बुधवार, 4 अगस्त 2021

स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राज्य में निगरानी को बढ़ाया

मिनाक्षी लोढी                            
कोलकाता। कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी लोगों के संक्रमित होने की खबरों के बीच पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राज्य में निगरानी को बढ़ाने और ऐसे लोगों के जीनोम अनुक्रमण का निर्णय किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि विभाग ऐसे मरीजों के जीनोम अनुक्रमण की योजना बना रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उनके कोरोना वायरस ‘स्ट्रेन’ में कोई आनुवंशिक बदलाव हुआ है। 
अधिकारी के अनुसार, इस तरह के अनुक्रमण का निर्णय वैश्विक महामारी की संभावित तीसरी लहर के बारे में विशेषज्ञों की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए किया गया। अधिकारी ने कहा, ” जीनोम अनुक्रमण परीक्षण उन लोगों पर किया जाना चाहिए, जो पूरी तरह से टीकाकरण के बाद भी संक्रमण की चपेट में आ गए।
प्राथमिक उद्देश्य यह पता लगाने का है कि क्या टीके ने वायरस के खिलाफ काम किया है या यह उत्परिवर्तित हो गया है।” उन्होंने बताया कि राज्य के उत्तरी जिलों में जिला प्रशासन ने जीनोम अनुक्रमण करने का निर्णय किया है, जहां पूर्ण टीकाकरण के बाद लोगों के संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं।

भुगतान: ऑटोपे सुविधा के शुभारंभ की घोषणा की

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान कंपनी फोनपे ने आज अपने म्यूचुअल फंड निवेश ऑफर के लिए यूपीआई आधारित ऑटोपे सुविधा के शुभारंभ की घोषणा की।
कंपनी ने यहां जारी बयान मे कहा कि यह ग्राहकों को कुछ ही सेकंड में अपने म्यूचुअल फंड एसआईपी सेट-अप करने की अनुमति देगा और इस वजह से फोनपे देश में इस सुविधा को पेश करने वाला पहला डिजिटल निवेश मंच बनता है।यूपीआई ऑटोपे के साथ, फोनपे ग्राहक अपने एसआईपी को केवल 3 चरणों में सेट कर सकते हैं। फंड का चयन करें, मासिक एसआईपी निवेश राशि इनपुट करें, और यूपीआई पिन के साथ प्रमाणित करें जो इसे पूरे भारत में लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी तरह का पहला अनुभव बनाता है। यह फोनपे के लक्ष्य को भी आगे बढ़ाता है ताकि ग्राहकों की पसंद के निवेश पोर्टफोलियो के निर्माण में उनकी जरूरतों को पूरा करते हुए एंड-टू-एंड ग्राहक अनुभव को ध्यान में रखते हुए बढ़ाया जा सके।
फोनपे ऐप पर सभी मौजूदा और नए निवेशकों के लिए यूपीआई ऑटोपे विकल्प के माध्यम से एसआईपी उपलब्ध है।

सीएम को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है: यूके

पंकज कपूर                         
देहरादून। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी हाईकमान ने त्रिवेन्द्र सिंह रावत के सियासी तजुर्बे का इस्तेमाल संगठन में करने की तैयारी में है अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें बतौर चुनाव प्रभारी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
वही श्री त्रिवेंद्र पहले भी उत्तर प्रदेश में चुनाव सह प्रभारी की भूमिका निभा चुके है। आपको बता दें कि सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद इस तरह की चर्चाओं को बल मिला है। मार्च 2017 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने त्रिवेंद्र सिंह रावत को इसी मार्च में अपना चार साल का कार्यकाल पूर्ण होने से कुछ ही दिन पहले पद छोड़ना पड़ा था। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि भाजपा उनका उपयोग केंद्रीय संगठन में कर सकती है। वहीं इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुभव का पार्टी को जरूर लाभ मिलेगा।

नीरज ने टोक्यो ओलंपिक अभियान का आगाज किया

टोक्यो। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपने टोक्यो ओलंपिक अभियान का शानदार आगाज किया है।
उन्होंने यहां बुधवार को क्वालीफिकेशन राउंड में अपने पहले प्रयास में 86.65 मीटर के थ्रो के साथ सीधे क्वालीफिकेशन से पुरुषों के भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। उल्लेखनीय है कि फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई करने के लिए योग्यता चिन्ह 83.50 रखा गया।

