में लगाई जा रही एक अन्य वैक्सीन, भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को अभी डबल्यूएचओ से इमरजेंसी इस्तेमाल का अप्रूवल भी नहीं मिला है।

देश में 'इलेक्ट्रिक' वाहनों की मांग लगातार बढ़ीं

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। महंगे होते पेट्रोल और डीजल के दामों के बीच देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। खासकर लोग दोपहिया वाहनों की ओर ज्यादा रुख कर रहे हैं। जानकारों की मानें तो इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ी हुई मांग की खास वजह है।
इस बीच देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहना निर्माता कंपनी वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने बताया कि उनके जॉय इलेक्ट्रिक बाइक ब्रांड ने जुलाई महीने में शानदार प्रदर्शन किया है। एक्सप्रेस ड्राइव्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने जुलाई में कुल 945 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। 
जो पिछले साल जुलाई के मुकाबले कई प्रतिशत ज्यादा है।कंपनी की मुख्य वित्तीय अधिकारी स्नेहा शौचे ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लोगों को रुझान बढ़ाने के लिए सब्सिडी व कई तरह की छूट दी जा रही है, जिससे इसकी मांग में काफी इजाफा हुआ है। इस कारण शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन पहली प्राथमिकता बनते जा रहे हैं। वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड कंपनी इस समय देश के 25 से अधिक शहरों में उपस्थित है। लेकिन, कंपनी का लक्ष्य आने वाले सालों में इस संख्या को और भी बढ़ाना है। जॉय ई-बाइक के सेगमेंट में तूफान, थंडरबोल्ड, स्काईलाइन जैसी कई बाइक्स उपलब्ध है। जिनकी स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
जॉय ई-बाइक में कंपनी ने 250डब्ल्यू क्षमता का बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर और 72 V, 39 AH लीथियम बैटरी का इस्लेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चल सकती हैं, वहीं इनके चलाने का खर्च 25रुपये प्रति किलोमीटर तक है। इन बाइक को चार्ज होने में पांच से साढ़े पांच मिनट का समय लगता है, जिनकी कीमत 1.56 लाख रुपये तक है। इसके अलावा कंपनी के पास जॉय स्काईलाइन व थंडरबोल्ड जैसी स्पोर्ट बाइक भी हैं, जो 150 किलोग्राम तक भार उठाने में सक्षम हैं, ये बाइक 110 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है।

लुपिट ने फ़ुज़ियान प्रांत में दूसरा लैंडफॉल बनाया

बीजिंग। टाइफून लुपिट ने पूर्वी चीन के फ़ुज़ियान प्रांत में अपना दूसरा लैंडफॉल बनाया। जिससे भारी बारिश हुई और हजारों लोगों को निकालने में मदद मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाम करीब 4.50 बजे झांगझोउ शहर के डोंगशान कंटी में आंधी आई। इसके केंद्र के पास अधिकतम हवा की गति 18 मीटर प्रति सेकंड के साथ राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि यह इस साल नौवें तूफान के ग्वांगडोंग प्रांत के शान्ताउ शहर में गुरुवार सुबह करीब 11.20 बजे उतरने के कुछ ही घंटों बाद था।
प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग के अनुसार, फ़ुज़ियान ने उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से, शाम 6 बजे तक, 25,000 लोगों को निकाला था और 153 मछली पकड़ने वाली नौकाओं को बंदरगाह पर वापस बुला लिया था।कुल 218 बंदरगाह और तटीय दर्शनीय स्थलों के साथ-साथ 88 नौका लाइनों को बंद कर दिया गया है। फ़ूज़ौ और झांगझोउ सहित शहरों ने लुपिट द्वारा लाई गई मूसलाधार बारिश के बीच बाढ़ और जलभराव के लिए एक आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की है। विशेषज्ञों ने भूगर्भीय आपदाओं के बढ़ते जोखिमों की भी चेतावनी दी है, क्योंकि प्रांत के तटीय क्षेत्रों में आंधी आने की आशंका है।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...