डॉक्टर की हत्या की घटना पर निशाना साधा: यूपी

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक डॉक्टर की हत्या की घटना को लेकर बुधवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। लेकिन सरकार झूठे प्रचार के अलावा कुछ नहीं कर रही है।
उन्होंने ट्वीट किया, ”सीतापुर में एक डॉक्टर को उसके क्लिनिक में घुसकर अपराधियों ने उसे तलवार से काट दिया। ऐसी घटनाओं से प्रदेशवासियों के मन में भय पैदा हो रहा है। आम लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का इतना बुरा हाल और सरकार झूठे प्रचार के सिवा कुछ कर ही नहीं रही है।”
सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के मुंद्रासन में मंगलवार को एक डॉक्टर की उसके क्लीनिक में ही धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आरपी सिंह ने बताया कि गांव में अपने घर से क्लिनिक चलाने वाले बीएएमएस डॉक्टर मुनेंद्र प्रताप वर्मा (45) पर आरोपी अच्छे लाल वर्मा ने कई बार धारदार हथियार से हमला किया। अपने बेटे को बचाने में मौके पर मौजूद डॉक्टर के पिता को भी चोटें आईं हैं।

चिकित्सक की हत्या की घटना पर गहरा रोष जताया

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीतापुर में दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर तलवार से काटकर की गई चिकित्सक की हत्या की घटना पर गहरा रोष जताते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सिवाय झूठे प्रचार के और कुछ नहीं कर रही है। कानून व्यवस्था को लेकर सूबे में पूरी तरह से जंगलराज व्याप्त है और प्रधानमंत्री व गृहमंत्री योगी सरकार को बेहतर कानून व्यवस्था का सर्टिफिकेट बांटकर जा रहे है।
बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए मंगलवार को सीतापुर में दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर चिकित्सक की तलवार से काट कर की गई हत्या की वारदात को उत्तर प्रदेश में जंगलराज की एक जीती जागती तस्वीर और मिसाल बताया है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में व्याप्त जंगलराज की वजह से प्रदेशवासियों के मन में बदमाशों का भय पैदा हो रहा है। 
आम लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का इतना बुरा हाल है कि बदमाश और हत्यारे दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर दूसरों की जान बचाने वाले चिकित्सकों तक की तलवार से काटकर हत्या करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बदमाश खुलेआम घूम रहे हैं जिससे प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है और इसके बावजूद प्रधानमंत्री और गृहमंत्री योगी सरकार को बेहतर कानून व्यवस्था का सर्टिफिकेट देकर जा रहे है।

हरी चटनी के साथ गर्मा-गर्म टिक्की खाने का मजा

रायपुर। हरी चटनी के साथ गर्मा-गर्म टिक्की खाने का मजा ही अलग होता है। इसे घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है। आज हम आपको आलू और मूंगफली की टिक्की बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।
आलू (उबले हुए) - 2
पनीर - 200 ग्राम
मूंगफली (भुनी हुई) - 1 बड़े चम्मच
हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) - 2
कॉर्न फ्लोर - 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 1/4 चम्मच
धनिया पाउडर - 1/2 चम्मच
नमक - स्वादानुसार
तेल - जरूरत के अनुसार
विधि
इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में उबले हुए आलू और पनीर को एकसाथ क्रश करके मिलाएं।
फिर अब थोड़ी भुनी हुई मूंगफली टुकड़े कर और थोड़ी दरदरा पीसकर मिक्सचर में मिला लें।
तैयार मिक्सचर में हरी मिर्च, कॉर्न फ्लोर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक मिक्स करें।
मिक्सचर का थोड़ा-थोड़ा हिस्सा हाथ में लेकर इसकी टिक्कियां बनाएं।
फिर मीडियम गैस पर तवा गरम करके धीमी गैस पर टिक्कियों को गोल्डन ब्राउन होने तक दोनों तरफ से सेंकें।
आलू मूंगफली टिक्की तैयार है। इसे आप हरी चटनी के साथ सर्व करें।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...